जलगांव
फेमस हिंदी वेब सीरीज 'जामताड़ा 2' में नजर आए मराठी एक्टर सचिन चंदवाड़े का 25 साल की उम्र में आत्महत्या से निधन हो गया। उन्हें उनके अपार्टमेंट में फांसी पर लटका पाया गया। जलगांव के परोला जिले के रहने वाले सचिन पुणे आईटी पार्क में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। सचिन को बचपन से ही अभिनय का शौक था और वह अपनी नई मराठी फिल्म 'असुरवन' की रिलीज की तैयारी कर रहे थे।
महाराष्ट्र टाइम्स के अनुसार, सचिन 23 अक्टूबर को अपने जलगांव स्थित आवास पर मृत पाए गए। उनके परिवार के सदस्यों ने उन्हें पंखे से लटका देखा और उन्हें अस्पताल ले गए। हालांकि उन्हें उनके गांव, उंदिरखेड़े के पास एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ने पर परिवार उन्हें धुले के एक अस्पताल ले गया। इलाज के दौरान 24 अक्टूबर को रात लगभग 1:30 बजे सचिन की मृत्यु हो गई।
'असुरवन' का मोशन पोस्टर शेयर किया
अपनी मौत से पांच दिन पहले, सचिन ने अपनी आगामी मराठी फिल्म 'असुरवन' का मोशन पोस्टर शेयर किया था। वह सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं थे और अपने काम से जुड़ी तस्वीरें पोस्ट करते रहते थे। 23 सितंबर, 2022 को, सचिन ने 'जामताड़ा 2' के सेट से एक तस्वीर शेयर की। वह इस फेमस नेटफ्लिक्स सीरीज में एक कैरेक्टर रोल में नजर आए थे। पूजा मोइली और अनुज ठाकरे के साथ असुरवन में उनका बड़ा रोल था। सचिन रामचंद्र अंबट की निर्देशित यह फिल्म इसी साल रिलीज होने वाली है। सचिन के निधन की खबर आने से पहले ही फिल्म का प्रमोशन शुरू हो गया था। ऐसा लग रहा था कि वह इस थ्रिलर फिल्म के मेन किरदारों में से एक होंगे।
परिवार की तरफ से कोई बयान नहीं
उनकी असामयिक मृत्यु के बाद परोला पुलिस ने 'दुर्घटनावश मृत्यु' का मामला दर्ज किया है। उनकी आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। उनके परिवार और 'असुरवन' के मेकर्स ने अभी तक 25 वर्षीय सचिन की आत्महत्या के बारे में कोई बयान नहीं दिया है।





