samacharsecretary.com

एशिया कप 2025: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, हार्दिक बाहर

दुबई  एशिया कप 2025 के फाइनल में टीम इंडिया की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ हो रही है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 41 साल में यह पहला मौका है जब भारत-पाकिस्तान के बीच इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला खेला जाना है। फाइनल मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। जीत के विजय रथ पर सवार टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम जीत के विजय रथ पर सवार है और अभी तक टूर्नामेंट में अजेय रही है। बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा का बल्ला खूब रन उगल रहा है, तो गेंदबाजी में इंडियन स्पिनर्स की फिरकी का जादू सिर चढ़कर बोला है।   बल्लेबाजी पाकिस्तान की सबसे बड़ी चिंता दूसरी ओर, पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में अपनी बेस्ट क्रिकेट नहीं खेली है। गिरते-पड़ते सलमान आगा की सेना फाइनल तक पहुंची है। हालांकि, सुपर 4 में भारत के खिलाफ मिली हार के बाद टीम ने जोरदार कमबैक करते हुए लगातार दो मैचों में जीत का स्वाद चखा है। गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी फॉर्म में लौट चुके हैं। वहीं, हैरिस रऊफ ने भी लय पकड़ ली है। मगर पाकिस्तान की चिंता उनका बैटिंग ऑर्डर रहा है, जो हर बड़े मैच में फेल नजर आया है।

एशिया कप 2025: भारत-बांग्लादेश आमने-सामने, फैंस को बड़े मुकाबले का इंतजार

दुबई  क्रिकेट एशिया कप 2025 का सुपर-4 राउंड जारी है. आज श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच मुकाबला है. भारत का अगला मैच बुधवार को बांग्लादेश के साथ है. अभी किसी भी टीम ने आधिकारिक तौर पर फाइनल में जगह नहीं बनाई है, लेकिन क्यों कहा जा रहा है कि फाइनल भारत बनाम बांग्लादेश होगा? दरअसल टूर्नामेंट का इतिहास इसका संकेत दे रहा है. लिटन दास की कप्तानी में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने सुपर-4 राउंड में श्रीलंका को हराया, जो टूर्नामेंट में भारत के बाद सबसे मजबूत टीम मानी जा रही है. बांग्लादेश की इस जीत के बाद ही माना जा रहा है कि वह फाइनल में पहुंचेगी. जबकि भारत एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं हारा है. भारत का भी फाइनल में पहुंचना तय माना जा रहा है. जब-जब बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया श्रीलंका को हारने के बाद बांग्लादेश की फाइनल में जाने की उम्मीद बढ़ गई है, बल्कि इतिहास भी इसके संकेत दे रहा है. पिछले 13 वर्षों में जब बह बांग्लादेश ने एशिया कप में श्रीलंका को हराया है, उस संस्करण में बांग्लादेश फाइनल तक पहुंची है. सबसे पहले 2012 संस्करण में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया था, उस सीजन टीम ने अपना पहला फाइनल खेला था. हालांकि टीम पाकिस्तान से फाइनल हार गई थी. इसके बाद 2016 में फिर बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया, इस संस्करण में भी टीम फाइनल तक पहुंची लेकिन भारत से फाइनल में हार गई. 2018 में भी ऐसा ही हुआ, और तीसरी बार बांग्लादेश फाइनल तक पहुंची. इस बार भी उसे फाइनल में भारत ने हराया. कुल 3 बार ऐसा हो चुका है कि टीम ने जिस संस्करण में श्रीलंका को हराया, उसमें फाइनल तक पहुंची. अगर बांग्लादेश भारत से हार गई तो? ऐसा नहीं है कि अगर बांग्लादेश भारत से हार गई तो वह एशिया कप 2025 फाइनल में पहुंचे की दौड़ से बाहर हो जाएगी. फिर टीम को चाहिए होगा कि भारत श्रीलंका को हराए और वह पाकिस्तान को मात दे. इस स्थिति में श्रीलंका और पाकिस्तान में किसी एक के शून्य और किसी एक के 2 अंक रहेंगे, जबकि बांग्लादेश के 4 अंक हो जाएंगे और एशिया कप का फाइनल भारत बनाम बांग्लादेश होगा. कब और कहां खेला जाएगा एशिया कप 2025 का फाइनल? एशिया कप 2025 सुपर-4 राउंड खत्म होने के बाद अंक तालिका की टॉप 2 टीमों के बीच रविवार, 28 सितंबर को फाइनल होगा. खिताबी मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा.  

श्रीलंका की दमदार जीत, अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर; बांग्लादेश ने भी सुपर-4 में बनाई जगह

दुबई  एशिया कप 2025 में ग्रुप-बी के अहम मुकाबले में गुरुवार को (18 सितंबर) श्रीलंका और अफगानिस्तान की टक्कर हुई. अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. अफगानिस्तान ने श्रीलंका को जीत के लिए 170 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 8 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही श्रीलंकाई टीम सुपर-चार में पहुंच गई है. ग्रुप-बी से बांग्लादेश ने भी सुपर-चार का टिकट पाया. अफगानी टीम सुपर-चार में नहीं पहुंच सकी. ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान पहले ही सुपर-चार में पहुंच चुका था. अब 20 सितंबर से सुपर-चार स्टेज के मुकाबले शुरू होंगे. टारगेटा का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसके दो विकेट 50 रनों के अंदर ही गिर गए. हालांकि कुसल मेंडिस ने एक एंड से तूफानी बल्लेबाजी करके प्रेशर हटाने का काम किया. कुसल मेंडिस को कुसल परेरा का साथ मिला और दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 45 रनों की पार्टनरशिप की. परेरा ने तीन चौके की मदद से 20 बॉल पर 28 रन बनाए. कुसल परेरा तो आउट हो गए. लेकिन कुसल मेंडिस अंत तक डटे रहे और मैच जिताकर ही पवेलियन लौटे. कुसल मेंडिस ने 52 गेंदों पर नाबाद 74 रन बनाए. जिसमें 10 चौके शामिल रहे. कप्तान चरिथ असलंका कुछ खास नहीं कर सके और 17 रन बनाए. कामिंदु मेंडिस ने 2 छक्के की मदद से नाबाद 26 रनों की पारी खेली. मोहम्मद नबी ने जड़े लगातार 5 छक्के मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 169 रन बनाए. अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी ने तूफानी बैटिंग करते हुए 22 गेंदों पर 60 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और तीन चौके शामिल रहे. नबी ने आखिरी ओवर में डुनिथ वेलालगे को लगातार पांच छक्के लगाए. कप्तान राशिद खान और इब्राहिम जादरान ने 24-24 रनों का योगदान दिया. श्रीलंकाई टीम की ओर से तेज गेंदबाज नुवान तुषारा ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. दासुन शनााका और दुष्मंथा चमीरा को एक-एक विकेट मिला.

Asia Cup 2025 :सुपर फोर में होगी भारत-पाक भिड़ंत? 21 तारीख की टक्कर पर टिकी हैं निगाहें

दुबई  अपनी कमजोरियों और बाहरी विवादों से जूझ रही पाकिस्तानी टीम को अगर सुपर-फोर में पहुंचना है तो हर हाल में यूएई के खिलाफ 17 सितंबर को होने वाला मैच जीतना ही होगा. मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा.पाकिस्तान ने दो मैचों में एक जीत और एक हार दर्ज की है और फिलहाल वह दो अंकों के साथ ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर है. नेट रन रेट के आधार पर वह यूएई (दो अंक) से आगे है, लेकिन यहां एक भी चूक उसे बाहर का रास्ता दिखा देगी. पाकिस्तान का पीछा नहीं छोड़ रहा हैंडशेक विवाद हैंडशेक विवाद के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की डिमांड रद्द कर दी गई है. पाइक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट के पाकिस्तान के आखिरी लीग मैच के दौरान मैच रेफरी की भूमिका निभानी है. भले ही यह फैसला प्रशासनिक स्तर का है, लेकिन पाकिस्तान के खिलाड़ी इससे अपना ध्यान हटा पाएंगे ऐसा मुश्किल लगता है. भारत से हारते ही पाकिस्तान की कमियां उजागर भारत के खिलाफ सात विकेट की करारी हार ने इस पाकिस्तानी टीम की कमजोरी उजागर कर दी है. ओमान जैसी कमजोर टीम को बड़े अंतर से हराने के बाद पाकिस्तान को अपने बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण टी-20 में विश्व चैंपियन भारत के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. एक जीत और सुपर-फोर में पाकिस्तान यूएई के खिलाफ जीत हासिल करने पर पाकिस्तान सुपर 4 में जगह बना लेगा. भारत पहले ही इस ग्रुप से अगले चरण के लिए क्वालीफाई कर चुका है. पाकिस्तान के क्वालीफाई करने पर दोनों टीम की टक्कर 21 सितंबर यानी रविवार को दुबई में होगी. पाकिस्तानी बल्लेबाज स्पिन खेलने में विफल रहे थे तो गेंदबाजों को भारतीय बैटर्स ने जमकर कूटा था. क्या पाकिस्तान को हरा सकता है UAE? यूएई की टीम भले ही भारत की तरह मजबूत नहीं है लेकिन वह उलटफेर करने में सक्षम है. ओमान के खिलाफ जीत से उसका मनोबल बढ़ा होगा, उसने भारत के खिलाफ मिली करारी हार के बाद अच्छी वापसी की है और उसकी टीम अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध होगी. कप्तान मोहम्मद वसीम और अलीशान शराफू जैसे बल्लेबाज टी-20 प्रारूप में काफी अनुभवी हैं. गेंदबाजी में यूएई के पास अनुभवी जुनैद सिद्दीकी और बाएं हाथ के स्पिनर हैदर अली हैं, लेकिन उन्हें साथी स्पिनर ध्रुव पाराशर और हर्षित कौशिक से अधिक सहयोग की आवश्यकता होगी. पाकिस्तान का स्क्वॉड: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन अफरीदी, सुफयान मोकिम. संयुक्त अरब अमीरात का स्क्वॉड: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, अर्यांश शर्मा, आसिफ खान, ध्रुव पराशर, एथन डिसूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्दीकी, मतीउल्लाह खान, मुहम्मद फारूक, मुहम्मद जवादुल्लाह, मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा, रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, सगीर खान.

ICC का बड़ा फैसला: PCB की मांग खारिज, क्या अब एशिया कप 2025 से हटेगा पाकिस्तान?

नई दिल्ली एशिया कप 2025 मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के दौरान पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था। मैच खत्म होने के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था और ड्रेसिंग रूम का दरवाजा भी बंद कर लिया था। इसको लेकर बवाल मचा हुआ है। इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने आईसीसी से भी शिकायत की, लेकिन आईसीसी ने पीसीबी की उस अर्जी को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने डिमांड की थी कि मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को एशिया कप से हटाया जाए, अन्यथा वे एशिया कप का बॉयकॉट कर देंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो इसकी जानकारी कल रात पीसीबी को दे दी गई है। यह पीसीबी की मांग पर आईसीसी का औपचारिक जवाब है। कहा जा रहा है कि पीसीबी, पाइक्रॉफ्ट की उस भूमिका से नाराज है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा को टॉस के दौरान भारतीय कप्तान से हाथ न मिलाने के लिए कहा था। हालांकि, आईसीसी ने इसका कारण बताते हुए कहा है कि ऐसा समझा जाता है कि मैदान पर मौजूद एसीसी (एशियन क्रिकेट काउंसिल) अधिकारियों ने पाइक्रॉफ्ट को बताया था कि टॉस के दौरान कोई कप्तान हाथ नहीं मिलाएगा। आईसीसी के पत्र ने इस बात को स्पष्ट कर दिया और पाकिस्तान के इस विश्वास का खंडन किया कि मैच रेफरी भारतीय टीम की ओर से काम कर रहे थे। भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और कोच गौतम गंभीर ने मैच के बाद बताया भी था कि उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ क्यों नहीं मिलाया? दोनों ने एक सुर में कहा था कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए नागरिकों के दर्द को समझते हुए और ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेनाओं के सम्मान में उन्होंने ऐसा किया था। अब देखना ये है कि क्या पाकिस्तान अपनी उस धमकी पर टिका रहेगा? जिसमें उसने कहा था कि अगर मैच रेफरी नहीं हटाए गए तो वे एशिया कप से बॉयकॉट कर देंगे?  

टीम इंडिया ने किया सुपर-4 क्वालिफाई, पाकिस्तान की सांसें अटकी एशिया कप में

दुबई  टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है. अब ग्रुप से दूसरी टीम कौन सी क्वालिफाई करेगी इसके लिए यूएई और पाकिस्तान के मुकाबले पर सभी की नजर होगी. लेकिन टीम इंडिया का रास्ता साफ हो गया है. दरअसल, सोमवार को ग्रुप ए की दो टीमों यूएई और ओमान के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में यूएई ने ओमान को 42 रनों से हरा दिया. ये ओमान की लगातार दूसरी हार थी. जिससे उसका बाहर होना तय हो गया. वहीं, टीम इंडिया ने अपने दोनों मैच जीत लिए हैं और क्वालिफाई कर लिया है. टीम इंडिया ने पहले यूएई को बड़े अंतर से हराया था. इसके बाद रविवार को टीम इंडिया ने पाकिस्तान को भी 7 विकेट से रौंद दिया था. बता दें कि इस बार एशिया कप में पहली बार 8 टीमों ने हिस्सा लिया है. 4-4 टीमों को दो अलग-अलग ग्रुप मे ंबांटा गया है. हर ग्रुप से 2 टीमें सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करेंगी. अब समझें पूरा गणित एशिया कप 2025 के ग्रप-ए में 4 टीमें- भारत-पाकिस्तान, यूएई और ओमान हैं. भारत ने अबतक 2 मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है. वहीं, पाकिस्तान और यूएई को एक-एक मैच में जीत मिली है. जबकि ओमान को अपने दोनों मैच में हार मिली है. उसका रास्ता बंद हो गया है. एशिया कप 2025 अंक तालिका Group A Teams P W L T N/R PTS. NRR IND(Q) 2 2 0 0 0 4 +4.793 PAK 2 1 1 0 0 2 +1.649 UAE 2 1 1 0 0 2 -2.030 OMA 2 0 2 0 0 0 -3.375 Group B Teams P W L T N/R PTS. NRR SL 2 2 0 0 0 4 +1.546 AFG 1 1 0 0 0 2 +4.700 BAN 2 1 1 0 0 2 -0.650 HK 3 0 3 0 0 0 -2.151   पाकिस्तान की क्यों अटकीं हैं सांसें 17 सिंतबर को पाकिस्तान और यूएई के बीच मुकाबला खेला जाना है. इस मैच में तय होगा कि आखिर सुपर-4 के लिए कौन सी टीम क्वालिफाई करेगी. अगर यूएई बड़ा उलटफेर करती है और पाकिस्तान को हरा देती है तो फिर यूएई क्वालिफाई कर जाएगी. हालांकि, नेट रन रेट के लिहाज से पाकिस्तान के पास बढ़त है.  ऐसा रहा ओमान और यूएई का मैच एशिया कप 2025 का 7वां मुकाबला आज मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान के बीच खेला गया. ओमान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. यूएई की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए शराफू और कप्तान वसीम की फिफ्टी के दम पर ओमान के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में उतरी ओमान की टीम महज 130 रनों पर सिमट गई.

एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने जीता टॉस, भारतीय टीम करेगी गेंदबाजी

दुबई  एशिया कप 2025 का छठा मैच आज भारत-पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. इस मुकाबले को लेकर फैंस का जोश हाई है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हुए ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहली बार है, जब दोनों देश एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में एक मैच यूएई के खिलाफ खेला है. इसमें टीम इंडिया को जीत मिली थी. वहीं, पाकिस्तान की टीम ने भी ओमान को बड़े अंतर से हराया है. ऐसे में दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच जीतकर इस मैच में आ रही हैं. इस मैच के लाइव स्कोरकार्ड के लिए आप इस पेज को लगातार रिफ्रेश करते रहें. पाकिस्तान की भारत के ख‍िलाफ प्लेइंग-11: पाकिस्तान की प्लेइंग-11: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमां, सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन आफरीदी, सूफियान मुकीम, अबरार अहमद.   भारत की पाकिस्तान के ख‍िलाफ प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.

PAK स्पिनर्स का कहर, ओमान की पारी 67 पर सिमटी — एशिया कप में दमदार आगाज़

दुबई   एशिया कप 2025 के मैच नंबर-4 में शुक्रवार (12 सितंबर) को पाकिस्तान और ओमान का मुकाबला हुआ. दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-ए के इस मुकाबले में पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से हरा दिया. मुकाबले में ओमान को जीत के लिए 161 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 16.4 ओवर्स में 67 रनों पर सिमट गई. इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार पाकिस्तान और ओमान के बीच मुकाबला खेला गया. टारगेट का पीछा करते हुए ओमानी टीम शुरुआत से ही विकेट गंवाती रही. 50 रनों तक जाते-जाते ओमान की टीम के 8 विकेट गिर गए. कप्तान जतिंदर सिंह (1 रन) और ओपनर आमिर कलीम (13 रन) को पार्टटाइम स्पिनर सैम अयूब ने पवेलियन भेजा. वहीं मोहम्मद नदीम (3 रन) और हम्माद मिर्जा (27 रन) को चाइनामैन गेंदबाज सुफियान मुकीम ने आउट किया. सुफियान महमूद (1 रन) को लेफ्ट आर्म स्पिनर मोहम्मद नवाज ने चलता किया. जबकि विनायक शुक्ला 2 रन बनाकर रन आउट हुए. इसके बाद तेज गेंदबाज फहीम अशरफ ने जिकरिया इस्लाम (0 रन) को विकेट के पीछे कैच आउट कराया. वहीं शाहीन आफरीदी ने फैसल शाह (1 रन) को बोल्ड कर दिया, जिससे ओमान का स्कोर 50/8 हो गया. फिर फहीम अशरफ ने हसनैन शाह (1 रन) को बोल्ड करके ओमान को नौवां झटका दिया. स्पिनर्स ने झटके कुल 6 विकेट ओमान की ओर से शकील अहमद आखिरी विकेट के तौर पर आउट हुए. पाकिस्तान के लिए फहीम अशरफ, सुफियान मुकीम और सैम अयूब ने दो-दो विकेट चटकाए. जबकि शाहीन आफरीदी, अबरार अहमद और मोहम्मद नवाज को भी एक-एक सफलता हाथ लगी. देखा जाए तो ओमान के 6 विकेट्स स्पिनर्स ने निकाले. मोहम्मद हारिस ने जड़ी थी फिफ्टी टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही ओवर में सैम अयूब का विकेट गंवा दिया, जो खाता खोले बिना फैसल शाह की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद साहिबजादा फरहान और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने मोर्चा संभाला. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की पार्टनरशिप हुई. इस दौरान हारिस ने 32 गेंदों पर अपनी फिफ्टी की. दूसरी ओर फरहान ने भी कुछ अच्छे शॉट्स लगाए. आमिर कलीम ने फरहान (29 रन) को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. फिर आमिर कलीम ने ही बैक टू बैक बॉल पर मोहम्मद हारिस और कप्तान सलमान अली आगा को चलता कर दिया. हारिस ने 43 गेंदों पर 66 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं सलमान खाता नहीं खोल पाए. हसन नवाज भी 9 रन बनाकर आउट हो गए, जिससे पाकिस्तान का स्कोर 120/5 हो गया. यहां से मोहम्मद नवाज (19 रन) और फखर जमां (नाबाद 23 रन) ने उपयोगी इनिंग्स खेलकर पाकिस्तान को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. ओमान की तरफ से आमिर कलीम और फैसल शाह ने तीन-तीन विकेट झटके.

एशिया कप 2025 : पाकिस्तान की ओमान के साथ टी20 के इतिहास में पहली बार होगी भिड़ंत

नई दिल्ली पाकिस्तान एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में टूर्नामेंट में डेब्यू कर रहे ओमान के खिलाफ मुकाबले से करेगा। पाकिस्तान और ओमान के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से शुरू होगा। हाल ही में यूएई टी20 ट्राई-सीरीज में अफगानिस्तान को करारी शिकस्त देकर पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में मजबूती से उतर रहा है। सलमान अली आगा की अगुआई वाली इस टीम में एक मजबूत स्पिन आक्रमण और यूएई की धीमी पिचों के लिए आक्रामक रणनीति है। उनका हालिया फॉर्म और अनुभव उन्हें एशिया कप में जीत के साथ शुरुआत करने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।   बड़ी उम्मीदों के साथ उतरेगी ओमान वहीं, एशिया कप में डेब्यू कर रही ओमान टीम कम दबाव और बड़ी उम्मीदों के साथ इस मुकाबले में उतर रही है। यह टीम जुनूनी क्रिकेटरों और ऑफिस प्रोफेशनल्स के मिश्रण से बनी है, जो रोजमर्रा के कामों के बीच क्रिकेट खेलकर यहां तक पहुंचे हैं। उनके सफर की कहानी रोमांचक और प्रेरणादायक है। बड़े मंच पर प्रभाव छोड़ने को तैयार इस बड़े मंच पर ओमान के खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे, लेकिन एक कहीं ज्यादा मजबूत प्रतिद्वंद्वी के सामने उन्हें कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। मुकाबले के दौरान ओमान के खिलाड़ियों और टीम को सीखने को बहुत कुछ है। ओमान के पास खोने के लिए कुछ नहीं लेकिन, वह पाकिस्तान का खेल बिगाड़ सकते हैं। पहली बार करेंगे एक दूसरे का सामना पाकिस्तान और ओमान के बीच हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। 20 साल के टी20I इतिहास में यह पहली बार होगा जब पाकिस्तान ओमान का सामना करेगा। सात ही ओमान पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम के खिलाफ मैदान पर उतरेगा।  

IND vs PAK का मुकाबला होगा एशिया कप में, सुप्रीम कोर्ट ने नहीं लगाई रोक

नई दिल्ली  सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को उस जनहित याचिका (PIL) पर तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया, जिसमें 14 सितंबर को होने वाले एशिया कप T20 टूर्नामेंट के भारत–पाकिस्तान मैच को रद्द करने की मांग की गई थी। मामला जब जस्टिस जे.के. माहेश्वरी और जस्टिस विजय बिश्नोई की पीठ के समक्ष पहुंचा तो अदालत ने इसे गंभीरता से लेने से इनकार कर दिया। जस्टिस माहेश्वरी ने साफ कहा, “इतनी भी क्या जल्दबाजी है? यह तो एक मैच है, होने दीजिए।” जब वकील ने दलील दी कि रविवार को मैच है और अगर शुक्रवार को भी सुनवाई नहीं हुई तो याचिका निरर्थक हो जाएगी तो जस्टिस माहेश्वरी ने दो टूक जवाब दिया, “मैच इस रविवार है? हम इसमें क्या कर सकते हैं? रहने दीजिए, मैच होना चाहिए।” याचिका में क्या कहा गया? यह याचिका चार कानून के छात्रों ने दाखिल की है। उनका कहना है कि हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के साथ मैच खेलना राष्ट्रीय हित के खिलाफ है। इससे शहीद हुए जवानों और नागरिकों के बलिदान का अपमान होगा। याचिका के मुताबिक, “जब हमारे सैनिक अपनी जान दे रहे हैं, उसी देश के साथ क्रिकेट खेलना गलत संदेश देता है और शहीदों के परिवारों की भावनाओं को ठेस पहुंचाता है।” याचिका में कहा गया कि मनोरंजन को राष्ट्र की सुरक्षा और गरिमा से ऊपर नहीं रखा जा सकता। याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट से यह भी अपील की है कि केंद्र सरकार राष्ट्रीय खेल शासन अधिनियम, 2025 (National Sports Governance Act, 2025) को लागू करे। सीजन बॉल क्रिकेट को मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल महासंघ (National Sports Federation) के दायरे में लाया जाए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को खेल मंत्रालय के अधीन लाया जाए। याचिका का नेतृत्व कर रही छात्रा उर्वशी जैन ने कहा, “अब समय आ गया है कि बीसीसीआई को खेल मंत्रालय के अधीन लाया जाए। एक बार राष्ट्रीय खेल शासन अधिनियम लागू हो गया तो बोर्ड को राष्ट्रीय खेल बोर्ड के तहत आना ही पड़ेगा।”