samacharsecretary.com

रेसलिंग आइकन हल्क होगन का निधन, 71 की उम्र में हृदय गति रुकने से गई जान

फ्लोरिडा

WWE सुपरस्टार हल्क होगन का 24 जुलाई (गुरुवार) को 71 साल की उम्र में निधन हो गया है. होल्क होगन का निधन कार्डियक अरेस्ट के चलते हुआ. टीएमजेड स्पोर्ट्स के अनुसार गुरुवार की सुबह फ्लोरिडा के क्लियरवॉटर स्थित हल्क होगन के घर पर डॉक्टर्स को बुलाया गया. कुश्ती के इस दिग्गज के घर के बाहर पुलिस की कई गाड़ियां और आपातकालीन चिकित्साकर्मी मौजूद थे. हल्क होगन को स्ट्रेचर पर लादकर एम्बुलेंस के जरिए हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

कुछ ही सप्ताह पहले हल्क होगन की पत्नी स्काई (Sky) ने उन अफवाहों का खंडन किया था कि वह बेहोश हैं. हल्क होगन की वाइफ ने कहा था कि उनका दिल मजबूत है और वह सर्जरी से उबर रहे हैं.

Hulk Hogan सिर्फ एक रेसलर नहीं थे, वो 80 के दशक में फैन्स के लिए 'रियल लाइफ सुपरहीरो' बन चुके थे. दमदार शरीर, पीला-लाल रंग का कॉस्ट्यूम और उनका स्लोगन (Say your prayers, eat your vitamins) उनकी खास पहचान थी. हल्क होगन ने अपने अदम्य साहस और काबिलियत के चलते 'हल्कमैनिया' का निर्माण किया. शुरुआती दिनों में वो विंस मैकमैहन की राष्ट्रीय विस्तार योजना का चेहरा बने. रेसलमेनिया 3 में आंद्रे द जाइंट के खिलाफ उनका मैच आज भी ऐतिहासिक माना जाता है, जिसे 93,000 से अधिक लोगों ने लाइव देखा था.

अमेरिकी रेसलिंग को नया आयाम दिया
हल्क होगन कई बार WWF चैम्पियन रहे. शुरुआती आठ रेसलमेनिया में से सात के आयोजन में हल्क होगन ने मुख्य भूमिका निभाई. इस दौरान फैन्स की नजरें उनपर ही रहती थीं. उनकी अपार लोकप्रियता ने पेशेवर कुश्ती को कॉर्निवल सर्किट से अमेरिकी एंटरटेनमेंट की मुख्यधारा में ला खड़ा किया.

1996 में वर्ल्ड चैम्पियनशिप रेसलिंग (WCW) में वापसी करके हल्क होगन ने दुनिया को चौंका दिया. हल्क होगन अबकी बार पुराने लाल-पीले रंग के कॉस्ट्यूम को छोड़कर काले-सफेद गियर में 'हॉलीवुड होगन' के रूप में सामने आए. वो nWo (न्यू वर्ल्ड ऑर्डर) के तीसरे सदस्य बने और रेसलिंग के इतिहास का सबसे बड़ा 'हील टर्न' कर दिया.

उनका ये अवतार आज भी रेसलिंग के सबसे चर्चित चेप्टर्स में से एक माना जाता है. पेशेवर कुश्ती पर हल्क होगन का प्रभाव काफी व्यापक है. उन्हें WWE हॉल ऑफ फेम में दो बार शामिल किया गया, एक बार 2005 में एकल प्रतिभागी के रूप में और फिर 2020 में nWo के सदस्य के रूप में. 

Leave a Comment

हम भारत के लोग
"हम भारत के लोग" यह वाक्यांश भारत के संविधान की प्रस्तावना का पहला वाक्य है, जो यह दर्शाता है कि संविधान भारत के लोगों द्वारा बनाया गया है और उनकी शक्ति का स्रोत है. यह वाक्यांश भारत की संप्रभुता, लोकतंत्र और लोगों की भूमिका को उजागर करता है.
Click Here
जिम्मेदार कौन
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here
Slide 3 Heading
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here