samacharsecretary.com

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, पंजाब के मशहूर बारों पर रेड

अमृतसर 
जिला आबकारी विभाग अंग्रेजी शराब की बिक्री को सुरक्षित करने और अवैध तौर पर बाहर से आई शराब को रोकने के लिए हर प्रकार से सतर्क है। इसको लेकर अमृतसर की मशहूर बारों तक निरंतर इंस्पैक्शन की जा रही है। इसी क्रम में अमृतसर की बीयर और हार्ड-लिक्कर बारों में नामवर दी-कबीला बार, दी-बाग बार, होटल हयात बार, आर.आर.वी. होटल बीयर बार, बार.बी.क्यू. नैशन एंड बार रेड की गई। बारों को स्टॉक व रिकार्ड जांचा गया। यह कार्रवाई पंजाब आबकारी विभाग की तरफ से दी गई हिदायतों के मुताबिक अमृतसर रैंज के सहायक कमिश्नर आबकारी महेश गुप्ता के निर्देश पर की गई है।

इन निर्देशों का पालन करते हुए जिला आबकारी अधिकारी ललित कुमार की निगरानी में उपरोक्त नामवर बारों पर सर्वेक्षण और चैकिंग के लिए इंस्पैक्टर आर.एस. बाजवा के नेतृत्व तले टीम का गठन करके रवाना किया गया। इंस्पैक्टर आर.एस बाजवा ने बताया कि शहर के कई हिस्सों में बाहर के सर्किल से शराब को अवैध तौर पर लाने वाले सक्रिय हो रहे हैं, क्योंकि सरकार की तरफ से किसी भी स्थान पर दूसरे सर्किल से आई हुई शराब न तो बेची जा सकती है, न उसका सेवन किया जा सकता है । हालांकि इस पूरी रेड के बावजूद उपरोक्त बड़ी बारों पर किसी भी प्रकार की कोई कोताही विभाग के सामने नहीं आई, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि विभाग हमेशा सतर्कता को लेकर चलता है, ताकि कोई चूक न हो जाए।

रात 1 बजे महानगर की सभी बारें होंगी बंद
अमृतसर रेंज के सहायक कमिश्नर आबकारी महेश गुप्ता ने कहा है कि पंजाब सरकार के निर्देश पर महानगर की सभी बीयर और हार्ड-बार होल्डर्स को चेतावनी दी जा रही है कि रात्रि 1 बजे के बाद न तो किसी बार से शराब की बिक्री अथवा सर्विस होगी और न ही किसी को किसी होटल अथवा बार में लिक्कर सेवन की आज्ञा दी जाएगी। नियम का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी।

इन चीजों पर रखा गया चैकिंग में फोक्स!
-बार होल्डरों के पास सेल रिकॉर्ड रजिस्टर्ड कंप्लीट है, क्या दर्ज स्टॉक के अतिरिक्त कोई लिक्कर तो नहीं?
-स्टॉक की फिजिकल चेकिंग के तौर पर निश्चित किया जाता है कि क्या बिके हुए लिक्कर के ब्रांड मैच करते हैं अथवा नहीं?
-शराब की खप्त के उपरांत खाली बोतलों को समय रहते नष्ट किया जा रहा है अथवा नहीं?
-बोतलों को नष्ट करने का मंतव्य उनकी री-फिलिंग को लेकर है ।
-खप्तकारों को सर्वे किए जाने वाली शराब, विशेष कर बियर की एक्सपायरी चैकिंग।

Leave a Comment

हम भारत के लोग
"हम भारत के लोग" यह वाक्यांश भारत के संविधान की प्रस्तावना का पहला वाक्य है, जो यह दर्शाता है कि संविधान भारत के लोगों द्वारा बनाया गया है और उनकी शक्ति का स्रोत है. यह वाक्यांश भारत की संप्रभुता, लोकतंत्र और लोगों की भूमिका को उजागर करता है.
Click Here
जिम्मेदार कौन
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here
Slide 3 Heading
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here