samacharsecretary.com

किचन में उतरे गौरव खन्ना! अभिषेक बजाज ने किया सरप्राइज़, मालती ने दी वाहवाही

मुंबई

'अनुपमा' के अनुज कपाड़िया उर्फ गौरव खन्ना इस वक्त सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में नजर आ रहे हैं। उन्होंने 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' जीता था लेकिन इस शो के किचन में कभी कदम नहीं रखा। लेकिन अब अभिषेक बजाज की चाल ने उनके हाथ में बेलन पकड़वा दिए हैं, जिससे एक्टर खफा भी हो गए हैं और बाकी लोग बेहद खुश। मालती चाहर भी जीके को खाना पकाते देख खुशी से झूम उठी हैं।

'बिग बॉस 19' के नए कैप्टन मृदुल तिवारी बने हैं। और जैसे ही कोई नया कप्तान बनता है, डाइनिंग टेबल पर सबको बैठाकर उनको ड्यूटी असाइन की जाती है। इस बार भी ऐसा ही हुआ। दो महीनों से जहां गौरव खन्ना किचन ड्यूटी से बच रहे थे। वही अभिषेक बजाज के कहने पर उन्हें रोटी बनानी ही पड़ गई, जिससे एक्टर चिढ़ भी गए।

अभिषेक बजाज ने गौरव को पहुंचाया किचन
लेटेस्ट प्रोमो में अभिषेक बजाज कहते हैं, 'गौरव भाई अगर खाना न बनाएं तो मजा नहीं आएगा यार…।' ये सुनते ही एक्टर बिदक जाते हैं और फिर अभिषेक से कहते हैं, 'आगे से मेरे से पूछ लिया कर ये सब समझे।' इसके बाद वह प्रणित को रोटी बेलकर दिखाते हैं। तो मालती कहती हैं, 'अरे वाह जीके किचन में।' इधर अभिषेक गार्डन में अशनूर से कहते हैं, 'यही मौका था उन्हें…।' प्रणित ने बजाज से कहा, 'अरे वो ट्रिगर हो गए न अब।'

गौरव को खाना बनाता देख अभिषेक बोले- मजा आ गया
अभिषेक ने प्रणित से कहा, 'किचन में डालना था मुझे। 10 हफ्ते से वो अवॉइड कर रहे हैं किचन।' इधर, जब गौरव रोटी बना रहे होते हैं तो मृदुल कैमरे पर देखकर कहते हैं, 'दोस्तों, बखूबी अपना काम कर रहे हैं किचन में। क्या आप पहचान रहे हैं, इस खूबसूरत से चेहरे को?' अभिषेक बजाज कहते हैं, 'मजा आ गया।'

Leave a Comment

हम भारत के लोग
"हम भारत के लोग" यह वाक्यांश भारत के संविधान की प्रस्तावना का पहला वाक्य है, जो यह दर्शाता है कि संविधान भारत के लोगों द्वारा बनाया गया है और उनकी शक्ति का स्रोत है. यह वाक्यांश भारत की संप्रभुता, लोकतंत्र और लोगों की भूमिका को उजागर करता है.
Click Here
जिम्मेदार कौन
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here
Slide 3 Heading
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here