samacharsecretary.com

स्टार्क का T20I से संन्यास, ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप तैयारियों पर असर

सिडनी 

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क अचानक ही टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सबको हैरान कर दिया है. उन्होंने 2026 टी20 वर्ल्ड कप से कुछ महीने पहले टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया है. अगले साल जनवरी में 36 साल के होने जा रहे मिचेल स्टार्क ने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में अपने करियर को बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया है. खासकर भारत दौरे, एशेज और 2027 में दक्षिण अफ्रीका में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ये कदम उठाया.

स्टार्क ने एक बयान में कहा. “टेस्ट क्रिकेट हमेशा से मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता रही है. मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए हर टी20 मैच का मचा लिया है. खासकर 2021 वर्ल्ड कप का. ये बात इसलिए नहीं है कि हमने ट्रॉफी जीती थी बल्कि वो टीम और टूर्नामेंट अलग था. आने वाले भारतीय टेस्ट दौरे, एशेज और 2027 के वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए, मुझे लगता है कि यह मेरे लिए फ्रेशनेस, फिटनेस और बेस्ट प्रदर्शन बनाए रखने का सबसे अच्छा तरीका है. यह गेंदबाजी यूनिट को टी20 वर्ल्ड कप के लिए तैयारी करने का समय भी देता है.”

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार स्टार्क ने अपने टेस्ट करियर को लंबा करने और 2027 के वनडे वर्ल्ड कप पर नज़रें गड़ाने के लिए टी20 इंटरनेशनलव से दूरी बना ली है.  प्रेस विज्ञप्ति  में स्टार्क के फैसले को लेकर कहा गया कि, "स्टार्क ने आज इंटरनेशनल टी20 से संन्यास की घोषणा कर दी है. 35 वर्षीय स्टार्क, जिन्होंने पिछले साल कैरिबियन में हुए वर्ल्ड कप के बाद से कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है,  लेकिन वो टेस्ट, वनडे और आईपीएल सहित घरेलू टी20 लीग के लिए उपलब्ध रहेंगे." 

स्टार्क के अनुसार, टेस्ट क्रिकेट उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेलना पसंद है.  स्टार्क ने एक बयान में कहा, "टेस्ट क्रिकेट हमेशा से मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है. मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले गए हर टी20 मैच के हर मिनट का आनंद लिया है, खासकर 2021 विश्व कप में, सिर्फ़ इसलिए नहीं कि हम जीते, बल्कि इसलिए भी कि हम एक अविश्वसनीय टीम थे और उस दौरान काफ़ी मज़ा आया."

मिचेल स्टार्क ने 2012 से 2024 तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 20 ओवर के फॉर्मेट में 65 मैच खेले और 79 बल्लेबाजों को आउट किया. वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं. केवल स्पिनर एडम जम्पा ने उनसे ज्यादा विकेट लिए हैं, जिन्होंने 2021 टी20 विश्व कप विजेता टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20i में सबसे ज्यादा विकेट
खिलाड़ी    मैच       विकेट    बेस्ट फीगर
एडम जम्पा    103    130        5/19
मिचेल स्टार्क    65    79         4/20
जोश हेजलवुड    55    73       4/12
पैट कमिंस    57    66           3/15
एश्टन एगर    49    49          6/30

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, स्टार्क ने अपने टेस्ट करियर को लंबा करने और 2027 वनडे विश्व कप पर ध्यान लगाने के लिए टी20 इंटरनेशनल मैचों से दूरी बना ली है. यह विश्व कप दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और जिम्बाब्वे में खेला जाएगा.

Leave a Comment

हम भारत के लोग
"हम भारत के लोग" यह वाक्यांश भारत के संविधान की प्रस्तावना का पहला वाक्य है, जो यह दर्शाता है कि संविधान भारत के लोगों द्वारा बनाया गया है और उनकी शक्ति का स्रोत है. यह वाक्यांश भारत की संप्रभुता, लोकतंत्र और लोगों की भूमिका को उजागर करता है.
Click Here
जिम्मेदार कौन
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here
Slide 3 Heading
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here