samacharsecretary.com

टीवी की ‘गोपी बहू’ जिया मानेक ने रचाई शादी, बॉयफ्रेंड संग लिए सात फेरे

मुंबई

साथ निभाना साथिया फेम की गोपी बहू यानि टीवी एक्ट्रेस जिया मानेक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है जो उनके फैंस के लिए एक सप्राइज़ है। सीरियल 'साथ निभाना साथिया) फ़ेम जिया मानेक ने आखिरकार शादी कर ली है। जी हां, आपने सही पढ़ा ऑनस्क्रीन गोपी बहू ने  बाॅयफ्रेंड वरुण जैन के साथ सात फेरे ले लिए।।जिया ने टीवी के जाने माने एक्टर संग ब्याह रचाया जिसे देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं। जिया मानेक की शादी की खबर से काफी लोगों को शॉक भी लगा है क्यूंकी ये सब बिना किसी को खबर लगे हुआ।

जिया ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की अनाउंसमेंट की वो पति की बाहों में नजर आईं। लुक की बात करें तो गोल्डन साड़ी में दुल्हन बनी जिया मानेक बेहद गॉर्जियस लग रही थीं। उन्होंने अपने बालों को सलीके से जूड़े में बांधा और उसे सुंदर गजरे से सजाया। अपने लुक को पूरा करने के लिए जिया ने पारंपरिक गहनों का चयन किया जिसमें रानी-हार, कमरबंद, झुमके, मांग टीका और एक छोटी सी बिंदी शामिल थी।  वहीं एक्टर वरुण जैन बादामी कुर्ता पजामा में काफी जच रहे हैं।

कपल ने खुशखबरी सुनाते हुए कैप्शन में लिखा 'हम दो दोस्त थे, आज हम पति-पत्नी हैं। अपने सभी प्रियजनों के प्यार, आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए बहुत आभारी हूं जिन्होंने इस दिन को इतना खास बनाया।'

उनके इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक, जिया मानेक और वरुण जैन ने भूत शुद्धि विवाह किया। बता दें कि ये यौगिक काल की सबसे प्राचीन विवाह पद्धति है। भूत शुद्धि विवाह शरीर में मौजूद पांच तत्वों को सही तरीके से संगठित करने की प्रक्रिया है।
 
जिया मानेक की बात करें तो वो 'साथ निभाना साथिया', 'तेरा मेरा साथ रहे', 'जिनी और जूजू' और 'मनमोहिनी' जैसे शोज कर चुकी हैं।साथ निभाना साथिया से उन्हें नेम-फेम मिला था। वरुण जैन की बात करें तो 'दिया और बाती हम', 'गुम है किसी के प्यार में' और जैसे कई सीरियल में नजर आ चुके हैं।
 
सोशल मीडिया पर जिया के फैंस उन्हे और वरुण को शादी के लिए बधाई दे रहे हैं। हालांकि ट्रोलर्स से बचने के लिए कपल ने अपने इस वेडिंग पोस्ट का कमेन्ट सेक्शन बंद कर दिया है। वरुण जैन की बात करें तो दिया और बाती हम, गुम है किसी के प्यार में और जैसे कई सीरियल में नजर आ चुके हैं।

Leave a Comment

हम भारत के लोग
"हम भारत के लोग" यह वाक्यांश भारत के संविधान की प्रस्तावना का पहला वाक्य है, जो यह दर्शाता है कि संविधान भारत के लोगों द्वारा बनाया गया है और उनकी शक्ति का स्रोत है. यह वाक्यांश भारत की संप्रभुता, लोकतंत्र और लोगों की भूमिका को उजागर करता है.
Click Here
जिम्मेदार कौन
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here
Slide 3 Heading
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here