samacharsecretary.com

अंतरराष्ट्रीय मंच पर टीकाराम जूली की भागीदारी, अमेरिका में होगा विधायक सम्मेलन

जयपुर राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली बुधवार को दिल्ली एयरपोर्ट से अमेरिका के लिए रवाना होंगे। वे अमेरिका के बॉस्टन शहर में आयोजित हो रहे अंतरराष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में भाग लेंगे। यह सम्मेलन विश्व के अनेक देशों के विधायकों को एक मंच पर लाने का कार्य करता है, जहां लोकतंत्र, नीति-निर्माण और जनप्रतिनिधित्व से जुड़े अनुभवों का आदान-प्रदान होता है। जूली इस मंच पर भारत, विशेष रूप से राजस्थान की लोकतांत्रिक प्रक्रिया, विधानसभा की कार्यशैली और जनसेवा से जुड़े अनुभव साझा करेंगे। इस वैश्विक आयोजन में भारत से चुनिंदा विधायकों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें नेता प्रतिपक्ष जूली की भागीदारी राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। अपनी यात्रा के दौरान जूली वॉशिंगटन, न्यूयॉर्क और लॉस एंजिलिस भी जाएंगे, जहां वे प्रवासी भारतीयों और राजस्थान मूल के नागरिकों से संवाद करेंगे। यह दौरा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की लोकतांत्रिक छवि को सुदृढ़ करेगा।

सिक्सलेन परियोजना में लापरवाही पर डीएम का एक्शन, भीलवाड़ा में एनएच और ठेकेदार तलब

चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में रविवार को गंगरार क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर हो रहे निर्माण कार्य एवं यातायात व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें जिला कलेक्टर ने निर्माण कार्य में देरी तथा जाम रहने के कारण लोगों को हो रही परेशानी को लेकर नाराजगी जताई। इस बैठक में जिला कलेक्टर ने इन दोनों ही विषय पर एनएचआई के अधिकारियों व ठेकेदार से स्पष्टीकरण मांगा है। जानकारी के अनुसार रविवार को बैठक जिला कलेक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में चित्तौड़गढ़ से भीलवाड़ा सिक्सलेन पर गंगरार के यहां चल रहे निर्माण कार्य पर चर्चा की गई। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर आए दिन लगने वाले जाम एवं निर्माण कार्य की धीमी प्रगति पर जिला कलेक्टर ने गंभीर नाराजगी जताई। साथ ही एनएचआई के पीड़ी एवं संबंधित ठेकेदार से तत्काल स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलेक्टर ने निर्देशित किया कि समस्त कार्य आईआरसी-55 मानकों के अनुरूप हो। इसके अलावा निर्माण स्थलों पर जनसुरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाएं जैसे सुरक्षा संकेतक, मार्ग परिवर्तन, ट्रैफिक मार्शल की तैनाती एवं रात में ब्लिंकर लाइट्स की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही कलेक्टर ने दो टूक कहा कि कार्य की वर्तमान स्थिति संतुष्टिपूर्ण नहीं है। इससे आमजन को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। ख़ास कर थोड़ी बरसात के बाद लंबा जाम लग जाता है। उन्होंने यह भी जानना चाहा कि जाम में फंसे या खराब हुए वाहनों के लिए किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में त्वरित राहत और निकलने व्यवस्था के निर्देश दिए। इस संबंध में अधिकारियों से विस्तृत कार्य योजना एवं स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम, अतिरिक्त जिला कलक्टर (रावथभाटा) विनोद मल्होत्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह एवं एनएचएआई के परियोजना निदेशक सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में जिला कलक्टर आलोक रंजन ने स्पष्ट किया कि जनसुविधा से जुड़े कार्यों में लापरवाही कदापि स्वीकार नहीं की जाएगी। यदि निर्धारित समयावधि में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ, तो आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गौरतलब है कि चित्तौड़गढ़-भीलवाड़ा सिक्सलेन पर गंगरार में ओवरब्रिज का काम चल रहा है। यहां वाहनों का लंबा जाम लग रहा है। इससे वाहन चालकों को घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है। इससे आम जन खासा परेशान है।  

श्रद्धालुओं की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त: हल्देश्वर महादेव से लौटते समय हुआ हादसा, कई घायल

जैसलमेर सावन माह के पावन अवसर पर हल्देश्वर महादेव मंदिर के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं का वाहन हादसे का शिकार हो गया। छप्पन की पहाड़ियों के पास एक बोलेरो कैंपर अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई, जिससे उसमें सवार दस श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार सुनकर अन्य श्रद्धालु सहायता के लिए दौड़े। जानकारी के अनुसार, यह बोलेरो कैंपर पीपलून की पहाड़ियों से ढलान उतर रही थी। तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से गाड़ी पलट गई। वाहन पलटते ही उसमें बैठे श्रद्धालु इधर-उधर गिर पड़े। कई श्रद्धालु गाड़ी के भीतर फंस गए, जिन्हें बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर मौजूद बालोतरा निवासी संजय निंबार्क ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए अन्य श्रद्धालुओं के साथ मिलकर घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला और अपने निजी वाहन से उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हादसे में घायल हुए लोगों में बालोतरा के गांधीपुरा निवासी साधना पत्नी महेंद्र कुमार माली, बसंती पत्नी रामस्वरूप माली, धीरज कुमार पुत्र लूणसिंह राजपूत, हर्षिता पुत्री श्रवण कुमार माली, संगीता पत्नी गौतम कुमार माली शामिल हैं। वहीं, भीलवाड़ा निवासी अमृता पत्नी अमित माहेश्वरी, मर्णाक पुत्र अमित माहेश्वरी एवं अमित पुत्र ओमप्रकाश माहेश्वरी भी चोटिल हुए। इन सभी को सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बालोतरा रेफर किया गया। दुर्घटना में घायल दो श्रद्धालु दीपक पुत्र मेवाराम माली और सरोज पत्नी मेवाराम माली की हालत गंभीर बताई गई है। उन्हें जोधपुर रेफर किया गया है, जहां चिकित्सकों की निगरानी में इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही सिवाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाने में सहयोग किया। साथ ही दुर्घटनास्थल का मुआयना कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई। हादसे की खबर सुनते ही नाहटा अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। पूर्व विधायक मदन प्रजापत और माली समाज के अनेक गणमान्य लोग भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हल्देश्वर महादेव मंदिर के लिए पहाड़ियों से होकर गुजरने वाला मार्ग बारिश के चलते काफी फिसलन भरा हो गया है। इसी कारण इस तरह की दुर्घटनाएं होने की आशंका बनी रहती है। तहसीलदार रायचंद देवासी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि बरसात के मौसम में विशेष सतर्कता बरतें और अनावश्यक जोखिम न लें। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पीपलून से हल्देश्वर महादेव मंदिर तक जाने वाले मार्ग को अस्थायी रूप से सभी वाहनों के लिए बंद कर दिया है। अब श्रद्धालुओं को मंदिर तक जाने के लिए अपने वाहन पहाड़ की तलहटी में ही छोड़ने होंगे और पैदल यात्रा करनी होगी। प्रशासन की ओर से मार्गदर्शन और सुरक्षा के लिए मौके पर विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी दोबारा न हो। साथ ही, श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि वे वर्षा के मौसम में पहाड़ी मार्गों पर सावधानीपूर्वक यात्रा करें।  

महारानी गायत्री देवी पब्लिक स्कूल को धमकी भरे मेल से हड़कंप, जयपुर पुलिस ने स्कूल को घेरा

जयपुर राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर इलाके स्थित महारानी गायत्री देवी पब्लिक स्कूल (MGPS) को सोमवार सुबह एक ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी की जानकारी मिलते ही स्कूल प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत पुलिस को सूचित किया और 3500 से अधिक छात्रों को स्कूल परिसर से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। विद्याधर नगर थाने के एसएचओ राकेश ख्यालिया ने बताया कि स्कूल की आधिकारिक मेल आईडी पर देर रात एक धमकी भरा मेल भेजा गया था। इस मेल में स्कूल भवन में विस्फोटक सामग्री होने का दावा करते हुए उसे बम से उड़ाने की बात लिखी गई थी। सुबह करीब 9:15 बजे जब स्कूल प्रशासन ने ईमेल चेक किया, तो धमकी की जानकारी सामने आई। तुरंत खाली कराया स्कूल परिसर धमकी को गंभीरता से लेते हुए स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। विद्याधर नगर थाना पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीमें मौके पर पहुंचीं। स्कूल की पूरी बिल्डिंग को खाली कराया गया और लगभग 3500 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद बम स्क्वायड ने स्कूल की इमारत की गहन तलाशी शुरू की। पुलिस की प्रारंभिक प्रतिक्रिया एसएचओ के अनुसार फिलहाल बम जैसी कोई वस्तु स्कूल परिसर में नहीं मिली है, लेकिन पूरी सतर्कता बरती जा रही है। स्कूल की जांच अभी जारी है और हर कमरे, लैब और बेसमेंट की बारीकी से तलाशी ली जा रही है। साथ ही ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए साइबर सेल को भी अलर्ट कर दिया गया है। बच्चों और अभिभावकों में दहशत धमकी की खबर फैलते ही अभिभावकों में हड़कंप मच गया। कई अभिभावक घबराहट में स्कूल पहुंचे। स्कूल के बाहर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए सभी से शांति बनाए रखने की अपील की। स्कूल प्रशासन की ओर से भी कहा गया कि बच्चों को सुरक्षित उनके अभिभावकों तक पहुंचाया गया है। जांच जारी, साइबर टीम कर रही विश्लेषण पुलिस ने बताया कि भेजे गए ईमेल की ट्रैकिंग की जा रही है। मेल किस आईडी से, किस स्थान से और किस नेटवर्क के जरिए भेजा गया, इसकी गहन जांच साइबर क्राइम ब्रांच कर रही है। प्रथम दृष्टया मामला शरारतपूर्ण प्रतीत हो रहा है, लेकिन किसी भी संभावना को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा रहा।

संविधान रक्षा के मंच से कांग्रेस का निशाना, BJP पर लगाए गंभीर आरोप

अलवर मोती डूंगरी के पास होटल स्वरूप विलास में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा ‘संविधान बचाओ सभा’ का आयोजन किया गया। इसमें जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से 5500 पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस भव्य सभा में एआईसीसी महासचिव और पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, सह प्रभारी चिरंजीव राव, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पीसीसी उपाध्यक्ष रमेश खंडेलवाल सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता मंच पर मौजूद रहे। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा ने महाराष्ट्र, बंगाल और भरतपुर में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई हैं। “जो लोग बाहर काम करने गए हैं, उनके वोट काट दिए गए। भरतपुर में डेढ़ साल से जिला प्रमुख के चुनाव नहीं हुए, जो सीधा संविधान का उल्लंघन है।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए ED, CBI और इनकम टैक्स को विपक्ष के पीछे लगा रखा है। CTH क्षेत्र को कम करने की साजिश जूली ने कहा कि सरिस्का के CTH क्षेत्र को कम करने की साजिश चल रही है। भाजपा मंदिर तोड़ रही है, नालियां-सड़कों की मरम्मत नहीं कर पा रही, लेकिन रैंकिंग सुधारने का ढोंग कर रही है। अमित सैनी की आत्महत्या मामले में अब तक सुसाइड नोट के आधार पर कार्रवाई नहीं हुई। डोटासरा बोले- शिक्षक के पद खाली और शिक्षा मंत्री सफाई और पौधरोपण में लगे प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अलवर कांग्रेस संगठन बहुत तेज है। या तो मुख्यमंत्री को स्कॉर्ट मिली है या जूली जी को। डोटासरा ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि जो चाय बेचने के नाम पर आए थे, अब विदेशी कपड़े पहन विदेशों में घूम रहे हैं। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की जगह डोनाल्ड ट्रम्प से डरकर सीजफायर करवाया गया।” उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वो सिर्फ ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का खेल खेल रही है। पेपर लीक, बेरोजगारी और शिक्षा में गिरावट के मामलों पर चुप है। कहा कि आज भी 1.25 लाख से अधिक शिक्षक पद खाली हैं और शिक्षा मंत्री सफाई और पौधरोपण की राजनीति में लगे हैं। जितेन्द्र सिंह बोले– देश को दोबारा आज़ाद कराने की जरूरत पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा, “आजाद भारत के इतिहास में अलवर का योगदान अहम रहा है। महाराज जय सिंह ने महात्मा गांधी के साथ आजादी की लड़ाई लड़ी और जेल में उनकी हत्या हुई।” उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा गरीबों को उनकी जमीन से बेदखल कर रही है और संविधान को कमजोर करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, “सरिस्का में आदिवासियों को हटाकर जमीन अडानी को दी जा रही है। देश को डर और तानाशाही से मुक्त कराने के लिए हमें फिर से आज़ादी की लड़ाई लड़नी होगी।” ली और डोटासरा की जोड़ी भाजपा को खत्म करने में सक्षम प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने कहा, “जाट और सिख किसान की जोड़ी जब मजबूत होती है, तो सबकुछ संभव होता है। जूली और डोटासरा की जोड़ी भाजपा को खत्म करने में सक्षम है।” उन्होंने कहा, “जो लोग संविधान को बदलने की बात कर रहे हैं, वह असल में देश को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि संविधान का उल्लंघन हो रहा है। भाजपा की सरकार अफसरशाही चला रही है, जनता ठगा हुआ महसूस कर रही है। जो सरकार अधिकारी ओर कर्मचारी की तनख्वाह तक न दे पाए, उसका क्या भविष्य होगा? उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए जनता के साथ मिलकर संघर्ष करेगी। अब देश को चुनाव से नहीं, संविधान बचाकर चलाना होगा।  

बाड़मेर में भारी बारिश का असर: शहर की गलियां बनीं नदियां, मौसम हुआ सुहाना

बाड़मेर थार नगरी बाड़मेर में मानसून जमकर मेहरबान नजर आ रहा है। शनिवार रात को जिले में मूसलधार बारिश से शहर की सड़कें पानी का दरिया बनी गईं। शहर की सड़कों पर करीब एक से डेढ़ फीट पानी का बहाव रहा। जिसके चलते पैदल राहगीरों ओर वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामान करना पड़ा। शनिवार रात को चले बारिश के दौर के कारण शहर के कई कॉलोनियों और सार्वजनिक स्थानों पर पानी का भराव हो गया। पिछले दो दिनों को हुई अच्छी बारिश से फसलों को जीवनदान मिला। किसानों को इस बार अच्छी पैदावार की उम्मीद है। वहीं जिले में हुई बारिश के बाद से मौसम में ठंडक घुल गई है, जिसके कारण लोगों को गर्मी को उमस से भी राहत मिली है। शनिवार देर शाम को अचानक बाड़मेर के आसमान में काले घनघोर घटाएं छा गई और कुछ ही देर बाद अचानक तेज बारिश का दौर शुरू हुआ जो कि रुक-रुक कर देर रात तक जारी रहा। मेघ गर्जना के साथ हुई मूसलाधार बारिश के चलते कुछ ही देर में शहर की सड़क पानी से दरिया बनी नजर आई सड़क पर एक-डेढ़ फीट तक पानी के बहाव चलना शुरू हो गया। जिसके चलते राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, बारिश के चलते शहर की बिजली कई घंटे तक गुल रही, इसके कारण भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शनिवार रात को रुक-रुक कर चले बारिश के दौर के कारण शहर में सिणधरी रोड ओवरब्रिज के पास, कृषि मंडी आवासीय कॉलोनी, सब्जी मंडी परिसर, किसान भवन परिसर, रोडवेज बस स्टैंड परिसर, बलदेव नगर , शास्त्री नगर अंडरब्रिज सहित कई स्थानों पर में जल भराव की समस्या के कारण आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, रविवार सुबह से बाड़मेर जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बादल छाए हुए हैं और रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है। ऐसे में फिलहाल थार का मौसम सुहाना बना हुआ है।  

श्रीराम पर बयानबाज़ी: शेखावत ने उठाए सवाल, बोले- गहलोत कांग्रेस से अलग सोच क्यों रखते हैं?

जोधपुर केन्द्रीय पयर्टन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत अपने एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया। केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाजपा द्वारा राम पर कब्जा करने के बयान पर पलटवार किया। कहा कि गहलोत की सरकार द्वारा राम और रामसेतु को लेकर जो शपथपत्र सुप्रीम कोर्ट में दिया गया था। उस पर विचार साझा करते हुए बताना चाहिए पार्टी और उनके स्टैंड अलग-अलग कैसे हैं। गौरतलब है कि एक दिन पहले जयपुर में राम और हिन्दू धर्म को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने आरएसएस और भाजपा पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था भाजपा के लोग ऐसा दिखाते हैं, जेसे राम पर उनकी ठेकेदारी है। केवल वहीं हिन्दू हैं। क्या हम हिन्दू नहीं, हमारे तो नेताओं के नाम में भी राम लगा है। नाथूराम मिर्धा परसराम मदेरणा। उन्होंने आगे कहा कि राम तो हमारे हैं। भाजपा ने सड़कों पर उतरकर, दंगे भड़काकर, राम पर कब्जा कर रखा है। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेशभर में पिछले एक सप्ताह से हो रही बारिश को लेकर कहा कि कांग्रेस और काल की एक ही राशि है। उनके समय काल पड़ता है। हमारे समय भाजपा, भगवान भरोसे भजनलाल, भाग्य और अच्छे जमाने सब की एक ही राशि है। केन्द्रीय मंत्री शेखावत एयरपोर्ट से सीधे सर्किट हाउस पहुंचे। यहां उन्होंने जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल के साथ जिलेभर की व्यवस्था को लेकर एवं बारिश को लेकर आवश्यक चर्चा करते हुए निर्देश दिए। वहीं, सर्किट हाउस में भाजपा शहर की नई कार्यकारिणी के सदस्यों ने भी उनसे मुलाकात की। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी जोधपुर प्रवास पर आए हुए उन्होंने भी केन्द्रीय मंत्री शेखावत से मुलाकात की।  

राजस्थान बोर्ड की पूरक परीक्षा का टाइमटेबल घोषित, 6 अगस्त से होंगे एग्जाम

जयपुर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 की आधिकारिक समय सारिणी जारी कर दी है, जो छात्र मुख्य परीक्षा में एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण हुए हैं, वे इस पूरक परीक्षा के माध्यम से दोबारा मौका पा सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर पूरा टाइम टेबल पीडीएफ प्रारूप में देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार की पूरक परीक्षाएं 6 अगस्त से शुरू होकर 8 अगस्त 2025 तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। तिथि और समय राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक समय सारिणी के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाएं 6 अगस्त से 8 अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं का आयोजन प्रातः 8:30 बजे से 11:45 बजे तक एक ही पाली में किया जाएगा। छात्र अपनी संबंधित परीक्षा तिथि और विषयवार विवरण के लिए RBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध PDF टाइम टेबल देख सकते हैं।   सख्त नियम, ध्यान रखें ये बातें     अगर किसी छात्र को पढ़ने या समझने में दिक्कत होती है (जैसे Learning Disability), और वह इसका प्रमाण पत्र परीक्षा केंद्र पर बनी समिति को दिखाता है, तो उसे परीक्षा में कुछ खास सुविधाएं दी जाएंगी।     परीक्षा केंद्र पर बोर्ड के नियुक्त शिक्षक या निगरानी अधिकारी छात्रों की जांच कर सकते हैं और अगर किसी के पास नकल से जुड़ी कोई चीज़ मिलती है तो उसे जब्त कर सकते हैं।     अगर कोई छात्र तलाशी देने से मना करता है, विरोध करता है या हंगामा करता है, तो इसे अनुशासनहीनता माना जाएगा।     साथ ही, छात्र को अपनी उत्तर पुस्तिका में सिर्फ निर्धारित स्थान पर ही नाम या रोल नंबर लिखना चाहिए। कहीं और लिखना नियम के खिलाफ है।     परीक्षा हॉल में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, डिजिटल डायरी या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना सख्त मना है।     परीक्षा में दिए गए प्रश्न पत्र पर निर्धारित स्थान पर अपना रोल नंबर लिखना अनिवार्य है।     प्रश्न हल करने के बाद उत्तर पुस्तिका के अंतिम पृष्ठ पर "समाप्त" शब्द जरूर लिखें और जो पृष्ठ खाली हैं, उन पर तिरछी रेखा (लाइन) लगाकर काट दें।  

राजस्थान बोर्ड की पूरक परीक्षा का टाइमटेबल घोषित, 6 अगस्त से होंगे एग्जाम

जयपुर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 2025 की आधिकारिक समय सारिणी जारी कर दी है, जो छात्र मुख्य परीक्षा में एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण हुए हैं, वे इस पूरक परीक्षा के माध्यम से दोबारा मौका पा सकते हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर पूरा टाइम टेबल पीडीएफ प्रारूप में देख और डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार की पूरक परीक्षाएं 6 अगस्त से शुरू होकर 8 अगस्त 2025 तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी। तिथि और समय राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक समय सारिणी के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाएं 6 अगस्त से 8 अगस्त 2025 तक आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं का आयोजन प्रातः 8:30 बजे से 11:45 बजे तक एक ही पाली में किया जाएगा। छात्र अपनी संबंधित परीक्षा तिथि और विषयवार विवरण के लिए RBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध PDF टाइम टेबल देख सकते हैं।   सख्त नियम, ध्यान रखें ये बातें     अगर किसी छात्र को पढ़ने या समझने में दिक्कत होती है (जैसे Learning Disability), और वह इसका प्रमाण पत्र परीक्षा केंद्र पर बनी समिति को दिखाता है, तो उसे परीक्षा में कुछ खास सुविधाएं दी जाएंगी।     परीक्षा केंद्र पर बोर्ड के नियुक्त शिक्षक या निगरानी अधिकारी छात्रों की जांच कर सकते हैं और अगर किसी के पास नकल से जुड़ी कोई चीज़ मिलती है तो उसे जब्त कर सकते हैं।     अगर कोई छात्र तलाशी देने से मना करता है, विरोध करता है या हंगामा करता है, तो इसे अनुशासनहीनता माना जाएगा।     साथ ही, छात्र को अपनी उत्तर पुस्तिका में सिर्फ निर्धारित स्थान पर ही नाम या रोल नंबर लिखना चाहिए। कहीं और लिखना नियम के खिलाफ है।     परीक्षा हॉल में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, पेजर, डिजिटल डायरी या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाना सख्त मना है।     परीक्षा में दिए गए प्रश्न पत्र पर निर्धारित स्थान पर अपना रोल नंबर लिखना अनिवार्य है।     प्रश्न हल करने के बाद उत्तर पुस्तिका के अंतिम पृष्ठ पर "समाप्त" शब्द जरूर लिखें और जो पृष्ठ खाली हैं, उन पर तिरछी रेखा (लाइन) लगाकर काट दें।  

एविएशन इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा: कोटा एयरपोर्ट के लिए 385 करोड़ का अगला कदम

कोटा कोटा के ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के निर्माण से जुड़ी प्रक्रिया में निरंतर प्रगति हो रही है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने गुरुवार को 384.79 करोड़ का दूसरा टेंडर जारी किया है, जिसके अंतर्गत नए टर्मिनल भवन, एटीसी टॉवर, फायर स्टेशन, कार पार्किंग और सिटी साइड डेवलपमेंट जैसे प्रमुख कार्य शामिल हैं। टेंडर के लिए निविदाएं 15 सितंबर 2025 तक आमंत्रित की जाएंगी। निर्माण कार्यों के लिए 18 माह की समय-सीमा निर्धारित की गई है। इससे पूर्व फरवरी में AAI ने कोटा एयरपोर्ट के पहले चरण के तहत एयर साइड निर्माण कार्यों जैसे रनवे, टैक्सी वे, एप्रन आदि के लिए 467.67 करोड़ का टेंडर जारी किया गया था, जिसकी प्रक्रिया वर्तमान में अंतिम चरण में है। पहले और दूसरे चरण को मिलाकर अब तक कोटा एयरपोर्ट के लिए कुल 850 करोड़ से अधिक के कार्य टेंडर प्रक्रिया में आ चुके हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से अनुसार कोटा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण दिसंबर 2027 तक पूर्ण कर यहां से नियमित विमान सेवा शुरू करने का लक्ष्य रखा है। लोकसभा कैंप कार्यालय और उड्डयन मंत्रालय की ओर से लगातार प्रोजेक्ट की मॉनिटरिंग की जा रही है।