samacharsecretary.com

पंजाब बोर्ड के छात्र ध्यान दें: 31 अक्टूबर तक का सुनहरा मौका!

पंजाब  देश भर में लोगों द्वारा दिवाली की तैयारियां की जा रही है। दिवाली का त्योहार के पास आते ही लोगों को छुट्टियों का इंतजार होगा है ताकि वह आराम से त्योहार मना सकें। दिवाली के त्योहार को लेकर छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। बता दें कि इस वर्ष पंचांग के अनुसार दिवाली 20 अक्टूबर की दोपहर से शुरू होकर अगले दिन 21 अक्टूबर की शाम तक रहेगी। लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त प्रदोष काल में है, इसलिए दिवाली 20 अक्टूबर 2025 (सोमवार) को मनाई जाएगी।     इसके चलते पंजाब में इस साल 20 अक्टूबर को दिवाली, 22 अक्टूबर को विश्वकर्मा दिवस और गोवर्धन पूजा, और 23 अक्टूबर को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के गुरु गद्दी दिवस पर अवकाश रहेगा। लगातार आ रही छुट्टियों के कारण विद्यार्थियों और कर्मचारियों में खुशी की लहर पाई जा रही है।  

विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की आखिरी तारीख नज़रअंदाज न करें

पंजाब पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पंजाब सरकार के पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत को प्रोत्साहन देने के प्रयासों के तहत तीसरे अंतरराष्ट्रीय पंजाबी बोली ओलंपियाड के आयोजन की घोषणा की है। बोर्ड के चेयरमैन, सेवानिवृत्त आईएएस डॉ. अमरनाथ सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 15 अगस्त से शुरू हो चुकी है और विद्यार्थियों द्वारा इसे अच्छा समर्थन मिल रहा है। इच्छुक छात्र-छात्राएं 31 अक्टूबर 2025 तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। डॉ. अमरनाथ के अनुसार इस ओलंपियाड का उद्देश्य देश और विदेश में बसे पंजाबियों को अपनी भाषा, संस्कृति और विरासत से जोड़ना है। इसके साथ ही पंजाबी भाषा की समृद्ध परंपरा को संरक्षित और प्रोत्साहित करना भी इसका प्रमुख लक्ष्य है। इस वर्ष ओलंपियाड में विजेता विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा, जिन स्कूलों और शिक्षकों ने सर्वाधिक विद्यार्थियों का पंजीकरण करवाया होगा, उन्हें भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए फीस ढांचे में भी बदलाव किया गया है। प्राइमरी वर्ग (8 से 12 वर्ष) के लिए पंजीकरण शुल्क 50 रुपये रखा गया है, जो पहले 100 रुपये था। मिडल वर्ग (12 से 14 वर्ष) और सेकेंडरी वर्ग (14 से 16 वर्ष) के लिए शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि एनआरआई विद्यार्थियों के लिए यह 800 रुपये रहेगा। इस बार ओलंपियाड में प्रश्न केवल निर्धारित सामग्री पर आधारित नहीं होंगे, बल्कि संबंधित आयु वर्ग के पाठ्यक्रम से भी लिए जाएंगे, ताकि प्रतियोगिता अधिक शैक्षणिक और सार्थक बन सके। साथ ही, इस वर्ष परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आयोजित की जाएगी, जिससे अधिक विद्यार्थी इसमें भाग ले सकें।