samacharsecretary.com

एक दर्जन बैंक खाते फ्रीज! DIG भुल्लर की समस्याएँ बढ़ीं

रूपनगर/चंडीगढ़
पंजाब के रूपनगर रेंज के डी.आई.जी. हरचरण सिंह भुल्लर, जिन्हें स्क्रैप डीलर से 5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था, के खिलाफ सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने उनके करीब एक दर्जन बैंक खातों को फ्रीज कर दिया है ताकि उन खातों से कोई भी लेन-देन न किया जा सके। शनिवार को सीबीआई की टीमें डीआईजी भुल्लर की जायदादों का रिकॉर्ड जुटाने के लिए पंजाब और अन्य राज्यों में गईं।

जांच में सीबीआई को डीआईजी भुल्लर की कई बेनामी संपत्तियों का भी पता चला है, जिनका पूरा रिकॉर्ड एजेंसी ने अपने कब्जे में ले लिया है। सीबीआई ने बैंकों को पत्र लिखकर उनके लॉकर भी सील करवा दिए, ताकि उनके अंदर रखी वस्तुओं को बाहर न निकाला जा सके। जल्द ही सीबीआई, भुल्लर के गनमैन और स्टाफ को भी पूछताछ के लिए नोटिस भेजेगी। जांच में खुलासा हुआ है कि भुल्लर ने करोड़ों रुपये नकद घर के क्रॉकरी कैबिनेट, स्टोर और बेड के अंदर सूटकेसों में रखे हुए थे। इसके अलावा सोने के गहनों के लिए विशेष स्थान बनाया गया था। सीबीआई को 7.5 करोड़ रुपये पांच अलग-अलग जगहों से, और ऐसे बैग मिले जिनमें ऊपर कपड़े और नीचे 500-500 रुपये के नोटों के बंडल रखे गए थे। सीबीआई जांच में यह भी सामने आया कि डीआईजी भुल्लर को हर महीने लाखों रुपये “मंथली” के रूप में मिलते थे। वह एसएसपी को नजरअंदाज कर अपने निजी बिचौलियों के जरिए यह रकम लेते थे।

जेल में बेचैनी में कटी रात
डीआईजी भुल्लर ने बुड़ैल जेल में रातभर बैरक में जागकर बिताई। सूत्रों के अनुसार, वह पूरी रात बेचैन होकर टहलते रहे। उनके साथ बैरक में मौजूद आईपीएस अधिकारी ज़हूर ज़ैदी (गुड़िया हत्याकांड में सजा प्राप्त) और आईपीएस मालविंदर सिंह सिद्धू (जमाई की हत्या केस में सजा प्राप्त) ने कई बार उन्हें आराम करने के लिए कहा, लेकिन भुल्लर पूरी रात करवटें बदलते रहे। बैरक में उनके लिए जमीन पर गद्दा और तकिया भी दिया गया था। इस बैरक में केवल 50 वर्ष से अधिक आयु वाले और अच्छे आचरण वाले कैदियों को रखा जाता है। भुल्लर के साथ रिश्वत मामले में पकड़े गए नाभा निवासी बिचौलिया “कृष्णू” को अलग बैरक में रखा गया है।

सीबीआई को मिली 50 बेनामी और अचल संपत्तियों के दस्तावेज़
जांच में सीबीआई के सामने डीआईजी भुल्लर की कुल संपत्ति 120 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। उनके और उनके परिवार के नाम पर 50 अचल और बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज़ मिले हैं। सीबीआई ने उनके घरों और अन्य ठिकानों से 7.5 करोड़ रुपये नकद, 2.5 किलो सोना और गहने, 26 लग्जरी घड़ियां, 4 हथियार और 100 कारतूस बरामद किए हैं। इसके अलावा समराला स्थित फार्महाउस से 5.7 लाख रुपये नकद, 9 पेटियां (108 बोतलें) इंपोर्टेड शराब और 17 कारतूस भी जब्त किए गए सीबीआई को उनके पास कई निजी बैंकों के लॉकरों की चाबियां भी मिली हैं।

डीआईजी भुल्लर के पास पंजाब, चंडीगढ़ और लुधियाना में कई फ्लैट, फार्महाउस और जमीनें हैं। उनकी प्रमुख संपत्तियों में शामिल हैं:
जालंधर के कोट कलां गांव में 6 कनाल का फार्महाउस,
चंडीगढ़ सेक्टर 39-बी और सेक्टर 40-बी में फ्लैट,
लुधियाना के अयाली खुर्द में 3 कनाल (18 मरला) जमीन,
कपूरथला के खजूराला में 5 कनाल (10 मरला) जमीन, और मोहाली, पटियाला तथा बरनाला के निजी बिल्डर प्रोजेक्ट्स में प्रॉपर्टी शेयर। 

Leave a Comment

हम भारत के लोग
"हम भारत के लोग" यह वाक्यांश भारत के संविधान की प्रस्तावना का पहला वाक्य है, जो यह दर्शाता है कि संविधान भारत के लोगों द्वारा बनाया गया है और उनकी शक्ति का स्रोत है. यह वाक्यांश भारत की संप्रभुता, लोकतंत्र और लोगों की भूमिका को उजागर करता है.
Click Here
जिम्मेदार कौन
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here
Slide 3 Heading
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here