samacharsecretary.com

चौथी बार शादी के रास्ते पर टॉम क्रूज, 26 साल छोटी एना डे अरमास संग अंतरिक्ष में शादी की उम्मीद

लॉस एंजिल्स

क्‍या हॉलीवुड के एक्शन सुपरस्टार टॉम क्रूज चौथी बार शादी करने जा रहे हैं? जी हां, ऐसा लग रहा है कि 'मिशन इम्‍पॉस‍िबल' फेम एक्‍टर जल्‍द ही 'जॉन विक: बैलेरीना' फेम गर्लफ्रेंड एना डे अरमास संग विवाह के बंधन में बंधने वाले हैं। समझा जा रहा है कि शादी की तारीख पक्‍की हो गई है और यह आयोजन बेहद निजी रहने वाला है। मजेदार बात यह है कि कुछ दावों के मुताबिक, यह शादी अंतरिक्ष में होगी। वैसे, अगर यह खबर पक्‍की है तो फैंस के लिए खुश होने का बड़ा मौका है। एना के लिए भी यह दूसरी शादी होगी।

टॉम क्रूज 63 साल के हैं, जबकि एना डे अरमास की उम्र 37 साल है। इसी साल जुलाई में दोनों को वरमोंट में हाथों में हाथ डाले सड़कों पर घूमते देखा गया था। अब अगर 'रडार ऑनलाइन' की एक रिपोर्ट पर यकीन किया जाए, तो टॉम फिर से शादी की कसमें खाने के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है, 'टॉम बस इतना जानते हैं कि वह इसे छुपाना चाहते हैं, वरना लोग उनकी आलोचना करेंगे। खैर, जब वे शादी करेंगे, तो टॉम पीछे नहीं हटेंगे।'

…तो क्‍या अंतरिक्ष में एना से शादी करेंगे टॉम क्रूज?
एना डे अरमास के लिए टॉम क्रूज पहले भी प्यार भरी बातें कह चुके हैं। शादी को लेकर अफवाहें यह भी है कि दोनों अंतरिक्ष में जीवनभर साथ निभाने की कस्‍में खाने वाले हैं। यदि ऐसा होता है कि तो अंतरिक्ष में शादी करने वाला यह पहला जोड़ा होगा। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि टॉम क्रूज इस आयोजन को ग्रैंड बनाने की सोच रहे हैं। अंतरिक्ष को लेकर उनका जुनून किसी से छुपा नहीं है।

टॉम क्रूज की तीन शादियां, तीन तलाक
बहरहाल, टॉम क्रूज की ये चौथी शादी होगी। टॉम ने सबसे पहले एक्‍ट्रेस मिमी रोजर्स से 1987 में शादी की थी। लेकिन फिर दोनों का 1990 में तलाक हो गया। उसके तुरंत बाद उसी साल 1990 में उन्‍होंने निकोल किडमैन से शादी की, जिनसे 2001 में उनका तलाक हो गया। यह संयोग की ही बात है कि निकोल किडमैन भी इन दिनों कीथ अर्बन से तलाक को लेकर चर्चा में है। खैर, निकोल के रिश्‍ता टूटने के कुछ साल बाद टॉम क्रूज का दिल केटी होम्‍स पर आया। दोनों ने 2006 में शादी कर ली, लेकिन 6 साल बाद यह रिश्‍ता भी 2012 में टूट गया।

एना डे अरमास की शादी, तलाक और ब्रेकअप
दूसरी ओर, एक्‍ट्रेस एना डे अरमास भी तलाकशुदा हैं। एना ने 2011 में स्पेनिश एक्‍टर मार्क क्लॉटेट से शादी की थी। लेकिन दो बाद ही 2013 में दोनों का रिश्‍ता टूट गया। बाद में एना का दिल एक्‍टर बेन एफ्लेक पर आया। दोनों के बीच जबरदस्‍त रोमांस चला। लेकिन फिर ब्रेकअप हुआ और बेन एफ्लेक ने अपनी पूर्व प्रेमिका जेनिफर लोपेज से शादी कर ली। वैसे, ये दोनों भी अब तलाक ले चुके हैं।

Leave a Comment

हम भारत के लोग
"हम भारत के लोग" यह वाक्यांश भारत के संविधान की प्रस्तावना का पहला वाक्य है, जो यह दर्शाता है कि संविधान भारत के लोगों द्वारा बनाया गया है और उनकी शक्ति का स्रोत है. यह वाक्यांश भारत की संप्रभुता, लोकतंत्र और लोगों की भूमिका को उजागर करता है.
Click Here
जिम्मेदार कौन
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here
Slide 3 Heading
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here