samacharsecretary.com

सिखों के नरसंहार पर कांग्रेस की 40 साल बाद माफी, AAP सांसद ने चिदंबरम को घेरा

पंजाब 
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बयान पर आम आदमी पार्टी के सांसद मलविंदर सिंह कंग ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि 40 साल बाद आखिरकार कांग्रेस ने मान लिया कि उनके द्वारा किया गया सिखों का नरसंहार गलत था. कांग्रेस आज भी सज्जन कुमार, जगदीश टाइटलर और कमलनाथ जैसे नेताओं पर मेहरबान क्यों है, जो सिख नरसंहार के लिए जिम्मेदार थे?

मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि कांग्रेस द्वारा श्री दरबार साहिब और श्री अकाल तख्त पर किए गए हमले को कभी भुलाया नहीं जा सकता. इस मामले में कांग्रेस और इंदिरा गांधी को क्लीन चिट देना सिखों के जख्मों को और गहरा करना है. इससे पहले आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि चिदंबरम का बयान गैर-जिम्मेदाराना है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान का हाथ साफ है, लेकिन सिख भावनाओं को आहत न करें.

चिदंबरम के बयान सेकांग्रेस आलाकमान नाराज
सूत्रों के मुताबिक, चिदंबरम के बयान से कांग्रेस आलाकमान बेहद नाराज है. पार्टी हाई कमान ने कहा कि वरिष्ठ नेता को ऐसे बयान देने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए, इससे पार्टी की फजीहत हो रही है. वहीं, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि गांधी परिवार का देश के लिए बलिदान सब जानते हैं. यह बयान पार्टी के लिए शर्मिंदगी का कारण है.

चिदंबरम के बयान पर किसने क्या कहा?
चिदंबरम के बयान पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि चिदंबरम पहले 26/11 पर विदेशी दबाव का खुलासा कर चुके हैं, अब यह बयान. कांग्रेस का इतिहास कमजोरियों से भरा है. बीजेपी प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि चिदंबरम ने सच्चाई कही, लेकिन बहुत देर से. यह कांग्रेस की राजनीतिक साजिश थी. कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए.

बीजेपी नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री मजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि यह बयान कांग्रेस की सिख-विरोधी गलती को उजागर करता है. ऐतिहासिक अपराध था. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि इंदिरा ‘आयरन लेडी’ थीं. ऑपरेशन जरूरी था, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण. कांग्रेस ने खुद भिंडरांवाले को बढ़ावा दिया. दरअसल, चिदंबरम ने हिमाचल के कसौली में एक कार्यक्रम में ऑपरेशन ब्लूस्टार को गलत बताया.

 

Leave a Comment

हम भारत के लोग
"हम भारत के लोग" यह वाक्यांश भारत के संविधान की प्रस्तावना का पहला वाक्य है, जो यह दर्शाता है कि संविधान भारत के लोगों द्वारा बनाया गया है और उनकी शक्ति का स्रोत है. यह वाक्यांश भारत की संप्रभुता, लोकतंत्र और लोगों की भूमिका को उजागर करता है.
Click Here
जिम्मेदार कौन
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here
Slide 3 Heading
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here