samacharsecretary.com

प्रमुख ग्लोबल शूटिंग हब के रूप में स्थापित हो रहा मध्यप्रदेश: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

ऑस्कर नॉमिनेशन ने बढ़ाया प्रदेश का मान: मुख्यमंत्री डॉ. यादव भोपाल और आस पास के क्षेत्रों में की गई फिल्म ‘होमबाउंड’ की पूरी शूटिंग वर्ष 2024 में फिल्म लापता लेडीज पहुंची थी ऑस्कर भोपाल  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश ने एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा मंच पर अपनी मजबूत पहचान दर्ज कराई है। वैश्विक स्तर पर सराही गई फिल्म 'लापता लेडीज' के बाद, अब राज्य में शूट हुई फीचर फिल्म 'होमबाउंड' को 98वें अकादमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर 2026) की बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म श्रेणी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में चयनित किया गया है। गतवर्ष फिल्म लापता लेडीज को भी ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारे प्रदेश में शूट हुई फिल्म होमबाउंड को ऑस्कर के लिए चुना गया है। यह न केवल फिल्म जगत के लिए, बल्कि पूरे मध्यप्रदेश के लिए एक अभूतपूर्व गौरव का क्षण है। मध्यप्रदेश फिल्म पर्यटन नीति-2025 ने सिंगल विंडो सिस्टम, पारदर्शी प्रक्रिया और अनुमतियों को कम एवं सरल कर फिल्मांकन को आसान बनाया है। साथ ही आकर्षक वित्तीय प्रोत्साहन भी उपलब्ध कराए हैं। होमबाउंड का मध्यप्रदेश में फिल्माया जाना और उसका अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होना इस बात का प्रमाण है कि मध्यप्रदेश तेजी से एक प्रमुख ग्लोबल शूटिंग हब के रूप में स्थापित हो रहा है। यह सफलता हमारे प्रदेश की समृद्ध संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य और कला के प्रति समर्पण को दर्शाती है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह उपलब्धि प्रदेश के उन सभी युवा फिल्म निर्माताओं के लिए प्रेरणा बनेगी जो अपने सपनों को पंख देना चाहते हैं। फिल्म होमबाउंड का चयन भारतीय सिनेमा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो सकता है, जो मध्यप्रदेश की कलात्मक और सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विश्वास जताया कि होमबाउंड ऑस्कर में भी शानदार सफलता हासिल करेगी और भारत के साथ मध्यप्रदेश का नाम रोशन करेगी। फिल्म होमबाउंड की पूरी शूटिंगवर्ष 2024 में एक बड़ा हिस्सा मध्यप्रदेश के भोपाल और आसपास के क्षेत्र में प्राकृतिक, सांस्कृतिक और शहरी परिवेश में शूट किया गया है। फिल्म की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा राज्य की फिल्म अनुकूल नीतियों और फिल्म की कहानी के अनुसार उपयुक्त लोकेशनों की सफलता का प्रमाण है। गौरतलब है कि होमबाउंड फिल्म, धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। मध्यप्रदेश में शूट होने वाली यह उनकी 5वीं फिल्म है। फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं। निर्देशक  नीरज घेवान हैं। इससे पहले उनके निर्देशन में बनी “मसान” फिल्म को भी दर्शकों ने खूब सराहा था। 'होमबाउंड' में कलाकार ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर मुख्य भूमिका में हैं।   नई टूरिज्म पॉलिसी ने फिल्मांकन किया आसान मध्यप्रदेश की नई फिल्म टूरिज्म पॉलिसी ने निर्माता–निर्देशकों का काम आसान किया है। सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए अनुमति प्राप्त करने की प्रक्रिया आसान हुई है, वहीं सब्सिडी से निर्माता–निर्देशकों को प्रोत्साहन मिला है। मध्यप्रदेश की फिल्म टूरिज्म पॉलिसी के बाद प्रदेश में 350 से अधिक फिल्में और वेबसीरीज शूट हो चुकी हैं। अब तक 12 हिंदी फिल्में, 1 तेलुगु फिल्म और 6 वेब सीरीज को 24 करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय अनुदान दिया जा चुका है। भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश को “मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट” के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है।  

‘होमबाउंड’ का इंतजार खत्म! ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की फिल्म की रिलीज डेट घोषित

मुंबई  जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा स्टारर ‘होमबाउंड’ की दुनियाभर के फिल्म फेस्टिवल में खूब सराहना हुई है. इस फिल्म की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में गुड न्यूज है कि मेकर्स ने फाइनली इसकी रिलीज डेट शनिवार, 13 सितंबर यानी आज अनाउंस कर दी है. चलिए जानते हैं ‘होमबाउंड’ भारत और दुनियाभर के  सिनेमाघरों में कब रिलीज होगी? ‘होमबाउंड’ की रिलीज डेट हुई अनाउंस बता दें क टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और कान्स फिल्म फेस्टिवल जैसे प्रेस्टिजियस इवेंट्स में प्रदर्शित हुई ‘होमबाउंड’ को शानदार रिव्यू मिले थे और यहां तक कि इसके लिए नौ मिनट तक खड़े होकर तालियां भी बजाई गईं. वहीं अब ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म मेकर नीरज घायवान की "होमबाउंड" 26 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है है, निर्माताओं ने शनिवार को इसकी घोषणा की. फिल्म के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर इसकी दुनिया भर में रिलीज़ अनाउंस की गई है. पोस्ट में इसका नया पोस्टर था जिस पर रिलीज़ की तारीख लिखी थी. वहीं पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "कोई भी एहसास आखिरी नहीं होता. होमबाउंड 26 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है." होमबाउंड के बारे में फ़िल्म की इमोशनल कहानी और ईशान के शानदार अभिनय, दोनों की काफ़ी तारीफ़ हुई है. इस फिल्म को ईशान के अब तक के करियर की बेस्ट फ़िल्मों में से एक बताया जा रहा है. होमबाउंड का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फ़िल्म निर्माता नीरज घायवान ने किया है. धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित, यह फ़िल्म उत्तर भारत के एक छोटे से गाँव के दो बचपन के दोस्तों की कहानी है, जो पुलिस अधिकारी बनने का सपना देखते हैं. उनका मानना ​​है कि वर्दी उन्हें आखिरकार वह सम्मान दिलाएगी जो उन्हें हमेशा से नहीं मिला. लेकिन जैसे-जैसे वे अपने लक्ष्य के करीब पहुँचते हैं, बढ़ती चुनौतियाँ और बढ़ते दबाव न केवल उनके दृढ़ संकल्प, बल्कि उनके रिश्ते की मज़बूती की भी परीक्षा लेने लगते हैं. इन दोनों दोस्तों का रोल विशाल जेठवा और ईशान खट्टर ने निभाया है. हाल ही में, यह फ़िल्म टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव (TIFF) में प्रदर्शित की गई थी.