samacharsecretary.com

कारीगरों के लिए खुशखबरी: शुरू हुई मुख्यमंत्री विश्वकर्मा सम्मान योजना, मिलेगा अतिरिक्त लाभ

रोहतक
भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर हरियाणा में कारीगरों और शिल्पकारों को बड़ी सौगात मिली। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री विश्वकर्मा सम्मान योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत हरियाणा के उन कारीगरों को 5 हजार रुपये का टॉप-अप प्रोत्साहन मिलेगा, जिन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण प्राप्त किया है। मुख्यमंत्री ने नई अनाज मंडी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कहा कि यह दिन उन सभी मेहनती, ईमानदार और कर्मठ श्रमिकों के सम्मान का प्रतीक है, जो अपनी मेहनत से देश की प्रगति में योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा समाज द्वारा आवेदन करने पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के नियमानुसार प्लॉट भी आवंटित किए जाएंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना के तहत प्रदेश की 4200 बेटियों की शादी के लिए 22 करोड़ रुपये की राशि 30 सितंबर तक जारी कर दी जाएगी। दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत जल्द पंजीकरण शुरू होंगे और बहनों को 2100 रुपये प्रतिमाह का लाभ मिलेगा।

हरियाणा में पीएम विश्वकर्मा योजना में 41,366 आवेदक पंजीकृत
सीएम ने बताया कि हरियाणा में पीएम विश्वकर्मा योजना में अब तक 41,366 आवेदक पंजीकृत हो चुके हैं, जिनमें से 30,655 कारीगरों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है और लगभग 12,000 कारीगरों को टूलकिट दी जा चुकी है। साथ ही, 6,000 कारीगरों को 56 करोड़ रुपये के ऋण दिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के कल्याण के लिए हरियाणा असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड और विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं कार्यरत हैं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन वृतांत और उनकी जनसेवा को प्रदर्शित किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी देश को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहेः धनखड़
पूर्व मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओपी धनखड़ ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने सृष्टि और विकास का जो आधार स्थापित किया था, आज उसी दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं। पीएम मोदी भारत के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।

युवाओं को पारदर्शी ढंग से प्रदान हो रहा रोजगार : गंगवा
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी संत महापुरुषों की जयंती मना रही है, यह हम सबके लिए गौरव की बात है और संत महापुरुषों का सम्मान है।

ऐसे आयोजन युवा शक्ति के लिए हैं प्रेरणादायक : पंवार
विकास एवं पंचायत एवं विकास मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने भगवान श्री विश्वकर्मा को नमन करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवा शक्ति के लिए प्रेरणादायक हैं। हरियाणा सरकार की ओर से संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के तहत इस तरह के आयोजन हमें जीवन में महान विभूतियों की कार्यशैली से अवगत कराती है।

विश्वकर्मा समाज आत्मनिर्भर भारत की रीढ़ : अरविंद शर्मा
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संदेश में स्पष्ट रूप से जोर दिया कि देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमें देशी उत्पादों का उपयोग बढ़ाना होगा। विश्वकर्मा समाज देश की रीढ़ है और इस समाज की भूमिका आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में विशेष होगी।

Leave a Comment

हम भारत के लोग
"हम भारत के लोग" यह वाक्यांश भारत के संविधान की प्रस्तावना का पहला वाक्य है, जो यह दर्शाता है कि संविधान भारत के लोगों द्वारा बनाया गया है और उनकी शक्ति का स्रोत है. यह वाक्यांश भारत की संप्रभुता, लोकतंत्र और लोगों की भूमिका को उजागर करता है.
Click Here
जिम्मेदार कौन
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here
Slide 3 Heading
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here