samacharsecretary.com

फिल्मी सितारों को बड़ी पहचान: शाहरुख-रानी को नेशनल अवॉर्ड, मोहनलाल को दादा साहब फाल्के

नई दिल्ली

  दिल्ली में 71 नेशनल अवॉर्ड (71 National Awards) हुआ जिसमें शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, करण जौहर, विक्रांत मैसी (Rani Mukerji, Karan Johar, Vikrant Massey) समेत कई बॉलीवुड कलाकारों को अवॉर्ड मिला है उनके काम के लिए। इस इवेंट के कई वीडियोज और फोटोज वायरल हो रहे हैं। हालांकि एक वीडियो है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो में शाहरुख, रानी का पल्लू पकड़ते हैं जब वह अपनी सीट के लिए जाती हैं। इस वीडियो को देख सब किंग खान की तारीफ कर रहे हैं।

दोनों का पहला नेशनल अवॉर्ड

बता दें कि यह अवॉर्ड शाहरुख और रानी के लिए काफी खास है क्योंकि दोनों का यह पहला नेशनल अवॉर्ड है। शाहरुख को जवान के लिए बेस्ट एक्टर और रानी को मिसेस चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड मिला है।

लोगों के कमेंट्स

फैंस इस वीडियो पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा, शाहरुख खान के जैसे जेंटलमैन कोई नहीं हो सकता। एक ने लिखा, इसी वजह से शाहरुख खान को किंग कहा जाता है। एक ने लिखा कि एक ही तो दिल है, कितनी बात जीतोगे शाहरुख बाबू।

शाहरुख खान का दमदार जलवा

फिल्म ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े और दुनियाभर में शानदार कमाई की. शाहरुख ने इस फिल्म में डबल रोल निभाकर दर्शकों का दिल जीत लिया. एक्शन, इमोशन और दमदार एक्टिंग से उन्होंने यह साबित कर दिया कि वे हर किरदार को जीवंत बनाने वाले सुपरस्टार हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शाहरुख को अवॉर्ड प्रदान किया. उनके मंच पर आते ही पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा.

मोहनलाल को दादा साहब फाल्के पुरस्कार

इस समारोह में मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. उन्होंने चार दशकों में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और उनका अभिनय रेंज कॉमेडी से लेकर थ्रिलर व गंभीर किरदारों तक फैला है. यह अवॉर्ड उनके आजीवन योगदान की स्वीकृति है.

रानी मुखर्जी और विक्रांत मैसी की जीत

रानी मुखर्जी को फिल्म ‘मिसेज चैटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला. वहीं, विक्रांत मैसी को ‘12वीं फेल’ के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार शाहरुख के साथ साझा करना पड़ा. विक्रांत के समर्पित अभिनय ने दर्शकों और जूरी दोनों को प्रभावित किया. इसी फिल्म के लिए निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा को भी सम्मानित किया गया.

अन्य विजेता और पुरस्कार

इस बार बेस्ट हिंदी फिल्म ‘कटहल: ए जैकफ्रूट मिस्ट्री’ बनी, जबकि सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का खिताब ‘12वीं फेल’ को मिला. द केरला स्टोरी को सर्वश्रेष्ठ निर्देशन का पुरस्कार मिला और करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने बेस्ट पॉपुलर एंटरटेनमेंट फिल्म और बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड जीता. इसके अलावा विभिन्न भाषाओं और तकनीकी कैटेगरी में भी कई फिल्मों को सम्मानित किया गया.

मुख्य कैटेगरी के विजेता

श्रेणी विजेता / फिल्म
बेस्ट हिंदी फिल्म कटहल: ए जैकफ्रूट मिस्ट्री
सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म 12वीं फेल
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता शाहरुख खान (जवान), विक्रांत मैसी (12वीं फेल)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री रानी मुखर्जी (मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे)
दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड मोहनलाल
सर्वश्रेष्ठ निर्देशन द केरला स्टोरी (सुदीप्तो सेन)
सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

क्षेत्रीय भाषाओं की सर्वश्रेष्ठ फिल्में

श्रेणी विजेता / फिल्म
बेस्ट तेलुगु फिल्म भगवंत केशरी
बेस्ट गुजराती फिल्म वश
बेस्ट तमिल फिल्म पार्किंग
बेस्ट कन्नड़ फिल्म द रे ऑफ होप

तकनीकी और अन्य कैटेगरीज

श्रेणी विजेता / फिल्म
सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्वगायिका शिल्पा राव (चलेया- जवान)
सर्वश्रेष्ठ पुरुष गायक प्रेमिष्ठुन्ना (बेबी, तेलुगु)
सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी द केरला स्टोरी
सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (ढिंढोरा बाजे रे)
सर्वश्रेष्ठ मेकअप और कॉस्ट्यूम डिजाइन सैम बहादुर
विशेष उल्लेख एनिमल (री-रिकॉर्डिंग मिक्सर – एम.आर. राधाकृष्णन)
सर्वश्रेष्ठ साउंड डिजाइन एनिमल (हिंदी)
सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षक उत्पल दत्ता (असम)
सर्वश्रेष्ठ एक्शन निर्देशन हनुमान (तेलुगु)
सर्वश्रेष्ठ गीतकार बलगम (द ग्रुप) (तेलुगु)

नॉन-फीचर फिल्म कैटेगरी

श्रेणी विजेता / फिल्म
सर्वश्रेष्ठ फिल्म समीक्षक उत्पल दत्ता
सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री गॉड, वल्चर एंड ह्यूमन
सर्वश्रेष्ठ पटकथा सनफ्लावर वर द फर्स्ट वन टू नो (कन्नड़)
सर्वश्रेष्ठ फिल्म नेकल: क्रॉनिकल ऑफ द पैडी मैन (मलयालम), द सी एंड सेवन विलेजेस (ओड़िया)
सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन द फर्स्ट फिल्म (हिंदी)
सर्वश्रेष्ठ संपादन मूवी फोकस (अंग्रेजी)

Leave a Comment

हम भारत के लोग
"हम भारत के लोग" यह वाक्यांश भारत के संविधान की प्रस्तावना का पहला वाक्य है, जो यह दर्शाता है कि संविधान भारत के लोगों द्वारा बनाया गया है और उनकी शक्ति का स्रोत है. यह वाक्यांश भारत की संप्रभुता, लोकतंत्र और लोगों की भूमिका को उजागर करता है.
Click Here
जिम्मेदार कौन
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here
Slide 3 Heading
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here