samacharsecretary.com

50MP कैमरा और 6GB रैम से लैस Samsung Galaxy A17 5G, भारत में हुई एंट्री

नई दिल्ली

Samsung Galaxy A17 5G लॉन्‍च कर दिया है। यह पिछले साल आए गैलेक्‍सी ए16 का सक्‍सेसर है। फोन में 50 मेगापिक्‍सल का मेन रियर कैमरा दिया गया है। 6 जीबी और 8 जीबी रैम मिलती है। 5 हजार एमएएच की बैटरी इस फोन में दी गई है। डिस्‍प्‍ले में गोरिल्‍ला ग्‍लास विक्‍टस का प्रोटेक्‍शन मिलता है। फोन को 18999 रुपये की शुरुआती कीमत में लाया गया है। यह फोन 25 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Samsung Galaxy A17 5G के भारत में प्राइस, उपलब्‍धता
Samsung Galaxy A17 5G के भारत में दाम 6 जीबी और 128 जीबी मॉडल के लिए 18999 रुपये हैं। 8 जीबी और 128 जीबी मॉडल की कीमत 20499 रुपये है, जबकि 8 जीबी और 256 जीबी मॉडल को 23499 रुपये में लिया जा सकेगा। यह फोन ब्‍लैक, ब्‍लू और ग्रे कलर में आया है। इसे सैमसंग के ई-स्‍टोर, एमेजॉन और फ्लिपकार्ट के अलावा ऑफलाइन चैनलों से खरीदा जा सकेगा।

Samsung Galaxy A17 5G के फीचर्स और स्‍पेसिफ‍िकेशंस
सैमसंग गैलेक्‍सी ए17 5जी स्‍मार्टफोन को मिड रेंज में लाया गया है। फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्‍लस इनफ‍िन‍िटी यू डिस्‍प्‍ले दिया गया है। यह सुपर एमोलेड डिस्‍प्‍ले है और 90 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। डिस्‍प्‍ले में गोरिल्‍ला ग्‍लास विक्‍टस का प्रोटेक्‍शन है।

इस फोन में ना तो मीडियाटेक ना ही क्‍वॉलकॉम का चिपसेट है। सैमसंग का खुद का एक्‍स‍िनॉस चिपसेट दिया है। यह Exynos 1330 प्रोसेसर है, जो 5nm प्रोसेस पर बना है। इसके साथ माली-G68 MP2 GPU जीपीयू मिल जाता है। फोन में कम से कम 6 जीबी और 8 जीबी रैम दी गई है। इंटरनल स्‍टोरेज 128 जीबी और 256 जीबी तक है। स्‍टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Samsung Galaxy A17 5G में दो सिम लगाए जा सकते हैं। यह फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्‍ड One UI 7.0 पर चलता है।

फोन के बैक साइड में 3 कैमरा
नए सैमसंग फोन में तीन बैक कैमरा दिए गए हैं। मेन सेंसर 50 मेगापिक्‍सल का है। उसके साथ 5MP का अल्‍ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। बैक साइड में ही एलईडी फ्लैश भी मिल जाता है। फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्‍सल का है। इसके अलावा, फोन में साइड माउंटेट फ‍िंगरप्रिंट स्‍कैनर दिया गया है। हालांकि इसकी बैटरी 5 हजार एमएएच है जो सपोर्ट करती है 25 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को। डिवाइस का वजन 192 ग्राम है। इसे आईपी54 रेटिंग मिली है, जो फोन को धूल और पानी से होने वाले नुकसान से प्रोटेक्‍ट रखती है।

Leave a Comment

हम भारत के लोग
"हम भारत के लोग" यह वाक्यांश भारत के संविधान की प्रस्तावना का पहला वाक्य है, जो यह दर्शाता है कि संविधान भारत के लोगों द्वारा बनाया गया है और उनकी शक्ति का स्रोत है. यह वाक्यांश भारत की संप्रभुता, लोकतंत्र और लोगों की भूमिका को उजागर करता है.
Click Here
जिम्मेदार कौन
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here
Slide 3 Heading
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here