samacharsecretary.com

इतिहास रचने को तैयार WWE-TNA, स्लैमिवर्सरी 2025 में टाइटल क्लैश से तय होगा असली बादशाह

नई दिल्ली
 WWE और TNA ने एक साल पहले कुश्ती की दुनिया को चौंका दिया। दोनों अब साथ काम कर रहे हैं। नॉर्थ अमेरिका के सबसे पुराने रेसलिंग संगठन अब एक साथ हैं। उन्होंने एक समझौता किया है जो कई सालों तक चलेगा। इस साल की शुरुआत में ट्रिपल एच और कार्लोस सिल्वा ने WWE और TNA के बीच रिश्ते को और मजबूत किया। इसके बाद, WWE के चीफ कंटेंट ऑफिसर और TNA के अध्यक्ष ने मिलकर कई नए मौके बनाए। अब दोनों कंपनियों के रेसलर्स एक दूसरे के शो में दिखेंगे। इससे दोनों ब्रांड को फायदा होगा।

NXT और TNA के रेसलर्स के बीच होगी फाइट
25 मई को NXT बैटलग्राउंड में एक बड़ा उलटफेर हुआ। ट्रिक विलियम्स ने जो हेंड्री को हराकर TNA वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीता। विलियम्स पहले WWE पहलवान हैं जिन्होंने TNA का कोई टाइटल जीता है। अब गर्मियों में NXT और TNA के पहलवान आपस में लड़ेंगे। नॉकआउट्स वर्ल्ड चैंपियन माशा स्लामोविच भी द ग्रेट अमेरिकन बैश में दिखेंगी। यहां जॉर्डिन ग्रेस और ब्लेक मुनरो, फेटल इन्फ्लुएंस की फालोन हेनले और जेसी जेने के साथ टैग टीम मैच खेलेंगी। ये मैच संडे को होने वाले इवोल्यूशन का ट्रेलर होगा।

जॉन सीना ने अपने दिमाग से बचाई अपनी चैंपियनशिप, सरेआम दिया धोखा

इवोल्यूशन में Jayne, ग्रेस के खिलाफ NXT विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगी। जीतने वाली पहलवान 20 जुलाई को TNA स्लैमीवर्सरी में चैंपियन vs चैंपियन मैच खेलेगी। अब इस मैच को विनर टेक्स ऑल मुकाबला कहा जा रहा है।

TNA और WWE के रेसलर्स जीत सकते हैं एक दूसरे का खिताब
TNA 20 जुलाई को अपना 21वां स्लैमीवर्सरी PPV पेश करेगा। ये कंपनी की 23वीं सालगिरह भी होगी। पहले ये घोषणा हुई थी कि स्लैमीवर्सरी में NXT विमेंस चैंपियन जेसी जेने और TNA नॉकआउट्स वर्ल्ड चैंपियन माशा स्लामोविच आपस में भिड़ेंगी। अब ये मैच विनर टेक्स ऑल होगा। मतलब दोनों टाइटल दांव पर होंगे। स्लामोविच को जॉर्डिन ग्रेस से मुकाबला करना होगा। अगर ग्रेस, संडे को WWE इवोल्यूशन में जेने को हरा देती हैं तो। स्लैमीवर्सरी में स्लामोविच का मुकाबला चाहे जिससे भी हो, एक पहलवान UBS एरिना से दो बड़ी चैंपियनशिप लेकर जाएगी। ये चैंपियनशिप नॉर्थ अमेरिका की नंबर 1 और नंबर 3 कुश्ती कंपनियों की होंगी। ग्रेस पहले तीन बार नॉकआउट्स वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुकी हैं। लेकिन उन्होंने अभी तक WWE में कोई टाइटल नहीं जीता है। जेने ने कभी TNA का टाइटल नहीं जीता है। स्लामोविच ने भी कभी WWE चैंपियनशिप नहीं जीती है।

Leave a Comment

हम भारत के लोग
"हम भारत के लोग" यह वाक्यांश भारत के संविधान की प्रस्तावना का पहला वाक्य है, जो यह दर्शाता है कि संविधान भारत के लोगों द्वारा बनाया गया है और उनकी शक्ति का स्रोत है. यह वाक्यांश भारत की संप्रभुता, लोकतंत्र और लोगों की भूमिका को उजागर करता है.
Click Here
जिम्मेदार कौन
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here
Slide 3 Heading
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here