samacharsecretary.com

टॉम क्रूज की बेटी सूरी की लेटेस्ट तस्वीरें वायरल, मां केटी संग दिखीं बेहद ग्लैमरस

लॉस एंजिल्स

हॉलीवुड सुपरस्‍टार टॉम क्रूज जहां इन दिनों उम्र में 26 साल छोटी खूबसूरत एक्‍ट्रेस एना डे अर्मास संग डेटिंग को लेकर चर्चाओं में हैं, वहीं सोशल मीडिया पर उनकी बेटी सूरी की नई तस्‍वीरें जंगल में आग की तरह वायरल हो रही हैं। सूरी 19 साल की हैं। वह टॉम क्रूज और केटी होम्स की बेटी हैं। सूरी को हाल ही अपनी मां के साथ 'हैप्‍पी आवर्स' के सेट पर नजर आई हैं। यह भी कम दिलचस्‍प नहीं है कि इस फिल्‍म में केटी के साथ जोशुआ जैक्सन हैं, जिन्‍हें वह 1998-1999 के बीच एक साल डेट कर चुकी हैं।

'डॉसन क्रीक' में अपनी भूमिकाओं के लिए मशहूर केटी होम्स और जोशुआ जैक्सन की 'हैप्पी आवर्स' एक नई फ्रेंचाइज है, जो तीन पार्ट में बन रही है। न्‍यूयॉर्क में इन दिनों इस सीरीज की शूटिंग चल रही है, जहां टॉम और केटी की बेटी सूरी होम्स भी गुरुवार को सेट नजर आईं। सूरी की तस्‍वीरें जैसे ही सामने आईं, 19 साल की इस लाडली पर फैंस दिल हारने लगे।

मां-बेटी की प्‍यारी जोड़ी देख फैंस हुए निहाल
सूरी होम्‍स की सोशल मीडिया पर बचपन के दिनों से ही तगड़ी फैन फॉलोइंग रही है। लिहाजा उनकी यह नई तस्‍वीरें माइक्रो ब्‍लॉगिंग वेबसाइट X पर फैन पेजों द्वारा खूब शेयर की जा रही हैं। 'रेडिट' पर भी सूरी की तस्‍वीरों पर खूब चर्चा चल रही है। इनमें वह मां केटी होम्‍स के साथ बहुत खुश नजर आ रही हैं।

केटी और जोशुआ के वीडियो ने भी मचाई खलबली
इससे पहले सेट से केटी और जोशुआ का एक वीडियो भी सामने आया था। वह जोशुआ के कंधे पर अपनी बाहें डाली हुई थीं और जोशुआ उन्हें जमीन से उठा रहे थे। अब सेट पर सूरी को देख फैंस भी काफी खुश हैं। तस्‍वीरों में सूरी ने सफेद टॉप और बैगी ट्राउजर पहन रखा है।

एक यूजर ने लिखा- हे भगवान, सूरी कितनी खूबसूरत हैं!
इन तस्वीरों पर कॉमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है, 'ऐसा लगता है कि मां-बेटी सेट पर बहुत मस्‍ती कर रही हैं। हे भगवान, सूरी कितनी खूबसूरत हैं!' एक फैन ने केटी और जोशुआ को फिर से साथ देखकर भी खुशी जाहिर की है और लिखा है, 'क्‍या मैं अकेला हूं, जो चाहता है कि ये दोनों फिर से एक-दूसरे को डेट करें?'

टॉम क्रूज की तीसरी बीवी बनी थीं केटी होम्‍स, छह साल बाद हुआ था तलाक
जानकारी के लिए बता दें कि मिमी रॉजर्स और निकोल किडमैन से तलाक के बाद टॉम क्रूज ने साल 2006 में केटी होम्‍स से शादी की थी। उसी साल बेटी सूरी का भी जन्‍म हुआ। हालांकि, इसके छह साल बाद ही यह रिश्‍ता टूट गया। जून 2012 में केटी ने तलाक के लिए अर्जी दायर की और टॉम ने अलग होने का फैसला किया। अगस्त 2012 में दोनों के तलाक पर मुहर लग गई।

Leave a Comment

हम भारत के लोग
"हम भारत के लोग" यह वाक्यांश भारत के संविधान की प्रस्तावना का पहला वाक्य है, जो यह दर्शाता है कि संविधान भारत के लोगों द्वारा बनाया गया है और उनकी शक्ति का स्रोत है. यह वाक्यांश भारत की संप्रभुता, लोकतंत्र और लोगों की भूमिका को उजागर करता है.
Click Here
जिम्मेदार कौन
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here
Slide 3 Heading
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here