samacharsecretary.com

दोस्ती, सपनों और संघर्ष की अनकही दास्तान, ‘होमबाउंड’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

मुंबई, हाल ही में कई बड़े अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में दिखाई जा चुकी फिल्म 'होमबाउंड' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। धर्मा प्रोडक्शन्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर जारी किया। ट्रेलर साझा करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने लिखा – 'हमारे दिल का टुकड़ा आपके दिल में घर बनाए, पेश है होमबाउंड का ऑफिशियल ट्रेलर। 26 सितंबर से सिनेमाघरों में।'  ट्रेलर में ईशान खट्टर और विशाल जेठवा को बचपन के दोस्त के रूप में दिखाया गया है। दोनों का सपना है पुलिस अधिकारी बनना और इसके लिए वो मेहनत भी करते हैं। ईशान फिल्म में मोहम्मद शोएब का किरदार निभा रहे हैं, वहीं विशाल चंदन कुमार के रोल में हैं। इन दोनों दोस्तों के सपने और उनकी जद्दोजहद कहानी को आगे लेकर जाते हैं। दूसरी ओर जाह्नवी कपूर, विशाल यानी चंदन की प्रेमिका के रूप में नजर आती हैं। उनकी मौजूदगी से साफ नजर आता है कि वो दो दोस्तों के बीच अहम भूमिका निभाने वाली हैं। फिल्म का ट्रेलर यह साफ कर देता है कि यह सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि जीवन के संघर्ष और सपनों की कहानी भी है। मोहम्मद शोएब और चंदन कुमार जैसे युवाओं के सपनों की राह में आने वाली मुश्किलें, उनका एक-दूसरे के प्रति विश्वास और हालात से जूझने की ताकत फिल्म में दिखाई गई है। ‘होमबाउंड’ का सफर थिएटर तक आने से पहले कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स से होकर गुजरा है। वहां इसे बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है। अब मेकर्स को उम्मीद है कि कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया फिल्म को सिनेमाघरों में भी मिलेगी। फिल्म 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।  

सोनी सब के शो ‘गणेश कार्तिकेय’ में देवी पार्वती का किरदार निभायेंगी श्रेनु पारिख

  मुंबई,  अभिनेत्री श्रेनु पारिख सोनी सब के शो ‘गणेश कार्तिकेय’ में देवी पार्वती का किरदार निभाती नजर आयेंगी। सोनी सब, नया शो गणेश कार्तिकेय लेकर आ रहा है। यह शो भगवान शिव, देवी पार्वती और उनके पुत्र भगवान गणेश एवं भगवान कार्तिकेय की असाधारण यात्रा को दर्शाएगी। इस शो का मूल भाव माता-पिता की बुद्धिमत्ता, दो भाइयों की यात्राओं और एक परिवार की भावनाओं को चित्रित करना है। प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रेनु पारिख इस शो में देवी पार्वती की भूमिका निभाती नज़र आएंगी । श्रेनु पारिख ने कहा, “गणेश कार्तिकेय में देवी पार्वती की भूमिका निभाना मेरे लिए एक आशीर्वाद और सम्मान है। पार्वती न केवल शक्ति, संतुलन और शक्ति की प्रतीक हैं, बल्कि एक माँ और पत्नी भी हैं जिनकी भावनाएँ हर किसी से जुड़ती हैं। यह शो सुंदरता से दर्शाता है कि कैसे दिव्य कथाएँ भी प्रेम, अपराधबोध, दृढ़ता और एकता से जुड़ी होती हैं। मुझे बेहद गर्व है कि मैं देवी का इतना सशक्त और मानवीय रूप दर्शकों के सामने ला रही हूँ।” ‘गणेश कार्तिकेय’ जल्द ही सोनी सब पर प्रसारित होगा।  

रॉबर्ट रेडफोर्ड नहीं रहे, 89 की उम्र में हॉलीवुड ने खोया अपना ‘गोल्डन बॉय’

लंदन  हॉलीवुड जगत से एक दुखद खबर आ रही है. मशहूर अभिनेता और निर्देशक रॉबर्ट रेडफोर्ड का निधन हो गया है. उन्होंने 89 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली. रॉबर्ट को हॉलीवुड का 'गोल्डन बॉय' कहा जाता था. उन्होंने अपने लंबे फिल्मी करियर में कई यादगार और बेहतरीन फिल्में दीं. गोल्डन बॉय के नाम से मशहूर थे  रॉबर्ट रेडफोर्ड ने 1960 के दशक में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. उनकी सबसे पॉपुलर फिल्मों में 'बुच कैसिडी एंड द सनडांस किड', 'ऑल द प्रेसीडेंट्स मेन' और 'द स्टिंग' शामिल हैं. उनके खास बाल और मासूम मुस्कान ने उन्हें दर्शकों का पसंदीदा बना दिया. वे 1970 के दशक तक हॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में शुमार थे. निर्देशन की दुनिया में भी रेडफोर्ड ने कमाल किया. उनकी फिल्म 'ऑर्डिनरी पीपल' ने 1980 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का ऑस्कर पुरस्कार जीता. इसके अलावा उन्होंने 'ए रिवर रन थ्रू इट' जैसी संवेदनशील फिल्मों का निर्देशन किया. दो बार जीता ऑस्कर रॉबर्ट रेडफोर्ड दुनिया के सबसे बड़े सम्मान ऑस्कर अवॉर्ड से भी नवाजे जा चुके हैं. ये अवॉर्ड उन्हें फिल्म "आउट ऑफ अफ्रीका" के लिए मिला था, जिसमें रेडफोर्ड ने मेर्ल स्ट्रीप के साथ लीड रोल निभाया था. इस फिल्म में उनका किरदार काफी यादगार था, जिसने उन्हें और भी लोकप्रिय बनाया. इसके अलावा, रॉबर्ट रेडफोर्ड ने 1980 में अपनी डायरेक्शन के लिए भी ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त किया था. उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार उनकी फिल्म "ऑर्डिनरी पीपल" के लिए मिला था. इंडस्ट्री से बना ली थी दूरी हालांकि रेडफोर्ड ने 2018 में अभिनय से संन्यास लेने की घोषणा कर फैंस को निराश कर दिया था. एक्टर ने 2016 में कहा था कि वो "एक्टिंग से थक चुके हैं". रेडफोर्ड ने सनडांस इंस्टीट्यूट की स्थापना करके स्वतंत्र फिल्मकारों को मंच दिया. यह संस्था बाद में सनडांस फिल्म फेस्टिवल के रूप में विकसित हुई, जो आज दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में से एक है. उन्हें "इंडी सिनेमा का गॉडफादर" कहा जाता है. सिनेमा के अलावा, रेडफोर्ड पर्यावरण संरक्षण के लिए भी एक्टिव रहे. उन्होंने यूटा के प्राकृतिक सौंदर्य को बचाने के लिए कई अभियानों का नेतृत्व किया. रॉबर्ट रेडफोर्ड की मौत से फिल्म जगत में एक बड़ा नुकसान हुआ है, लेकिन उनकी कला और सामाजिक योगदान हमेशा याद रखे जाएंगे.

सोनू सूद पर ईडी का शिकंजा , बेटिंग ऐप मामले में 24 सितंबर को पूछताछ

नई दिल्ली, ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़े एक मामले में अभिनेता सोनू सूद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निशाने पर आ गए हैं। ईडी ने उन्हें 24 सितंबर को दिल्ली स्थित मुख्यालय में पेश होने का नोटिस भेजा है। आरोप है कि सोनू सूद ने एक ऐसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का प्रमोशन किया जो भारत में प्रतिबंधित है और जिसकी गतिविधियां सट्टेबाजी और पैसों की हेराफेरी से जुड़ी हुई हैं। ईडी के सूत्रों के अनुसार, सोनू सूद से पूछा जाएगा कि उन्होंने किस आधार पर इस प्लेटफॉर्म के साथ प्रमोशनल करार किया, क्या उन्हें इसकी कानूनी स्थिति की जानकारी थी और इसके बदले में उन्हें कितनी राशि का भुगतान किया गया। एजेंसी यह भी जांच रही है कि क्या इस प्रचार के जरिए किसी प्रकार की मनी लॉन्ड्रिंग या आर्थिक अनियमितता को अंजाम दिया गया। इस मामले में ईडी की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और अब तक कई फिल्मी सितारे और खिलाड़ी एजेंसी की पूछताछ के दायरे में आ चुके हैं। मंगलवार को बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा ईडी के सामने पेश हुए। इससे पहले सोमवार को अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती से लंबी पूछताछ हुई थी। पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा और युवराज सिंह को भी तलब किया गया है। उथप्पा को 22 सितंबर को और युवराज को 23 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी यह जानना चाहती है कि क्या इन सभी सेलिब्रिटीज ने प्रमोशन से पहले कंपनी की पृष्ठभूमि और इसकी कानूनी वैधता की जांच की थी या सिर्फ वित्तीय लाभ के चलते इसके प्रचार का हिस्सा बन गए। भारत में कई ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स प्रतिबंधित हैं, लेकिन ये अक्सर नए डोमेन और मोबाइल ऐप के जरिए यूजर्स तक पहुंच बना लेते हैं। जब बड़े सेलिब्रिटीज इनके प्रचार में शामिल होते हैं तो आम जनता का भरोसा इन पर बढ़ता है, जिससे धोखाधड़ी और वित्तीय नुकसान की घटनाएं सामने आती हैं।    

‘साइड इफेक्ट्स’ से जूझ रहीं दीपिका कक्कड़, शेयर किया अपना अजीब अनुभव

मुंबई टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में फैंस को अपने हेल्थ अपडेट्स दिए। उन्होंने बताया कि वह इस समय स्टेज 2 लिवर कैंसर से लड़ रही हैं। उन्हें लिवर में ट्यूमर भी था जिसे डॉक्टरों ने 14 घंटे लंबी सर्जरी के बाद बाहर निकाला। हालांकि, सर्जरी के बाद अब उन्हें कई साइड इफेक्ट्स का सामना करना पड़ रहा है। सर्जरी के बाद के साइड इफेक्ट्स दीपिका ने बताया कि इस वक्त उनके बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं। यह उन्हें मेंटली और इमोशनली काफी परेशान कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब भी वह नहा कर बाहर निकलती हैं, तब 10-15 मिनट तक किसी से बात नहीं करतीं। बस चुपचाप बैठ जाती हैं क्योंकि उस दौरान सबसे ज्यादा बाल टूटते हैं। उन्होंने यह भी साझा किया कि कुछ दिन पहले उन्हें मुंह में दर्दनाक छाले भी हो गए थे, लेकिन इसके बावजूद वह खुद को पॉजिटिव बनाए रखने की कोशिश कर रही हैं। पति का साथ और प्रोफेशनल वर्क दीपिका के पति शोएब इब्राहिम उनके साथ खड़े हैं। उन्होंने बताया कि दीपिका की हालत देखकर उन्हें बहुत चिंता होती है, लेकिन वे भी पत्नी की तरह मजबूत बने हुए हैं। शोएब ने फैंस से भी अपील की है कि वे दीपिका के लिए दुआ करते रहें। वहीं दीपिका अपना वर्कशॉप सेटअप करने में बिजी रहती हैं। शोएब भी बीमार इस बीच शोएब खुद भी कुछ दिनों से अस्वस्थ हैं। बावजूद इसके, वे ‘बिग बॉस 19’ के कंटेस्टेंट्स पर नजर रख रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपने पसंदीदा प्रतिभागियों अमाल मलिक, जीशान कादरी, अभिषेक कुमार और तान्या मित्तल का जिक्र करते हुए पोस्ट कर रहे हैं।  

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का ट्रेलर रिलीज, प्यार, कॉमेडी और कन्फ्यूजन से भरपूर कहानी

मुंबई, धर्मा प्रोडक्शंस की नई फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसने आते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। वरुण धवन और जान्हवी कपूर की जोड़ी एक बार फिर साथ आई है, लेकिन इस बार उनके साथ सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ भी नजर आ रहे हैं, जो कहानी में मजेदार ट्विस्ट लेकर आते हैं। ट्रेलर की शुरुआत दमदार बैकग्राउंड म्यूजिक के साथ होती है, जिसमें ‘जियो रे बाहुबली’ की आवाज गूंजती है। इस सीन में वरुण धवन ‘बाहुबली’ के गेटअप में चलते दिखाई देते हैं। असल में वरुण का किरदार अनन्या नाम की लड़की को प्रपोज करना चाहता है, जिसकी पसंदीदा फिल्म ‘बाहुबली’ है। यही वजह है कि वह फिल्मी स्टाइल में, बाहुबली बनकर उसे प्रपोज करता है। अनन्या के किरदार में सान्या मल्होत्रा नजर आती हैं, जो वरुण के इस खास अंदाज के बावजूद उसका प्रपोजल ठुकरा देती हैं और शादी से इनकार कर देती हैं। यहीं से कहानी में दिल टूटने का एंगल आता है। इसके बाद एंट्री होती है जान्हवी कपूर और रोहित सराफ की। जान्हवी फिल्म में तुलसी नाम की एक सीधी-सादी स्कूल टीचर का किरदार निभा रही हैं, जबकि रोहित सराफ उनके एक्स-बॉयफ्रेंड के रोल में हैं। कहानी में नया मोड़ तब आता है, जब वरुण जान्हवी को बताता है कि उनकी एक्स और जान्हवी का एक्स दोनों एक-दूसरे से शादी करने वाले हैं। दोनों अपने-अपने टूटे दिलों के साथ एक-दूसरे के करीब आते हैं और मिलकर एक योजना बनाते हैं। दोनों तय करते हैं कि वे अपने पुराने प्यार को वापस पाने की कोशिश करेंगे। इसके लिए वे अपना लुक पूरी तरह बदलते हैं और एक-दूसरे के बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड बनने का नाटक शुरू करते हैं। यहां से कहानी हल्की-फुल्की कॉमेडी, रोमांस और इमोशन के रास्ते पर निकल पड़ती है। दोनों मिलकर सोशल मीडिया पर रोमांटिक रील्स बनाते हैं, साथ घूमते हैं और दिखावा करते हैं कि वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं। इस दौरान मनीष पॉल की एंट्री होती है, जो एक वेडिंग प्लानर की भूमिका निभा रहे हैं और फिल्म में हंसी का तड़का लगाते हैं। वरुण और जान्हवी को साथ देखकर सान्या और रोहित को जलन होने लगती है। दोनों अपने एक्स को किसी और के साथ देखकर असहज हो जाते हैं और यहीं से कहानी में भावनाओं का खेल तेज हो जाता है। ट्रेलर के आखिर में वरुण एक बड़ी दुविधा में दिखाई देते हैं। उन्हें समझ नहीं आता कि वह सान्या मल्होत्रा के किरदार के पास वापस लौटें या जान्हवी कपूर की तुलसी को ही अपना सच्चा प्यार मानें। ट्रेलर को देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म एक फुल एंटरटेनमेंट पैकेज है। सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।  

शिल्पा शेट्टी ने सिखाया भ्रामरी योग, बोलीं- गुनगुनाकर पाएं मन की शांति

मुंबई, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस, आकर्षक व्यक्तित्व और अनुशासित जीवनशैली के लिए जानी जाती हैं। वे लंबे समय से योग, स्वस्थ खानपान और नियमित व्यायाम को बढ़ावा देती रही हैं। सोमवार को उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए सोशल मीडिया पर भ्रामरी प्राणायाम सिखाते हुए वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो के जरिए शिल्पा ने न केवल इस योग क्रिया को करने का आसान तरीका बताया, बल्कि इसके फायदों को भी उजागर किया। शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में बताया कि यह एक ऐसी योग क्रिया है, जिसमें हल्की गुनगुनाहट के साथ सांस ली और छोड़ी जाती है। शिल्पा के मुताबिक, नियमित रूप से भ्रामरी करने से मन शांत रहता है, तनाव कम होता है और जीवन में संतुलन बना रहता है। यह योग मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के साथ एकाग्रता बढ़ाने में भी मददगार है। वीडियो के साथ शिल्पा ने कैप्शन में लिखा, “गुनगुनाकर शांति पाएं।” इस संदेश के जरिए उन्होंने अपने प्रशंसकों को इस सरल योग क्रिया को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। शिल्पा ने यह भी बताया कि भ्रामरी प्राणायाम न केवल मन को सुकून देता है, बल्कि यह नींद की गुणवत्ता को भी बेहतर बनाता है। शिल्पा शेट्टी लंबे समय से फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली की प्रबल समर्थक रही हैं। वह अपने सोशल मीडिया पर नियमित रूप से योगासन, व्यायाम के टिप्स और पौष्टिक खानपान से जुड़े नुस्खे साझा करती रहती हैं। इससे पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह एरोबिक्स स्टेप वर्कआउट करती दिख रही थीं। इसी के साथ उन्होंने इसके फायदे के बारे में भी बताया था। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, “कूदो, झुको, लेकिन कभी रुको मत।” शिल्पा जल्द ही कन्नड़ एक्शन ड्रामा फिल्म ‘केडी: द डेविल’ में दिखेंगी। इसके निर्देशक प्रेम हैं। फिल्म में शिल्पा के साथ ध्रुव सरजा, संजय दत्त, वी. रविचंद्रन, रमेश अरविंद, रीश्मा नानैया और नोरा फतेही जैसे सितारे नजर आएंगे।  

‘टू मच विद काजोल और ट्विंकल’ का ट्रेलर लॉन्च, शो में सलमान खान और आमिर खान भी होंगे गेस्ट

मुंबई, अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना और काजोल दोनों मिलकर नया शो होस्ट कर रही हैं। इस टॉक शो का नाम है ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’। आज इसका ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया। इसके ट्रेलर को देखकर आपको करण जौहर के शो कॉफी विद करण की याद आ जाएगी। ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में बॉलीवुड स्टार्स की दुनिया और उनकी फिल्मों की बातें होंगी। यहां वो फिल्म और अपने जीवन से जुड़ी कुछ मजेदार घटनाओं के बारे में बताते दिखाई देंगे। इसका ट्रेलर शेयर करते हुए मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “कोई स्क्रिप्ट नहीं, कोई फिल्टर नहीं, वे बस बहुत मजे कर रहे हैं। नया टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ 25 सितंबर से प्राइम वीडियो पर देखें।” इसके ट्रेलर में काजोल और ट्विंकल खन्ना का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। दोनों अपने गेस्ट से मजेदार सवाल पूछती दिख रही हैं, जैसे कि सलमान खान से पूछा जाता है, “आप शो का प्रचार कैसे करेंगे?” तो सलमान खान ‘ट्विंकल-ट्विंकल लिटिल स्टार’ कविता गाने लगते हैं। ट्रेलर में आमिर खान भी दिखाई दिए हैं। आमिर और सलमान खान साथ में गेस्ट बनकर यहां आए और कुछ मजेदार गेम्स खेलते दिखाई दिए। इसके ट्रेलर में सलमान और आमिर की भाई वाली केमिस्ट्री दिखाई दी और करण और जाह्नवी की मजेदार नोकझोंक दिखाई दी। ट्रेलर में गोविंदा और चंकी पांडे का कॉमिक अंदाज भी नजर आ रहा है। इसका ट्रेलर दर्शकों को उनके पसंदीदा स्टार्स की दुनिया की एक झलक देता है। इसमें मस्ती, यादगार पल और मसालेदार गॉसिप-लिंक-अप की बातें होंगी। काजोल ने इस शो के लॉन्च के मौके पर कहा था कि यह शो उनके लिए दोस्तों से मिलने जैसा था, लेकिन दर्शकों के लिए यह अपने पसंदीदा सितारों को एक ऐसे तरीके से देखने का, उनको करीब से जानने का मौका होगा। शो की गेस्ट लिस्ट में सलमान खान, आमिर खान, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, वरुण धवन, करण जौहर, कृति सेनन, विक्की कौशल, गोविंदा, जाह्नवी कपूर और कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स शामिल हैं। इस शो का प्रीमियर 25 सितंबर को प्राइम वीडियो पर होगा। हर गुरुवार को इसका नया एपिसोड जारी किया जाएगा।  

‘राइज एंड फॉल’ बना दर्शकों की पहली पसंद, ‘बिग बॉस’ की TRP को कैसे दी मात?

मुंबई  इंडियन टीवी पर 'रियलिटी शोज का बाप' बस बिग बॉस को ही कहा गया है. लेकिन जबसे सलमान खान के शो ने हर सीजन बोरियत फैलाना शुरू किया है.लोग अब बिग बॉस को रियलिटी शो का किंग नहीं मानते. मार्केट में आए दिन कई नए और बेहतरीन शो आकर बिग बॉस को टीआरपी में पछाड़ रहे हैं. अब 1 हफ्ते पहले शुरू हुए अशनीर ग्रोवर के शो राइज एंड फॉल ने बिग बॉस को बुरी तरह पछाड़ा है. ओटीटी पर स्ट्रीम हो रहा ये शो ऑनलाइन शोज की टीआरपी में सब पर भारी पड़ा है. बिग बॉस को जहां बार्क रेटिंग में टॉप 10 शोज की लिस्ट में जगह नहीं मिल रही है. वहीं राइज एंड फॉल टीआरपी में नंबर 1 शो बना है. ये गुडन्यूज शो के होस्ट अशनीर ग्रोवर ने सुनाई है. अशनीर ने वीकेंड का पावर प्ले में कंटेस्टेंट्स को गुडन्यूज देते हुए कहा था- हमारे स्पॉनसर्स बढ़ रहे हैं. इसका मतलब ये है कि पैसे ज्यादा आ रहे हैं. पैसे ज्यादा कब आते हैं, जब शो चल रहा होता है. हम पिछले हफ्ते नंबर 1 शो बने. अशनीर ने पवन सिंह को हाई टीआरपी का भी क्रेडिट दिया. राइज एंड फॉल जबसे शुरू हुआ है इसकी बिग बॉस से तुलना हो रही है. इस रिपोर्ट में उन वजहों को जानते हैं जिसकी वजह से ये सलमान के शो को पछाड़ने में कामयाब हुआ है… पावरफुल कंटेस्टेंट्स किसी भी रियलिटी शो का फॉर्मेट, होस्ट और थीम कितने भी अच्छे क्यों ना हो जाए, जब तक कंटेस्टेंट्स स्ट्रॉन्ग नहीं होंगे, शो धमाल नहीं मचा सकता. बिग बॉस 19 के खिलाड़ी फुस्स पड़े हैं. वहीं राइज एंड फॉल की टीम ने तगड़े कंटेस्टेंट्स को शो में चुना है. धनश्री, अर्जुन बिजलानी, अरबाज पटेल के अलावा पावर स्टार पवन सिंह का दमखम शो में दिख रहा है. पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के वो स्टार हैं जिनके लोग दीवाने हैं. इंटरनेट पर जितने धड़ल्ले से उनकी क्लिप वायरल हो रही है, बिग बॉस के खिलाड़ी ट्रेंडिंग में उसका हाफ लेवल भी नहीं पहुंचे हैं.  यूनीक कॉन्सेप्ट बिग बॉस जहां रिश्तों, टास्क, राजनीति का खेल है. वहीं राइज एंड फॉल का कॉन्सेप्ट बिल्कुल अलग है. ये ज्यादा पैसे कमाने और सर्वाइवल का शो है. यहां बिग बॉस की तरह हाईवोल्टेज ड्रामा, फेक एंगल क्रिएट नहीं होते. ना ही किचन और राशन को लेकर झगड़े होते हैं. बिग बॉस के जबरन के झगड़ों और फेकनेस से ऑडियंस तंग आ गई है. अशनीर की एग्रेसिव होस्टिंग अशनीर ग्रोवर का अपना फैंडम है. शार्क टैंक इंडिया में भी वो अपने तीखे तेवरों की वजह से फेमस हुए थे. अब राइज एंड फॉल में उनके सटायर लोगों को भा रहा है. वीकेंड का पावर प्ले में अशनीर ने अपने तेवर दिखाते हुए अरबाज पटेल को निशाने पर लिया. उन्हें सबके सामने फटकार लगाई. अशनीर की बेधड़क होस्टिंग बज क्रिएट कर रही है. वहीं सलमान खान का होस्टिंग स्टाइल अब नरम पड़ चुका है.  इमोशनल एंगल बिग बॉस में जहां स्ट्रगलिंग एक्टर, यूट्यूबर्स और इंफ्लुएंसर्स को ज्यादा तवज्जो दिया गया है. उनके स्ट्रगल, इमोशनंस की कहानी में लोगों को ज्यादा इंटरेस्ट नहीं रहता.वहीं राइज एंड फॉल में बड़े सेलेब्स की कास्टिंग की गई है. धनश्री, अनाया बांगड़, पवन सिंह इनकी पर्सनल लाइफ की स्टोरीज में इंटरनेट पर गर्दा उड़ा रही है. पावर स्टार अपनी फैमिली, अफेयर पर जो भी कहते हैं वो वायरल हो जाता है. उनके बारे में जानने की लोगों में रुचि है. वहीं बिग बॉस में नेहल का फेक नरेशन, तान्या का फैंटेसी वर्ल्ड में जीना और कुनिका का बॉसी अंदाज लोगों के लिए ज्यादा अपीलिंग नहीं है.

पुराने गिले-शिकवे खत्म! परेश रावल बोले – ‘घाव भर गया’, जल्द शुरू होगी ‘हेरा फेरी 3’

मुंबई इस साल जून में, परेश रावल ने पुष्टि की थी कि सभी मतभेद सुलझ गए हैं और वह 'हेरा फेरी 3' में वापसी करने और अक्षय कुमार व सुनील शेट्टी के साथ फिर से काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिससे फैंस बेहद खुश हैं। बता दें कि इस साल की शुरुआत में, दिग्गज एक्टर ने प्रियदर्शन की इस फिल्म से आधिकारिक तौर पर किनारा कर लिया था और उनके अचानक जाने से अक्षय कुमार सदमे में आ गए थे। अब, न्यूज18 से खास बातचीत में, परेश ने 'हेरा फेरी 3' की शूटिंग शेड्यूल के बारे में खुलासा किया है। परेश रावल ने बताया, 'इस पर काम चल रहा है। हम अगले साल फरवरी-मार्च में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।' लेकिन फिल्म से उनके बाहर होने से कथित तौर पर प्रोडक्शन को आर्थिक नुकसान हुआ, जिसके कारण अक्षय ने अपने लंबे समय के सह-कलाकार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। जवाब में, परेश ने स्पष्ट किया कि इस प्रोजेक्ट से हटने के उनके पास वाजिब कारण थे और उन्होंने साइनिंग अमाउंट ब्याज सहित वापस कर दिया था। लेकिन क्या इस विवाद ने प्रियदर्शन के साथ उनके निजी और पेशेवर रिश्तों पर कोई असर डाला? परेश रावल रिश्तों पर बोले परेश रावल ने कहा, 'बहुत कुछ हुआ है, लेकिन प्रियदर्शन के साथ मेरे रिश्ते में कोई खटास नहीं आई है। ऐसा रिश्ता खराब नहीं होता। दरअसल, हुआ यह है कि हमारे रिश्ते और भी मजबूत हुए हैं। इन सबके बीच, अब हम एक-दूसरे को और भी बेहतर तरीके से जानते हैं। घाव भर गया है। हमारा रिश्ता बहुत पारदर्शी है।' बाबूराव का किरदार निभाकर थक गए परेश ने एक बार कहा था कि वह हेरा फेरी सीरीज में बाबूराव गणपतराव आप्टे का किरदार निभाते-निभाते थक चुके हैं, वहीं उन्होंने बाबूराव स्पिन-ऑफ में भी इंट्रेस्ट दिखाया था। लेकिन अब, ऐसा लगता है कि ऐसी फिल्म बनने की संभावना कम है। उन्होंने कहा, 'हमने (प्रियदर्शन और मैंने) बाबूराव पर किसी स्पिन-ऑफ पर चर्चा नहीं की है। एक फिल्म एक सामूहिक कोशिश है। एक फिल्म सबकी वजह से बनती है। मुझे नहीं लगता कि बाबूराव अपने दम पर चल पाएगा। आपको श्याम और राजू की भी जरूरत होगी।' लालची एक्टर नहीं हूं उन्होंने आगे कहा, 'मैं लालची एक्टर नहीं हूं। मैं मूर्ख भी नहीं हूं। मैं ऐसा इंसान नहीं हूं जो यह मान ले कि दुनिया मेरी वजह से चलती है। अगर कभी कोई स्टैंडअलोन फिल्म भी बने, तो श्याम और राजू का उसमें होना जरूरी है।' इसी सिलसिले में परेश ने कहा था कि वह 'फिर हेरा फेरी' के नतीजे से नाखुश थे और सुनील ही एकमात्र ऐसे थे जिन्होंने 'अपने किरदार को पूरी ईमानदारी से निभाया'। कम ही मिलते हैं ऐसे किरदार उन्होंने कहा था, 'जब वे 'फिर हेरा फेरी' बना रहे थे, तो वे आत्मविश्वासी हो गए थे। ऐसा नहीं होना चाहिए था। 'हेरा फेरी' जैसा कहानी और किरदार हमें कम ही मिलते हैं। और उनको लेके बड़े नजाकत से, बड़े संभालके चलना चाहिए। इसकी पवित्रता को नहीं छीना जाना चाहिए। जब मैं 'फिर हेरा फेरी' की डबिंग कर रहा था, तब मुझे एहसास हुआ कि हमने गंदा पाप कर दिया है। परिस्थिति ऐसी थी कि हमने वही किया जो हमने उस फिल्म में किया था, लेकिन हमें नहीं करना चाहिए था।'