पंचकूला
हरियाणा के सीनियर IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार के लिए रविवार, 26 अक्टूबर को पंचकूला स्थित नाडा साहिब गुरुद्वारे में अंतिम अरदास का आयोजन हुआ। गुरबाणी पाठ के बीच पूरन कुमार की छोटी बेटी अमूल्या और उनके ससुर बी. रतन सिंह शोक संदेश पढ़ते हुए भावुक हो उठे। पूजा-अर्चना में बड़ी संख्या में नेता और अधिकारी पहुंचे और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।
Y पूरन कुमार के घर पहुंचे मुख्यमंत्री
शाम को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पूरन कुमार के घर पहुंचे। सीएम ने परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा, "दुख की घड़ी में मेरी और पूरी सरकार की संवेदनाएं परिजनों के साथ हैं।"
अंतिम अरदास में हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह, राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला, पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा समेत कई प्रमुख हस्तियां शरीक हुईं। दिल्ली के पूर्व मंत्री संदीप वाल्मीकि ने भी बताया कि दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में जल्दी ही बड़ी शोक सभा आयोजित की जाएगी, जिसकी तिथि जल्द घोषित की जाएगी।
सुसाइड नोट में उठे गंभीर सवाल
गौरतलब है कि 7 अक्टूबर को वाई. पूरन कुमार ने चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को उनके पास से 8 पेज का सुसाइड नोट और 1 पेज की वसीयत मिली थी। इसमें उन्होंने हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर और रोहतक के तत्कालीन SP नरेंद्र बिजारणिया समेत कुल 15 मौजूदा और पूर्व अधिकारियों पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे।





