samacharsecretary.com

ऑपरेशन के दबाव में नक्सलियों का आत्मसमर्पण, नारायणपुर में बड़ी सफलता

नारायणपुर छत्तीसगढ़ पुलिस और सुरक्षाबलों के सतत् "नक्सल उन्मूलन अभियान" के तहत एक और बड़ी सफलता मिली है. 17 सितम्बर 2025 को नारायणपुर में 12 सक्रिय नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया (भा.पु.से.) के समक्ष आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ने की शपथ ली. इनमें 2 एरिया कमेटी सदस्य समेत कुल 18 लाख रुपये के इनामी नक्सली शामिल हैं. इससे पहले 11 सितंबर को नक्सलियों के स्लीपर सेल के 16 नक्सलियों ने सामूहिक आत्मसमर्पण किया था. 18 लाख के इनामी नक्सलियों का आत्मसमर्पण: बुधवार को आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में एरिया कमेटी सदस्य, LOS-CNM सदस्य, PPCM, जनताना सरकार अडयाभ, मिलिट्री लाटून सदस्य, प्लाटून पार्टी सदस्य, सीएनएम सदस्य, मिलिशिया कमांडर और जनताना सरकार सदस्य शामिल हैं. नारायणपुर नक्सल सरेंडर पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ये सभी नक्सली लंबे समय से सक्रिय थे और विभिन्न वारदातों में शामिल रहे हैं. सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव, लगातार कैम्पों की स्थापना, नक्सलियों की अमानवीय और आधारहीन विचारधारा, बाहरी माओवादियों द्वारा भेदभाव और महिलाओं के शोषण से त्रस्त होकर उन्होंने मुख्यधारा से जुड़ने का निर्णय लिया. इंटेरोगेशन में नक्सलियों ने स्वीकार किया कि शीर्ष माओवादी लीडर ही आदिवासियों के असली दुश्मन हैं, जो जल-जंगल-जमीन और न्याय के झूठे सपनों का लालच देकर ग्रामीणों को गुलाम बनाते हैं. महिला नक्सलियों के साथ शारीरिक और मानसिक शोषण की बात भी उन्होंने खुलकर सामने रखी. नारायणपुर में लगातार नक्सली कर रहे सरेंडर सरेंडर करने वाले नक्सलियों को प्रोत्साहन राशि: आत्मसमर्पण करने वाले सभी 12 नक्सलियों को 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि का चेक दिया गया. साथ ही उन्हें छत्तीसगढ़ शासन की नक्सल उन्मूलन पुनर्वास नीति के तहत सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. आत्मसमर्पित नक्सलियों के नाम, पद और घोषित इनामी राशि इस प्रकार है : 1. सुदरेन नेताम उर्फ सुधाकर – एरिया कमेटी सदस्य, इनाम ₹5 लाख 2. धोबा सलाम उर्फ महेश सलाम – एरिया कमेटी सदस्य, इनाम ₹5 लाख 3. सतारो सलाम – AOS-CNM सदस्य, इनाम ₹2 लाख 4. लक्ष्मण माडवी – मिलिट्री लाटून PPCM, इनाम ₹2 लाख 5. राजू राम ओयाम – पार्टी सदस्य (PM), इनाम ₹1 लाख 6. चैतू उर्फ बलदेव मरकाम – जनताना सरकार अडयाभ, इनाम ₹1 लाख 7. आयते पोडियाम – SZCM पार्टी सदस्य, इनाम ₹1 लाख 8. कुमे माड़वी– CNM सदस्य, इनाम ₹50 हजार 9. मंगतू वड्डदा– CNM सदस्य, इनाम ₹50 हजार 10. रुक्मी पोडियाम – जनताना सरकार सदस्य 11. शंकर मड़काम – मिलिशिया कमांडर 12. मंगलो पोडियाम – जनताना सरकार उपाध्यक्ष जिला पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया ने कहा – "अबूझमाड़ के दुर्गम जंगलों में रहने वाले आदिवासी बंधुओं को माओवादी विचारधारा से बाहर निकालना और उन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ना ही हमारी प्राथमिकता है." वहीं बस्तर पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी.ने कहा "वर्ष 2025 में शीर्ष माओवादी नेतृत्व को सुरक्षा बलों ने भारी नुकसान पहुंचाया है, जिसके चलते संगठन के पास अब आत्मसमर्पण के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है." नारायणपुर में लगातार नक्सली कर रहे समर्पण: समर्पण कार्यक्रम के दौरान 53वीं वाहिनी आईटीबीपी के सेनानी संजय कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी संजय कुमार भारदाज, 38वीं वाहिनी आईटीबीपी के द्वितीय कमान अधिकारी अशोक कुमार, जिला पुलिस अधिकारी व अन्य सुरक्षाबल मौजूद रहे. नारायणपुर में 12 नक्सलियों का आत्मसमर्पण इस बात का संकेत है कि अबूझमाड़ में नक्सलवाद की पकड़ कमजोर हो रही है और आदिवासी समाज नक्सली विचारधारा से तंग आकर विकास की राह पर लौट रहा है. यह समर्पण न केवल सुरक्षाबलों की रणनीतिक सफलता है बल्कि स्थानीय आदिवासी समाज के लिए एक नई उम्मीद भी है.

केसरी सेवा सम्मान 2025 : 21 विभूतियों का होगा अलंकरण

इंदौर  समाज सेवा और राष्ट्र सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली 21 प्रतिभाशाली हस्तियों को “केसरी सेवा सम्मान 2025” से अलंकृत किया जाएगा। यह भव्य समारोह 18 सितंबर 2025, शाम 4 बजे इंदौर प्रेस क्लब परिसर में आयोजित होगा। इस जानकारी को साझा करते हुए केसरी फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती रोमा मल्होत्रा ने बताया कि संस्था विगत एक वर्ष से समाज के विभिन्न आयामों पर कार्य कर रही है। विशेषकर महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के उत्थान हेतु संस्था ने अनेक सामाजिक दायित्व निभाए हैं। इसी कड़ी में समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनने वाले व्यक्तित्वों को सम्मानित कर जनमानस में नई प्रेरणा जगाने का प्रयास किया जा रहा है। समारोह के अतिथिगण मुख्य अतिथि : इंदौर विधानसभा क्षेत्र-3 के विधायक गोलू शुक्ला पावन सानिध्य : श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर परम पूज्य नितिन दास जी महाराज विशिष्ट अतिथि :  मध्य प्रदेश प्रेस क्लब के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार डॉ नवीन आनंद जोशी भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जीतू जिराती मध्य प्रदेश–छत्तीसगढ़ केंद्रीय गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष हरपाल सिंह (मोनू भाटिया) विशेष सम्मान वरिष्ठ पत्रकार उमेश रेखे (50 वर्ष की पत्रकारिता) – लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड क्रिकेट के क्षेत्र में योगदान हेतु संध्या अग्रवाल और चित्रा वाजपेई – खेल सेवा सम्मान कुष्ठ रोगियों एवं बुजुर्गों की सेवा के लिए उज्जैन के सुधीर भाई गोयल – विशिष्ट सेवा सम्मान भोपाल की प्रेरणास्रोत दिव्यांग समाजसेवी पूनम श्रोती – बेस्ट मोटिवेशनल सेवा सम्मान कैंसर विशेषज्ञ डॉ. मनीष वर्मा (इंदौर) – अति विशिष्ट चिकित्सा योगदान सम्मान अन्य सम्मानित विभूतियाँ जगप्रीत सिंह टुटेजा, आनंद कामटेकर, प्रकाश धनगर, बलराज लोखंडे, प्रीति वाघ, इंदिराबाई श्यामलाल, बबीता हार्डिया, स्मृति आदित्य, कैप्टन वीरजी ,मस्तान सिंह (देश सेवा योगदान), बीएसएफ के बाबा सिंह, गौरी तिवारी (पुलिस सेवा), सुनील मतकर, पार्थ मुंशी, प्रमोद हार्डिया, प्रीत पावेजा – राष्ट्र सेवा एवं सुरक्षा क्षेत्र हीना नीमा, डॉ. कविता शर्मा, प्रीति बावेजा,हेमंत गट्टानी, विवेक गावड़े, रेनू जयसिंघानी, पायल गिदवानी – सामाजिक सेवा व समाज सुधार कार्य  श्रीमती मल्होत्रा ने कहा कि इन विभूतियों का सम्मान समाज के प्रत्येक वर्ग को यह संदेश देगा कि निःस्वार्थ सेवा ही मानव जीवन का सबसे बड़ा ध्येय है।

DBT में फर्जी लाभ ले रहे 37 लाख लाभार्थी पकड़े, हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया

चंडीगढ़ हरियाणा सरकार ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से नागरिकों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अब तक राज्य में डीबीटी योजनाओं के अंतर्गत 1.06 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि लाभार्थियों को सीधे हस्तांतरित की गई है। वित्त वर्ष 2024-25 में ही 14.82 करोड़ लेन-देन के जरिए 2.78 करोड़ लाभार्थियों को 17,824.10 करोड़ रुपये उनके खातों में भेजे गए। यह जानकारी मंगलवार को यहां मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में हुई डीबीटी सलाहकार बोर्ड की चौथी बैठक में दी गई।  बैठक में बताया गया कि डीबीटी प्रणाली लागू होने से न केवल लाखों नागरिकों को योजनाओं का समय पर लाभ मिला है बल्कि फर्जी और डुप्लीकेट लाभार्थियों पर भी रोक लगी है। अब तक 36.75 लाख संभावित फर्जी या डुप्लीकेट लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें प्रणाली से हटाया गया है, जिससे सरकार को बड़ी बचत हुई है। वर्ष 2014-15 से अब तक डीबीटी के माध्यम से 10,187.13 करोड़ रुपये की अनुमानित बचत दर्ज की गई है। बैठक में सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव जी. अनुपमा, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रधान सचिव डी. सुरेश, वित्त विभाग के आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद शाइन समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।       मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे लाभार्थियों के डेटा को राज्य डीबीटी पोर्टल पर नियमित रूप से अपडेट करें। उन्होंने कहा कि आधार और परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) का एकीकरण सुनिश्चित किया जाए ताकि सेवा वितरण की प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी व प्रभावी बन सके। 156 योजनाएं पोर्टल पर अपलोड बैठक में जानकारी दी गई कि अब तक 26 विभागों द्वारा कुल 156 डीबीटी योजनाएं राज्य पोर्टल पर अपलोड की गई हैं। इनमें 96 राज्य सरकार की योजनाएं और 60 केंद्र प्रायोजित योजनाएं (सीएसएस) शामिल हैं। इन योजनाओं के जरिए लाखों लोगों तक सीधी वित्तीय सहायता पहुंचाई जा रही है।  

बार काउंसिल को मिले तीन नए भवन, CM हेमंत ने रखी नींव और बताई उपलब्धियां

रांची झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीते मंगलवार को बार काउंसिल के तीन भवनों की आधारशिला रखी। सोरेन ने झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान की उपस्थिति में खूंटी में बार काउंसिल भवन की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री हेमंत ने चाईबासा और चांडिल में अन्य दो बार काउंसिल भवनों की नींव रखी। सोरेन ने खूंटी में आयोजित समारोह में कहा, ‘‘हमारी योजना राज्य के सभी 24 जिलों और सात अनुमंडलों में बार काउंसिल भवन बनाने की है। अन्य जिलों में भी बार काउंसिल भवनों की आधारशिला जल्द ही रखी जाएगी।'' उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी जिलों में बार काउंसिल भवनों के निर्माण के लिए 132.84 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं और इनका शिलान्यास एवं उद्घाटन तीन चरणों में किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार न्यायिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सोरेन ने कहा, ‘‘झारखंड देश का पहला राज्य है जो अधिवक्ताओं को पेंशन प्रदान कर रहा है। इसके अलावा सरकार उनके स्वास्थ्य बीमा और वजीफे का भी ध्यान रख रही है। राज्य सरकार न्यायिक प्रणाली को स्वतंत्र रूप से कार्य करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।''  

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप: नीरज चोपड़ा ने पहले थ्रो में ही किया क्वालिफाई, फाइनल में पहुंचे

तोक्यो भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 84.85 मीटर की दूरी का भाला फेंककर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के पुरुष भाला फेंक के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. बुधवार को क्वालिफाइंग राउंड में नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही थ्रो में ये कमाल किया. दरअसल, 84.50 मीटर क्वालीफिकेशन मार्क था. लेकिन नीरज चोपड़ा ने 84.85 मीटर की दूरी का भाला फेंका. गुरुवार यानी की कल फाइनल खेला जाएगा. जहां नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम का आमना-सामना हो सकता है. दिलचस्प बात यह रही कि नीरज चोपड़ा के अलावा किसी भी एथलीट ने पहले राउंड में सीधे क्वालीफिकेशन हासिल नहीं किया. बता दें कि नीरज चोपड़ा के ग्रुप में कुल 6 एथलीट हैं. भारतीय भाला फेंक सुपरस्टार नीरज चोपड़ा अब फाइनल मुकाबले में गुरुवार को उतरेंगे. उनके सामने अपनी बादशाहत बचाने की चुनौती होगी. वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम से भी उनका मुकाबला होगा. पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद यह पहली बार होगा जब दोनों एक ही मंच पर उतरेंगे. पेरिस में अरशद ने 92.97 मीटर थ्रो कर स्वर्ण जीता था, जबकि नीरज का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.45 मीटर रहा और उन्हें रजत से संतोष करना पड़ा. अरशद और नीरज अलग-अलग ग्रुप में बता दें कि क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज को 19 सदस्यीय ग्रुप ए में रखा गया था, जिसमें वेबर, वाल्कोट, वाडलेज और सचिन यादव शामिल थे. वहीं, ग्रुप बी में अरशद नदीम, पीटर्स, येगो, दा सिल्वा, रोहित यादव, यशवीर सिंह और श्रीलंका के उभरते खिलाड़ी रमेश थरंगा पथिरगे हैं. 84.50 मीटर का निशान पार करने वाले या टॉप-12 थ्रोअर फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगे. डिफेंडिंग चैंपियन हैं नीरज चोपड़ा नीरज चोपड़ा को इस इवेंट के फाइनल में पहुंचने के लिए 84.50 मीटर भाला फेंकना था और उन्होंने पहले ही राउंड में इस बाधा को पार करते हुए ये उपलब्धि अपने नाम कर ली। नीरज चोपड़ा मौजूदा समय में भारतीय एथलीट विश्व चैंपियनशिप में जैवलीन थ्रो इवेंट के विजेता हैं और साल 2023 में उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। नीरज चोपड़ा इस इवेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर हिस्सा ले रहे हैं और वे जान जेलेज़नी (1993, 1995) और ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स (2019, 2022) के बाद इतिहास में वर्ल्ड जैवलिन टाइटल को लगातार दो बार जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बनने की कोशिश करेंगे। नीरज ने साल 2023 में 88.17 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था, जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम 87.82 मीटर थ्रो के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे जबकि और याकुब वडलेच (86.67 मीटर थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे।

सस्ते में मिलेगी बड़ी स्क्रीन, Thomson के नए QLED स्मार्ट टीवी 20 हजार के अंदर

नई दिल्ली Thomson ने भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर दिया है. खास बात ये है कि कंपनी के लेटेस्ट स्मार्ट टीवी JioTele OS पर बेस्ड हैं. इस ऑपरेटिंग सिस्टम को जियो ने पिछले साल लॉन्च किया था, जो खास तौर पर बजट स्मार्ट टीवी के लिए तैयार किया गया है. इसमें आपको पर्सनाइज्ड एक्सपीरियंस मिलता है.  Flipkart Big Billion Days Sale से पहले कंपनी ने 50-inch और 55-inch के स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया है. ये दोनों टीवी कॉम्पिटिटिव प्राइस पॉइंट पर आते हैं. दोनों ही मॉडल्स में QLED 4K डिस्प्ले दिया गया है, जो HDR10+ सपोर्ट के साथ आते हैं. आइए जानते हैं इन स्मार्ट टीवी की कीमत और दूसरी खास बातें.  क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?  Thomson के लेटेस्ट स्मार्ट टीवी 50-inch और 55-inch स्क्रीन साइज में मिलेंगे. दोनों में ही QLED 4K डिस्प्ले दिया गया है, जो 450 nits की ब्राइटनेस, HDR10+ सपोर्ट और स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है. इसमें आपको बेजल-लेस डिजाइन मिलेगा. दोनों ही टीवी मॉडल्स 48W के साउंड आउटपुट के साथ आते हैं.  इसमें Dolby Digital Plus का सपोर्ट मिलता है. Smart TV में Amlogic प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है. इनमें 2GB RAM और 8GB स्टोरेज मिलता है. ये टीवी JioTele OS पर काम करते हैं. इनमें HelloJio वॉयस असिस्टेंट मिलता है, जो 10 भारतीय भाषाओं में काम करता है.  टीवी पर आपको OTT प्लेटफॉर्म और कंटेंट का रिकमेंडेशन मिलेगा. इस प्लेटफॉर्म पर आप 400 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स को एक्सेस कर सकते हैं. इस पर जियो गेम्स और जियो स्टोर मिलेंगे. कनेक्टिविटी की बात करें, तो ये स्मार्ट टीवी डुअल बैंड Wi-Fi, HDMI, USB और स्क्रीन मिररिंग फीचर के साथ आएगा. कंपनी एक साल की वारंटी अपने टीवी पर दे रही है.  कितनी है कीमत?  Thomson JioTele OS QLED स्मार्ट टीवी के 50-inch स्क्रीन साइज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है. वहीं 55-inch वाले वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है. इन दोनों टीवी को आप 23 सितंबर से फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. इसके साथ 3 महीने का JioHotstar सब्सक्रिप्शन और एक महीने का JioGames सब्सक्रिप्शन मिलेगा.

वरुण चक्रवर्ती टी20 रैंकिंग में टॉप पर, दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज बने – भारत को मिली बड़ी खुशी

नई दिल्ली  भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ताजा टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों की रैंकिंग में पहली बार नंबर एक स्थान हासिल कर लिया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। आईसीसी की आधिकारिक घोषणा आईसीसी ने एक बयान में कहा, 'भारत के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को 2025 में लगातार शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है और वे आईसीसी पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय प्लेयर रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं।' चक्रवर्ती ने एशिया कप में यूएई के खिलाफ चार रन देकर एक और पाकिस्तान के खिलाफ 24 रन देकर एक विकेट लिया। बुमराह और बिश्नोई के बाद तीसरे चक्रवर्ती से पहले सिर्फ दो भारतीय गेंदबाज ही टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे हैं। इनमें बुमराह और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई शामिल हैं। अब वरुण चक्रवर्ती भी इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव 16 पायदान की छलांग लगाकर 23वें स्थान पर हैं, जबकि अक्षर पटेल एक पायदान ऊपर चढ़कर गेंदबाजों में 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बुमराह चार पायदान चढ़कर 40वें स्थान पर हैं। अभिषेक को ऑलराउंडर्स में भी फायदा ऑलराउंडर्स में हार्दिक पांड्या शीर्ष पर हैं, जबकि अभिषेक शर्मा चार स्थान चढ़कर 14वें स्थान पर पहुंच गए। बल्लेबाजी रैंकिंग में अभिषेक शीर्ष पर बने हुए हैं जिन्होंने करियर के सर्वोच्च 884 रेटिंग अंक हासिल कर लिए। शुभमन गिल 39वें स्थान पर पहुंच गए हैं। तिलक वर्मा दो स्थान खिसककर चौथे और सूर्यकुमार यादव एक स्थान खिसककर सातवें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के फिल सॉल्ट दूसरे और जोस बटलर तीसरे स्थान पर हैं। बीते 12 महीनों में शानदार प्रदर्शन 34 वर्षीय चक्रवर्ती पिछले एक साल से भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में नियमित रूप से खेल रहे हैं। उन्होंने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम की गेंदबाजी में अहम भूमिका निभाई है। यही कारण है कि उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी को पीछे छोड़ते हुए रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। वरुण का अंतरराष्ट्रीय करियर वरुण ने अब तक भारत के लिए 20 टी20 में 35 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 6.83 का रहा है। 17 रन देकर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वरुण चार वनडे भी खेल चुके हैं और 10 विकेट ले चुके हैं। आईसीसी रैंकिंग में भारतीयों का दबदबा अब टेस्ट और टी20 में भारतीय गेंदबाज नंबर-1 हैं। टी20 में वरुण के अलावा  टेस्ट में जसप्रीत बुमराह शीर्ष पर हैं। वहीं, वनडे में दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज शीर्ष पर हैं। वहीं, बल्लेबाजों में भी भारतीयों का दबदबा है। वनडे और टी20 में भारतीय शीर्ष पर हैं। वनडे में शुभमन गिल और टी20 में अभिषेक शर्मा नंबर एक बल्लेबाज हैं। टेस्ट में इंग्लैंड के जो रूट शीर्ष पर हैं। वहीं, टीम रैंकिंग में भारत वनडे और टी20 में शीर्ष पर है। टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर है।  ऑलराउंडर्स में टेस्ट में रवींद्र जडेजा और टी20 में हार्दिक पांड्या शीर्ष पर हैं। वहीं, वनडे में जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा नंबर एक ऑलराउंडर हैं।  

PM नरेंद्र मोदी 75 वर्ष के हुए, CM हेमंत सोरेन ने दी बधाई

रांची देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 75वां जन्मदिन है। पूरे देश में जश्न का माहौल है। अलग-अलग पार्टियों के नेता पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। मरांग बुरु सदैव उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन प्रदान करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "देश के माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी को 75वें जन्मदिवस की अनेक-अनेक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। मरांग बुरु आपको सदैव उत्तम स्वास्थ्य और सुदीर्घ जीवन प्रदान करें, यही कामना करता हूं। … तो इस कारण भाजपा गुजरात में सत्ता में आई पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था। उन्होंने गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में एमए की पढ़ाई की है। शुरुआती दिनों में नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के साथ काम किया। उन्होंने गुजरात में भारतीय जनता पार्टी का क्षेत्रीय आयोजक के रूप में भी काम किया। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी ने साल 1987 में राजनीति में एंट्री ली। वह 1988 में गुजरात बीजेपी संघ के महासचिव बने। इसके बाद वह 1995 में, नरेंद्र मोदी को भाजपा की राष्ट्रीय संघ के सचिव बने। उन्होंने 1995 और 1998 के गुजरात विधानसभा चुनावों में पार्टी के लिए प्रचार में अहम किरदार निभाया। इस कारण भाजपा गुजरात में सत्ता में आई।  

धर्म परिवर्तन की चर्चा: राजस्थान में पादरी ने की बड़ी संख्या में लोगों की धर्मांतरण

जयपुर  राजस्थान में पिछले सप्ताह ही जबरन धर्म परिवर्तन के खिलाफ विधानसभा में कानून पारित हुआ है. उसके बाद श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ में एक पादरी की ओर से कराए जा रहे धर्म परिवर्तन का घिनौना खेल सामने आया. पादरी पोलिस बरजो ने पिछले कुछ बरसों में अनूपगढ में 450 लोगों का धर्म परिवर्तन कराकर हिंदू से ईसाई बना चुका है. एक पीड़ित ने अब पादरी के खिलाफ केस दर्ज कराया तो उसकी करतूत सामने आई. राजस्थान सरकार के नए धर्म परिवर्तन कानून के मुताबिक ऐसे अपराध के लिए संस्था का रजिस्ट्रेशन रद्द हो सकता है. पचास लाख का जुर्माना और आजीवन कारावास की सजा हो सकती है. पादरी को पकड़कर उससे पूछताछ की जा रही है. संदीप पहले हिंदू था. संदीप की शादी नहीं हो रही थी. संदीप ने अपनी ये पीड़ा अनूपगढ में ऑटो पार्टस की दुकान चलाने वाले आर्यन और विनोद को बताई. दोनों पिता पुत्र है. दोनों ने उसको पादरी पोलस बरजो से मिलवाया. उन्होंने संदीप से कहा कि बरजो तुम्हारी शादी करवा देंगे. पोलस बरजो ने बहला फुसलाकर और फिर यह कहकर जबरन उसका धर्म परिवर्तन करवा दिया कि वो उसकी शादी करवा देगा. संदीप ने विरोध भी किया लेकिन उसे अनसुना कर दिया गया. उसके बाद संदीप पुलिस के पास पहुंचा और बरजो तथा पिता पुत्र आर्यन तथा विनोद के खिलाफ जबरन धर्म परिवर्तन की शिकायत कर केस दर्ज कराया. हर महीने 20 लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का टारगेट मिला हुआ है पोलस बरजो पेशे से पादरी है. उसकी तनख्वाह प्रतिमाह महज 9 हजार रुपये है. वह फ्रेंडस मिशनरी प्रेयर बैंड नामक एक ईसाई मिशनरी संस्था के लिए काम करता है. इस संस्था का काम है हिंदुओं को लालच या किसी तरह से फंसाकर धर्म परिवर्तन कराकर ईसाई बनाना. इसी संस्था में हर पादरी के लिए धर्म परिवर्तन का टारगेट है. पोलस बरजो को हर महीने 20 लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का टारगेट मिला हुआ है. पोलिस अब तक 450 का धर्म परिवर्तन करा चुका है. वो 2008 से इस संस्था में काम कर रहा है. पुलिस अब पीड़ितों का पता लगाने में जुटी है इस खुलासे के बाद हिंदुवादी संगठन गुस्से में है. विश्व हिंदू परिषद अनूपगढ़ के जिला मंत्री कृष्ण राव का आरोप है कि पोलस बरजो और यह संस्था लोगों को बहला फुसाकर कभी बीमारी ठीक करने के नाम पर तो कभी शादी जैसे झांसा देकर लोगों का जबरन धर्म परिवर्तन करा रही है. अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वह उन पीड़ितों का पता लगा रही है जिनका जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि यह गिरोह कितना बड़ा है और इसे फंडिग कहां से हो रही है.

मुख्यमंत्री साय से केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी की सौजन्य भेंट

रायपुर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री  अन्नपूर्णा देवी ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री साय ने केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री  अन्नपूर्णा देवी से छत्तीसगढ़ में महिला सशक्तिकरण तथा बच्चों के पोषण और शिक्षा से संबंधित चल रहे प्रयासों की जानकारी साझा की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि केंद्र एवं राज्य सरकार मिलकर इन क्षेत्रों में और अधिक प्रभावी कार्य करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री  लक्ष्मी राजवाड़े, छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष  वर्णिका शर्मा उपस्थित थीं।