samacharsecretary.com

22 साल की बेटी के सामने भी नहीं पड़ी फीकी, शुभांगी अत्रे का यंग लुक चर्चा में

मुंबई 

शुभांगी अत्रे ने 'अंगूरी भाभी ' का किरदार निभाकर लोगों का इतना दिल जीता कि आज भी लोग उन्हें देखकर 'भाभी' ही कहते हैं। एक्टिंग के साथ- साथ 44 साल की हसीना ग्लैमर का तड़का लगाने में भी हमेशा आगे रहती है। साड़ी- सूट की जगह शुभांगी छोटी- छोटी ड्रेस पहनकर सबको फेल कर जाती हैं। इस बार तो डीवा ने किसी और एक्ट्रेस को नहीं, बल्कि खुद ही 22 साल की बेटी आशी को भी स्टाइल से टक्कर दे दी।

मां- बेटी की जोड़ी इन दिनों शिकागो में छुट्टियां मना रही हैं। ऐसे में दोनों ही स्कर्ट और ड्रेस वाले लुक दिखाकर टशन मारती नजर आईं। पर गौर करने वाली बात तो यह है कि 44 शुभांगी ने स्कर्ट पहनकर खूबसूरती दिखाई तो उनकी बेटी का स्टाइल भी पस्त हो गया। और, तभी फैंस भी उनकी फोटोज पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।

दोनों ही लुक्स में सुपर स्टाइलिश दिखीं 'अंगूरी भाभी'

​शुभांगी के देसी लुक तो आपने बहुत देखे होंगे। लेकिन इस बार देखें हसीना का मॉर्डन बेब वाला अंदाज। 44 की उम्र में भी एक्ट्रेस ने खुद को इस तरह मेंटेंन किया है कि उन पर वेस्टर्न आउटफिट भी ब्यूटीफुल नजर आता है। इस बार भी शुभांगी ने पहले ड्रेस पहनकर स्ले किया। और, फिर छोटी- सी स्कर्ट पहन दिलों पर जादू चलाया।

गहरे गले वाली ड्रेस पहनकर मारा टशन

इस फोटो में शुभांगी ब्लैक कलर की प्लेन बॉडीकॉन ड्रेस पहनी दिख रही हैं। जिसका गहरा गला है। आउटफिट के टॉप पोर्शन पर ब्लैक बटन से ही डीटेलिंग दी गई है। ड्रेस का बॉडी हग वाला स्टाइल होने की वजह से शुभांगी का फिगर भी हाइलाइट होता नजर आया। जबकि ड्रेस को और स्टाइलिश बनाने के लिए शुभांगी ने ओवरसाइज शर्ट कैरी की है। जबकि दूसरी तरफ उनकी लाडली आशी जींस के साथ स्ट्रैप वाला टॉप पहनी दिखीं।

ब्लैक आउटफिट में दिखीं शुभांगी की बेटी

मम्मी की तरह स्ले करने के लिए आशी ने भी कोई कमी नहीं छोड़ी है। वो ब्लैक कलर का क्रॉप टॉप पहनी दिख रही हैं। जिसकी डीप राउंड नेकलाइन होने की वजह से लुक स्टाइलिश बना। वहीं, टॉप के साथ आशी की ब्लैक मिनी स्कर्ट भी जबरदस्त नजर आई। लुक को कंप्लीट बनाने के लिए 22 साल की डीवा आंखों पर काला टश्मा लगाकर स्वैग दिखाती नजर आईं।

अब शुभांगी का स्कर्ट वाला लुक देखें

ड्रेस के बाद शुभांगी ने भी स्कर्ट और टॉप पहनकर टशन मारा। वो ब्राउन कलर की हाई वेस्ट मिनी स्कर्ट पहनी दिख रही हैं। जिसका प्लीट्स वाला डिजाइन लुक को हटकर बना रहा है। और, स्कर्ट के साथ शुभांगी ने पहनी है लाइट पिंक कलर की टी शर्ट, जिसकी राउंड नेकलाइन है। डीवा की टी शर्ट की स्लीव्स ओवरसाइज दिख रही है। साथ में बैग कैरी कर शुभांगी परफेक्ट दिखीं।

काला टश्मा लगाकर दिए पोज

आउटफिट इतना परफेक्ट चुनने के बाद शुभांगी ने अपने लुक में एक भी कमी नहीं छोड़ी। तभी उन्होंने स्कर्ट और टी शर्ट के साथ आंखों पर काला चश्मा लगाकर पोज दिए। उनके चश्मा का स्कवायर फ्रेम है। जो कि हाफ क्लच बालों वाले हेयरस्टाइल के साथ चेहरे की खूबसूरती में चार- चांद लगाता दिख रहा है। और, लुक को बेस्ट बनाने के बाद शुभांगी विदेशी जमीन पर एक के बाद एक पोज देती नजर आईं।

लोगों ने बता दिया बेटी से ज्यादा जवां

शुभांगी के दोनों दमदार लुक देखने के बाद फैंस खुद को तारीफ करने से रोक नहीं पाए। किसी ने लिखा, 'आज भी 18 की लगती हो।' तो किसी ने लिखा, 'शुभांगी जी बहुत प्यारे लग रहे हो तुसी।' तो कई फैंस ने तो हसीना को कॉलेज स्टूडेंट जैसा बता दिया। जबकि कई यूजर्स ऐसे हैं जिन्होंने शुभांगी को देखकर कहा कि वो अपनी बेटी से भी ज्यादा जवां दिख रही हैं।

Leave a Comment

हम भारत के लोग
"हम भारत के लोग" यह वाक्यांश भारत के संविधान की प्रस्तावना का पहला वाक्य है, जो यह दर्शाता है कि संविधान भारत के लोगों द्वारा बनाया गया है और उनकी शक्ति का स्रोत है. यह वाक्यांश भारत की संप्रभुता, लोकतंत्र और लोगों की भूमिका को उजागर करता है.
Click Here
जिम्मेदार कौन
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here
Slide 3 Heading
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here