samacharsecretary.com

‘महाभारत’ के कर्ण पंकज धीर का निधन, प्रशंसकों ने जताया दुख

मुंबई महाभारत में कर्ण का किरदार निभाने वाले एक्टर पंकज धीर अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं। एक्टर को बीआर चोपड़ा की क्लासिक टीवी सीरीज महाभारत में कर्ण के किरदार में देखा और पसंद किया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक पंकज धीर लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने कई सालों तक इस बीमारी से जंग लड़ी, लेकिन कुछ महीने पहले कैंसर फिर से उभर आया और उनकी सेहत तेजी से बिगड़ गई। इसके लिए उन्होंने बड़ी सर्जरी भी करवाई थी। लेकिन अब वो इस बीमारी से जंग हार गए। आज 15 अक्टूबर को उनके निधन की खबर सामने आई है। CINTAA (सिने & टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन) ने एक आधिकारिक बयान जारी कर उनके निधन की जानकारी दी। बयान में कहा गया,“गहरे दुख और विलाप के साथ हम सूचित करते हैं कि हमारे ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन और CINTAA के पूर्व माननीय जनरल सेक्रेटरी श्री पंकज धीर जी का 15 अक्टूबर 2025 को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4:30 बजे, पवन हंस, विले पार्ले मुंबई में किया जाएगा।” बता दें, पंजक धीर ने अपने करियर की शुरुआत बतौर डायरेक्टर 1970 में आई फिल्म परवाना से की थी। इसके बाद उन्होंने 1981 में रिलीज हुई फिल्म पूनम में बतुर एक्टर काम किया। लेकिन इन्हें बड़ी पहचान बीआर चोपड़ा की टीवी सीरीज महाभारत से मिली। इस सीरीज में एक्टर ने कर्ण का किरदार इतनी शिद्दत से निभाया था कि इन्हें उसी नाम से पुकारा जाने लगा। इसके अलावा सलमान खान की फिल्म सनम बेवफा और शाहरुख खान के साथ फिल्म बादशाह में भी काम किया था। पंकज धीर के बेटे एक्टर निकितन धीर भी फिल्मों में हैं। उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में थंगाबली का किरदार निभाया था। एक्टर की बहू कृतिका सेंगर भी टीवी का बड़ा नाम रही हैं। उन्होंने कसौटी जिंदगी की और झांसी की रानी जैसे टीवी शोज में देखा गया था।

लोकप्रिय कॉमेडियन की मौत, शूटिंग सेट पर हुई हालत गंभीर

उडुपी साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। लोकप्रिय कन्नड़ अभिनेता और हास्य कलाकार राजू तालिकोटे का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। 62 वर्षीय राजू अपने अभिनय और कॉमिक टाइमिंग के लिए पहचाने जाते थे, और उनका अचानक यूं चले जाना इंडस्ट्री के लिए गहरा झटका है। शूटिंग के दौरान बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में ली अंतिम सांस राजू तालिकोटे इन दिनों अपनी आगामी कन्नड़ फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में उडुपी में मौजूद थे। इस फिल्म में शाइन शेट्टी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। दो दिन की शूटिंग पूरी करने के बाद अचानक राजू को कंधे में तेज दर्द महसूस हुआ और उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी। स्थिति बिगड़ने पर उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों की मानें तो इससे पहले भी राजू को दो से तीन बार हार्ट अटैक आ चुके थे, और इस बार आया तीसरा अटैक उनके लिए घातक साबित हुआ। शूटिंग यूनिट और फैंस सदमे में राजू तालिकोटे के निधन से फिल्म यूनिट पूरी तरह से स्तब्ध है। अभिनेता शाइन शेट्टी ने इस दुखद क्षण को याद करते हुए कहा कि, "राजू सर बिल्कुल सामान्य थे, दो दिन तक उन्होंने शूटिंग की और सब कुछ ठीक चल रहा था। हमें अंदाजा भी नहीं था कि ऐसा कुछ हो सकता है।" सोशल मीडिया पर भी राजू के फैंस उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं, उनकी यादगार तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं। थिएटर से लेकर बिग बॉस तक, राजू का सफर कर्नाटक के विजयपुरा में जन्में राजू तालिकोटे ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। मंचीय अभिनय में नाम कमाने के बाद उन्होंने 2009 में फिल्म मनसरे से बड़े पर्दे पर कदम रखा। इसके बाद उन्होंने राजधानी, मैना, अलेमारी, लाइफ इज दैट और टोपीवाला जैसी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।राजू सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं रहे, बल्कि उन्होंने टीवी रियलिटी शो बिग बॉस कन्नड़ सीजन 7 में भी हिस्सा लिया था, जहां उनके हंसमुख और जमीन से जुड़े व्यक्तित्व ने दर्शकों को खूब लुभाया। साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर राजू तालिकोटे की मौत ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री को एक गहरा सदमा दिया है। उनके साथ काम करने वाले कलाकारों से लेकर उनके फैंस तक, हर कोई उनकी कमी को महसूस कर रहा है। उनके निधन को लेकर सोशल मीडिया पर दुख और संवेदना के संदेशों की बाढ़ आ गई है।