samacharsecretary.com

इम्तियाज अली बनायेंगे ‘साइड हीरोज’

मुंबई,  बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार इम्तियाज अली, अभिनेता अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और वरुण शर्मा को लेकर फिल्म 'साइड हीरोज' बनाने जा रहे हैं। इम्तियाज अली ,महावीर जैन, मृगदीप सिंह लांबा और रियान शाह साथ मिलकर फिल्म ‘साइड हीरोज’ का निर्माण कर रहे हैं। इस फिल्म में अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना और वरुण शर्मा की मुख्य भूमिका होगी।इस फिल्म की कहानी तीन बचपन के दोस्तों की है, जो कई सालों बाद एक रीयूनियन में मिलते हैं। काफी समय तक एक-दूसरे से बात नहीं करने के बाद, जब वे मिलते हैं, तो उनके जीवन में हंसी और भावनाओं से भरा एक नया सफर शुरू होता है। इस फिल्म का निर्देशन संजय त्रिपाठी कर रहे हैं, जबकि स्क्रिप्ट सिद्धार्थ सेन और पंकज मट्टा ने मिलकर लिखी है। निर्माता महावीर जैन और मृगदीप सिंह लांबा ने कहा, जो कहानियां दिल से कही जाती हैं और दिल तक पहुंचती हैं, वे हमें हमेशा पसंद आती हैं। 'साइड हीरोज' की कहानी से हम तुरंत प्रभावित हो गए। यह तीन दोस्तों की कहानी है, जो रीयूनियन के दौरान मिलते हैं।उन्होंने कि वे इस फिल्म के लिए प्रतिभाशाली कलाकारों और क्रू के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं। ‘साइड हीरोज’ वर्ष 2026 में फ्रेंडशिप डे पर रिलीज होगी।  

मदन बॉब नहीं रहे, 71 साल की उम्र में बोले दुनिया को अलविदा, कैंसर से जूझ रहे थे

मुंबई   साउथ सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आ रही है. जाने-माने तमिल एक्टर, कॉमेडियन, संगीतकार और टीवी कलाकार एस. कृष्णमूर्ति उर्फ मदन बॉब का निधन हो गया है. 71 की उम्र में उन्होंने बीती रात (2 अगस्त) को चेन्नई में अंतिम सांस ली. एक्टर की मौत से उनके परिवार समेत फैंस को भी तगड़ा झटका लगा है. हर कोई मदन बॉब को नम आंखों से याद कर रहा है.  कैसे हुई एक्टर की मौत? मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मदन बॉब कई सालों से कैंसर से जूझ रहे थे. लंबे समय तक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझने के बाद शनिवार की रात उन्होंने हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर ने अपने चेन्नई स्थित आवास पर ही अंतिम सांस ली.  मदन बॉब साउथ इंडस्ट्री के मोस्ट टैलेंटेड और मशहूर एक्टर थे. उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से हमेशा दर्शकों का दिल जीता. वो काफी वर्सेटाइल थे. वो अपने बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और दमदार अभिनय के लिए मशहूर थे. मदन बॉब ने अपने करियर में राजनीकांत, कमल हासन, अजीत कुमार, सूर्या और विजय जैसे मशहूर कलाकारों के साथ काम किया था.  संगीतकार के तौर पर भी बनाई थी पहचान एक्टिंग के अलावा उन्हें संगीत का भी शौक था. एक संगीतकार के तौर पर भी उन्होंने काम किया और नाम कमाया. एक्टर, कॉमेडियन होने के साथ-साथ वो शानदार संगीतकार भी थे.   टीवी पर भी किया काम सिल्वर स्क्रीन पर अपने हुनर का लोहा मनवाने के बाद मदन बॉब ने टीवी पर भी खूब काम किया था. उन्होंने कॉमेडी शो 'असाथापोवाधु यारू' को जज किया था. उन्होंने कई टीवी सीरीयल्स में भी काम किया था.  कब की थी करियर की शुरुआत? बता दें कि मदन बॉब ने साल 1984 में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उनकी पहली फिल्म 'नींगल केट्टवई' थी. उन्होंने 'जेमिनी', 'थिरुदा-थिरुदा', 'थेवर मगन', 'फ्रेंड्स', 'कन्नुक्कुल निलावु' समेत कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया था. तमिल फिल्मों के अलावा उन्होंने मल्यालम और हिंदी फिल्म 'चाची 420' में भी अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस के दिलों पर छाप छोड़ी थी. कमल हासन की फिल्मों 'साथी लीलावती' और 'थेनाली' में भी मदन बॉब की अदाकारी को काफी सराहा गया था. मदन बॉब भले ही इस दुनिया से रुख्सत हो गए हैं. मगर फैंस की यादों में वो हमेशा जिंदा रहेंगे.

सपना चौधरी की तस्वीरों से मिले संकेत, जल्द आएगा नया गाना या फिल्म?

मुंबई, हरियाणवी डांसर और अभिनेत्री सपना चौधरी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं। वह अपनी जिंदगी के हर अहम पल फैन्स संग साझा करती हैं। शनिवार को भी अभिनेत्री ने कुछ ऐसा ही किया। कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें उनका अंदाज खास था। सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में वह ग्रामीण परिवेश में खुले मैदानों में चुलबुले अंदाज में कभी ट्रैक्टर में बैठकर मस्ती कर रही हैं, तो कभी पेड़ों के पीछे छिपती दिखाई दे रही हैं। अभिनेत्री की तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं। तस्वीरों को पोस्ट करते हुए सपना ने कैप्शन में लिखा, “खुद में खोने दे मुर्शद अब तमाशा होने दे…!” सपना का यह खास अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। कई यूजर्स उन्हें फायर, हार्ट और स्माइली इमोजी से कमेंट कर रहे हैं। अभिनेत्री सपना चौधरी इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं। इसी कड़ी में, मई में उन्होंने एक फोटोशूट करवाया था, जिसमें वह देसी लुक में नजर आ रही थीं। सपना ने ब्राउन सूट पहना हुआ था और इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने बालों की चोटी बनाई थी और बड़े ईयरिंग पहने हुए थे। इस फोटोशूट के साथ सपना ने कैप्शन में लिखा था, “मुझमें कोई कमी नहीं, मैं देसी हूं।” लोग अभिनेत्री को उनके देसी अंदाज के लिए पसंद करते हैं। सपना का मानना है कि आप जैसे हैं, वैसे ही सबसे खास हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो सपना ने अपने करियर की शुरुआत हरियाणा के एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ की थी। टीम के बाकी रागनी कलाकारों के साथ वह हरियाणा और आस-पास के राज्यों में प्रोग्राम करती थीं। सपना को पहली बार रागनी के स्टे ज से इतर एक म्यू जिक वीडियो ने मशहूर बनाया। मोर म्यूजिक कंपनी के साथ उनका हरियाणवी गाना ‘सॉलिड बॉडी रै’ रिलीज हुआ। ये वीडियो हिट रहा और सपना सुपरहिट हो गईं। सपना ने साल 2017 में ‘बिग बॉस 11’ में हिस्सा  लिया। इसके बाद दुनियाभर में उनकी चर्चा होने लगी। वह टीवी शो ‘लाडो- वीरपुर की मर्दानी’ में भी नजर आई थीं। उसी साल उन्हें  ‘भांगओवर’ फिल्मव में आइटम डांस नंबर करने का मौका मिला। इसके बाद 2018 में वह अभय देओल की फिल्मव ‘नानू की जानू’ में भी आइटम सॉन्ग में नजर आई थीं, इसी के साथ ही अभिनेत्री पुलकित सम्राट की फिल्मे ‘वीरे की वेडिंग’ के गाने ‘हट जा ताऊ’ में भी परफॉर्म करती हुई दिखीं।  

श्रीलीला ने ‘भगवंत केसरी’ की नेशनल अवॉर्ड जीत पर जताई खुशी, कहा- ‘ये जीत सभी बेटियों के नाम’

मुंबई,  तेलुगु सिनेमा की उभरती हुई अभिनेत्री श्रीलीला ने अपनी हाल ही में आई फिल्म ‘भगवंत केसरी’ को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ तेलुगु फिल्म का पुरस्कार मिलने पर आभार व्यक्त किया है। उन्होंने इस जीत को हर उस बेटी के लिए समर्पित किया है जो अपने सपनों को पूरा करने की हिम्मत रखती है। श्रीलीला ने सोशल मीडिया पर फिल्म के पोस्टर संग एक भावुक कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने इस उपलब्धि को अपने दिल के सबसे करीब बताया और दर्शकों के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद कहा। श्रीलीला ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “बेटी को शेर बनाओ। यह फिल्म मेरे दिल के सबसे करीब है। आपके असीम प्रेम और समर्थन के कारण यह संदेश अब पूरे देश में फैल रहा है। ‘भगवंत केसरी’ ने 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है।” उन्होंने फिल्म की टीम और खासतौर से नंदमुरी बालकृष्णा को समर्थन के लिए आभार जताया। ‘भगवंत केसरी’ की कहानी एक पूर्व कैदी की है, जो अपनी गोद ली हुई बेटी को भारतीय सेना में शामिल करने के लिए तैयार करता है। हालांकि, उनका यह मिशन एक निर्दयी बिजनेसमैन के साथ टकराव के कारण चुनौतीपूर्ण हो जाता है। इस फिल्म में श्रीलीला के साथ नंदमुरी बालकृष्णा, काजल अग्रवाल और अर्जुन रामपाल जैसे बड़े कलाकार भी नजर आए हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही श्रीलीला सुपरस्टार पवन कल्याण की ‘उस्ताद भगत सिंह’ में मुख्य भूमिका निभाती दिखेंगी। इस फिल्म में आशुतोष राणा, प्रथिबन, केएस रविकुमार, रामकी, नवाब शाह, बीएस अविनाश, गौतमी, नागा महेश और टेम्पर वामसी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। ‘उस्ताद भगत सिंह’ का निर्देशन हरीश शंकर कर रहे हैं, वहीं नवीन यरनेनी और वाई. रविशंकर इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह 2016 की तमिल फिल्म ‘थेरी’ का रीमेक है। फिल्म अगले साल रिलीज होगी।  

मंडला मर्डर्स को दर्शकों से मिल रही तारीफों से उत्साहित हैं गोपी पुथरन

मुंबई, फिल्मकार गोपी पुथरन वेब सीरीज मंडला मर्डर्स को दर्शकों से मिल रही तारीफों से बेहद उत्साहित हैं। वाईआरएफ एंटरटेनमेंट की चर्चित वेब सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ ने रिलीज के बाद से ही धमाल मचा दिया है। यह नेटफ्लिक्स इंडिया पर नंबर 1 ट्रेंडिंग शो बन गई है और साथ ही ग्लोबल टॉप 10 नॉन-इंग्लिश सीरीज़ चार्ट में भी अपनी जगह बना चुकी है। गोपी पुथरन दर्शकों से मिल रही तारीफों से बेहद उत्साहित हैं। गोपी पुथरन ने कहा, “कल्पनाशीलता की मौलिकता हमेशा से ऐसे कंटेंट की पहचान रही है जो दर्शकों का ध्यान खींचता है। ‘मर्दानी’ से लेकर ‘मंडला मर्डर्स’ तक, मैंने हर बार कुछ नया करने की कोशिश की है और वाईआरएफ ने मुझे हर बार अपनी सीमाएं आगे बढ़ाने का अवसर दिया है। दर्शकों की प्रतिक्रिया देखकर बेहद खुशी हो रही है।” गोपी पुथरन ने कहा, ‘‘नेटफ्लिक्स इंडिया पर नंबर 1 ट्रेंडिंग शो बनने से लेकर ग्लोबल चार्ट्स में जगह बनाने तक, मंडला मर्डर्स की शुरुआत शानदार रही है और हम सभी इसके लिए बहुत खुश हैं। मेरा उद्देश्य एक ऐसी सीरीज बनाना था जो दर्शकों को बांधकर रखें, दिमाग को हिला दे और जॉनर की परिभाषा को तोड़ दे। यह एक जोखिम भरा और बहुत ही महत्वाकांक्षी प्रयास था, और इसकी जो प्रतिक्रिया मिल रही है, वह संतोषजनक है।” गोपी ने कहा, ‘‘मैं डार्क, मूडी क्राइम ड्रामा का फैन हूं,जो दर्शकों को इस सोच की कगार पर ले जाता है कि क्या सच है, क्या कल्पना है और क्या अलौकिक शक्तियों का अस्तित्व आज के दौर में हो सकता है।” उन्होंने कहा, ‘‘ट्रू डिटेक्टिव, द सिन्नर, ट्विन पीक्स, शार्प ऑब्जेक्ट्स जैसी फिल्में दिखाती हैं कि इंसान का दिमाग किस हद तक विश्वास और अविश्वास के बीच ले जा सकता है। यदि मंडला मर्डर्स भारत में एक ऐसी कहानी और अवधारणा के साथ यही असर पैदा कर पा रही है जो भारतीय संस्कृति में गहराई से जड़ें जमाए है, तो यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है।”  

एआर रहमान के भतीजे जीवी प्रकाश को मिला दूसरा नेशनल अवॉर्ड, संगीतकार ने दी बधाई

चेन्नई, ऑस्कर विनर म्यूजिशियन ए.आर. रहमान ने म्यूजिक डायरेक्टर जी.वी. प्रकाश को उनके दूसरे नेशनल अवॉर्ड के लिए बधाई दी है। ये अवॉर्ड उन्हें फिल्म वाथी के लिए मिला है। बधाई देने वालों में सुधा कोंगरा और अन्य फिल्मी सितारे भी शामिल हैं। ए. आर. रहमान (जो म्यूजिक डायरेक्टर जी.वी. प्रकाश के अंकल भी हैं) ने एक्स अकाउंट से उन्हें बधाई दी। रहमान ने यहां लिखा-“बधाई हो जी.वी. प्रकाश, आपको और अवॉर्ड मिलें ऐसी मैं कामना करता हूं।’’ इसके जवाब में संगीतकार-अभिनेता जी.वी प्रकाश ने लिखा- आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सर। मजेदार बात ये है कि म्यूजिक डायरेक्टर बनने से पहले जी.वी. प्रकाश रहमान के दिशा निर्देशन में काम कर चुके हैं। एक इंटरव्यू में रहमान ने कहा था कि वो उनके भतीजे हैं फिर भी वो रहमान को सर ही बुलाते हैं। इससे पहले जी.वी. प्रकाश ने नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद एक बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने लिखा-”ये आशीर्वाद है जो मुझे दूसरी बार मिला है। मैं इसे पाकर बहुत ही खुश हूं और कृतज्ञ हूं कि मुझे 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर फिल्म वाथी के लिए दिया गया। जूरी और सेलेक्शन कमेटी का तहे दिल से शुक्रिया। इस सफर का हिस्सा बनने के लिए वाथी की पूरी टीम को धन्यवाद ।” उन्होंने स्टार धनुष को भी बधाई दी। लिखा- “मेरे भाई धनुष को खासतौर पर धन्यवाद जिन्होंने मुझे इस फिल्म के लिए चुना। हम लगातार ‘पोल्लावधान’ से लेकर ‘असुरन’ तक और ‘इडली कडाई’ तक में साथ काम करते आए हैं, इसने हम दोनों की रचनात्मकता को निखारकर हमें इनाम दिया है। मेरे डायरेक्टर वेंकी अल्तूरी को बहुत बड़ा धन्यवाद जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और मुझे इस फिल्म में अपना बेस्ट म्यूजिक देने के लिए प्रेरित किया।” उन्होंने आगे लिखा- “’वाथी’ से लेकर ‘लकी भास्कर’ तक और अब नए प्रोजेक्ट के लिए धन्यवाद वेंकी। आपने मुझे पर लगातार भरोसा जताया और मेरे सफर में ब्लॉकबस्टर पल लेकर आए। हमारे ऊपर भरोसा करने और हमें ये मौका देने के लिए हमारे प्रोड्यूसर्स नागावामसी और त्रिविक्रम को भी धन्यवाद।” उन्होंने अंत में अपनी फैमिली, फ्रेंड्स, गीतकारों और पूरी टीम को भी धन्यवाद कहा।  

शाहरूख, मैसी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार

नई दिल्ली,  किंग खान के नाम से मशहूर शाहरूख खान और अभिनेता विक्रांत मैसी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता तथा रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। राजधानी दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में शुक्रवार को 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की घोषणा की गई। शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया है। शाहरुख को उनकी फिल्म 'जवान' और विक्रांत को '12वीं फेल' के लिए अवॉर्ड मिला है। रानी मुखर्जी को फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। फिल्म ‘कटहल’ को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म के लिये चुना गया है। करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ को संपूर्ण मनोरंजन के लिए सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। विधु विनोद चोपड़ा निर्देशित ‘12वीं फेल’ को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म चुना गया, जबकि ‘द केरला स्टोरी’ के लिए सुदीप्तो सेन ने सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवॉर्ड अपने नाम किया। सामाजिक और पर्यावरणीय मूल्यों को बढ़ावा देने वाली सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार दिया गया। ‘सैम बहादुर’ को वेशभूषा और मेकअप के लिए भी सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी का पुरस्कार रॉकी और रॉनी की प्रेम कहानी (हिंदी) के लिये कोरियोग्राफर वैभवी मचेंट को मिला। फ्लॉवरिंग मैन को सर्वश्रेष्ठ गैर-फीचर फिल्म का पुरस्कार; गॉड वल्चर एंड ह्यूमन को सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र का पुरस्कार मिला। विजयराघवन और मुथुपेट्टई सोमू भास्कर ने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता तथा उर्वशी और जानकी बोडीवाला ने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। हनु-मान को (एनिमेशन, विज़ुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक) में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला। सर्वश्रेष्ठ लघु फिल्म का पुरस्कार गिद्ध द स्कैवेंजर को मिला। इससे पूर्व 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के निर्णायक मंडल ने आज वर्ष 2023 के विजेताओं की घोषणा की। इस घोषणा से पहले, फीचर फिल्म निर्णायक मंडल के अध्यक्ष आशुतोष गोवारिकर, गैर-फीचर फिल्म निर्णायक मंडल के अध्यक्ष श्री पी. शेषाद्रि, संयुक्त सचिव (फिल्म्स) डॉ. अजय नागभूषण एमएन ने वर्ष 2023 के 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की सूची प्रस्तुत की। इस अवसर पर पीआईबी की महानिदेशक सुश्री मट्टू जे पी सिंह भी उपस्थित थीं। इस वर्ष पुरस्कारों के लिए कुल 332 फीचर फिल्म प्रविष्टियाँ, 115 गैर-फीचर फिल्म प्रविष्टियाँ, 27 पुस्तक प्रविष्टियाँ और 16 समीक्षक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं।  

Bigg Boss 19 कंटेस्टेंट लिस्ट लीक? मुनमुन दत्ता और राम कपूर की एंट्री की चर्चा तेज

मुंबई  इंडियन टेलीविजन का सबसे बड़ा रियलिटी शो 'बिग बॉस 19', 24 अगस्त से जियो हॉटस्टार और कलर्स चैनल पर शउरू होने वाला है. फैन्स इसके लिए बेहद एक्साइटेड हैं. सोशल मीडिया पर कई सेलेब्स के नाम का बज चल रहा है जो इस शो का हिस्सा बन सकते हैं. हालांकि, मेकर्स अभी कास्टिंग कर रहे हैं. उनका कहना है कि जल्द ही वो फाइनल कंटेस्टेंट्स के बारे में पूरी डिटेल देंगे.  कौन हौंगे कंटेस्टेंट्स? अभी जिन सेलेब्स के शो में एंट्री लेने की चर्चाएं हो रही हैं, उनमें राम कपूर, मुनमुन दत्ता, फैजल शेख, द रिबेल किड उर्फ अपूर्वा मुखिजा, पूरब झा, गौतमी कपूर, धीरज धूपर जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं. आइए आपको बताते हैं कि इस बार सलमान खान के रियलिटी शो में कौन आने वाला है… राम कपूर और गौतमी कपूर पति-पत्नी की ये जोड़ी कई बार न्यूज में रह चुकी है. बीते दिनों राम कपूर ने एक वेब सीरीज के मेकर्स पर ही जुबानी हमला बोल दिया था, जिसके बाद वो काफी सुर्खियों में आए थे. इसके अलावा गौतमी ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी शॉकिंग खुलासे किए थे.  धीरज धूपर टीवी के पॉपुलर शो 'कुंडली भाग्य' में श्रद्धा आर्या संग इनकी जोड़ी काफी पसंद की गई. रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि धीरज इस बार सलमान के शो का हिस्सा बन सकते हैं.  मुनमुन दत्ता 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बबीता जी भी सलमान के में आ सकती हैं. हालांकि, मुनमुन की ओर से शो में पार्टिसिपेट करने को लेकर अबतक कोई अपडेट नहीं है.  द रिबेल किड उर्फ अपूर्वा मुखिजा 'द ट्रेटर्स' में जब अपूर्वा आई थीं तो इन्होंने अपने गेम से हर किसी का दिल जीता था. देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार भी ये ऐसा करने में खरी उतरती हैं या नहीं. फैजल शेख यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लूएन्सर फैजल शेख के लिए ये साल काफी टफ रहा. जन्नत जुबैर से इनका ब्रेकअप काफी चर्चा में रहा. हो सकता है कि ये भी सलमान के शो में आ जाएं.  पूरब झा यूट्यूब और सोशल मीडिया इन्फ्लूएन्सर पूरब झा भी शो का हिस्सा बन सकते हैं. अगर अपूर्वा शो में आती हैं और पूरब भी जाते हैं तो दोनों की जोड़ी क्या रंग लाएगी, देखना दिलचस्प होगा. 

वॉर 2 में कैमियो करेंगी आलिया भट्ट!

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट फिल्म वॉर 2 में कैमियो करती नजर आ सकती हैं।अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी आदित्य चोपड़ा निर्मित फिल्म 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी की मुख्य भूमिका है। वॉर 2 का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। चर्चा है कि वॉर 2 में आलिया भट्ट भी नजर आ सकती हैं। कहा जा रहा है कि आलिया इस फिल्म में एजेंट की भूमिका में नजर आने वाली है। आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर शेयर किया और इसके कैप्शन में लिखा, मजेदार। उन्होंने कैप्शन में लिखा, मेरे नजदीकी सिनेमाघरों में आपसे मिलती हूं।इस पोस्ट के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर कयास लगाए जा रहे हैं कि आलिया भट्ट फिल्म वॉर 2 में कैमियो करती नजर आ सकती हैं। फिल्म 'वॉर 2' 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।  

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कारगलि दिवस के अवसर पर देश के वीरों को किया सलाम

मुंबई,  बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने आज कारगिल दिवस के अवसर पर देश के बहादुर वीरों को सलाम किया है,जिन्होंने बहादुरी से लड़ाई लड़ी और देश की रक्षा की। हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है। यह दिन भारतीय सेना के अदम्य साहस, शौर्य और बलिदान को सम्मान देने के लिए समर्पित है। वर्ष 1999 में पाकिस्तान के साथ हुए कारगिल युद्ध में भारत ने वीरता से जीत हासिल की थी और यह दिन उसी ऐतिहासिक विजय का प्रतीक है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने वर्ष 2021 में प्रदर्शित फिल्म शेरशाह में कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था। यह फिल्म  कारगिल युद्ध के नायक कैप्टकन विक्रम बत्रा की बायोपिक है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कारगिल दिवस के अवसर पर इंस्टाग्राम पर कैप्टन विक्रम बत्रा की कई तस्वीरें साझा कीं। कैप्टन बत्रा कारगिल में पाकिस्तान के सैनिकों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। उन्होंने तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, उन अनगिनत वीरों को सलाम, जो इतनी बहादुरी से खड़े रहे जिससे हम सुरक्षित और आराम से सो सकें। आप देशवासियों की धड़कनों में बसते हैं। आपकी कुर्बानी को आज और हमेशा सलाम।