samacharsecretary.com

झारखंड से ऑपरेट हो रहा था ऑनलाइन ठगी गैंग, दो आरोपी चढ़े हत्थे

अलवर

राजस्थान की अलवर पुलिस ने साइबर संग्राम अभियान के तहत साइबर अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले दो युवकों को झारखंड में दबिश देकर गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि पीड़ित द्वारा थाना कोतवाली में दी गई रिपोर्ट में शिकायत की गई थी कि 95,700 रुपये ऑनलाइन साइबर फ्रॉड के जरिए खाते से निकाल लिए गए। रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व वृत्ताधिकारी की देखरेख में थाना अधिकारी कोतवाली के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।

साइबर फ्रॉड झारखंड से ऑपरेट किया जा रहा था
जांच के दौरान मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल और बैंक खातों की जानकारी जुटाई गई। तकनीकी जांच में सामने आया कि यह साइबर फ्रॉड झारखंड से ऑपरेट किया जा रहा था। यानी ये ठग झारखंड में बैठ कर लोगों को ठग रहे थे।पुलिस टीम तकनीकी जानकारी के आधार पर झारखंड पहुंची और टीम ने वहां दबिश देकर आरोपी कुमार गौरव ओर ओमप्रकाश यादव को गिरफ्तार कर लिया। झारखंड में बैठकर साइबर फ्रॉड कर रहे इन आरोपियों के बैंक खातों में करोड़ों रुपये का लेन-देन पाया गया है।

पुलिस पड़ताल जारी
पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। पुलिस के अनुसार इस साइबर फ्राड के मामले में केवल ये दो ही आरोपी शामिल नही है।बल्कि एक पूरी गैंग काम कर रही है और पुलिस गैंग के बाकी साइबर ठगों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है और जांच के बाद उनका भी जल्द पता चल जायेगा। पुलिस इनसे पूछताछ कर यह भी जानकारी जुटा रही है कि अब तक कितने लोगों के साथ ये अपराधी इस तरह की ठगी कर चुके है ओर कितनी रकम का इन आरोपियों ने हेरफेर किया है। पुलिस ने इनको कोर्ट में भी पेश कर पूछताछ हेतु पीसी रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि में इन दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है और पूछताछ में इनके द्वारा करोड़ो के लेनदेन की जानकारी अभी तक मिली है।

Leave a Comment

हम भारत के लोग
"हम भारत के लोग" यह वाक्यांश भारत के संविधान की प्रस्तावना का पहला वाक्य है, जो यह दर्शाता है कि संविधान भारत के लोगों द्वारा बनाया गया है और उनकी शक्ति का स्रोत है. यह वाक्यांश भारत की संप्रभुता, लोकतंत्र और लोगों की भूमिका को उजागर करता है.
Click Here
जिम्मेदार कौन
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here
Slide 3 Heading
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here