samacharsecretary.com

दिल्ली में भारी बरसात, उत्तर भारत के अन्य राज्यों का मौसम कैसा रहेगा?

नई दिल्ली
देशभर में मानसून का दौर जारी है। दिल्ली-एनसीआर, हिमाचल और उत्तराखंड से लेकर केरल तक में झमाझम बारिश हो रही है। महाराष्ट्र में लगातार कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके कारण जन जीवन अस्त-व्यत है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले सात दिनों तक हिमाचल और उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में 24 से लेकर 26 अगस्त के बीच भारी बारिश होने के आसार जताए गए हैं।
 
दिल्ली-एनसीआर का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से बारिश का दौरा जारी है। 24 अगस्त को सुबह से ही हल्की बारिश देखी गई, जिससे उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, 25 अगस्त को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की कमी आ सकती है।

उत्तर प्रदेश का मौसम
उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से लगातार बारिशा हो रही है, जिससे मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग ने 25 अगस्त के लिए भी राज्य में बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके बाद बारिश का क्रम कुछ दिनों के लिए रुक जाएगा। बारिश बंद होने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि, 29 अगस्त के आसपास एक बार फिर मौसम करवट लेगा और 29-30 अगस्त को एक बार फिर मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।

बिहार में कैसा रहेगा मौसम?
बिहार में अभी भी मानसून एक्टिव है। पटना समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है। रविवार को पटना, गया, औरंगाबाद, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, जहानाबाद, अरवल, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगुसराय, जमुई, मुंगेर, बांका, भागलपुर और खगड़िया समेत 29 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तराखंड में बारिश ने इस बार भारी तबाही मचाई है। राज्य में गुरुवार को भारी बारिश के कारण पहाड़ियों से पत्थर और मलबा गिरने के कारण नदी का प्रवाह अवरुद्ध हो गया, जिससे एक अस्थायी झील बन गई। मौसम विभाग के अनुसार, 25 अगस्त को राज्य के कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, टेहरी और उत्तरकाशी जिलों में भूस्खलन की आशंका है।

हिमाचल में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में 24 अगस्त को भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। जम्मू, कठुआ, मंडी, शिमला और पठानकोट जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है।

Leave a Comment

हम भारत के लोग
"हम भारत के लोग" यह वाक्यांश भारत के संविधान की प्रस्तावना का पहला वाक्य है, जो यह दर्शाता है कि संविधान भारत के लोगों द्वारा बनाया गया है और उनकी शक्ति का स्रोत है. यह वाक्यांश भारत की संप्रभुता, लोकतंत्र और लोगों की भूमिका को उजागर करता है.
Click Here
जिम्मेदार कौन
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here
Slide 3 Heading
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here