samacharsecretary.com

काम आएगा ये मोबाइल रिचार्ज: भारत-पाक फाइनल देखिए मुफ्त Sony LIV के साथ

नई दिल्ली   भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी। यह एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला होगा। 2025 के इस कप में तीसरी और आखिरी बार दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। जिसने यह मैच जीता, वही एशिया कप 2025 की ट्रॉफी अपने घर ले जा पाएगा। यदि आप भी इस मैच का आनंद लेना चाहते हैं तो सोनी लिव पर इसे देख सकते हैं। हालांकि, इसे देखने के लिए सोनी लिव का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। लेकिन आप चाहें तो इसे फ्री में भी देख सकते हैं, आप आपने मोबाइल रिचार्ज प्लान के साथ सोनी लिव का सब्सक्रिप्शन फ्री में पा सकते हैं। चलिए, जान लेते हैं कि कौनसे रिचार्ज प्लान के साथ सोनी लिव फ्री में आता है? कहां खेला जाएगा मैच एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच होगा। मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आज यानी 28 सितंबर को रात 8 बजे भारतीय समय के मुताबिक मैच शुरू होगा। टॉस 7:30 बजे होगा। इस टूर्नामेंट में ये दोनों टीमों का तीसरा मुकाबला है, पिछली दोनों बार भारत ने पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया था। सोनी लिव का रिचार्ज प्लान यह हाई-वोल्टेज मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा और टॉस 7:30 बजे होगा। अगर आप भारत में हैं, तो आप Sony LIV ऐप या वेबसाइट के जरिए इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। यह ऐप ऐपल स्टोर और प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। अगर आपके पास पहले से सब्सक्रिप्शन है, मैच एंजॉय कर सकते हैं। नया सब्सक्राइब करना हो तो महीने का प्लान सिर्फ 399 रुपये से शुरू होता है। इसमें आप 720p क्वालिटी में देख सकते हैं, लेकिन स्पोर्ट्स कंटेंट पर ऐड्स आ सकते हैं। इन रिचार्ज प्लान के साथ फ्री OTT सब्सक्रिप्शन अगर आप जियो, एयरटेल या वोडाफोन आइडिया (Vi) यूजर हैं, तो एक्स्ट्रा पैसे खर्च किए बिना सोनी लिव एक्सेस कर सकते हैं। 1. जियो होम यूजर्स के लिए 599 रुपये का प्लान (30 Mbps स्पीड) और 899 रुपये का (100 Mbps) में सोनी लिव शामिल है। 2. Vi प्रीपेड वाले 95, 408 या 999 रुपये के प्लान चुनें – इनमें अनलिमिटेड 5G नाइट डेटा के साथ मोबाइल-ओनली सोनी लिव मिलेगा। पोस्टपेड Vi मैक्स 5G यूजर्स को 751 रुपये से शुरू प्लान में सोनीलिव प्रीमियम फ्री मिलता है। 3. एयरटेल एक्सट्रीम यूजर्स तो लकी हैं – Xstream प्ले प्लेटफॉर्म पर सोनी लिव फ्री है। एयरटेल में इस रिचार्ज के साथ फ्री में मिलता है सब्सक्रिप्शन एयरटेल कंपनी के 979 रुपये वाले प्लान में Airtel Xstream Play प्रीमियम मिलता है। इसके साथ Sony LIV समेत 22 से भी ज्यादा OTT ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग, 2GB डेली डेटा और फ्री SMS के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलता है। इस प्लान की वैलेडिटी 84 दिन है।

हार के ग़म में या मस्ती में? पाकिस्तान में टीवी तोड़ने का नया चलन

नई दिल्ली शुरुआत निराशा से हुई थी। हार के गम में हुई थी। अपनी टीम के प्रति गुस्से में हुई थी। बहुत ज्यादा उम्मीद लगा लेने के बाद छन्न से उसके चकनाचूर होने से हुई थी। लेकिन वो शुरुआत अब सिलसिला है। अब तो जैसे दस्तूर है। हम बात कर रहे हैं भारत के साथ क्रिकेट मैचों में पाकिस्तान में टीवी तोड़े जाने की। भारत की लगातार श्रेष्ठता से टीवी चैनलों के दौर में जो चीज दस्तूर बनी थी, अब सोशल मीडिया के दौर में जैसे पर्व बन गया है। अब तो पाकिस्तानी खुद के एंटरटेनमेंट के लिए ही टीवी तोड़ने लगे हैं। उनकी टीम अपने खेल से एंटरटेन नहीं कर पाती तो फैन टीवी तोड़ने का वीडियो और रील बनाकर खुद ही खुद को मजे देने लगे हैं। पाकिस्तान में भारत के खिलाफ मैच में के दौरान या बाद में टीवी तोड़ने की इस रस्म या दस्तूर की नींव तो सचिन तेंदुलकर के जमाने में ही पड़ गई थी। ब्लैक ऐंड वॉइट टीवी, डिब्बे वाली कलर टीवी के दौर में। तब से टीवी बहुत बदल गई। डिब्बे जगह एलसीडी टीवी आई। फिर एलईडी आई। फिर स्मार्ट टीवी का दौर शुरू हुआ। टीवी इतनी बदल गई लेकिन अगर कुछ नहीं बदला तो वो पाकिस्तान में भारत के साथ मैच के दौरान उन टीवी का तोड़ा जाना। डब्बे और बक्से वाली ब्लैक एंड वाइट भी टूटी। डब्बे वाली रंगीन टीवी भी टूटी। अब स्मार्ट टीवी भी टूट रही हैं। अब तो पाकिस्तानी मजे के लिए ही टीवी तोड़ देते हैं क्योंकि उनकी टीम तो अपने प्रदर्शन से मजा देने से रही। इस बार एशिया कप में भारत और पाकिस्तान अब तक दो बार भिड़ चुकी है। दोनों ही बार भारत ने पाकिस्तान को रगड़-रगड़ कर, धो-धोकर पीटा है। रविवार को सुपर-4 के मैच में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की ऐसी धुनाई की जैसे धुनिया रूई को धुनता है। शर्मा ने भारतीय पारी की पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के ओवररेटेड तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का जैसे मनोबल ही तोड़ दिया। पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा। अभिषेक शर्मा ने ऐसी धुनाई की कि पाकिस्तानी फैन जैसे सदमे में आ गए। सोशल मीडिया पर इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जर्सी पहना एक शख्स टीवी तोड़ देता है। गुस्से में वह और सामानों की तोड़फोड़ की कोशिश करता है लेकिन उसके साथी उसे रोक लेते हैं। वीडियो में दिख रहा है कि एक बड़ी स्क्रीन वाली टीवी पर भारत-पाकिस्तान का मैच चल रहा है। अभिषेक शर्मा पाकिस्तानी गेंदबाजों की ताबड़तोड़ पिटाई कर रहे होते हैं। इसी दौरान जैसे ही वह एक सिक्स जड़ते हैं, पाकिस्तानी फैन ने वहां रखी एक छोटी टीवी को तोड़ देता है। तभी वहां मैच देख रहे उसके बाकी साथी तेजी से लपकते हुए उसे काबू में करते हैं। बाद में वह निराश होकर, मुंह लटकाकर वही बैठ जाता है। बड़ी टीवी के बजाय छोटी टीवी को तोड़ना तो यही दिखाता है कि जैसे जानबूझकर वीडियो बनाने के लिए ऐसा किया गया है। लेकिन इससे आप पाकिस्तानी फैंस की हताशा, निराशा और कुंठा के स्तर का अंदाजा भी लगा सकते हैं कि अब वे रील तक के लिए टीवी तोड़ दे रहे। भारत के खिलाफ मैच में उनके खिलाड़ी उनका मनोरंजन नहीं कर पा रहे तो बेचारे खुद ही खुद का मनोरंजन करने लग गए हैं टीवी तोड़कर। जैसे टीवी तोड़ना आक्रोश से ज्यादा मनोरंजन की चीज हो गई है, जैसे उसका चकनाचूर होना नियति बन गई हो। जैसे पाकिस्तान में टीवी का टूटना पाकिस्तानियों के लिए पर्व हो गया हो।