samacharsecretary.com

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और CM नायब सैनी ने मिलकर लगाए पौधे एमडीयू में

चंडीगढ़  सीएम नायब सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि आज भगवान विश्वकर्मा जयंती है, जिन्होंने दुनिया की रचना की। पीएम मोदी ने भारत को मजबूत व सशक्त बनाने का कार्य 11 वर्षों में किया है। उनका त्याग व तपस्या, ईमानदारी व गरीब के प्रति संकल्प, देश के विकास के लिए जज्बा काबिले तारिफ है। मुख्यमंत्री बुधवार को नशे के खिलाफ आयोजित मैराथन के अवसर पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।  वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी रोहतक पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सेक्टर-दो स्थित नमो मियावाकी वन में पौधरोपण किया। इसके बाद करीब 11 बजे केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री एमडीयू में पहुंच गए, जहां स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार कार्यक्रम आयोजित किया है। इसमें पीएम मोदी लाइव जुड़ेंगे।  इससे पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि पूरी दुनिया में पीएम मोदी ने देश को मान-सम्मान दिलाया है। वे पीएम मोदी को जन्मदिन पर पूरे हरियाणा की तरफ से शुभकामनाएं देते हैं। साथ ही परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि उनकी दीर्घआयु हो और स्वस्थ्य रहें और वे मजबूत भारत के निर्माण में लगे रहें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान लेकर आए हैं। इसके लिए विशेष अभियान  स्वस्थ्य नारी-सशक्त परिवार की शुरुआत आज से ही जा रही है।  सीएम ने कहा कि अगर नारी स्वस्थ्य होगी तो परिवार मजबूत होगा। परिवार मजबूत होगा तो प्रदेश व राष्ट्र को मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने पहले नमो वन में एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत पौधरोपण किया। इसके साथ ही एमडीयू में आयोजित स्वस्थ्य नारी-सशक्त परिवार कार्यक्रम में भी शिरकत की। 

पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा पर उठे सवाल, नड्डा बोले– सरकार बेपरवाह

नई दिल्ली/कोलकाता  पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित लॉ कॉलेज में छात्रा से हुए गैंगरेप मामले पर भारतीय जनता पार्टी की जांच कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। भाजपा की कमेटी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को रिपोर्ट सौंपी है। इसमें पश्चिम बंगाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। भाजपा की 'फैक्ट फाइंडिंग टीम' के सदस्यों ने मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। उन्होंने बंगाल की स्थिति को लेकर जेपी नड्डा को जानकारी दी। जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "कोलकाता में लॉ छात्रा के साथ हुए जघन्य अपराध की जांच के लिए गठित भाजपा फैक्ट फाइंडिंग टीम की रिपोर्ट मिली है। यह रिपोर्ट पश्चिम बंगाल में अराजकता की चरम स्थिति और महिला सुरक्षा के प्रति राज्य सरकार की चिंताजनक असंवेदनशीलता को उजागर करती है। संदेशखाली से लेकर आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अब यह कोलकाता लॉ कॉलेज, पैटर्न वही है, चुप्पी, निष्क्रियता और आरोपियों को संरक्षण।" भाजपा ने कोलकाता गैंगरेप केस को लेकर 4 सदस्यीय 'फैक्ट फाइंडिंग टीम' का गठन किया था, जिसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री सतपाल सिंह, मीनाक्षी लेखी, सांसद बिप्लब कुमार देब और मनन कुमार मिश्रा शामिल थे। कोलकाता के लॉ कॉलेज में 25 जून को तीन युवकों ने कथित तौर पर छात्रा के साथ गैंगरेप किया था। इन आरोपियों में मोनोजीत मिश्रा इसी कॉलेज का पूर्व छात्र है, जबकि अन्य दो आरोपी जैब अहमद और प्रमित यहां पढ़ाई कर रहे थे। मोनोजीत मिश्रा टीएमसी की छात्र इकाई का सदस्य भी बताया जाता है। छात्रा की तरफ से शिकायत के बाद मामला सामने आया, जिसमें अगले दिन मोनोजीत मिश्रा, जैब अहमद और प्रमित को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में सिक्योरिटी गार्ड की भी गिरफ्तारी हुई है, जिसने कथित तौर पर पीड़ित छात्रा की मदद से इनकार किया था। इस वारदात के बाद से भाजपा लगातार पश्चिम बंगाल सरकार पर हमलावर है। राज्य में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी का कहना है, "यह जघन्य अपराध टीएमसी शासन के तहत बंगाल की आत्मा पर एक और धब्बा है, जहां महिलाओं की सुरक्षा से बार-बार समझौता किया जाता है।"