samacharsecretary.com

जो रूट का धमाल जारी, मैनचेस्टर में टूटेंगे बड़े रिकॉर्ड – पोंटिंग-द्रविड़ से आगे निकलने का मौका

मैनचेस्टर  इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट कुछ दिग्गजों को पछाड़ने की कोशिश करेंगे क्योंकि सचिन तेंदुलकर के सर्वकालिक टेस्ट रिकॉर्ड की राह थोड़ी आसान हो गई है। मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दौरान रूट को ऑस्ट्रेलियाई महान रिकी पोंटिंग को पछाड़ने और तेंदुलकर के बाद सफेद टेस्ट में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में खुद को स्थापित करने के लिए 120 रन और चाहिए।  इंग्लैंड के पक्ष में 2-1 से सीरीज होने और लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में शतक लगाकर पहले दो टेस्ट में मिले-जुले प्रदर्शन की भरपाई करने के साथ यह अनुभवी खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए सर्वश्रेष्ठ रन-मशीन बने रहने का लक्ष्य रखेगा। अब तक तीन टेस्ट मैचों में रूट ने 50.60 की औसत से 253 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। वह अब तक आठवें सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं जो इस दशक में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए थोड़ा निराशाजनक है। रूट का मैनचेस्टर में शानदार रिकॉर्ड है, जहां उन्होंने 11 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में 65.20 की औसत से 978 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 है। यह स्टाइलिश बल्लेबाज वर्तमान में टेस्ट मैचों में पांचवें सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने 156 टेस्ट मैचों की 285 पारियों में 50.80 की औसत से 13,259 रन बनाए हैं, जिसमें 37 शतक और 66 अर्धशतक शामिल हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 262 है।  सिर्फ 30 रन और बनाकर रूट चौथे स्थान पर पहुंच जाएंगे और भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (164 टेस्ट मैचों में 13,288 रन) को पीछे छोड़ देंगे जबकि 120 रन और बनाकर वह दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस (166 टेस्ट मैचों में 13,289 रन) और ऑस्ट्रेलिया के पोंटिंग (168 मैचों में 13,378 रन) को पछाड़कर अब तक के दूसरे सबसे ज़्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। तेंदुलकर टेस्ट मैचों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं जिन्होंने 200 टेस्ट मैचों की 329 पारियों में 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए हैं जिसमें 51 शतक और 68 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 248* है। इंग्लैंड सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम :  शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।  भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम :  बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, लियाम डॉसन, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।   

मध्यप्रदेश भवन में हुई मैहर बैंड की सांस्कृतिक संध्या

भोपाल मध्यप्रदेश भवन में शुक्रवार को आवासीय आयुक्त श्रीमती रश्मि अरुण शमी के मुख्य आतिथ्य में सांस्कृतिक संध्या में मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध मैहर बैंड की प्रस्तुति दी गई। मैहर बैंड की प्रस्तुति में जल तरंग वादन में श्री सौरभ कुमार चौरसिया, वायलिन में श्री गोकर्ण प्रसाद पांडे, हारमोनियम में श्री गौतम भारती, सरोद-वादन में श्री बृजेश कुमार द्विवेदी, तबला-वादन में डॉ. अशोक कुमार बाड़ोलिया और सारंगी पर श्री मोहम्मद अहमद खान ने संगत दी। बैंड द्वारा विभिन्न शास्त्रीय राग और लोकधुनों की प्रस्तुति दी गयी। आवासीय कला संस्था आर्ट ईचौल मैहर की संस्थापक श्रीमती अंबिका बैरी ने संस्था द्वारा दिए जा रहे सिरेमिक, काष्ठ, मेटल और पत्थर शिल्प-कला प्रशिक्षण और फैलोशिप पर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मैहर जिले के ग्राम महेदर के गीताजंली इंटरनेशनल के डेलास ब्रांड द्वारा जिले के ओडीओपी टमाटर के प्रसंस्कृत उत्पादों में सॉस, कैचअप, प्यूरी और चटनी प्रदर्शित और विक्रय की गई। मैहर के शारदा माता के प्रसाद के साथ मृगनयनी और विंध्य हर्बल्स के उत्पादों पर 10 प्रतिशत की विशेष छूट प्रदान की गई। कार्यक्रम में नई दिल्ली में पदस्थ मध्यप्रदेश शासन के अधिकारी-कर्मचारी और दिल्ली में निवासरत मध्यप्रदेश के निवासी उपस्थित थे।  

राजस्थान पुलिस में नौकरी का मौका: RPSC ने 1015 पदों पर निकली भर्ती

  जयपुर राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर (SI) और प्लाटून कमांडर के कुल 1015 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 10 अगस्त से 8 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in के माध्यम से पूरी की जा सकती है। इस भर्ती की परीक्षा तिथि बाद में घोषित की जाएगी। रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है: राजस्थान पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के कुल 1015 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनमें सब इंस्पेक्टर (एपी) के 896 पद, सब इंस्पेक्टर (एपी) सहरिया के 4 पद, अनुसूचित क्षेत्र के 25 पद, सब इंस्पेक्टर (आईबी) के 26 पद और प्लाटून कमांडर (आरएसी) के 64 पद शामिल हैं। यह वैकेंसी युवाओं के लिए सरकारी सेवा में जाने का सुनहरा अवसर है। जानें योग्यता और आयु सीमा इन पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक  होना आवश्यक है। आयु सीमा 20 से 25 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्गों को राजस्थान सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 11 (ग्रेड पे 4200 रुपये) के अनुसार वेतन मिलेगा। राजस्थान पुलिस SI भर्ती में चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होगी। लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) और साक्षात्कार। प्रत्येक चरण में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी। आवेदन शुल्क जनरल व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये जमा करने होंगे। जबकि एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग (Non-Creamy Layer), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) व सहरिया व दिव्यांग उम्मीदवारों को 400 रुपये शुल्क देना होगा।   कैसे करें आवेदन?     RPSC की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।     SSO ID से लॉगिन करें या नया रजिस्ट्रेशन करें।     “Recruitment Portal” में जाकर SI भर्ती लिंक चुनें।     आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।     श्रेणी अनुसार शुल्क का भुगतान करें।     अंत में फॉर्म सबमिट करें और प्रिंट निकालें।  

मुख्यमंत्री डॉ. यादव बार्सिलोना में ऐतिहासिक और स्थापत्य स्थलों का करेंगे भ्रमण

स्पेन प्रवास का चौथा दिन मुख्यमंत्री डॉ. यादव बार्सिलोना में ऐतिहासिक और स्थापत्य स्थलों का करेंगे भ्रमण भोपाल  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्पेन प्रवास के चौथे और अंतिम दिन 19 जुलाई को बार्सिलोना की सांस्कृतिक एवं स्थापत्य धरोहर स्थलों का भ्रमण करेंगे। दिन की शुरुआत प्रसिद्ध पार्क गुएल के भ्रमण से होगी, जो आर्किटेक्चर और प्रकृति के मेल का अद्भुत प्रतीक है। वे सागरादा फैमिलिया चर्च का भ्रमण भी करेंगे, जिसे विश्व की सबसे अनूठी निर्माण शैलियों में गिना जाता है। यहां की सृजनात्मकता और सांस्कृतिक ऊर्जा, उस दृष्टि से मेल खाती है, जिसके अंतर्गत मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में कला, संस्कृति और निवेश—तीनों के समन्वय से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव बार्सिलोना स्थित विश्वप्रसिद्ध पिकासो संग्रहालय का भ्रमण भी करेंगे। भ्रमण न केवल सांस्कृतिक समृद्धि में अनुभव होगा, बल्कि मध्यप्रदेश में रचनात्मक उद्योगों और कला से जुड़े क्षेत्रों में संभावनाओं की खोज की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण रहेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इसी दिन बार्सिलोना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।  

आईकू का नया स्‍मार्टफोन iQOO Z10R भारत में 24 जुलाई को होगा लॉन्‍च

नई दिल्ली आईकू का नया स्‍मार्टफोन iQOO Z10R भारत में 24 जुलाई को लॉन्‍च किया जाएगा। ब्रैंड ने बताया है कि iQOO Z10R स्‍मार्टफोन में 50 मेगापिक्‍सल का बैक और 32 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। फ्रंट और बैक दोनों कैमराें से 4K व्‍लॉगिंग की जा सकेगी। इस स्‍मार्टफोन से जुड़ा लैंडिंग पेज भी एमेजॉन पर आ गया है, जिससे पता चलता है कि फोन को ऑनलाइन एमेजॉन से लिया जा सकेगा। लैंडिंग पेज और आईकू की तरफ से फोन के तमाम स्‍पेसिफ‍िकेशंस के बारे में बताया जा चुका है। iQOO Z10R के प्रमुख स्‍पेसिफि‍केशंस आईकू ने बताया है कि iQOO Z10R में क्‍वॉड कर्व्‍ड डिस्‍प्‍ले दिया जाएगा। यह फोन सिर्फ 7.39mm पतला होगा और मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट के साथ आएगा। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए फोन में 12 जीबी रैम जोड़ी गई है। इसके साथ ही 12 जीबी वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट होगा। वर्चुअल रैम को इस्‍तेमाल किया जाता है फोन के खाली स्‍टोरेज काे काम में लाकर। हालांकि ज्‍यादातर लोग इस फीचर को कम ही यूज कर पाते हैं। दावा यह भी है कि फोन की परफॉर्मेंस इतनी पावरफुल होने वाली है कि बैकग्राउंड में करीब 44 ऐप्‍स को चलाया जा सकेगा। iQOO Z10R बैटरी iQOO Z10R में 5700 एमएएच की बैटरी दी जाएगी। फोन की चार्जिंग क्षमताओं का खुलासा अभी नहीं किया गया है। ब्रैंड ने यह जरूर कन्‍फर्म किया है कि फोन में कूलिंग ग्रेफाइट शीट लगी होगी जो डिवाइस काे गर्म होने से बचाएगी। नए आईकू फोन में इन-स्‍क्रीन फ‍िंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिलेगा। यह डुअल स्‍पीकर्स के साथ आएगा। फोन में IP68/69 रेटिंग दी जाएगी और यह मिलिट्री ग्रेड सर्टिफ‍िकेशन के साथ शॉक प्रूफ होगा। iQOO Z10R कैमरा सेंसर्स इसके अलावा, यह भी बताया गया है फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्‍ड फनटच ओएस 15 पर रन करेगा। इसमें मिलने वाला 50 मेगापिक्‍सल का मेन बैक कैमरा, Sony IMX882 सेंसर होगा जोकि ऑप्टिकल इमेज स्‍टैबलाइजेशन को सपोर्ट करेगा। दोनों कैमरों की मदद से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग करना मुमकिन होगा। iQOO Z10R को 20 हजार रुपये प्राइस रेंज में लाया जाएगा। यह एक्‍वामैरीन और मूनस्‍टोन कलर्स में आएगा। 24 जुलाई को लॉन्‍च होने जा रहे इस फोन की असल कीमत में पर्दा लॉन्‍च के दिन ही हटेगा। उसी दिन यह भी स्‍पष्‍ट हो पाएगा कि कंपनी और क्‍या खास लॉन्‍च करने वाली है। फोन के साथ लॉन्‍च ऑफर्स भी दिए जा सकते हैं।

AI एजेंट से बदलेगा काम करने का तरीका! Agent क्या है और कैसे करेगा आपकी जगह काम?

नई दिल्ली Open AI ने एक नया चैटजीपीटी एआई टूल ChatGPT Agent पेश किया है। इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह यूजर्स के लिए एक एजेंट की तरह काम करेगा। यूजर इससे अपना काम करा सकते हैं। जी हां, चैटजीपीटी अब अपने कंप्यूटर का यूज करके यूजर के लिए काम कर सकता है। आपके कई टास्क पूरे कर सकता है। यूजर्स चैटजीपीटी एजेंट से अपने कैलेंडर को देखने और आने वाले इवेंट के बारे में जानकारी देने के लिए कह सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर आप कोई रेसिपी बनाना चाहते हैं तो उसमें लगने वाले सामान को खुद ऑर्डर करने की जरूरत नहीं है। आप चैटजीपीटी एजेंट टूल का यूज करके चैटबॉट को रेसिपी में लगने वाले सामान को ऑर्डर करने के लिए कह सकते हैं। इसका मतलब है कि आपकी जगह कई काम आप अपने एआई एजेंट से करा सकते हैं। आइये, डिटेल में इसके यूज के बारे में जानते हैं। क्या है ChatGPT Agent? ChatGPT का यह नया एजेंटिक सिस्टम है, जो यूजर्स के काफी काम आएगा। OpenAI के ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, जब आप एजेंट को कुछ भी करने को कहेंगे तो चैटजीपीटी बुद्धिमानी से वेबसाइटों को नेविगेट करेगा, रिजल्ट को फिल्टर करेगा, जरूरत पड़ने पर आपको सुरक्षित रूप से लॉग इन करने के लिए भी कहेगा। इतना ही नहीं, वह एनालिसिस करेगा और स्लाइडशो के साथ स्प्रेडशीट भी देगा, जिसे आप एडिट कर पाएंगे। खुद के वर्चुअल कम्प्यूटर का करेगा यूज बता दें कि चैटजीपीटी इसके लिए अपने खुद के वर्चुअल कम्प्यूटर का यूज करता है। यूजर्स के दिए गए निर्देशों के आधार पर कठिन वर्कफ्लो को शुरू से अंत तक संभालने के लिए तर्क और क्रिया के बीच आसानी है शिफ्ट करता है। इसका खासियत है कि यूजर के पसा हमेशा कंट्रोल रहता है। ChatGPT कोई भी जरूरी काम करने से पहले यूजर से परमिशन मांगेगा। आप जब भी चाहें तब उसके द्नारा किए जाने काम को रोक सकते हैं। कैसे कर पाएंगे यूज? बता दें कि प्रो, प्लस और टीम यूजर्स आज यानी 18 जुलाई, 2025 से किसी भी बातचीत में किसी भी समय 'एजेंट मोड' का यूज कर सकते हैं। इसके लिए मोड को सिलेक्ट करना होगा। यह मोड आपको कंपोजर में जाकर टूल ड्रॉपडाउन आइकन पर क्लिक करने पर मिलेगा। ड्रॉपडाउन मेन्यू में ChatGPT के नई एजेंट टूल को एक्सेस कर पाएंगे। फिर आपको बस अपने काम के बारे में बताना है, चाहे वह डीप रिसर्च हो या फिर स्लाइड शो बनाना हो। जैसे ही एजेंट काम करना शुरू कर देगा। आपकी स्क्रीन पर इसकी डिटेल लिखकर आ जाएगी। इससे आप जान पाएंगे कि चैटजीपीटी क्या कर रहा है। आप कभी भी ब्राउजर को रोक सकते हैं और कंट्रोल अपने हाथ में ले सकते हैं। आपके लिए ये काम करेगा एजेंट ChatGPT के अनुसार, यह एक पावरफुल टूल है। हालांकि, आगे आने वाले समय में इसमें और भी सुधार किए जाएंगे। ChatGPT Agent में भी कई टूल्स मिल रहे हैं। इसमें एक वीजुअल ब्राउजर है, जो वेब के साथ ग्राफिकल यूजर इंटरफेस के जरिए कम्युनिकेट करता है। इसके अलावा, एक टेक्स्ट बेस्ड ब्राउजर भी है। इन सब की मदद से चैटजीपीटी एजेंट अब वेबसाइटों से जुड़ सकता है और बटनों पर क्लिक करने, कंटेंट को फिल्टर करने और केवल जरूरी जानकारी इकट्ठी करने जैसा काम कर सकता है।

राजस्थान भर्ती 2025: विषयवार एग्जाम शेड्यूल जारी, कब है परीक्षा?

जयपुर राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने वरिष्ठ अध्यापक (सीनियर टीचर) भर्ती परीक्षा 2024 के लिए विषयवार परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा 2129 पदों पर भर्ती के लिए 7 सितंबर से 12 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी आयोग ने विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। परीक्षा शेड्यूल और शिफ्ट टाइमिंग राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा का आयोजन 7 से 12 सितंबर 2025 तक किया जाएगा। यह परीक्षा प्रतिदिन दो शिफ्टों में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से 5:30 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंचें और अपने प्रवेश पत्र के साथ सभी जरूरी दस्तावेज साथ रखें। देखें पूरी शेड्यूल समूह विषय परीक्षा तिथि परीक्षा समय समूह-A सामान्य ज्ञान (समूह-A) 07-09-2025 सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक समूह-A सामाजिक विज्ञान 07-09-2025 दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक समूह-B सामान्य ज्ञान (समूह-B) 08-09-2025 सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक समूह-B हिंदी 08-09-2025 दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक समूह-C सामान्य ज्ञान (समूह-C) 09-09-2025 सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक समूह-C विज्ञान 09-09-2025 दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक समूह-C संस्कृत 10-09-2025 सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक समूह-C उर्दू 10-09-2025 दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक समूह-D सामान्य ज्ञान (समूह-D) 11-09-2025 सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक समूह-D गणित 11-09-2025 दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक समूह-D अंग्रेजी 12-09-2025 सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक समूह-D पंजाबी 12-09-2025 दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक रिक्तियों का विवरण इस भर्ती के तहत कुल 2129 पदों को भरा जाएगा। इनमें हिंदी के 288, अंग्रेजी के 327, गणित के 694, विज्ञान के 350, सामाजिक विज्ञान के 88, संस्कृत के 309, पंजाबी के 64 और उर्दू के 9 पद शामिल हैं। क्षेत्रवार देखा जाए तो टीएसपी (TSP) क्षेत्र में 402 और नॉन-टीएसपी क्षेत्र में 1727 पद हैं। उम्मीदवारों को अपने विषय और क्षेत्र के अनुसार पदों की जानकारी जरूर लेनी चाहिए। परीक्षा पैटर्न और नेगेटिव मार्किंग सीनियर टीचर चयन प्रक्रिया पूरी तरह से लिखित प्रतियोगी परीक्षा पर आधारित है। इसमें दो पेपर होंगे। पेपर I (200 अंक, 100 प्रश्न, समय 2 घंटे) और पेपर II (300 अंक, 150 प्रश्न, समय 2 घंटे 30 मिनट)। दोनों पेपर में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे और प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।  

CUET UG काउंसलिंग अपडेट: 26 जुलाई को रैंक लिस्ट, 6 अगस्त को सीट आवंटन

 इंदौर  देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से संचालित स्नातक व इंटीग्रेटेड कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीयूईटी यूजी में छात्र-छात्राएं पंजीयन करवाने में लगे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 21 जुलाई तक आवेदन बुलवाए हैं। पंजीयन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद विद्यार्थियों की मेरिट और रैंक बनाई जाएगी। इसके आधार पर विद्यार्थी च्वाइस फीलिंग के माध्यम से पसंदीदा पाठ्यक्रम चुन सकेंगे। अधिकारियों के मुताबिक पीजी की तरह यूजी की काउंसलिंग भी ऑनलाइन रखेंगे। छह अगस्त को विद्यार्थियों को सीट आवंटन की जाएगी। सीयूईटी यूजी का रिजल्ट लेट आने से विश्वविद्यालय की काउंसलिंग पर असर पड़ा है। जुलाई के बजाए अगस्त में विद्यार्थी पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकेंगे। पिछले सप्ताह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की तरफ से दस लाख विद्यार्थियों का डेटा मिला है। उसके बाद विश्वविद्यालय ने काउंसलिंग का शेड्यूल जारी किया है। 14 से 21 जुलाई के बीच पंजीयन किया जाएगा। आवंटन पत्र प्राप्त करना होगा प्राप्त आवेदन के आधार पर विद्यार्थियों की मेरिट और रैंक बनाई जाएगी, जो 26 जुलाई को जारी की जाएगी। फिर छात्र-छात्राएं अपने पसंदीदा कोर्स को चुन सकेंगे। च्वाइस फीलिंग के लिए 26 से 31 जुलाई तक का समय रखा गया है। सीयूईटी समन्वयक डॉ. राजेश शर्मा का कहना है कि छह अगस्त को सीट आवंटित की जाएगी। उसके बाद विद्यार्थियों को अपने-अपने विभागों में रिपोर्टिंग कर आवंटन पत्र प्राप्त करना होगा। 12 से 18 अगस्त तक दस्तावेज सत्यापन होगा। इस बीच विद्यार्थियों को फीस भरनी होगी। यह है पाठ्यक्रम     एमबीए मैनेजमेंट साइंस, टूरिज्म, ई-कामर्स, फारेन ट्रेड,     एमएससी इलेक्ट्रानिक मीडिया     बीए साइकोलॉजी, भूगोल, सोशलाजी, इकोनामिक्स     बीबीए बिजनेस डिजाइन, एविएशन,     बीकाम ऑनर्स, बीकाम प्लेन, बीकाम रिटेल ऑपरेशन, लॉजिस्टिक     बीएसडब्ल्यू     एमबीए हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन     बीफार्मा     बीसीए     एमएससी साइबर सिक्यूरिटी     एमटेक इंर्फोमेशन टेक्नोलॉजी, कम्प्यूटर साइंस, एनर्जी, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड डाटा साइंस  

हाई कोर्ट का मानवीय फैसला: 6 माह की गर्भवती नाबालिग पर नहीं थोपा जाएगा गर्भपात

जबलपुर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने एक अहम फैसले में स्पष्ट कर दिया कि दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग किसी भी हालत में आरोपित के घर पर नहीं रह सकती। न्यायमूर्ति विशाल मिश्रा की एकलपीठ ने आदेश दिया कि जब तक पीड़िता बालिग नहीं हो जाती, उसे रीवा के नारी निकेतन में ही रखा जाए। नारी निकेतन की अधीक्षक को भी निर्देशित किया गया है कि पीड़िता की सुरक्षा और देखरेख में कोई चूक न हो। यह मामला रीवा जिले के मऊगंज क्षेत्र से जुड़ा है, जहां एक 17 वर्षीय किशोरी ने गर्भधारण किया था। मऊगंज अदालत ने गर्भपात की अनुमति हेतु हाई कोर्ट को पत्र भेजा था। कोर्ट ने जब इस पर सुनवाई की तो पता चला कि पीड़िता आरोपित भूपेंद्र साकेत के साथ रह रही थी और उसने मेडिकल जांच व गर्भपात कराने से इनकार कर दिया है। गर्भ अब लगभग 25 सप्ताह का हो चुका है। कोर्ट ने साफ किया कि पीड़िता की मर्जी के बिना गर्भपात कराने का आदेश नहीं दिया जा सकता, खासकर जब वह मेडिकल जांच भी नहीं करवा रही। इस स्थिति में, यदि माता-पिता लड़की को अपने पास नहीं रखना चाहते, तो उसे नारी निकेतन में ही सुरक्षित रूप से रखा जाए। वहीं, एक अन्य मामले में कोर्ट ने कानूनी प्रक्रिया के दुरुपयोग पर कड़ा रुख अपनाया। भोपाल की एक महिला ने सतना निवासी अरुणेंद्र कुमार गौतम पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया था। इस पर पुलिस ने दुष्कर्म और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया था। याचिकाकर्ता ने हाई कोर्ट में अग्रिम ज़मानत की अर्जी दी, जिसे मंजूर कर लिया गया। बाद में महिला ने जमानत रद्द करने की मांग की, लेकिन याचिकाकर्ता की ओर से प्रस्तुत साक्ष्यों में सामने आया कि महिला पहले भी जबलपुर में ऐसे ही एक मामले में एफआईआर दर्ज करा चुकी है और वह पहले से शादीशुदा भी है। कोर्ट ने इन तथ्यों के आधार पर एफआईआर और आपराधिक कार्रवाई को निरस्त कर दिया। न्यायमूर्ति मिश्रा ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया का इस तरह दुरुपयोग नहीं होना चाहिए।

सीएम मोहन ने कहा कि विभागों में भर्ती की प्रक्रिया पर लगातार नजर रखनी चाहिए।

भोपाल नवंबर 2023 में हुए विधानसभा चुनावों के बाद से राज्य सरकार ने कई विभागों में लगभग 29,000 पद भरे हैं। अभी भी 1.04 लाख से ज्यादा पद खाली हैं। एमपी सीएम मोहन यादव ने जुलाई को एक मीटिंग में सरकारी भर्तियों की रफ्तार की समीक्षा की। उन्होंने विभागों को भर्ती प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए। सरकार इस साल 27000 से ज्यादा लोगों को नौकरी देने की योजना बना रही है। सरकार रोजगार के लिए एक पोर्टल चला रही है, जिस पर 27 लाख से ज्यादा नौकरी चाहने वालों ने अपना नाम दर्ज कराया है। सीएम मोहन यादव ने जुलाई को एक मीटिंग की। इस मीटिंग में उन्होंने सरकारी भर्तियों की रफ्तार पर बात की। उन्होंने कहा कि भर्ती का काम ठीक से होना चाहिए और इसे सबसे ज्यादा जरूरी मानना चाहिए। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) भर्तियों पर नजर रखता है। GAD ने मीटिंग में बताया कि उन्होंने कितने लोगों को नौकरी दी है। उन्होंने यह भी बताया कि वे इस साल 27000 से ज्यादा लोगों को नौकरी देंगे। खाली पदों को भरने के लिए योजना 15 जुलाई तक 27 लाख से ज्यादा लोग एमपी एम्प्लॉयमेंट पोर्टल पर नौकरी के लिए रजिस्टर कर चुके थे। सरकार ने बताया कि इस पोर्टल पर सिर्फ वही लोग रजिस्टर करते हैं जो नौकरी ढूंढ रहे हैं। इसका मतलब यह नहीं है कि राज्य में इतने ही लोग बेरोजगार हैं। एक बड़े सरकारी अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सरकारी नौकरियों की भर्ती पर लगातार नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि खाली सरकारी पदों को भरने के लिए एक योजना बनाई गई है। चल रही प्रमोशन प्रक्रिया बीजेपी ने 2023 के विधानसभा चुनावों के लिए अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि वे पांच साल में 2.5 लाख सरकारी नौकरियां देंगे। सरकार का मानना है कि प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू होने से भी कई पद भर जाएंगे। हालांकि, यह मामला अभी हाई कोर्ट में है। प्रमोशन कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद ही किए जाएंगे। विभागों को एक्शन में रहने के निर्देश जीएडी ने सभी विभागों को यह बताया है कि वे हर साल खाली पदों को कैसे भर सकते हैं। खाली पदों और भर्तियों की जानकारी रखने के लिए एक पोर्टल भी बनाया गया है। जुलाई की मीटिंग में सीएम मोहन ने कहा कि विभागों में भर्ती की प्रक्रिया पर लगातार नजर रखनी चाहिए। सीएम मोहन यादव ने कहा कि मुख्य सचिव और GAD के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सभी विभागों को समय पर काम करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि विभागों को इन निर्देशों का पालन करने के बाद रिपोर्ट भी जमा करनी होगी।