samacharsecretary.com

Samsung S26 Ultra कैमरा और परफॉर्मेंस अपग्रेड सुनकर दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे

नई दिल्ली Samsung जल्द कुछ दिनों में अपने फोल्ड डिवाइसेज से पर्दा उठाने वाला है। उससे पहले S26 अल्ट्रा की कुछ ऐसी डिटेल्स सामने आने लगी हैं कि सुनकर आप दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे। एक भरोसेमंद टिप्सटर की ओर से इस फोन को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है, जिससे पता चलता है कि S26 अल्ट्रा में कुछ बहुत बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा और इसमें कंपनी फोन को पतला रखने समेत बेहतर हीट मैनेजमेंट पर ध्यान देगी। चलिए टिप्सटर की ओर से सामने आई डिटेल्स के बारे में गहराई से बात करते हैं। S26 Ultra के स्पेसिफिकेशन X पर आई PandaFlashPro की रिपोर्ट के अनुसार S26 Ultra में पुराने S25 Ultra जैसी ही 6.9 इंच की डिस्पले होगी। हालांकि इसके बेजल्स पिछले फोन से पहले होंगे। वहीं बीच में खबरें आईं थी कि सैमसंग अपने S Pen से डिजिटाइजर को हटा सकता है लेकिन टेस्टिंग में अच्छे परणाम न मिलने की वजह से सैमसंग ने S Pen से डिजिटाइजर हटाने का फैसला कैंसिल कर दिया है। इसके अलावा डिजाइन के मामले में फोन S25 Ultra जैसा ही दिखेगा। बताया जा रहा है कि सैमसंग S26 Ultra से सैंमसंग कैमरा रिंग हटा सकता है। S25 Ultra में भी यह रिंग्स काफी विवादस्पद रहे थे। कुछ यूट्यूबर्स ने उन लेंस को फोन से हटा कर भी दिखाया था। ऐसे में अगले मॉडल में कैमरा कैसा दिखेगा इसे लेकर ज्यादा चिंता नहीं करनी पड़ेगी। सैमसंग अपने अगले मॉडल के लिए भी IP68 रेटिंग दे सकता है। फ्रंट कैमरा में हो सकता है सुधार Galaxy S26 Ultra में कैमरे और परफॉर्मेंस को लेकर जबरदस्त अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं। सबसे पहले बात कैमरे की तो इस फोन में 200MP का ISOCELL HP2 मेन कैमरा होगा, जिसे नया लेंस मिलेगा। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50MP का पेरिस्कोप कैमरा मिलेगा, जो 5x ऑप्टिकल जूम देगा। सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसमें 3x जूम वाला टेलीफोटो कैमरा भी अपग्रेड हो रहा है। पहले यह 10MP था, अब यह 12MP हो सकता है। साथ ही एक नया लेजर ऑटोफोकस सेंसर भी आ सकता है, जिससे फोटो जल्दी और बेहतर फोकस होंगी। बेहतर फोटो प्रोसेसिंग के लिए इसमें अगली जेनरेशन का ProVisual Engine होगा। सेल्फी कैमरे की बात करें तो वह भी नया होगा, हालांकि उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। फोन में नया Snapdragon 8 Elite Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा, जो TSMC का 3nm चिप होगा। इसे खास Galaxy वर्जन में ओवरक्लॉक किया जा सकता है। परफॉर्मेंस और बैटरी के लिए इसमें 1.2 गुना बड़ा वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम होगा, जिससे गर्मी कम होगी और फोन लंबे समय तक स्मूद चलेगा। सभी को मिलेगी 16GB RAM Galaxy S26 Ultra में इस बार सभी वेरिएंट्स में 16GB की दमदार रैम दी जाएगी। चाहें आप 256GB, 512GB या 1TB स्टोरेज वाला मॉडल लें। यानी अब रैम के मामले में कोई समझौता नहीं होगा।

यूरोपीय संघ में गूगल के एआई ओवरव्यूज फीचर के विरुद्ध एंटीट्रस्ट शिकायत की दायर

नई दिल्ली Alphabet की कंपनी Google को यूरोपियन यूनियन यानी कि EU में AI Overviews फीचर को लेकर एक एंटीट्रस्ट शिकायत का सामना करना पड़ा है। एंटीट्रस्ट शिकायत का मतलब कॉम्पिटिशन के खिलाफ काम करने से जुड़ी शिकायत है। बता दें कि यह शिकायत स्वतंत्र पब्लिशर्स के एक ग्रुप ने दर्ज की है। इस ग्रुप की शिकायत है कि Google का AI Overviews फीचर उन्हें गंभीर और शायद अपूरणीय नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने EU से अपील की है कि वह इस पर अस्थायी रोक लगाए, ताकि नुकसान को रोका जा सके। क्या है Google Overviews? बता दें कि AI Overviews एक ऐसा फीचर है जिसमें यूजर को सर्च रिजल्ट में ऊपर ही AI द्वारा तैयार की गई समरी दिखाई जाती है। ऐसा गूगल का AI अलग-अलग वेबसाइट्स के कंटेंट का इस्तेमाल करके करता है। जिससे भले गूगल सर्च करने वाले को उसका जवाब मिल जाए लेकिन जो वेबसाइट्स इस तरह का कंटेंट तैयार कर रही हैं उनसे उनका यूजर या रीजड छिन जाता है। इसके लिए गूगल पब्लिशर्स से किसी तरह की अनुमति भी नहीं लेता। बता दें कि गूगल ने मई 2024 से इसमें विज्ञापन भी दिखाने शुरू कर दिए हैं। पब्लिशर्स का मानना है कि इससे उनके वेबसाइट पर आने वाला ट्रैफिक और कमाई दोनों पर असर पड़ रहा है। क्या है शिकायत? रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक Google ने अपनी सर्च सर्विस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को शामिल करके अब तक का सबसे बड़ा दांव खेला है। लेकिन इस कदम को लेकर कई कंटेंट प्रोवाइडर्स, खासकर पब्लिशर्स, ने चिंता जताई है। इंडिपेंडेंट पब्लिशर्स अलायंस की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में यूरोपियन कमीशन से शिकायत की गई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि Google ऑनलाइन सर्च मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ का गलत इस्तेमाल कर रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि "Google की मुख्य सर्च सेवा अपने AI Overviews में वेब कंटेंट का गलत इस्तेमाल कर रही है। इससे पब्लिशर्स को, खासकर न्यूज पब्लिशर्स को, भारी नुकसान हो रहा है। इससे वेबसाइट का ट्रैफिक, पाठकों की संख्या और कमाई में गिरावट शामिल है। यह नुकसान लगातार बढ़ता जा रहा है।" इसका मतलब है कि Google, वेबसाइट्स से जानकारी लेकर अपने AI Overviews में दिखा रहा है, जिससे यूजर को वेबसाइट खोलने की जरूरत नहीं पड़ती और इसी वजह से वेबसाइट्स को ट्रैफिक और रेवेन्यू दोनों का नुकसान हो रहा है। Google का पक्ष ब्रिटेन की Competition and Markets Authority (CMA) एजेंसी ने पुष्टि की है कि उसे Google के खिलाफ की गई शिकायत मिल चुकी है। इस शिकायत में कहा गया है कि Google का AI Overviews फीचर से स्वतंत्र पब्लिशर्स और न्यूज वेबसाइट्स को भारी नुकसान हो रहा है, क्योंकि लोग अब सीधे वेबसाइट पर नहीं जा रहे, बल्कि सर्च में दिख रहे AI समरी को ही पढ़कर अपना काम चला रहे हैं। Google ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि वह हर दिन वेबसाइट्स को अरबों क्लिक भेजता है, और उसका AI फीचर लोगों को और ज्यादा सवाल पूछने के लिए प्रोतसाहित करता है। इससे नई वेबसाइट्स और बिजनेस को मिलने वाले मौके बढ़ जाते हैं। हालांकि, Foxglove Legal, Movement for an Open Web, और Independent Publishers Alliance जैसे संगठन इस बात से सहमत नहीं हैं। Foxglove की को-डायरेक्टर रोजा कर्लिंग ने इस बारे में कहा है कि "स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए Google की AI Overviews एक संकट की तरह सामने आया है।" उन्होंने आगे कहा कि इसी वजह से Foxglove और उनके साथी संगठन यूरोपीय आयोग से मांग कर रहे हैं कि स्वतंत्र न्यूज वेबसाइट्स को AI से बाहर रहने का ऑप्शन मिलना चाहिए। वहीं Google ने कहा है कि उसके खिलाफ लगाए गए आरोप अधूरे और गलत जानकारी पर आधारित हैं। इस पर Google के प्रवक्ता ने कहा है कि "वेबसाइट्स का ट्रैफिक कई वजहों से घट-बढ़ सकता है जैसे कि मौसम, यूजर्स की पसंद या हमारे सर्च अल्गोरिद्म में बदलाव।" बता दें कि अमेरिका में भी एक एजुकेशन टेक कंपनी ने गूगल के खिसाफ शिकायत की है कि AI Overviews की वजह से ओरिजिनल कंटेंट की मांग घट रही है।

बीएसएनएल ने यात्रा सिम को खास अमरनाथ यात्रियों के लिए किया पेश

नई दिल्ली BSNL एक के बाद एक कमाल के प्लान लॉन्च कर रहा है। इस बार बीएसएनएल ने एक खास सिम पेश किया है जिसका नाम है यात्रा सिम। दरअसल यह खास अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए लांच किया गया है। इसकी कीमत मात्र 196 रुपये रखी गई है जिसमें 15 दिन की वैलेडिटी भी मिलेगी। BSNL का दावा है कि उनका यह सिम अमरनाथ यात्रा के रूट पर अच्छा 4G नेटवर्क देगा। चलिए इस नए सिम और इसके फायदों के बारे में और डिटेल में जानते हैं। क्या है यात्रा सिम? यात्रा सिम को खास अमरनाथ यात्रियों के लिए पेश किया गया है। भारत संचार निगम लिमिटेड की ओर से इस सिम की कीमत 196 रुपये रखी गई है। ये सिम खास उव लोगों के लिए है जो अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं और यात्रा के दौरान अपने परिवार, दोस्तों या काम से जुड़े लोगों से जुड़े रहना चाहते हैं। BSNL का कहना है कि यह सिम मजबूत मोबाइल नेटवर्क देगा ताकि यात्रियों को सिग्नल की परेशानी न हो। इसके साथ ही BSNL अपने नेटवर्क को 4G में अपग्रेड भी कर रहा है और इसमें स्वदेसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। यात्रा सिम के फायदे और कीमत BSNL की यात्रा सिम की कीमत 196 रुपये है। यह सिम 15 दिन की वैलिडिटी के साथ आती है। इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि अमरनाथ यात्रा के रूट पर यह सिम मजबूत नेटवर्क कनेक्टिविटी देगा, ताकि यात्रियों को सिग्नल की कोई दिक्कत न हो। इस सिम को आप BSNL के कैंप से खरीद सकते हैं जो लक्ष्मणपुर, भगवती नगर, चंदरकोट, पहलगाम, बालटाल जैसी जगहों पर लगाए जाएंगे। फिलहाल BSNL की ओर से इसके बारे में और ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। पहले कब आया यात्रा सिम जैसा प्लान 2021 में BSNL का एक 197 रुपये वाला प्लान आया था जिसमें भी 15 दिन की वैलिडिटी मिलती थी। हालांकि रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यह दोनों प्लान एक जैसे नहीं होने वाले हैं। अगर आप अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं, तो ये सिम आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है ताकि आप अपने परिवार और दोस्तों से जुड़े रह सकें। वैसे तो एयरटेल, जियो और Vi जैसी दूसरी कंपनियां भी इस रूप पर नेटवर्क देने की कोशिश करती हैं, लेकिन BSNL की यह सिम खासतौर पर अमरनाथ यात्रा के लिए ही लॉन्च की गई है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि अमरनाथ रूट पर BSNL का सिग्नल सबसे स्ट्रांग रहेगा। बता दें कि 38 दिनों की अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई से शुरू हो चुकी है। इस यात्रा में लाखों शिव भक्त हिस्सा लेने वाले हैं।

अपकमिंग एमेजॉन सेल में कीमत में मिलेगा OnePlus 13, 13s और 13R

नई दिल्ली Amazon Prime Day सेल अगले हफ्ते से शुरू हो रही है। इस सेल में वनप्‍लस के स्‍मार्टफोन्‍स को डिस्‍काउंट पर लिया जा सकेगा। लोगों को वनप्‍लस 13 सीरीज पर ऑफर पेश किए जाएंगे। वनप्‍लस ने बताया है कि लोगों के लिए अर्ली डील्‍स 10 जुलाई से ही शुरू हो जाएंगी। वनप्‍लस के तमाम प्रोडक्‍ट्स पर छूट मिलने वाली है। अगर आप वनप्‍लस 13 खरीदने का मन बना रहे हैं तो कम से कम 10 हजार रुपये का डिस्‍काउंट आपको मिल सकता है। ऐसे ही और भी प्रोडक्‍ट्स हैं। हम उनमें से कुछ चुनिंदा के बारे में आपको बता रहे हैं, जिन्‍हें एनबीटी टेक ने एक्‍सपीरियंस किया है। इसके अलावा कंपनी वनप्‍लस मॉनसून सेल लेकर आई है, जिसमें वनप्‍लस की वेबसाइट, पार्टनर स्‍टोर्स पर ऑफर्स दिए जाएंगे। सेल में OnePlus 13 डिस्‍काउंट OnePlus 13 को सेल में 59999 रुपये की इफेक्‍ट‍िव कीमत पर लिया जा सकता है। इसमें 5 हजार रुपये का प्राइस ड्रॉप और 5 हजार रुपये का बैंक कार्ड डिस्‍काउंट शामिल है। याद रहे कि बैंक कार्ड डिस्‍काउंट चुनिंदा बैंकों के कार्ड पर मिलेगा, जिनमें आईसीआईसीआई शामिल है। इसके अलावा यूजर्स को सिलेक्‍टेड बैंक कार्ड पर 9 महीनों तक की नो-कॉस्‍ट ईएमआई की सुविधा भी दी जाएगी। OnePlus 13s पर सेल डिस्‍काउंट हाल ही में लॉन्‍च हुए वनप्‍लस 13एस को कई लोगों ने इसलिए नहीं खरीदा कि वो सेल का वेट कर रहे थे। इंतजार अब खत्‍म हो रहा है। अपकमिंग सेल में वनप्‍लस 13एस को 49,999 रुपये के इफेक्‍ट‍िव प्राइस पर लिया जा सकता है। इसमें 5,000 का इंस्‍टेंट बैंक डिस्‍काउंट और 5 हजार का एडिशनल एक्‍सचेंज बोनस शामिल है। OnePlus 13R पर डिस्‍काउंट अगर आपका थोड़ा कम बजट लेकर चल रहे हैं तो सेल में OnePlus 13R को देख सकते हैं। वनप्‍लस की यह डिवाइस 39999 रुपये के इफेक्‍ट‍िव प्राइस में ली जा सकेगी। इसमें चुनिंदा कार्ड्स पर 3 हजार रुपये का डिस्‍काउंट शामिल है साथ ही यूजर्स को बिना कोई पैसा दिए OnePlus Buds 3 मिल जाएंगे। यूजर 6 महीनों के लिए नो-कॉस्‍ट ईएमआई का विकल्‍प भी चुन सकेंगे। OnePlus Nord पर डिस्‍काउंट सेल में वनप्‍लस नॉर्ड डिवाइसेज को भी छूट के साथ लिया जा सकेगा। OnePlus Nord CE4 Lite सिर्फ 15999 रुपये में उपलब्‍ध होगा। इसमें चुनिंदा बैंक कार्डों पर 2 हजार का डिस्‍काउंट शामिल है। कंपनी हाल में आए OnePlus Bullets Wireless Z3 नैकबैंड को 1549 रुपये में बेच रही है। वह 150 रुपये का इंस्‍टेंट बैंक डिस्‍काउंट ऑफर कर रही है।

नींबू का इस्तेमाल कर पाएं टूटते झड़ते बालों से मिलेगी निजात

 आज की भागदौड़ भरी जिंदगी, तनाव, खानपान की गलत आदतें और प्रदूषण बालों के झड़ने की सबसे बड़ी वजह बन चुके हैं। कई बार यह झड़ना इतना बढ़ जाता है कि सिर पर गंजे पैच नज़र आने लगते हैं। ऐसे में महंगे हेयर ट्रीटमेंट से पहले प्राकृतिक उपाय अपनाना समझदारी है। नींबू एक ऐसा ही घरेलू उपचार है जो बालों की खोई ताकत वापस ला सकता है। इसमें मौजूद विटामिन सी, फाइटो न्यूट्रिएंट्स, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण स्कैल्प को हेल्दी बनाकर हेयर फॉलिकल्स को फिर से एक्टिव कर सकते हैं। इस तरह नींबू का सही इस्तेमाल गंजे हिस्से पर बाल उगाने में प्रभावी भूमिका निभा सकता है, तो आइए जानें इसके इस्तेमाल के कुछ असरदार तरीकों के बारे में- नींबू और नारियल तेल की मसाज नींबू और नारियल तेल का कॉम्बिनेशन बालों के लिए बेहद फायदेमंद है। एक चम्मच नींबू रस को दो चम्मच नारियल तेल में मिलाकर हल्का गर्म करें। फिर इससे गंजे हिस्से पर उंगलियों से सर्कुलर मोशन में 5-10 मिनट तक मसाज करें। यह ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है और फॉलिकल्स को ऑक्सीजन पहुंचाता है, जिससे नई ग्रोथ में मदद मिलती है। नींबू और एलोवेरा जेल का पैक एलोवेरा स्कैल्प को ठंडक देता है और सूजन को कम करता है। एक चम्मच नींबू के रस में दो चम्मच ताज़ा एलोवेरा जेल मिलाएं, और इस पेस्ट को गंजे हिस्से पर लगाएं और 25 मिनट बाद सादे पानी से धो लें। यह न सिर्फ डैमेज्ड सेल्स को रिपेयर करता है बल्कि फॉलिकल्स को दोबारा एक्टिव करता है। नींबू और आंवला पाउडर का पेस्ट नींबू और आंवला दोनों ही हेयर ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं।एक चम्मच नींबू रस और एक चम्मच आंवला पाउडर मिलाकर पेस्ट बनाएं और गंजे पैच पर लगाएं। सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। यह उपाय बालों की जड़ों को पोषण देता है और ग्रोथ में सहायक होता है। नींबू और मेथी का हेयर मास्क पहले शुरू भीगी हुई दो चम्मच मेथी को पीसकर उसमें एक चम्मच नींबू रस मिलाएं। यह हेयर मास्क गंजे हिस्से पर लगाएं और 30 मिनट बाद वॉश करें । मेथी बालों को झड़ने से रोकती है और नींबू स्कैल्प को साफ कर फॉलिकल्स को खुलने में मदद करता है। ध्यान रखें नींबू का उपयोग कभी भी सीधे स्कैल्प पर न करें। हमेशा किसी माइल्ड कैरियर ऑयल या अन्य प्रोडक्ट के साथ मिलाकर लगाएं। हफ्ते में 2-3 बार नियमित रूप से इन नुस्खों को अपनाएं, और कुछ ही हफ्तों में फर्क महसूस करें।  

अगर आपके शरीर में विटामिन-डी कम हो गया है तो घबराइए नहीं पिए इस फल का जूस

अगर आपको मूड स्विंग्स हो रहे हैं, इम्युनिटी कमजोर हो जाए या हड्डियों में दर्द हो रहा है, तो हो सकता है कि शरीर में विटामिन-डी कम हो गया है। हालांकि, विटामिन-डी की कमी की समस्या ज्यादातर भारतीयों में देखने को मिलती है। हालांकि, इसकी कमी को पूरा किया जा सकता है। धूप इसका सबसे अच्छा सोर्स होता है, लेकिन डाइट की मदद से भी इसकी कमी को पूरा कर सकते हैं। विटामिन-डी की कमी को पूरा करने के लिए एक खास जूस पीना काफी फायदेमंंद साबित हो सकता है। आइए जानें इसके बारे में। विटामिन-डी की कमी दूर करने के लिए जूस संतरे का जूस विटामिन-डी की कमी को पूरा करने में काफी मददगार होता है। दरअसल, यह विटामिन-सी का बेहतरीन सोर्स तो होता ही है, लेकिन अब मार्केट में फोर्टिफाइड संतरे का जूस भी मिलता है। इस जूस में अलग से विटामिन-डी मिलाया जाता है, जिससे इस जूस को पीने से विटामिन-डी की कमी पूरी होती है। संतरे के जूस के फायदे-     इम्युनिटी बूस्टर- संतरे में मौजूद विटामिन-सी शरीर की बीमारियों से लड़ने की क्षमता को बढ़ाता है।     हड्डियों को मजबूत बनाना- विटामिन-डी कैल्शियम के अब्जॉर्प्शन में मदद करता है, जिससे हड्डियां मजबूत होती हैं।     एनर्जी बढ़ाने वाला- संतरे के जूस में नेचुरल शुगर होती है, जो तुरंत एनर्जी देती है।     स्किन और बालों के लिए फायदेमंद- इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा और बालों को स्वस्थ रखते हैं। विटामिन-डी की कमी के लक्षण कैसे होते हैं?     थकान और कमजोरी     हड्डियों और जोड़ों में दर्द     बार-बार बीमार पड़ना (कमजोर इम्युनिटी)     बालों का झड़ना     डिप्रेशन और मूड स्विंग्स ऑरेंज जूस पीते वक्त रखें इन बातों का ध्यान     जूस में अलग से चीनी न मिलाएं, क्योंकि इससे फायदे की जगह नुकसान हो सकता है।     डायबिटीज के मरीज संतरे का जूस डॉक्टर से पूछकर ही पिएं। इसके अलावा, रोजाना सुबह की धूप में 30 मिनट बैठें। इससे शरीर में विटामिन-डी बनता है। अगर आपको विटामिन-डी की गंभीर कमी है, तो डॉक्टर से सलाह लेकर सप्लीमेंट्स भी ले सकते हैं। लेकिन खुद से कोई दवा न लें।  

अपनी प्राइवेसी पर कोई खतरा नहीं चाहते हैं तो तुरंत WiFi ट्रैकिंग फीचर को करें बंद

नई दिल्ली अगर आप iPhone यूजर हैं और अपनी प्राइवेसी को लेकर सतर्क रहते हैं, तो ये जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है. iPhone में एक ऐसा फीचर है जो आपकी जानकारी के बिना भी आपके मूवमेंट और नेटवर्क एक्टिविटी को ट्रैक कर सकता है. इस फीचर को WiFi ट्रैकिंग कहते हैं. हालांकि Apple का दावा है कि ये फीचर बेहतर नेटवर्क परफॉर्मेंस और लोकेशन बेस्ड सर्विसेस के लिए होता है, लेकिन कई बार ये फीचर आपकी लोकेशन प्राइवेसी और बैटरी दोनों पर बुरा असर डालता है. क्या है iPhone का WiFi ट्रैकिंग फीचर? iPhone में एक सेटिंग होती है Networking & Wireless ये फीचर लोकेशन सर्विस के जरिए आसपास के WiFi नेटवर्क की मदद से आपकी लोकेशन को ट्रैक करता है, भले ही आपने WiFi ऑन न किया हो. इसका मतलब जब आपका WiFi बंद भी हो, तब भी फोन बैकग्राउंड में नेटवर्क स्कैन करता रहता है और आपकी लोकेशन से जुड़ी जानकारी भेजता रहता है. क्यों जरूरी है इसे बंद करना? इससे आपकी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है. आपका लोकेशन डेटा बिना आपकी मर्जी के शेयर हो सकता है. बैटरी जल्दी खत्म होती है, फोन लगातार नेटवर्क स्कैन करता है. इससे आपके पर्सनल डेटा की सेफ्टी पर सवाल खड़ा होता है. कई बार थर्ड पार्टी ऐप्स इस जानकारी का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं. पब्लिक WiFi से कनेक्ट करते समय ट्रैकिंग के जरिए हैकिंग का रिस्क बढ़ता है. कैसे बंद करें WiFi ट्रैकिंग फीचर? iPhone में WiFi ट्रैकिंग को बंद करना बेहद आसान है. बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें. इसके लिए सबसे Settings में जाएं. नीचे स्क्रॉल करें और Privacy & Security के ऑप्शन पर जाएं. अब Location Services पर क्लिक करें. इसके बाद सबसे नीचे जाएं और सिस्टम सर्विसेज सिलेक्ट करें. यहां नेटवर्किंग एंड वायरलेस का ऑप्शन शो होगा. इस पर क्लिक करें और Toggle Off कर दें. इन बातों का रखें ध्यान इस फीचर को बंद करने से आपका फोन WiFi से कनेक्ट होना बंद नहीं करेगा. ये सिर्फ आपकी लोकेशन से जुड़ी WiFi ट्रैकिंग को बंद करेगा. Apple एक पॉप-अप दिखा सकता है जिसमें लिखा होगा कि इससे WiFi कनेक्शन इफेक्ट हो सकता है आप Turn Off पर क्लिक करें.  

Oppo Reno 14 5G और Oppo Reno 14 Pro 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च

नई दिल्ली Oppo Reno 14 5G और Oppo Reno 14 Pro 5G स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है. ओप्पो रेनो 14 सीरीज के अंतर्गत उतारे गए ये दो नए स्मार्टफोन्स दमदार बैटरी, शानदार कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर के साथ उतारे गए हैं. चलिए जानते हैं कि इन स्मार्टफोन्स को खरीदने के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे. कीमत ओप्पो रेनो 14 के 8 जीबी/256 जीबी वेरिएंट की कीमत 37999 रुपए, 12 जीबी/256 जीबी वेरिएंट की कीमत 39999 रुपए और 12 जीबी/512 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 42999 रुपए है. वहीं, प्रो वेरिएंट के 12/256 जीबी वेरिएंट का दाम 49999 रुपए और 12/512 जीबी वेरिएंट का दाम 54999 रुपए है. ओप्पो रेनो 14 सीरीज की बिक्री कंपनी की साइट के अलावा अमेजन और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर 8 जुलाई से शुरू हो जाएगी. मुकाबला ओप्पो रेनो 14 की टक्कर वीवो वी50 5जी (कीमत 36999 रुपए), Xiaomi 14 CIVI (कीमत 38999 रुपए) से तो वहीं प्रो वेरिएंट का मुकाबला आईकू 12 5जी (कीमत 54990 रुपए) और वीवो वी40 प्रो (कीमत 49145 रुपए) से होगी. Oppo Reno 14 Pro 5G Specifications     डिस्प्ले: इस फोन में 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.83 इंच 1.5K रिजॉल्यूशन ओलेड डिस्प्ले है.     चिपसेट: इस हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8450 प्रोसेसर दिया गया है.     कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, साथ में 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में भी कंपनी ने 50 मेगापिक्सल का सेंसर सेल्फी के लिए दिया है.     बैटरी: 80 वॉट सुपरवूक और 50 वॉट एयरवूक चार्ज सपोर्ट के साथ 6200 एमएएच की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है. Oppo Reno 14 5G Specifications     डिस्प्ले: इस फोन में 6.59 इंच 1.5K रिजॉल्यूशन ओलेड डिस्प्ले दी गई है.     चिपसेट: इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है.     कैमरा: 50MP सेल्फी कैमरा वाले इस फोन के रियर में 50MP प्राइमरी, 50MP टेलीफोटो और 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है.     बैटरी: 80 वॉट सुपरवूक चार्ज सपोर्ट के साथ 6000 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने का काम करती है.  

महिलाएं नौकरी में कैसे करें चुनौती का सामना?

नई दिल्ली एआई के आने से कितनी सहूलियत हो गई है न। हमारे वह काम अब चुटकियों में हो जाते हैं, जिनके लिए पहले हम यहां-वहां भटकते थे। पहले मेले में जाते थे तो एक तसवीर खींचने वाली दुकान मिलती थी। नया जोड़ा हो या पूरा परिवार, झील वाले बैकग्राउंड के सामने बड़े शौक से फोटो खिंचवाकर आता था। अब घर की दीवार के आगे खड़े होकर एक क्लिक करो और बैकग्राउंड आराम से एआई से बना लो। सबको यही लगेगा कि आप कहीं बाहर घूमने गई हैं। पर सोचो तो यह उस तस्वीर खींचने वाले के लिए कितना मायूसी भरा होगा, जो शायद अब राह ताकते अपना सामान समेटकर किसी और धंधे को निकल पड़ा। एआई यहीं तक सीमित नहीं है। इसका दायरा पलक झपकने के साथ बढ़ता दिख रहा है। कभी न्यूज चैनल में एआई एंकर नजर आती है, तो कभी किसी को घर बैठे पता चलता है कि अब उसकी नौकरी नहीं रही क्योंकि कंपनी ने उसके जैसे काम के लिए एक सॉफ्टवेयर टूल बनवा लिया है। कंपनी तो अपना मुनाफा ही देखेगी, कर्मचारियों को कम करने से उसे नुकसान नहीं हो रहा, बल्कि अब तो काम और भी जल्दी हो जा रहा। फर्क उसे पड़ रहा है, जिसकी रोटी पर संकट है। यह चिंता अंतरराष्ट्रीय स्तर की है। इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन की मानें तो विश्व भर में पुरुषों की तुलना में महिलाओं को एआई से नौकरी जाने का खतरा तीन गुना ज्यादा है। इस शोध को भारत के संदर्भ में समझना भी जरूरी है। कौन है ज्यादा प्रभावित सबसे पहला सवाल यही है कि एआई सबसे ज्यादा किस तरह की नौकरियों पर खतरा बना बैठा है। रिपोर्ट की मानें तो एंट्री लेवल की नौकरियों को एआई की वजह से सबसे ज्यादा खतरा है। पहले जिस काम को करने में ज्यादा वक्त और ज्यादा लोगों की जरूरत पड़ती थी, वही काम अब एआई की मदद से कम समय और कम लोगों से पूरा हो जाता है। इस तरह के काम में कैशियर, टाइपिस्ट, डाटा एंट्री, ट्रांसलेटर, कंटेंट राइटर जैसी नौकरियां आती हैं। इनमें कई लोगों को घर बैठे भी काम मिल रहा है। घरेलू महिलाएं ज्यादातर ऐसी नौकरियां पसंद करती हैं ताकि परिवार और बच्चों की जिम्मेदारियां संभालते हुए वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर भी बन सकें। इस स्तर पर देखा जाए तो भारत में भी महिलाएं एआई की वजह से प्रभावित हो सकती हैं। यूं करें अपस्किलिंग आपको अपने क्षेत्र को समझने की जरूरत है कि उसमें किस तरह के बदलाव आ रहे हैं। यह काम आपको समय रहते करना होगा तकि आप आगे के लिए खुद को तैयार कर सकें। इसके लिए आप कई तरह के ऑनलाइन कोर्स कर सकती हैं या फिर अपने क्षेत्र में इंटर्नशिप का लाभ उठा सकती हैं। साथ ही ऐसे क्षेत्रों पर गौर करें जो एआई की पकड़ से दूर हैं। अपस्किलिंग के साथ ही आपको अपनी नेटवर्किंग पर भी ध्यान देना होगा क्योंकि किसी भी उद्योग में बने रहने में नेटवर्किंग की अहम भूमिका होती है। हर बदलाव के लिए तैयारी जरूरी बदलाव तो प्रकृति का नियम है। हम हमेशा एक तरह से नहीं रह सकते। बदलाव आएगा तो उसे स्वीकारना भी होगा। इस बाबत लोग कहते हैं कि नब्बे के दशक में जब कंप्यूटर लाया जा रहा था, तब भी एक तरह के डर का माहौल था। लोग चर्चा करते थे कि कंप्यूटर आएगा तो नौकरियों पर खतरा मंडराएगा। पर, आज इतने साल बाद इस मुद्दे पर बात करें तो हम महसूस करेंगे कि कंप्यूटर को लेकर उस वक्त की हमारी राय गलत थी। उस वक्त जैसा सोचा गया, उसका उल्टा हुआ। ऐसा ही कुछ इस नए बदलाव के साथ है। अपको बस इसमें ढलना सीखना होगा। एक बात तय है, मशीन या एआई इंसान के काम में उसकी मदद कर सकते हैं, उसकी जगह नहीं ले सकते। आपको बस खुद को उद्योग के हिसाब से ढालते रहने की जरूरत है। अपनी अपस्किलिंग पर काम करें। हर दौर में आपकी नौकरी सुरक्षित रहेगी। हमें डरना नहीं है करिअर काउंसलर कहते हैं, 'भारत की बात करें तो यहां आज भी ज्यादातर महिलाएं केयर गिविंग सेक्टर में हैं जैसे नर्सिंग, चिकित्सा, टीचर, केयर टेकर, कुक, फैशन, ब्यूटी वगैरह। ऐसे में ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां एआई दखल नहीं दे सकेगा। हां, जिस वर्ग को खतरा है, वहां जेंडर गैप भी बड़ा है। एंट्री लेवल की ही बात करें तो यहां केवल 33 प्रतिशत कार्यरत्त हैं। ऊंचे पदों पर पहुंचने वाली महिलाओं का प्रतिशत भी कम हो जाता है। अगर ऐसे क्षेत्रों में ध्यान दिया जाए जहां आप लंबी पारी खेल सकती हैं, तो खतरे से बची रहेंगी।'  

Oppo ने भारत में लॉन्च किए दो दमदार 5G फोन, मिलेगा 50MP का फ्रंट कैमरा

मुंबई  Oppo Reno 14 सीरीज लॉन्च हो गई है. इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन Oppo Reno 14 और Reno 14 Pro 5G को लॉन्च किया है. प्रो वेरिएंट में कंपनी ने MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर इस्तेमाल किया है, जबकि स्टैंडर्ड वेरिएंट में ब्रांड MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर ऑफर करता है.  दोनों ही वेरिएंट्स में बड़ी बैटरी मिलती है. स्टैंडर्ड मॉडल में 6000mAh की बैटरी और प्रो वर्जन में 6200mAh की बैटरी मिलती है. स्मार्टफोन्स ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं. कंपनी इन फोन्स को चीन में पहले ही लॉन्च कर चुकी है. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.  कितनी है कीमत?  Oppo Reno 14 Pro 5G दो कॉन्फिग्रेशन में आता है. स्मार्टफोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है. वहीं 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये है. ये डिवाइस पर्ल वॉइट और टाइटेनियम ग्रे कलर में आता है.  वहीं स्टैंडर्ड वेरिएंट यानी Oppo Reno 14 5G की कीमत 37,999 रुपये से शुरू होती है. ये कीमत फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. फोन 12GB RAM + 256GB स्टोरेज और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज में आता है, जिसकी कीमत 39,999 रुपये और 42,999 रुपये क्रमशः है. ये फोन ऐमेजॉन पर उपलब्ध होगा. वहीं रिटेल स्टोर्स पर ये 8 जुलाई से उपलब्ध होगा.  क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?  Oppo Reno 14 Pro 5G में 6.83-inch का OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसमें Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन मिलेगी. फोन Dimensity 8450 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 50MP + 50MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा.  वहीं फ्रंट में कंपनी ने 50MP का सेल्फी कैमरा दिया है. हैंडसेट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 6200mAh की बैटरी और 80W की चार्जिंग के साथ आता है. इसमें 50W की वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है.  Oppo Reno 14 5G की बात करें, तो इसमें 6.59-inch का OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ आता है. स्मार्टफोन Dimensity 8350 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 50MP + 8MP + 50MP का ट्रिपल रियर और 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है.  इसमें भी आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W की चार्जिंग सपोर्ट करता है.