samacharsecretary.com

नवरात्रि में नेताओं की भक्ति और बयान: CM सैनी ने की पूजा, GST रिफॉर्म को बताया तोहफा

पंचकूला
 नवरात्र की शुभ शुरुआत पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार को पंचकूला पहुंचे। मुख्यमंत्री ने अपनी धर्मपत्नी सुमन सैनी के साथ शक्तिपीठ श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेका और मां के चरणों में शीश नवाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंदिर परिसर में आयोजित पूजा-अर्चना और यज्ञ-हवन में भी हिस्सा लिया। नवरात्र के पहले दिन मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और वातावरण 'जय माता दी' के जयघोष से गूंज उठा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि नवरात्र जैसे पावन पर्व समाज में आस्था, शक्ति और सकारात्मक ऊर्जा का संदेश देते हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना करते हुए कहा कि नवरात्र जैसे पावन पर्व समाज में आस्था, शक्ति और सकारात्मक ऊर्जा का संदेश देते हैं। आगे उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का विशेष धन्यवाद करता हूं। प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को जीएसटी सुधारों का ऐलान किया था और महज एक महीने के भीतर इसे लागू किया। कई वस्तुओं पर जीएसटी जीरो कर दिया गया है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयानों पर टिप्पणी करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय इंस्पेक्टरी राज चलता था, लोगों के कपड़े तक उतार लिए जाते थे। तब भी खड़गे साहब थे। आज वही कांग्रेस जीएसटी सुधारों का विरोध कर रही है। सैनी ने कहा कि हरियाणा की बात करें, तो 4 हजार करोड़ रुपये का जीएसटी कम हुआ है। खड़गे और कांग्रेस को तो हर चीज में कमी नजर आती है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश में धान की खरीद प्रक्रिया आज से ही शुरू हो रही है और साथ ही जीएसटी की नई दरें भी लागू हो गई हैं, जिसका सभी को लाभ मिल रहा है।  

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय ने भी देवी दर्शन किए

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने भी मंदिर पहुंचकर देवी दर्शन का लाभ उठाया। मां के दरबार में माथा टेक कर देश और प्रदेश की समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के पावन दिन पर आज मुझे माता रानी का आशीर्वाद मिला। आपके माध्यम से देशवासियों और प्रदेश वासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं और बधाई देता हूं। इस पर्व को हम एक ऐतिहासिक पर्व बनाएं। कालका के काली माता मंदिर में निर्माण शुरू हो चुका है, उम्मीद करते हैं कि अगले साल कार्यक्रम होगा तो एक भव्य मंदिर होगा।

माता के मंदिर में प्रसाद महंगा हुआ

पिछले कुछ समय से ड्राई फ्रूट्स की कीमत बढ़ने के कारण इस बार माता मनसा देवी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद महंगा मिलेगा। 100 ग्राम का 50 रुपए वाला पैकेट अब 80 रुपए का मिलेगा। वहीं, 200 ग्राम वाला प्रसाद का पैकेट 100 के बजाय 130 रुपए में मिलेगा। माता मनसा देवी मंदिर के अलावा कालका काली मंदिर में भी इसे लागू किया गया है।दरअसल, 9 सितंबर को सीएम की अध्यक्षता में माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की मीटिंग हुई थी। मीटिंग में प्रसाद की कीमत बढ़ाने का फैसला लिया गया था।

1.80 करोड़ रुपए ड्राई फ्रूट पर खर्च करेगा बोर्ड

बोर्ड के मुताबिक 2024-25 के दौरान 1.30 करोड़ का ड्राई फ्रूट्स खरीदा गया था और 1.46 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 2025-26 के लिए बोर्ड ने 1.80 करोड़ रुपए ड्राई फ्रूट्स पर खर्चने का फैसला लिया है। मंदिर के सौंदर्यीकरण को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए वाटिका बनाई जाएगी।

बोर्ड की ओर से एस्टीमेट बनाया जा रहा है, जल्द ही टेंडर कॉल कर काम शुरू किया जाएगा। वाटिका में लाइटिंग, श्रद्धालुओं के बैठने की सुविधा सहित कई तरह की सुविधाएं होंगी। मंदिर परिसर में आधा एकड़ में आधुनिक लाइब्रेरी बनाई जाएगी। d

इसके अलावा मंदिर के पास पुरानी बिल्डिंग का रिनोवेशन कर उसे 'मनसा भवन' नाम दिया जाएगा। यहां बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारी बैठेंगे। बोर्ड के कर्मचारियों को चैत्र और आश्विन नवरात्र पर 50% बेसिक सैलरी बोनस दिए जाने का भी फैसला लिया गया है।

 

 

Leave a Comment

हम भारत के लोग
"हम भारत के लोग" यह वाक्यांश भारत के संविधान की प्रस्तावना का पहला वाक्य है, जो यह दर्शाता है कि संविधान भारत के लोगों द्वारा बनाया गया है और उनकी शक्ति का स्रोत है. यह वाक्यांश भारत की संप्रभुता, लोकतंत्र और लोगों की भूमिका को उजागर करता है.
Click Here
जिम्मेदार कौन
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here
Slide 3 Heading
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here