samacharsecretary.com

मौसम विभाग की चेतावनी: अगले 5 दिनों में पंजाब में भारी हालात की संभावना

चंडीगढ़
पंजाब में अगले 5 दिनों के मौसम को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की गई है। वहीं, पहले से ही बाढ़ की मार झेल रहे राज्य के कई गांवों के लिए पंजाब सरकार ने भी बड़ा ऐलान किया है और सरकार पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।

मौसम विभाग के मुताबिक, 22 तारीख़ को राज्य में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर और एस.ए.एस. नगर में इस दिन भारी बारिश के साथ-साथ गरज और बिजली गिरने का अलर्ट जारी हुआ है। इसके साथ ही 23, 24, 25 और 26 तारीख़ के लिए भी राज्य में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है क्योंकि पहले से ही सतलुज और ब्यास नदियों के पानी ने कई जिलों में कहर मचाया हुआ है और दर्जनों गांव पानी में डूबे हुए हैं।

पंजाब सरकार अलर्ट पर
मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान की ओर से नदियों में बढ़ते पानी के स्तर के कारण प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों की लगातार निगरानी की जा रही है। पंजाब सरकार ने लोगों की फसलों और अन्य नुकसान की पूरी भरपाई का ऐलान किया है। फसलों के मुआवज़े के लिए सुल्तानपुर और भुलथ तहसील में विशेष गिरदावरी करने के आदेश दिए गए हैं। फिलहाल पंजाब सरकार पूरी तरह अलर्ट है और डैमों व नदियों की स्थिति पर 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है।

Leave a Comment

हम भारत के लोग
"हम भारत के लोग" यह वाक्यांश भारत के संविधान की प्रस्तावना का पहला वाक्य है, जो यह दर्शाता है कि संविधान भारत के लोगों द्वारा बनाया गया है और उनकी शक्ति का स्रोत है. यह वाक्यांश भारत की संप्रभुता, लोकतंत्र और लोगों की भूमिका को उजागर करता है.
Click Here
जिम्मेदार कौन
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here
Slide 3 Heading
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here