samacharsecretary.com

जंगलों से लेकर सात फेरों तक: आत्मसमर्पित नक्सली ने पुलिस थाना में किया विवाह

पखांजुर छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल से एक ऐसी खबर आई है जो उम्मीद, बदलाव और नई शुरुआत की मिसाल पेश करती है. कभी जंगलों में बंदूक थामे घूमने वाले नक्सली अब समाज की मुख्यधारा में लौट आए हैं, और अब उन्हीं हाथों में मेहंदी और रिश्तों की डोर सजी है. कांकेर जिले का पखांजुर थाना परिसर रविवार को एक अनोखे और प्रेरणादायक विवाह का साक्षी बना. यहां आत्मसमर्पित नक्सली सागर हिरदो और सचिला मांडवी ने एक-दूसरे का हाथ थामकर नई जिंदगी की शुरुआत की. फूलों से सजे मंडप में मंत्रोच्चार के बीच दोनों ने सात फेरे लिए और जीवनभर साथ निभाने का वादा किया. थाना परिसर में हुआ यह विवाह किसी फिल्मी दृश्य से कम नहीं था. जहां कभी बंदूक और हिंसा का साया था, वहां अब प्रेम, शांति और विश्वास का संदेश गूंज रहा था. पुलिस अधिकारी, ग्रामीण और समाज के लोग इस नए जीवन की शुरुआत के गवाह बने. जानकारी के अनुसार, सागर हिरदो वर्ष 2014 में नक्सल संगठन से जुड़ा था और दिसंबर 2024 में पखांजुर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया. वहीं, सचिला मांडवी ने वर्ष 2020 में नक्सल संगठन का दामन छोड़ा और उसी वर्ष पुलिस के समक्ष सरेंडर किया. आत्मसमर्पण के बाद दोनों पुनर्वास योजना के तहत समाज की मुख्यधारा में शामिल हुए. इसी दौरान दोनों की पहचान हुई और यह रिश्ता विवाह के रूप में परिणित हुआ. इस सकारात्मक पहल में पखांजुर थाना प्रभारी लक्ष्मण केवट और गोण्डाहुर थाना प्रभारी रामचंद्र साहू की अहम भूमिका रही, जिन्होंने समाज में लौटे इन युवाओं को नई शुरुआत के लिए प्रेरित किया. कभी जिन हाथों में बंदूक थी, अब उनमें मेहंदी सजी है. जंगलों की राह छोड़ अब ये जोड़ा समाज की नई राह पर बढ़ चला है. इस जोड़े ने यह साबित कर दिया है कि नक्सलियों के लिए भी हिंसा की अंधेरी राह से नए जीवन का सूरज निकल सकता है, अगर वे मुख्यधारा से जुड़ जाएं. यह विवाह सिर्फ एक रिश्ता नहीं, बल्कि शांति, विश्वास और प्रेम से भरे नए बस्तर की तस्वीर है.

सेलेना गोमेज ने रचाई शादी: पति बेनी ब्लैंको से 2,550% ज्यादा है कमाई

लॉस एंजिल्स हॉलीवुड सिंगर सेलेना गोमेज ने शनिवार को म्यूजिशियन बेनी ब्लैंको से शादी कर ली। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यार भरी पोस्ट के साथ इस खबर की घोषणा की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो में, यह कपल एक लॉन में तस्वीरों के लिए पोज देते हुए एक-दूसरे को चूमते और गले लगाते हुए दिखाई दे रहा है। अपनी शादी में, सेलेना गोमेज ने फूलों की सजावट वाली सफेद हॉल्टर ब्राइडल ड्रेस पहनी थी। बेनी ब्लैंको ने टक्सीडो और बो टाई पहनी थी। पोस्ट शेयर करते हुए, सेलेना ने बस इतना लिखा, '9.27.25।' सेलेना गोमेज ने कर ली शादी पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए बेनी ने कहा, 'असल जिंदगी में मेरी पत्नी।' एक फैन ने कहा- आपके लिए बहुत खुश हूं!! बधाई हो, आप दुनिया भर के प्यार की हकदार हैं! एक ने लिखा- आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं। बधाई। एक कमेंट में लिखा था- आप दोनों को शुभकामनाएं। एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया- आपको सुखद अंत पाते देखना एक अलग ही अनुभव है, और यह अब तक की सबसे अच्छी बात है। सेलेना गोमेज की शादी का वेन्यू इससे पहले पपाराजी ने सांता बारबरा इलाके में एक आउटडोर टेंट और बाकी तैयारियों की तस्वीरें खींची थीं। सेलेना और बेनी की मुलाकात लगभग एक दशक पहले हुई थी और पिछले साल के अंत में उनकी सगाई हुई थी। उन्होंने 2019 के गाने 'आई कांट गेट इनफ' पर साथ काम किया था, जिसमें जे बाल्विन और टैनी भी थे। सेलेना गोमेज की नेट वर्थ ब्लूमबर्ग के अनुसार, सेलेना गोमेज आधिकारिक तौर पर सितंबर 2024 में अरबपति क्लब में शामिल हो गईं। यह काफी हद तक उनकी ब्यूटी लाइन, रेयर ब्यूटी की अपार सफलता के कारण है। इस कमाई ने 2025 में उनकी कुल नेट वर्थ को 11000 करोड़ कर दिया है। बेनी ब्लैंको की नेट वर्थ दूसरी ओर, बेनी ब्लैंको एक फेमस गीतकार और रिकॉर्डमेकर हैं। हालांकि उन्होंने खुद को कैमरे के पीछे ही रखा है, बेनी ने एक बड़ा करियर बनाया है। उन्होंने जस्टिन बीबर, एड शीरन, रिहाना, मरून 5 और कैटी पेरी जैसे कलाकारों के लिए हिट गाने लिखे और बनाए हैं। सेलिब्रिटी नेट वर्थ के अनुसार, बेनी ब्लैंको की अनुमानित नेटवर्थ 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर है जो कि लगभग 415 करोड़ है।

प्यार के लिए उठाया बड़ा कदम, ममेरी-फुफेरी बहनों ने शादी कर पुलिस से मांगी मदद

मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दो बहनों के बीच शादी का एक अनोखा मामला सामने आया है। ममेरी और फुफेरी बहनों ने समाज के दायरे से बाहर जाकर एक-दूसरे को जीवनसाथी चुन लिया। दोनों युवतियों ने आपसी सहमति से शादी कर ली है। अब पति-पत्नी की तरह लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही हैं। परिवार से जान का खतरा बताते हुए दोनों ने अब पुलिस से सुरक्षा की मांग कर दी है। यह मामला जिले भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। घटना तितावी थाना क्षेत्र की है। दोनों युवतियां पिछले करीब डेढ़ साल से एक साथ रह रही थीं। परिवार के लोगों ने उनके इस रिश्ते का विरोध किया। इस कारण कुछ महीने पहले दोनों घर छोड़कर गाजियाबाद चली गईं। वहां दोनों ने एक किराए के मकान में रहना शुरू किया। इसके बाद एक निजी फैक्ट्री में नौकरी करने लगीं। परिवार ने दर्ज कराई थी शिकायत दोनों लड़कियों के गायब होने के परिवार में हड़कंप मच गया। परिवार के लोगों ने दोनों को खोजने की भरसक कोशिश की। जब परिवार को उनकी कोई जानकारी नहीं मिली तो एक युवती के पिता ने आईजीआरएस पोर्टल पर अपहरण की शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के जरिए युवतियों से संपर्क साधा। गुरुवार शाम दोनों युवतियां तितावी थाने पहुंचीं। इनमें से एक ने मांग में सिंदूर लगाया हुआ था, जबकि दूसरी पैंट-शर्ट में नजर आई। उनके इस रूप को देखकर पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए। साथ रहने का जताया इरादा तितावी पुलिस ने दोनों युवतियों के बयान दर्ज किए हैं। सिंदूर लगाए युवती ने स्पष्ट रूप से कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले शादी कर ली है। अब वे एक-दूसरे के साथ रहना चाहती हैं। दोनों ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें अपने परिवारों से जान का खतरा है। इसलिए उन्होंने परिवार से सुरक्षा की भी मांग पुलिस के सामने रखी है। थाना प्रभारी मानवेंद्र भाटी ने बताया कि दोनों युवतियां ममेरी और फुफेरी बहन हैं। अब लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही हैं। उन्होंने थाने में आकर एक-दूसरे के साथ रहने की इच्छा जाहिर की है। पुलिस ने उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए उन्हें घर भेजा है। उनके परिवारों को भी कानून का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई है। सोशल मीडिया पर मामला वायरल मुजफ्फरनगर के इस अनोखे रिश्ते का मामला सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। कुछ लोग इस मामले पर समर्थन जता रहे हैं, वहीं कुछ लोगों की ओर से विरोध भी देखने को मिल रहा है। हालांकि, दोनों युवतियों ने साफ कहा है कि वे अपनी मर्जी से साथ रह रही हैं। वे अपने फैसले से खुश हैं। राहुल पराशर