samacharsecretary.com

धार्मिक जुलूस के दौरान खुले तार न रखें, हाईटेंशन लाइनों से दूरी बनाएं रखें : ऊर्जा मंत्री तोमर

भोपाल 
ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आम जनता से आग्रह किया है कि धार्मिक जुलूस के  दौरान बिजली के खुले तार न रखें, साथ ही हाईटेंशन लाइनों से पर्याप्‍त दूरी बनाएं रखें। करेंट से होने वाली संभावित दुर्घटनाओं से बचने के लिए कुछ बातों का ध्‍यान रखना आवश्‍यक है।

बिजली कंपनी ने कहा है कि इन दिनों गणेशोत्‍सव चरम पर है। जगह-जगह झांकियां सजाई गई हैं, बड़े-बड़े पंडालों में गणेश प्रतिमाएं विराजमान हैं। पंडालों में रोशनी के लिए अस्‍थाई कनेक्‍शन लेकर व्‍यवस्‍थाएं भी की गई हैं। ऐसे में ध्‍यान देने योग्‍य बात यह है कि बिजली के तार खुले छोड़ने अथवा जगह-जगह ज्‍वाइंट होने पर करंट लगने का खतरा बना रहता है। इसलिए बिजली के तारों को खुला न छोड़ें। इन्‍हें बच्‍चों की पहुंच से दूर रखें तथा इंसुलेटेड तार का ही उपयोग करें। इसी तरह जुलूस के दौरान रोशनी करने के लिए लगाए गए बिजली के तार तथा अन्‍य उपकरणों को पहुंच से दूर रखें ताकि करंट से कोई दुर्घटना घटित न हो।

हाथ ठेले पर या बड़े वाहन पर झांकी निकालने के दौरान बिजली के खंबों, तार तथा हाईटेंशन लाइनों से दूरी बनाएं रखें। यदि जरूरत पड़े तो बांस अथवा लकड़ी के सहारे बिजली के तार को हटाएं। उन्‍हें हाथ से हटाने की जोखिम न लें। कंपनी ने कहा है कि जरा सी असावधानी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। इसलिए आमजन भी करंट से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम में सहयोग करें एवं बिजली लाइनों तथा ट्रांसफार्मर से उचित दूरी बना कर ही झांकी-पंडाल लगाएं ताकि करंट से होने वाली संभावित दुर्घटना से बचा जा सके।

उपभोक्‍ताओं से अपील की गई है कि विद्युत लाइनों /ट्रांसफार्मरों एवं उपकरणों के साथ छेड़छाड़ न करें तथा सुरक्षित दूरी बनायें रखें। यदि कहीं बिजली के तार टूटे हों तो इसकी सूचना तत्काल शिकायत कॉल सेंटर के टोल फ्री नं. 1912 पर, उपाय एप एवं समीप के वितरण केन्द्र कार्यालय में दें। जमीन पर पड़े तारों को छूने या स्पर्श करने की गलती न करें साथ ही पार करने का प्रयास न करें। बारिश के दौरान विद्युत खम्बे के पास पानी भराव वाले स्थान से निकलने की जल्दी न करें। सावधानी अवश्‍य बरतें क्योंकि बारिश के दौरान करंट लीकेज की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

 

Leave a Comment

हम भारत के लोग
"हम भारत के लोग" यह वाक्यांश भारत के संविधान की प्रस्तावना का पहला वाक्य है, जो यह दर्शाता है कि संविधान भारत के लोगों द्वारा बनाया गया है और उनकी शक्ति का स्रोत है. यह वाक्यांश भारत की संप्रभुता, लोकतंत्र और लोगों की भूमिका को उजागर करता है.
Click Here
जिम्मेदार कौन
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here
Slide 3 Heading
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here