राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुख्य सचिव ने की सौजन्य भेंट
भोपाल राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुख्य सचिव अनुराग जैन ने सोमवार को राजभवन पहुंचकर सौजन्य भेंट की। राज्यपाल पटेल का मुख्य सचिव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।
भोपाल राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुख्य सचिव अनुराग जैन ने सोमवार को राजभवन पहुंचकर सौजन्य भेंट की। राज्यपाल पटेल का मुख्य सचिव ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।
नई दिल्ली यूट्यूबर ध्रुव राठी ने AI Fiesta के नाम से अपना स्टार्टअप लॉन्च किया है। इसे लेकर उन्होंने रविवार को एक वीडियो भी अपने चैनल पर पोस्ट किया। AI Fiesta को आप AI का एग्रीगेटर समझ सकते है। यानी कि आप इस एक प्लेटफॉर्म पर तमाम अलग-अलग AI इस्तेमाल कर पाएंगे। यहां खास बात यह है कि इस प्लेटफॉर्म पर आपको सभी AI का प्रो वर्जन उपलब्ध कराया जाएगा। अपने इन नए प्लेटफॉर्म को लेकर ध्रुव राठी ने अपनी वीडियो में बताया कि उन्हें इस स्टार्टअप का आइडिया अपनी रोजमर्रा की एक समस्या से मिला है। चलिए इस नए AI प्लेटफॉर्म के बारे में डिटेल में समझते हैं, और जानते हैं कि इससे आपको क्या फायदे होंगे? क्या है AI Fiesta AI Fiesta एक नए AI प्लेटफॉर्म का नाम है, जो कि यूट्यूबर ध्रुव राठी का स्टार्टअप है। यह अपने आप में एक AI नहीं बल्कि अलग-अलग AI को एक साथ इस्तेमाल करने का मंच है। इसे आप AI एग्रीगेटर की तरह समझ सकते हैं। इस बारे में ध्रुव ने बताया कि वह और उनकी टीम रोजमर्रा के कामों के लिए अलग-अलग AI का इस्तेमाल करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अलग-अलग AI अलग-अलग कामों में माहिर होते हैं। इस वजह से उनका और उनकी टीम का ज्यादातर समय अलग-अलग AI से अपना काम लेने में खराब होता था। ऐसे में ध्रुव को तमाम AI चैटबॉट्स एक प्लेटफॉर्म पर लाने का विचार आया। जिसने AI Fiesta को जन्म दिया। क्या हैं AI Fiesta के फायदे? AI Fiesta की मदद से आप लगभग सभी पॉपुलर AI चैटबॉट्स को एक प्लेटफॉर्म पर एक्सेस कर सकते हैं। आप इस प्लेटफॉर्म पर एक बार में सभी AI चैटबॉट्स से अपना सवाल पूछ पाएंगे और ऐसा आप लिखकर और बोलकर दोनो तरीके से कर सकते हैं। एक बार सवाल पूछने पर सभी के सभी AI चैटबॉट्स उसका एक साथ जवाब देना शुरू देते हैं। इसके बाद आपको जिस भी AI चैटबॉट का जवाब अपनी जरूरत के हिसाब से ठीक लगे आप उसके साथ आगे की चैट जारी रख सकते हैं।इस प्लेटफॉर्म की खास बात यह भी है कि जो यूजर्स इसका सब्सक्रिप्शन लेंगे उन्हें सभी AI चैटबॉट्स के पेड या प्रो वर्जन इस्तेमाल करने को मिलेंगे। ध्रुव ने अपने वीडियो में वादा किया है कि वह इस प्लेटफॉर्म में आने वाले तमाम AI बॉट्स और उनके पेड वर्जन का एक्सेस उपलब्ध करवाते रहेंगे। क्या है कीमत? ध्रुव ने अपने वीडियो में बताया कि अगर आप अलग-अलग जरूरतों के मुताबिक सभी पॉपुलर चैटबॉट्स का सब्सक्रिप्शन लें तो उसके लिए आपको महीने के 10 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे। वहीं AI Fiesta का एक महीने के सब्सक्रिप्शन की कीमत सिर्फ 999 रुपये है। इसमें आपको सभी AI चैटबॉट्स के प्रो वर्जन का एक्सेस एक ही जगह पर मिल जाएगा। वहीं इस प्लेटफॉर्म का सालभर का सब्सक्रिप्शन 9,999 रुपये में लिया जा सकता है। इस लिहाज से देखा जाए तो ध्रुव राठी के इस नए प्लेटफॉर्म से उन लोगों को बहुत फायदा होगा, जो अलग-अलग AI चैटबॉट्स का अपने काम में इस्तेमाल करते हैं। कैसे कर पाएंगे इस्तेमाल ध्रुव ने अपने वीडियो में बताया है कि उनका यह प्लेटफॉर्म ऐप के तौर पर फिलहाल Android यूजर्स के लिए उपलब्ध है और जल्द इसका iOS ऐप भी सभी के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा इसकी साइट पर जाकर भी इस प्लेटफॉर्म को एक्सेस किया जा सकता है। AI Fiesta को इस्तेमाल करने के लिए आपको इसकी साइट पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद कुछ AI जैसे कि ChatGPT 5, Gemini 2.5 Pro और Deepseek मुफ्त में एक जगह इस्तेमाल करने को मिल जाते हैं। वहीं बाकी के AI चैटबॉट्स जैसे कि Perplexity Sonar Pro, Claude Sonnet 4 और Grok 4 का सब्सक्रिप्शन पाने के लिए आपको AI Fiesta का सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
बालोद छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक महिला आरक्षक ने डिप्टी कलेक्टर पर शादी का झांसा देकर बार-बार शारीरिक संबंध बनाने, जबरदस्ती गर्भपात करवाने और आर्थिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। शिकायत में महिला ने यह बताया है कि उनका संबंध करीब आठ साल तक चलता रहा। इस दौरान उसने डिप्टी कलेक्टर को लाखों रुपये भी दिए। पीड़िता ने इस मामले की शिकायत डौंडी थाना में की है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला आरक्षक और डिप्टी कलेक्टर की जान-पहचान डौंडी थाना में महिला आरक्षक ने शिकायत में बताया कि वर्ष 2017 में ग्राम अवारी, जिला बालोद निवासी दिलीप उईके के साथ वह डौंडी स्थित आईटीआई में पढ़ाई कर रही थी। एक साथ पढ़ाई करने के कारण हमारी बातचीत शुरू हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। दिलीप ने उससे शादी का वादा किया और उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित करना शुरू किया। स्वजातीय होने के कारण और डौंडी में पढ़ाई के दौरान शारीरिक संबंध बनाने के कारण महिला मार्च 2017 में पहली बार गर्भवती हुई। जब उसने यह बात दिलीप को बताई, तो उसने कहा कि अभी वह पढ़ाई कर रहे हैं, पहले कुछ बन जाए और अपने पैरों पर खड़े हो जाएं, फिर शादी और बच्चे के बारे में सोचा जाएगा। इसके बाद उसने महिला को झांसा देकर जबरदस्ती दवा खिलाकर गर्भपात करवाया। अगस्त 2017 में महिला की पुलिस विभाग में नौकरी लग गई और दिलीप उईके ने आगे की पढ़ाई के लिए दुर्ग साइंस कॉलेज में एडमिशन लिया। शुरुआत में वह हॉस्टल में रह रहे थे, बाद में किराये पर मकान लेकर रहने लगे। महिला की नौकरी लग जाने के कारण और भविष्य में दिलीप के साथ शादी करने की आशा में उसने उसकी पढ़ाई, कोचिंग और अन्य खर्चों के लिए हर माह 4-5 हजार रुपये उसके खाते में ट्रांसफर की। इस दौरान जब भी दोनों की मुलाकात होती, तो दिलीप शादी की बात कहकर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। पीएससी परीक्षा में सफल होने के बाद वर्ष 2020 में दिलीप डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुआ और बीजापुर में पोस्टिंग हुई। नौकरी लगने के बाद जब महिला ने शादी के लिए कड़ा रुख अपनाया, तो उसने महिला को झांसा देते हुए कहा कि अभी नौकरी लगी है, जल्द ही अच्छे से सैटल हो जाऊं, फिर तुमसे शादी करूंगा और लगातार संबंध बनाते रहा। पीड़िता ने बताया कि फरवरी 2023 में दिलीप ने उसके नाम पर मारुति कार (बेजा) खरीदी, जिसका वाहन क्रमांक CG 24T3967 है। फरवरी 2024 में दिलीप ने उसके नाम से लोन की बकाया राशि अपने खाते से महिला के खाते में ट्रांसफर करवाकर कार को अपने नाम पर ट्रांसफर कर लिया। दिसंबर 2024 में वह महिला को अंडमान लेकर गया और 2 दिसंबर से 6 दिसंबर तक फिर से शारीरिक संबंध बनाया। लगभग एक माह बाद महिला को पता चला कि वह फिर से गर्भवती हूं। गर्भावस्था की जानकारी देने पर दिलीप ने मुझे बीजापुर बुलाया। जनवरी 2024 में महिला बीजापुर में दिलीप के शासकीय आवास में लगभग एक सप्ताह रही। उसी दौरान उसने शादी से पहले गर्भवती होने से समाज में होने वाली बदनामी का डर दिखाकर 13 जनवरी 2025 को जबरदस्ती गर्भपात की दवा खिलाई। दवा लेने के कारण महिला की तबीयत खराब हुई। जब महिला ने शादी की मांग की, तो दिलीप ने महिला को मंदिर में शादी का आश्वासन दिया। इसके बाद भी फरवरी और मार्च 2025 में बार-बार शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया और महिला को आर्थिक रूप से भी प्रभावित किया। इस दौरान महिला ने बैंक से लोन लेकर कुल 3,30,000 रुपये दिलीप के खाते में ट्रांसफर किए। मई 2025 में तीसरी बार गर्भवती होने पर भी उसने(दिलीप) शादी का झांसा देकर 15 मई 2025 को जबरदस्ती गर्भपात की दवा खिलाई। बार-बार फोन करने के बावजूद दिलीप ने जवाब नहीं दिया। 2 जून 2025 को दिलीप महिला को उसके घर छोड़कर गया और साफ-साफ कहा कि वह शादी नहीं कर सकता, तुम्हे जो करना है कर लो। इस मामले में महिला आरक्षक की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। इस मामले में सीएसपी दल्लीराजहरा चित्रा वर्मा ने बताया कि डौंडी थाना क्षेत्र के एक गांव से लड़की का आवेदन प्राप्त हुआ है। मामला दर्ज कर बयान लिया जा रहा है। आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी। वहीं इस मामले में जब हमने बीजापुर में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर दिलीप उईके के मोबाइल नंबर ***35271 पर फोन लगाया तो उनकी तरफ से भी जवाब नहीं मिला।