samacharsecretary.com

अब पूरे कपड़ों में कहर ढा रहीं श्वेता तिवारी, मैक्सी ड्रेस पहन विदेश में लूटी महफिल

श्वेता तिवारी अब भले ही टीवी पर कम नजर आती हैं, लेकिन उनका स्टाइल अक्सर ही लाइमलाइट बटोर लेता है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपनी एक से बढ़कर एक स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करके छा जाती है। और, अब पिछले कुछ दिनों से तो श्वेता की मॉरीशस वेकेशन की फोटोज लोगों का ध्यान खींच रही हैं। जिसमें वह बढ़ती उम्र में भी ग्लैमर का तड़का लगा गईं।

44 की उम्र और दो बच्चों की मां बनने के बाद भी श्वेता का स्टाइल किसी जवां लड़की से कम नहीं हैं। वह तो अपने लुक्स से बेटी पलक को भी पीछे छोड़ जाती हैं। वहीं, अब बिकिनी में जलवा बिखेरने के बाद हसीना के पूरे बदन को ढकते कपड़ों में भी ग्लैमरस रूप दिखाया। जिसमें भी उनका जादू सब पर चल गया। 

हमेशा ही अपने किलर लुक्स से छाने वाली श्वेता इस बार मैक्सी ड्रेस और क्रॉप टॉप में नजर आईं। जिसमें भी उनका अंदाज कमाल का लगा। जहां वह अपने बेटे के साथ मस्ती करती दिखाई दे रही हैं। जिसका ब्लू टी- शर्ट और प्रिंटेड वाइट शॉर्ट्स में अंदाज क्यूट लगा, तो श्वेता भी वेकेशन वाइब्स देकर छा गईं।

​श्वेता के शानदार लुक की डीटेल्स में बात करें तो उन्होंने वाइट कलर की मैक्सी ड्रेस पहनी है। जिस पर समर वाइब्स को मैच करता प्रिंटेड डिजाइन बनाया, जो काफी कूल लगा। यही नहीं ड्रेस को पूरा स्ट्रैट न रखते हुए फ्रिल वाला पैटर्न दिया, जो स्कर्ट पोर्शन को खूबसूरत दिखा रहा है। जिस पर रेड, ऑरेंज, ग्रीन और येलो कलर से फूल, पत्ती और फ्रूट्स बने हैं।

अपनी इस हाफ स्लीव्स ड्रेस को श्वेता ने वाइट क्रॉप टॉप के साथ स्टाइल किया। जिसे शर्ट स्टाइल कॉलर डिजाइन दिया है, तो फ्रंट में पॉकेट्स भी हैं। वहीं, सामने बंधी नॉट ने इसके स्टाइल कोशेंट को बढ़ा दिया। जिसे श्वेता ने बड़े- ही ग्रेस के साथ कैरी किया और बिना किसी एक्स्ट्रा तामझाम वाला उनका ये अंदाज शानदार लगा।

जब इस लुक को स्टाइल करने की बारी आई, तो श्वेता ने कुछ भी ओवर करने का ट्राई नहीं किया, लेकिन लाखों का बैग सारी अटेंशन खींच ले गया। दरअसल, उन्होंने Gucci का 3 लाख से भी महंगा बेज कलर का शोल्डर बैग कैरी किया। वहीं, सिल्वर हूप्स, वॉच और काला चश्मा वाला अंदाज भी बढ़िया लगा। जिसे कभी आंखों, तो कभी उन्होंने बालों में लगाया। वहीं, ब्राउन सैंडल भी लुक को कॉम्प्लिमेंट कर गए। ऐसे में श्वेता का स्टाइलिश रूप सिर से लेकर पैर तक एकदम परफेक्ट लगा।

आखिर में श्वेता ने अपने काले घने बालों को साइड पार्टीशन के साथ खुला रखा और मेकअप को एकदम न्यूड नेचुरल टच दिया। जिससे उनके फीचर्स एन्हांस हुए और नेचुरल ब्यूटी दिल जीत गई। ऐसे में बिकिनी वाले लुक के अलावा भी मैक्सी ड्रेस में श्वेता का फैशन सेंस गजब का लगा। जिसकी तारीफ तो लोग भी खुलकर कर रहे हैं।

श्वेता के लुक को फैंस ने भी खूब पसंद किया और उनकी तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा, 'आप दुनिया की सबसे सुंदर महिला हैं, जिनका आगे दुनिया का सब कुछ भूल जाता है', तो दूसरे ने कहा, 'ये हमेशा ऐसी दिखती हैं, एक नंबर'। इसी तरह एक अन्य ने लिखा, 'बहुत सुंदर बहन जी।'

अब श्वेता का लुक देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि स्टाइल के लिए उम्र मायने नहीं रखती। तभी तो हसीना खुद बढ़ती उम्र के साथ अपने फैशन सेंस को भी बढ़ाती जा रही हैं।

Leave a Comment

हम भारत के लोग
"हम भारत के लोग" यह वाक्यांश भारत के संविधान की प्रस्तावना का पहला वाक्य है, जो यह दर्शाता है कि संविधान भारत के लोगों द्वारा बनाया गया है और उनकी शक्ति का स्रोत है. यह वाक्यांश भारत की संप्रभुता, लोकतंत्र और लोगों की भूमिका को उजागर करता है.
Click Here
जिम्मेदार कौन
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here
Slide 3 Heading
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here