samacharsecretary.com

इतिहास रच दिया! यशस्वी जायसवाल WTC में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में

नई दिल्ली  भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच इस वक्त दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जारी है। सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है। इस बीच यशस्वी जायसवाल ने एक और शतक लगाने का काम किया है। चलिए नजर डालते हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैं​पियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज कौन से हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच इस वक्त दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जारी है। सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है। इस बीच यशस्वी जायसवाल ने एक और शतक लगाने का काम किया है। चलिए नजर डालते हैं कि वर्ल्ड टेस्ट चैं​पियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज कौन से हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज अभी भी रोहित शर्मा हैं। उन्होंने 40 मैचों की 69 पारियों में 9 शतक लगाए हैं। रोहित शर्मा ने अब टेस्ट ​क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। रोहित अब केवल वनडे ही भारत के लिए खेले हुए नजर आएंगे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज अभी भी रोहित शर्मा हैं। उन्होंने 40 मैचों की 69 पारियों में 9 शतक लगाए हैं। रोहित शर्मा ने अब टेस्ट ​क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। रोहित अब केवल वनडे ही भारत के लिए खेले हुए नजर आएंगे। शुभमन गिल की बात की जाए तो उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 39 मैचों की 70 पारियों में 9 शतक लगा दिए हैं। अब शुभमन गिल ही टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। अब तो शुभमन ​को वनडे की भी कमान सौंप दी गई है। शतकों के मामले में जल्द ही शुभमन गिल रोहित को पीछे छोड़ सकते हैं। शुभमन गिल की बात की जाए तो उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 39 मैचों की 70 पारियों में 9 शतक लगा दिए हैं। अब शुभमन गिल ही टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। अब तो शुभमन ​को वनडे की भी कमान सौंप दी गई है। शतकों के मामले में जल्द ही शुभमन गिल रोहित को पीछे छोड़ सकते हैं। यशस्वी जायसवाल की बात की जाए तो उन्होंने अब तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 26 मैचों की 48 पारियों में 7 शतक लगाए हैं। वे इससे पहले छह शतक लगा चुके थे। अब जब भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला दिल्ली में खेला जा रहा है तो उन्होंने अपना सातवां शतक भी जड़ दिया। यशस्वी जायसवाल की बात की जाए तो उन्होंने अब तक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 26 मैचों की 48 पारियों में 7 शतक लगाए हैं। वे इससे पहले छह शतक लगा चुके थे। अब जब भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला दिल्ली में खेला जा रहा है तो उन्होंने अपना सातवां शतक भी जड़ दिया। केएल राहुल की बात की जाए तो उन्होंने 31 मैचों की 57 पारियों में छह शतक अब तक लगा दिए हैं। राहुल इस वक्त अच्छे फॉर्म में हैं, ये बात और है कि दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका बल्ला उस तरह से रन नहीं बना पाया, जिसकी उम्मीद की जा रही थी। केएल राहुल की बात की जाए तो उन्होंने 31 मैचों की 57 पारियों में छह शतक अब तक लगा दिए हैं। राहुल इस वक्त अच्छे फॉर्म में हैं, ये बात और है कि दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका बल्ला उस तरह से रन नहीं बना पाया, जिसकी उम्मीद की जा रही थी। ऋषभ पंत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 38 मैचों की 67 पारियों में छह शतक लगाए हैं। पंत इंग्लैंड सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। इसलिए वे वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वे जल्द ही वापसी करते हुए नजर आएंगे। ऋषभ पंत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 38 मैचों की 67 पारियों में छह शतक लगाए हैं। पंत इंग्लैंड सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। इसलिए वे वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि वे जल्द ही वापसी करते हुए नजर आएंगे।  

यशस्वी जायसवाल ने दिल्ली में जमाया बल्ला, 7वीं बार शतक ठोक कर दिखाया कमाल

नई दिल्ली  यशस्वी जायसवाल का बल्ला भले ही अहमदाबाद टेस्ट में नहीं चला लेकिन दिल्ली टेस्ट में उन्होंने इसकी कसर पूरी कर दी. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में शानदार सेंचुरी लगाई. यशस्वी जायसवाल ने 7वीं बार टेस्ट क्रिकेट में सैकड़ा जड़ा है. यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर पहला शतक लगाया है. वहीं इस टीम के खिलाफ ये उनका दूसरा शतक है. यशस्वी ने अपने इस शतक के साथ कई और बड़े कारनामो को अंजाम दिया लेकिन पहले जानिए कि कैसे ये खिलाड़ी अपने 7वें शतक तक पहुंचा. पहली गेंद से टच में नजर आए जायसवाल यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत संयम से की. आमतौर पर ये खिलाड़ी तेजी से रन बनाने के लिए जाना जाता है लेकिन दिल्ली की पिच पर उन्होंने टाइम लिया. इस खिलाड़ी ने राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 15.4 ओवर में 50 रन जोड़े. राहुल आउट हो गए लेकिन जायसवाल टिके रहे और उन्होंने 10 चौकों की मदद से 82 गेंदों में हाफसेंचुरी पूरी की. इसके बाद इस खिलाड़ी ने साई सुदर्शन के साथ शतकीय साझेदारी करते हुए टीम इंडिया को और मजबूत स्थिति में पहुंचाया और इसके बाद जायसवाल ने 145 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया. जायसवाल ने बनाए ये रिकॉर्ड यशस्वी जायसवाल सुनील गावस्कर के बाद सबसे तेजी से यशस्वी जायसवाल भारत के लिए सबसे तेजी से 3000 रन बनाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. उन्होंने 71 पारियों में ये आंकड़ा पार किया. सुनील गावस्कर ने 69 पारियों में 3000 रन बनाए थे. सिर्फ सचिन से पीछे यशस्वी यशस्वी जायसवाल की उम्र महज 23 साल है और इस खिलाड़ी ने 7 टेस्ट शतक लगा दिए हैं. इतनी कम उम्र में उनसे ज्यादा शतक सिर्फ सचिन ने लगाए थे. उन्होंने 11 सेंचुरी ठोकी थी. जायसवाल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शतकों के मामले में पंत और राहुल को पीछे छोड़ दिया है. इन दोनों ने 6-6 टेस्ट शतक लगाए हैं जबकि इस टूर्नामेंट में जायसवाल के 7 शतक हो गए हैं.  

एशिया कप से बाहर यशस्वी जायसवाल ने किया खुलासा, चयनकर्ताओं पर उठाए सवाल

नई दिल्ली  भारतीय टीम का एशिया कप 2025 में प्रदर्शन शानदार रहा है। टीम ने लीग स्टेज के सभी मुकाबले जीतकर सुपर-4 में प्रवेश किया है, जहां उसका पहला मुकाबला पाकिस्तान से होगा। भारतीय स्क्वॉड में मौजूद ज्यादातर खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, हालांकि कुछ खिलाड़ियों को मेन स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है, जिसमें यशस्वी जायसवाल का नाम भी शामिल है। इस बीच जायसवाल ने एशिया कप स्क्वॉड से नजरअंदाज किए जाने पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का चयन चयनकर्ताओं के हाथ में होता है। वह सिर्फ कड़ी मेहनत पर ध्यान दे रहे हैं। यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन इसके बावजूद वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। एशिया कप के लिए जब टीम का चयन हुआ, उस समय यशस्वी का नाम नहीं होने पर सवाल खड़े हुए थे। गौतम गंभीर के मुख्य कोच और विराट-रोहित के जाने के बाद से ऊपरी क्रम में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन ने जिम्मा संभाला है। इस बीच एशिया कप स्क्वॉड में शुभमन गिल की भी एंट्री हुई है, जोकि उपकप्तान की भूमिका में हैं, ऐसे में जायसवाल को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। यशस्वी जायसवाल ने कहा, ''ये सब चयनकर्ताओं के हाथ में होता है। वे इसे टीम संयोजन के नजर से देखते हैं। मैं मेहनत जारी रखूंगा और मुझे पता है मेरा समय आएगा। तब तक, मैं खुद पर काम करता रहूंगा, बेहतर करता रहूंगा।'' यशस्वी जायसवाल ने 23 टी20 मैचों में 723 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 164.31 का रहा। इस दौरान उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं। भारत ने शुक्रवार को ओमान को 21 रन से हराकर एशिया कप के ग्रुप लीग चरण का अंत जीत की हैट्रिक से किया। अब भारतीय टीम 48 घंटे से भी कम समय में दुबई में सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी।  

यशस्वी जायसवाल का धमाका, शतक से तोड़ा रवि शास्त्री का रिकॉर्ड — टीम इंडिया ने रचा नया इतिहास

ओवल में रोमांचक मोड़, इंग्लैंड की दूसरी पारी 50/1 पर, भारत ने दिया चुनौतीपूर्ण टारगेट यशस्वी जायसवाल का धमाका, शतक से तोड़ा रवि शास्त्री का रिकॉर्ड — टीम इंडिया ने रचा नया इतिहास ओवल  भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का आखिरी टेस्ट मैच लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर हो रहा है. इस मुकाबले में तीसरे दिन (2 अगस्त) का खेल समाप्त हो चुका है. भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 374 रन का टारगेट दिया है. टारगेट का पीछा करते हुए स्टम्प तक इंग्लैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाए. बेन डकेट 34 रन पर नाबाद हैं. इंग्लैंड की टीम जीत से 350 रन दूर है, जबकि भारत को 9 विकेट चाहिए.  इस मैच में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 224 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 247 के स्कोर पर सिमटी. यानी इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर 23 रन की बढ़त मिली. फिर भारत की दूसरी पारी 396 रन पर सिमटी. यह मैच भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है. भारतीय टीम पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज को तभी बराबर कर पाएगी, जब वो ये मैच जीतेगी. अगर ओवल टेस्ट ड्रॉ रहा या इंग्लैंड ने जीत हासिल की तो शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम सीरीज गंवा देगी. इंग्लैंड की दूसरी पारी में शुरुआत अच्छी रही. जैक क्राउली और बेन डकेट के बीच पहले विकेट के लिए 50 रनों की पार्टनरशिप हुई. जैक क्राउली 14 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड हुए. जैक क्राउली के विकेट के साथ ही तीसरे दिन का खेल समाप्त होने की घोषणा कर दी गई. भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने तूफानी बैटिंग की. यशस्वी जायसवाल ने 7 चौके और दो छक्के की मदद से महज 44 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. हालांकि यशस्वी को इस दौरान दो जीवदान भी मिलाे. उधर केएल राहुल (7 रन) और साई सुदर्शन (11 रन) कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. फिर तीसरे दिन के खेल के पहले सेशन में नाइटवॉचमैन आकाश दीप और यशस्वी जायसवाल ने पारी को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 107 रनों की पार्टनरशिप हुई. आकाश दीप ने इस दौरान 9 चौके की मदद से 70 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. अपने इंटरनेशनल करियर में आकाश दीप ने पहली बार अर्धशतक जड़ा. जेमी ओवर्टन ने आकाश दीप को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. आकाश दीप ने 94 गेंदों पर 66 रन बनाए, जिसमें 12 चौके शामिल रहे. इसके बाद भारतीय टीम ने तीसरे दिन के दूसरे सेशन में कप्तान शुभमन गिल का विकेट सस्ते में गंवा दिया. गिल को 11 रनों के निजी स्कोर पर गस एटकिंसन ने चलता किया. गिल के आउट होने के कुछ देर बाद यशस्वी ने अपना छठा टेस्ट शतक जड़ा. यशस्वी ने 11 चौके और दो छक्के की मदद से 127 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. यशस्वी के टेस्ट करियर का छठा शतक रहा. करुण नायर (17 रन) कुछ खास नहीं कर पाए और उन्हें गस एटकिंसन ने आउट किया. यशस्वी जायसवाल का धमाका, शतक से तोड़ा रवि शास्त्री का रिकॉर्ड — टीम इंडिया ने रचा नया इतिहास इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर जारी टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन किया है. भारत की ओर से दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शतक जड़ने में सफल रहे. यशस्वी ने 164 गेंदों पर 118 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. यशस्वी के टेस्ट करियर का ये छठा शतक रहा. खास बात यह है कि 6 में से चार शतक तो यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाए हैं. 23 साल की उम्र में भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल से ज्यादा टेस्ट शतक सचिन तेंदुलकर (11) ही लगा पाए थे. यशस्वी ने रवि शास्त्री को पछाड़ दिया है, जिन्होंने इस उम्र तक 5 टेस्ट शतक जड़े थे. 23 साल या उससे कम की उम्र में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाजों में यशस्वी जायसवाल दूसरे नंबर पर हैं. इस मामले में साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ टॉप पर हैं, जिन्होंने 7 टेस्ट शतक जड़े थे. देखा जाए तो भारतीय टीम की ओर से मौजूदा टेस्ट सीरीज में 12 शतक बने हैं. पहली बार ऐसा हुआ, जब भारत की ओर से एक टेस्ट सीरीज में इतने शतक लगाए गए हैं. अगर भारत की ओर से एक और शतक बनता  है तो शुभमन ब्रिगेड वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देगी. अब तक एक टेस्ट सीरीज में किसी टीम की ओर से 12 से ज्यादा टेस्ट शतक नहीं बने हैं. टेस्ट सीरीज में किसी टीम की ओर से सर्वाधिक शतक 12- ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज, 1955 (विदेश में, 5 टेस्ट) 12- पाकिस्तान vs भारत, 1982/83 (घर में, 6 टेस्ट) 12- साउथ अफ्रीका vs वेस्टइंडीज, 2003/04 (घर में, 4 टेस्ट) 12- भारत vs इंग्लैंड, 2025 (विदेश में, 5 टेस्ट)* एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक शतक 21- ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज, 1955 20- वेस्टइंडीज vs साउथ अफ्रीका, 2003/04 19- भारत vs इंग्लैंड, 2025* इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में जायसवाल के 72.9 प्रतिशत रन ऑफ साइड से आए, जो किसी सीरीज में 300 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर के लिए सर्वाधिक है. उनके 64.3 प्रतिशत रन बिहाइंड स्क्वायर आए हैं, जो एक टेस्ट सीरीज में 300 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सर्वाधिक रहा. यशस्वी ने  टेस्ट सीरीज में कुल 10 पारियां खेलीं, जिसमें उन्होंने 41.10 की औसत से 411 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और दो अर्धशतक निकले.