samacharsecretary.com

जहरीली शराब का खेल: दो की गई जान, शराब कोचिया समेत दो गिरफ्तार

जांजगीर चांपा

शराब पीने से दो युवकों की मौत की गुत्थी पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा ली. एसपी विजय कुमार पांडेय ने आज मामले का खुलासा किया. पुलिस ने दो आरोपी शराब कोचिया भोला टंडन उर्फ सुरेंद्र टंडन और अनिल टंडन को गिरफ्तार किया है. दोनों ने शराब में सुहागा मिलाकर सूरज और मनोज कश्यप को बेचा था, जिसे पीने के बाद दोनों युवकों की मौत हुई थी.

एसपी ने बताया शराब पीकर आए दिन विवाद करने से परेशान होकर आरोपी सुरेंद्र टंडन ने हत्या की साजिश रची थी और अपने चचेरे बड़े भाई के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी भोला टंडन उर्फ सुरेंद्र टंडन और अनिल टंडन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोपियों के कब्जे से सुहागा रेपर एवं बड़ा सूजा बरामद किया गया है.

ये है पूरा मामला
15 सितंबर को मृतक सूरज यादव एवं मनोज कश्यप निवासी ग्राम करही थाना बिर्रा दोनों एक साथ शराब लेने के लिए गांव के शराब विक्रेता सुरेन्द्र उर्फ भोला टंडन के पास सुबह करीब 7 बजे पहुंचे थे. शराब खरीदकर एक दुकान से चखना खरीदा और वहीं बैठकर दोनों ने शराब पी. इसके तुरंत बाद दोनों की तबियत अचानक खराब होने से उन्हें तत्काल इलाज के लिए राधा कृष्ण अस्पताल सारंगढ़ ले जाया गया, जहां दोनों की इलाज के दौरान मौत हो गई. थाना सारंगढ में मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्रवाई की गई. इसकी सूचना मिलते ही जांजगीर पुलिस सक्रिय होकर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना बिर्रा पुलिस ने असल मर्ग कायम किया.

शराब पीने से दो युवकों की मौत होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में मर्ग जांच के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण किया गया. मृतक के परिजनों व गवाहों का बारिकी से कथन एवं पीएम रिपोर्ट का अवलोकन करने पर प्रथम दृष्टया अपराध घटित होना पाया गया. थाना बिर्रा में अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया.

दोनों युवकों की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई. टीमो ने प्रकरण से संबंधित सभी पहलुओं एवं साक्ष्य के आधार पर प्राप्त सूचना पर संदेही आरोपी भोला टण्डन उर्फ सुरेन्द्र टंडन निवासी ग्राम करही को हिरासत में लेकर पूछताछ की. सभी तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया.

आरोपी सुरेंद्र ने बताया कि मृतक सूरज यादव एवं मनोज कश्यप आए दिन मेरे दुकान, घर में आकर शराब पीकर विवाद करता था और पुलिस से पकड़वा देने की बात कहकर धमकी देता था. दोनों युवकों से रोज शराब पीकर वाद विवाद करने से काफी परेशान होकर मैंने अपने चचेरा भाई अनिल टंडन को पूरी बात बताई और हम दोनों ने मिलकर दोनों युवकों को जान से मारने की योजना बनाई.

सुरेंद्र ने बताया कि मैंने अपने चचेरे भाई अनिल को अंग्रेजी शराब एवं सुहागा का व्यवस्था करने बोला. 14 सितंबर को शाम करीबन 6 बजे अनिल टंडन ने आरोपी भोला टंडन को एक अंगेजी जिप्सी शराब का पाउवा एवं सुहागा दिया, जिस पर आरोपी भोला राम टंडन ने उक्त शराब में सुहागा को रात्रि में मिलाकर रख लिया था. 15 सितंबर को सुबह जब मृतक मनोज कश्यप एवं सुरज यादव उसके पास शराब लेने आया तो आरोपी भोला टंडन ने योजना के मुताबिक उक्त सुहागा मिले शराब को उनके हत्या करने की नियत से उन्हें बेचा, जिसे पीने से दोनों युवको की तत्काल तबियत बिगड़ी और इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई.

गिरफ्तार आरोपी
    भोला टंडन उर्फ सुरेन्द्र टंडन पिता शिवनाथ टंडन उम्र 25 साल निवासी करही थाना बिर्रा।
    अनिल टंडन पिता शिवनाथ टंडन उम्र 35 साल निवासी करही थाना बिर्रा जिला जांजगीर-चाम्पा

 

Leave a Comment

हम भारत के लोग
"हम भारत के लोग" यह वाक्यांश भारत के संविधान की प्रस्तावना का पहला वाक्य है, जो यह दर्शाता है कि संविधान भारत के लोगों द्वारा बनाया गया है और उनकी शक्ति का स्रोत है. यह वाक्यांश भारत की संप्रभुता, लोकतंत्र और लोगों की भूमिका को उजागर करता है.
Click Here
जिम्मेदार कौन
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here
Slide 3 Heading
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here