samacharsecretary.com

iPhone 17 लॉन्च पर क्रेज़: खरीदने की होड़ में झगड़े तक, दिल्ली-मुंबई में रातभर खड़े रहे लोग

मुंबई  एप्पल ने भारत में अपनी नई आईफोन 17 सीरीज की बिक्री शुरू कर दी है. एप्पल अपने नए आईफोन्स की बिक्री ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से कर रहा है. एप्पल ने भारत में अब अपने चार ऑफलाइन स्टोर्स खोल दिए हैं और आज एप्पल के इन सभी स्टोर्स पर लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है. एप्पल के फैन्स में iPhone 17 सीरीज का इतना ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है कि मुंबई में लोगों की भीड़ को कंट्रोल करना भी मुश्किल हो रहा है, ग्राहक आपस में लड़ाई भी कर रहे हैं. दिल्ली के स्टोर पर लोग कल रात से ही लाइन लगाकर आईफोन खरीदने का इंतजार कर रहे हैं. आइए हम आपको वीडियो के जरिए दिखाते हैं कि भारत के ऑफलाइन एप्पल स्टोर्स में आईफोन 17 सीरीज को खरीदने के लिए कितनी भीड़ लगी है. iPhone 17 Series के लिए लोगों को जबरदस्त क्रेज आज सुबह पीटीआई ने एक वीडियो शेयर की, जिसमें देखा जा सकता है कि मुंबई में स्थित एप्पल स्टोर पर लोग घंटों से लाइन में लगे हैं और आपस में झगड़ा भी कर रहे हैं. मुंबई के एप्पल स्टोर के बाहर भारी भीड़ का आलम ऐसा है कि लोगों के बीच में झपड़ हो गई और उन्हें कंट्रोल करने के लिए सिक्योरिटी स्टाफ को लाठियों का भी इस्तेमाल करना पड़ा.    इसके अलावा मुंबई के एप्पल स्टोर की एक अन्य वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग 3-4 अलग-अलग लंबी लाइन्स में लगे हैं और आईफोन को खरीदने का इंतजार कर रहे हैं.इसके अलावा दिल्ली के साकेत सिटी वॉक मॉल में स्थित एप्पल स्टोर पर भी लंबी लाइन देखने को मिली. दिल्ली के साकेत में एप्पल स्टोर के बाहर लगी लाइन मॉल से मेन रोड तक लगी हुई है. लोगों ने बताया कि वो कल रात से ही आईफोन्स खरीदने के लिए लाइन्स में लगे हुए हैं. इसके अलावा बेंगलुरु के एप्पल स्टोर का भी हाल ऐसा ही है. बेंगलुरु में पहली बार लोगों को ऑफलाइन एप्पल स्टोर में जाकर आईफोन 17 सीरीज के आईफोन्स खरीदने का मौका मिल रहा है. ऐसे में वहां पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. एप्पल ने इसी महीने पहले 2 सितंबर को बेंगलुरु और फिर 4 सितंबर को पुणे में भी एप्पल स्टोर खोला था और वहां पर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली, जो आईफोन 17 सीरीज के फोन्स खरीदने के लिए आए थे. इस भारी भीड़ के क्रेज को पार करते हुए आईफोन 17 सीरीज के आईफोन्स खरीदने वाले कुछ लोगों से न्यूज़ एजेंसियों ने बात की. एएनआई को दिए एक बाइट में मुंबई के एक ग्राहक, अमन चौहान ने कहा, "मैंने iPhone 17PRO Max खरीदा है, एक 256GB का और दूसरा 1TB का है. मैं रात 12 बजे से लाइन में इंतज़ार कर रहा था और अब मुझे मिल गया है. इसमें नए फीचर हैं. नारंगी रंग नया है."

Apple ने बंद किए ये 3 iPhone मॉडल, iPhone 17 के बाद स्टॉक खत्म होने पर नहीं मिलेगा खरीदने का मौका

नई दिल्ली ऐपल ने iPhone 17 सीरीज के चार मॉडल लॉन्च कर दिए हैं। नए फोन के डिजाइन, कलर्स और फीचर्स लोगों को आकर्षक लग रहे हैं। ऐपल स्टोर पर नए लॉन्च हुए मॉडल्स के फीचर्स की जानकारी दे दी गई है। इसी बीच ऐपल ने अपने ऑनलाइन स्टोर से कुछ पुराने मॉडल हटा दिए हैं। इसका यह मतलब नहीं है कि फोन पूरी तरह से बंद हो गए हैं, बल्कि ऐपल के ये फोन अभी अधिकृत रिटेलर, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और बाकी दुकानों पर उपलब्ध हैं। ये तब तक तो मार्केट में रहेंगे, जब तक स्टॉक खत्म नहीं हो जाता। ऐपल ने कौनसे iPhone वेबसाइट से हटाए? ऐपल ने अपनी वेबसाइटी से iPhone के तीन मॉडल हटा दिए हैं। इनमें iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max और बेस iPhone 15 शामिल हैं। ये फोन अब ऐपल की आधिकारिक वेबसाइट पर नहीं मिलेंगे, लेकिन आप इन्हें ऐपल के अधिकृत रिटेलर्स, ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। ये तभी तक उपलब्ध रहेंगे, जब तक इनका स्टॉक है। यह ऐपल की स्ट्रैटेजी है कि पुराने मॉडल्स को धीरे-धीरे हटाकर नए मॉडल्स को बढ़ावा दिया जाए।   iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में ऐपल इंटेलिजेंस सपोर्ट था ऐपल ने अपनी वेबसाइट से जो मॉडल्स हटाए हैं, उनमें iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में ऐपल इंटेलिजेंस का सपोर्ट था। यह ऐपल की नई तकनीक है, जो जेनरेटिव मॉडल्स और यूजर के पर्सनल डेटा को मिलाकर स्मार्ट एक्सपीरियंस देती है। यदि अब आप नया iPhone खरीदना चाहते हैं, जिसमें ऐपल इंटेलिजेंस तकनीक हो, तो आपको नए मॉडल्स में से ही कोई एक खरीदना होगा। iPhone 17 Series में नए और पावरफुल प्रोसेसर हैं iPhone 17 सीरीज और iPhone Air में नए और पावरफुल प्रोसेसर हैं। बेस iPhone 17 मॉडल में A19 चिपसेट दिया गया है, जो पिछले A18 चिपसेट के मुकाबले में 20% तेज बताया जा रहा है। iPhone Air और iPhone 17 Pro मॉडल्स में A19 Pro प्रोसेसर है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह पिछले मॉडल से 40% अधिक तेज है। iPhone Air की खूब चर्चा, बेहद पतला है ये फोन आईफोन एयर की थिकनेस 5.6mm है, यह सैमसंग एस25 ऐज से भी पतला है, क्योंकि उसकी मोटाई वह फोन 5.8mm है। ऐपल ने इस फोन को लाइटवेट बताया है। इसे बनाने में 5 ग्रेड टाइटेन‍ियम फ्रेम का इस्‍तेमाल हुआ है। यह इतना पतला है, फिर भी इसमें एक्‍शन बटन दिया गया है।

iPhone 17 सीरीज लॉन्च: Pro और Pro Max में 48MP कैमरा, बाकी दमदार फीचर्स भी शामिल

नई दिल्ली मंगलवार को Apple के 'Awe Dropping' इवेंट में नए iPhone 17, iPhone 17 Pro और 17 Pro Max को लॉन्च कर दिया। जैसा कि उम्मीद थी, iPhone 17 Pro मॉडल्स में Apple की A19 Pro चिप दी गई है, जो कि ऐपल का टॉप टियर चिपसेट होगा। iPhone 16 Pro मॉडल्स के अपग्रेड ये नए मॉडल्स कई नए फीचर्स और अपग्रेड के साथ आए हैं। सभी डिवाइस Apple Intelligence के सभी AI फीचर्स को सपोर्ट करेंगे। इस बार लॉन्च हुए सभी मॉडल्स की खास बात है कि इनमें 128GB वाला मॉडल देखने को नहीं मिलेगा। इस इवेंट में लॉन्च हुए हर एक मॉडल की शुरुआत 256GB वाले मॉडल से होगी। iPhone 17 के फीचर और स्पेक्स iPhone 17 एक ड्युअल सिन फोन है जो कि आउट ऑफ द बॉक्स iOS 26 के साथ आएगा। अमेरिका में इसका सिर्फ ई-सिम वाला मॉडल ही मिलेगा जबकि बाकी दुनिया में यह Nano+eSIM के कॉम्बिनेशन के साथ आएगी। इसमें 6.3-इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलेगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। यह पहली बार है कि ऐपल ने iPhone 17 में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया है। बता दें कि यह एक नया ProMotion पैनल iPhone 16 Pro models से लिया गया है। इस फोन की स्क्रीन 3,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगी।इस बार Apple ने iPhone 17 में Ceramic Shield 2 प्रोटेक्शन दिया है। साथ ही इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का फीचर भी मिलेगा। बता दें कि iPhone 17 में IP68 रेटिंग भी दी गई है।कैमरा की बात करें तो iPhone 17 में ड्युअल रियर कैमरा सिस्टम मिलेगा। इसका मेन कैमरा 48MP का होगा और यही सेंसर 2X टेलिफोटो कैमरा के तौर पर भी काम करेगा। इसके साथ इसमें 48MP का फ्यूजन अल्ट्रा वाइड कैमरा भी मिलेगा। इसकी मदद से यूजर मैक्रो शॉट्स भी क्लिक कर पाएंगे। iPhone 17 के फ्रंट में नया सेंटर स्टेज कैमरा भी दिया गया है। iPhone 17 में A19 चिपसेट दिया गया है। कुल मिलाकर इस फोन की CPU परफॉर्मेंस iPhone 16 से 40% तेज होगी। साथ ही इस बार ऐपल ने फोन्स की स्टोरेज भी बढ़ाई है और अब बेस वेरिएंट 256GB का होगा। यह प्रो मॉडल्स की तरह ऐपल इंटेलिजेंस फीचर को सपोर्ट करेगा। ऐपल के अनुसार iPhone 17 की बैटरी लाइफ iPhone 16 से आठ घंटे ज्यादा होगी। इस बार फोन की चार्जिंग स्पीड भी बढ़ाई गई है। अब यह सिर्फ 20 मिनटों में 50% चार्ज हो जाएगा। iPhone 17 की कीमत iPhone 17 शुरुआती कीमत 799 डॉलर है। यह भारतीय रुपयों में लगभग 70,400 रुपये होता है। इस बार iPhone 17 का बेस वेरिएंट 256GB का होगा। इसके अलावा इसका 512GB वेरिएंट भी खरीदा जा सकेगा। प्री ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू होंगे और फोन बिक्री के लिए 19 सितंबर से उपलब्ध होंगे। iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के स्पेक्स iPhone 17 Pro models इस बार एल्युमिनियम बिल्ड के साथ आए हैं, जिसका मतलब है प्रो मॉडल्स में ऐपल ने टाइटेनियम बॉडी को ड्रॉप कर दिया है। खास बात यह है कि नया iPhone Air टाइटेनियम बॉडी के साथ लॉन्च किया गया है। Apple ने इसमें यूनीबॉजी डिजाइन को अपनाया है जिसके पीछे पिछली बार से अलग और बड़ा कैमरा मॉड्यूल मिलता है। iPhone 17 Pro में पहली बार वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम दिया गया है जो कि हैवी वर्कलोड के दौरान बेहतर परफॉर्मेंस देने के लिए डिजाइन किया गया है। iPhone 17 Pro में 6.3 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है जो ProMotion के साथ 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है, जबकि 17 Pro Max में 6.9 इंच का डिस्पले मिलेगा। दोनों में Ceramic Shield 2 प्रोटेक्शन दिया गया है जो कि Apple के अनुसार स्क्रैच से 3 गुना बेहतर सुरक्षा देता है। इसमें पीक ब्राइटनेस 3,000 निट्स की मिलेगी। iPhone 17 Pro मॉडल्स में नई A19 Pro चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। Apple का दावा है कि यह उनकी "most capable" चिप है जो पुराने जेनरेशन से 40% बेहतर परफॉर्मेंस देती है। कैमरा की बात करें तो iPhone 17 Pro मॉडल्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 48MP का मेन, 48MP का अल्ट्रावाइड और 48MP का टेलीफोटो लेंस मिलेगा। यह पहली बार है जब iPhone के तीनों बैक कैमरा 48MP के होंगे। फ्रंट में 18MP वाला सेंटर स्टेज कैमरा दिया गया है। यूनिबॉडी डिजाइन की वजह से इसमें बड़ी बैटरी दी गई है। Apple का दावा है कि iPhone 17 Pro Max में अभी तक की सबसे बेहतरीन बैटरी लाइफ देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं प्रो मॉडल्स अब ज्यादा पावर वाले चार्जर को भी सपोर्च करेंगे। जो कि इन्हें सिर्फ 20 मिनट में 50% तक चार्ज कर देगा। iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max की कीमत और उपलब्धता iPhone 17 Pro यूएस में 1099 डॉलर की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा। वहीं, iPhone 17 Pro Max की शुरुआती कीमत 1199 डॉलर रखी गई है। इन दोनों का ही शुरुआती वेरिएंट 256GB का होगा। ऐपल ने इनके कॉस्मिक ऑरेंज, डीप ब्लू और सिलवर कलर ऑप्शन उपलब्ध करवाए हैं। प्री ऑर्डर 12 सितंबर से शुरू होंगे और फोन बिक्री के लिए 19 सितंबर से उपलब्ध होंगे।

iPhone 17 अगले महीने लॉन्च, कीमत में होने वाला इजाफा कर सकता है जेब पर भारी

मुंबई  टेक दुनिया की निगाहें एक बार फिर एप्पल पर टिकी हैं, क्योंकि कंपनी अगले महीने iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च करने की तैयारी में है. इस बार की लाइनअप में चार मॉडल शामिल होने की उम्मीद है, iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और एक नया, पतला व हल्का मॉडल iPhone 17 Air. ये सभी नए iOS 26 पर आधारित होंगे. भले ही आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन एप्पल का इतिहास बताता है कि सितंबर के पहले हफ़्ते में लॉन्च इवेंट होगा, जिससे प्रशंसकों का वार्षिक उत्साह चरम पर पहुंच जाएगा. कीमतों की अनिश्चितता इस साल लॉन्च को लेकर एक नया मोड़ सामने आया है, कीमतों को लेकर अनिश्चितता. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत और चीन पर 'पारस्परिक टैरिफ' नीति लागू की है. चीन से आने वाले iPhones पर 20% टैरिफ लगाया गया है, जबकि भारत से आयात पर कोई शुल्क नहीं है. इसका सीधा असर एप्पल की सप्लाई चेन और उत्पाद कीमतों पर पड़ सकता है. विश्लेषकों की चेतावनी जीएफ सिक्योरिटीज के विश्लेषक जेफ पु का मानना है कि iPhone 17 की कीमत अमेरिका में पिछले साल के मुकाबले अधिक हो सकती है. उनका तर्क साफ है. उत्पादन लागत बढ़ने पर उसका बोझ अंततः ग्राहकों तक पहुंचता है. चीन में उत्पादन पर टैरिफ लगने से एप्पल के लिए भारत में उत्पादन का महत्व और बढ़ गया है. टिम कुक की रणनीति  एप्पल के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में $100 अरब के अमेरिकी उत्पादन निवेश की घोषणा की. इससे कंपनी को नए टैरिफ के बोझ से आंशिक राहत मिल सकती है. हालांकि, इसका भारत में एप्पल के उत्पादन विस्तार पर असर पड़ना तय है. वर्तमान में भारत में एप्पल का उत्पादन iPhone फ्लैगशिप मॉडल का लगभग 14% है, जो पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ा है. भारत में इतनी हो सकती है iPhone 17 Pro MAX की कीमत लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार ऐप्पल आईफोन को ज्यादा कीमत में लॉन्च करेगा। रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 17 Pro MAX की भारत में कीमत 1,64,999 रुपये के आस पास हो सकती है। सटकी कीमत तो लॉन्चिंग के दौरान ही पता चलेगी। एक्स पर किए गए पोस्ट के अनुसार, फोन को पांच कलर में लाया जाएगा। इसमें ब्लैक, व्हाइट, ग्रे, डार्क ब्लू और ऑरेंज शामिल हैं। डिजाइन में होगा यह बदलाव डिजाइन की बात करें तो फोन 8.7mm मोटा हो सकता है। फोन में आयताकार कैमरा आईस्लैंड देखने को मिलेगा। इसके अलावा, कंपनी इस बार फोन में टाइटेनियम फ्रेम की जगह एल्युमीनियम फ्रेम देगी। स्मार्टफोन के खास फीचर्स भी लीक हो गए हैं। इस स्मार्टफोन में 6.9 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन में कंपनी लेटेस्ट चिपसेट A19 Pro दे सकती है। इसके अलावा, इसमें ऐप्पल इंटेलीजेंस और 12GB RAM जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन को इस बार बड़े बैटरी पैक के साथ लाया जा सकता है। इसमें 5000mAh की बैटरी और 50W MagSafe चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कैसा होगा फोन का कैमरा सेटअप? फोटोग्राफी के लिए आईफोन 17 प्रो मैक्स के बैक साइड में 48MP का मेन कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही, हैंडसेट में 48MP का टेलीफोटो लेंस और 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलने की उम्मीद है। फोन में 24MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो फोन को 8 या 9 सितंबर, 2025 को लॉन्च किया जा सकता है। संभावित कीमतें  चीन के टेक टिपस्टर इंस्टेंट डिजिटल के अनुसार, iPhone 17 सीरीज़ की कीमतों में लगभग $50 का इजाफा हो सकता है. संभावित कीमतें इस प्रकार हो सकती हैं- iPhone 17: $849 (लगभग ₹89,900) iPhone 17 Air: $949 (लगभग ₹99,900) iPhone 17 Pro: $1,199 (लगभग ₹1,45,900) iPhone 17 Pro Max: $1,249 (लगभग ₹1,64,900) ये कीमतें कई हाई-एंड लैपटॉप, यूरोप ट्रिप या प्रीमियम फर्नीचर के बराबर हैं. लॉन्च शेड्यूल पारंपरिक अंदाज में, एप्पल सितंबर के पहले सप्ताह में मीडिया इनवाइट भेजेगा. इवेंट के कुछ दिन बाद प्री-ऑर्डर विंडो खुलेगी और फिर बिक्री 12 या 19 सितंबर (दोनों गुरुवार) में से किसी एक दिन शुरू हो सकती है. एप्पल हमेशा अपने शेड्यूल में स्थिरता बनाए रखता है, जिससे बाजार की उत्सुकता बनी रहती है. iPhone 17 से जुड़ी उम्मीदें इस साल के लॉन्च में न केवल डिजाइन और फीचर्स बल्कि राजनीति और व्यापारिक नीतियों का भी गहरा असर देखने को मिलेगा. iOS 26 के साथ, यह देखना दिलचस्प होगा कि तकनीक में क्या बड़े बदलाव आए हैं. चाहे आप तकनीकी अपग्रेड के लिए उत्साहित हों, नए रंग विकल्पों के लिए या सिर्फ शेखी बघारने के लिए, iPhone 17 का लॉन्च साल का सबसे चर्चित टेक इवेंट बनने जा रहा है.