samacharsecretary.com

Bigg Boss 19 में तकरार: अभिषेक के अतीत पर चर्चा से भड़की अशनूर, तान्या को सुनाई खरी-खोटी

मुंबई

' बिग बॉस 19 ' के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने घरवालों को हिंट दिया कि उनका कोई अपना बतौर वाइल्डकार्ड एंट्री करने वाला है। वो किसी की गर्लफ्रेंड भी हो सकती है और किसी की एक्स वाइफ भी। अब ये सुनते ही अभिषेक बजाज के पैरों तले जमीन खिसक गई। उन्हें लगने लगा कि एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल घर में आ सकती हैं। हालांकि ये बात उन्होंने सिर्फ अशनूर से डिस्कस की क्योंकि उन्होंने खुद को अभी शो में बैचलर ही दिखा रखा है। अब लेटेस्ट प्रोमो में तान्या मित्तल ने भांप लिया कि अभिषेक शादीशुदा हैं। और ये बात उनसे पूछ भी ली।

अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट, तीनों गार्डन एरियो में बैठो होते हैं। जहां पर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने एक्टर से सवाल किया, 'क्या बाहर आ गया है तेरा? तू शादीशुदा वगैरह तो नहीं है?' इस पर जवाब आया, 'नहीं नहीं।' फिर तान्या बोलीं, 'ये तू जो करता है ना गुड बॉय फेस… मैं बहुत चतुर और शातिर हूं अभिषेक। शायद तेरी शादी या एक्स गर्लफ्रेंड बाहर आ गई हो।'

तान्या मित्तल को अभिषेक की एक्स वाइफ का हुआ अंदेशा
अभिषेक ने तान्या से कहा, 'अरे यार, वो सब मुझे नहीं पता कि अभी क्या है। बहन है मेरी।' और उठकर जाने लगते हैं तो फरहाना टोकती हैं, 'तू भाग क्यों रहा है मालती की तरह?' वह बिना बोले वहां से सीधे वॉशरूम में चले जाते हैं। इधर, तान्या कहती हैं, 'हे भगवान ये आदमी, एकदम गेमप्लेयर है।' और अभिषेक को चिढ़ाते हुए बोलती हैं, 'एक्स वाइफ।'

अभिषेक ने तान्या की अशनूर से की शिकायत
फिर अभिषेक जाकर अशनूर को बताते हैं, 'तान्या एक्स वाइफ, एक्स वाइफ बोल रही है।' फिर बाथरूम में नहा रही अशनूर शॉकिंग रिएक्शन देती हैं और कहती हैं, 'व्हाट द हेल, ये बेवकूफ है क्या।' और जाकर अमल मलिक की दोस्त से कहती हैं, 'तान्या किसी के पर्सनल लाइफ में क्यो जा रहे हो?' सामने से जवाब आता है, 'ये क्यों भड़क रही है?' एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरा दोस्त है तो भड़कूंगी।' लेकिन तान्या ने झल्लाते हुए कहा, 'हम जितना चाहें मजाक कर सकते हैं।' अशूनर बोलीं, 'हां मैं अब आपका असली कैरेक्टर देख रही हूं।'

अशनूर और तान्या में अभिषेक के कारण झगड़ा
तान्या ने पहले अशनूर से कहा, 'मुझे अपना कैरेक्टर पता है, मुझे मत बताओ अशनूर।' फिर अभिषेक से बोलीं, 'अगर आपकी वकील वो है, और आपसे मजाक ही नहीं करना है कोई भी, तो मैं भी पलटकर तुझसे कभी बात नहीं करूंगी जीवन में।' बता दें कि अभिषेक और आकांक्षा की शादी 2017 में हुई थी और 2020 में इनका तलाक हो गया था। एक्स वाइफ ने एक्टर पर धोखा देने का आरोप लगाया था। यहां तक कि बताया था कि उनका मिसकैरेज भी हुआ था और एक्स पति का कई लड़कियों से अफेयर चल रहा था।

Leave a Comment

हम भारत के लोग
"हम भारत के लोग" यह वाक्यांश भारत के संविधान की प्रस्तावना का पहला वाक्य है, जो यह दर्शाता है कि संविधान भारत के लोगों द्वारा बनाया गया है और उनकी शक्ति का स्रोत है. यह वाक्यांश भारत की संप्रभुता, लोकतंत्र और लोगों की भूमिका को उजागर करता है.
Click Here
जिम्मेदार कौन
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here
Slide 3 Heading
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here