samacharsecretary.com

728 करोड़ का आलीशान होटल बना सेलेना गोमेज की शादी का वेन्‍यू, बेनी ब्लैंको संग रचाई शादी

लॉस एंजिल्स

सेलेना गोमेज और बेनी ब्‍लैंको की खूबसूरत जोड़ी शनिवार, 27 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रही है। इस ग्रैंड वेडिंग में जहां टेलर स्विफ्ट से लेकर पेरिस हिल्टन जैसी हस्तियां मेहमान बनकर पहुंचने वाली हैं, वहीं खबर है कि कपल ने सांता बारबरा के मन मोह लेने वाले समंदर तट पर स्थ‍ित होटल एल एनकैंटो को अपना वेडिंग वेन्‍यू चुना है। 728 करोड़ की कीमत वाले इस आलीशान होटल में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट, वकील जॉन कैनेडी जूनियर और क्लार्क गेबल जैसे हॉलीवुड सितारे रह चुके हैं।

सेलेना और बेनी जिस होटल में शादी कर रहे हैं, उसे 'टिंडर' के को-फाउंडर जस्टिन मेटेन ने जुलाई 2025 में 82.2 मिलियन डॉलर (728 करोड़ रुपये) में खरीदा है। 'पेज सिक्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अल्‍ट्रा प्रीमियम प्रॉपर्टी में कुल 90 कमरे हैं, जिनमें से हर का एक रात का किराया लगभग 3500 डॉलर यानी 3.1 लाख रुपये है।

सेलेना-बेनी ने बुक किया पूरा होटल, एक रात का क‍िराया 2.7 करोड़ रुपये
इसी रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सेलेना गोमेज और बेनी ब्लैंको ने शादी के लिए यह पूरा का पूरा होटल बुक कर लिया है। यानी अगर ऊपर बताई गई कीमत को ध्यान में रखा जाए, तो कपल अपने मेहमानों के ठहरने के लिए ही हर रात 2.7 करोड़ रुपये का खर्च उठाएगा। यह होटल एल एनकैंटो 7 से 7.5 एकड़ जमीन पर बना है।

कैलिफोर्निया पहुंच चुकी हैं टेलर स्‍व‍िफ्ट
इसी के साथ शादी में शरीक होने वाले मेहमानों की लिस्‍ट की चर्चा भी जोरशोर से चल रही है। 'पेज सिक्स' का कहना है कि सिंगर टेलर स्विफ्ट अपनी सहेली की शादी के लिए कैलिफोर्निया पहुंच चुकी हैं। लेकिन उनके मंगेतर ट्रैविस केल्से समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे, क्योंकि उनकी टीम 'द कैनसस सिटी चीफ्स' का रविवार को मैच है। इससे पहले जब सेलेना गोमेज ने बेनी के साथ अपनी सगाई की घोषणा की थी, तब टेलर स्‍व‍िफ्ट ने कहा था कि वह शादी में फ्लावर गर्ल बनना चाहेंगी।

सेलेना-बेनी की वेडिंग गेस्‍ट लिस्‍ट
खबर है कि पेरिस हिल्टन भी अपने पति कार्टर रूम के साथ शादी में शामिल होंगी। 'ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग' में सेलेना के को-स्‍टार रह चुके स्टीव मार्टिन और मार्टिन शॉर्ट भी गेस्‍ट लिस्‍ट में हैं। मेरिल स्ट्रीप के नाम पर भी संशय की स्थिति है। वैसे, चर्चा ये है कि मेरिल इन दिनों मार्टिन शॉर्ट को डेट कर रही हैं।

सेलेना ब्राइड्समेड्स में एशले, रकेले, कोर्टनी और प्रिसिला
सेलेना गोमेज के ब्राइड्समेड्स में उनके सबसे करीबी दोस्तों को शामिल किया गया है। इनमें एशले कुक, रकेले स्टीवंस, कोर्टनी लोपेज और प्रिसिला डिलियोन शामिल हैं।

सेलेना गोमेज-बेनी ब्लैंको की लव स्‍टोरी
सेलेना और ब्लैंको दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। बेनीी ब्लैंको, एक गीतकार और रिकॉर्ड निर्माता है। उन्‍होंने सेलेना के दो एक्‍स बॉयफ्रेंड्स जस्टिन बीबर और द वीकेंड के साथ भी काम किया है। सेलेना और बेनीी ब्‍लैंको की जोड़ी ने कई सुपरहिट गाने दिए हैं। इनमें 'किल देम विद काइंडनेस', 'सेम ओल्ड लव' और कैशमेयर कैट के साथ उनका गाना 'ट्रस्ट नोबडी' शामिल हैं। दो साल पहले दिसंबर 2023 में, सेलेना ने पुष्टि की थी कि वह और ब्लैंको पिछले 6 महीनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

बेनी ब्‍लैंको ने सेलेना के साथ होने पर कही थी ये बात
इसके ठीक एक साल बाद, सेलेना ने अपने इंस्टाग्राम पर सगाई की अंगूठी पहने एक तस्वीर पोस्ट की। इस तरह समझा जा रहा है कि सेलेना और बेनीी 2023 से डेटिंग कर रहे हैं। अच्‍छी बात यह भी रही है कि इस कपल ने कभी इस रिश्‍ते को छुपाया नहीं। दोनों अक्‍सर पब्‍ल‍िक प्‍लेस पर भी प्‍यार का इजहार करते दिखे हैं। बेनीी ब्‍लैंको खासकर अपनी साथी के बारे में बात करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। 'हॉवर्ड स्टर्न शो' में भी उन्होंने कहा था, 'जब मैं उसे देखता हूं… तो मुझे हमेशा ऐसा लगता है, मुझे नहीं पता कि इससे बेहतर दुनिया और कहां हो सकती है।'

Leave a Comment

हम भारत के लोग
"हम भारत के लोग" यह वाक्यांश भारत के संविधान की प्रस्तावना का पहला वाक्य है, जो यह दर्शाता है कि संविधान भारत के लोगों द्वारा बनाया गया है और उनकी शक्ति का स्रोत है. यह वाक्यांश भारत की संप्रभुता, लोकतंत्र और लोगों की भूमिका को उजागर करता है.
Click Here
जिम्मेदार कौन
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here
Slide 3 Heading
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here