samacharsecretary.com

राजनीति बनाम क्रिकेट: केंद्रीय मंत्री ने भारत-पाक मैच रद्द होने पर जताई नाराज़गी

नई दिल्ली  केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने रविवार को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लिजेंड्स (WCL) में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट मैच के देशभर में विरोध होने के बाद रद्द किए जाने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि खेलों में राजनीति का घालमेल नहीं होना चाहिए। अठावले ने 'एएनआई' से कहा, "खेलों में राजनीति घसीटने की कोई जरूरत नहीं है। अगर मैच भारत में होता, तो मामला गंभीर होता। लेकिन मैच इंग्लैंड में है। हमने पाकिस्तान को युद्ध में हराया है। हमने उनकी क्रिकेट टीम को भी हराया है। इसलिए विपक्ष को इसमें राजनीति नहीं घसीटनी चाहिए।" जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए, अठावले ने राष्ट्रीय भावना को स्वीकार किया, लेकिन आतंकी गतिविधियों और खेल आयोजनों के बीच अंतर बताया। उन्होंने आगे कहा, "भारत बनाम पाकिस्तान मैच इंग्लैंड (डब्ल्यूसीएल) में होना था। यह सच है कि आतंकवादियों ने पहलगाम में हमला किया और उसके बाद आतंकी शिविरों को निष्क्रिय कर दिया गया… लेकिन मैच का मामला अलग है।" इस बीच, शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने रविवार को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) द्वारा भारत-पाकिस्तान मैच रद्द करने के फैसले का स्वागत किया और इसे हाल ही में हुई आतंकी घटनाओं के मद्देनजर देश की सामूहिक भावनाओं की जीत बताया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में, चतुर्वेदी ने लिखा, "देश की सामूहिक आवाज पहाड़ों को हिला सकती है। उन सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने भारत-पाक क्रिकेट संबंधों के खिलाफ, खासकर पहलगाम और ऑपरेशन सिंदूर के बाद, कड़ा रुख अपनाया और मैच रद्द करने के मेरे आह्वान का समर्थन किया। ऐसा हुआ है। डब्ल्यूसीएल ने भारत-पाकिस्तान मैच रद्द कर दिया है। जय हिंद।" आज सुबह, डब्ल्यूसीएल ने इस हाई-प्रोफाइल मैच के रद्द होने की पुष्टि की और जनता और भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी।  

भोपाल के सरकारी स्कूल में हादसा, एमएलबी स्कूल की क्लास में गिरा प्लास्टर, दो बच्चियों को चोट

भोपाल भोपाल के एक पीएमश्री स्कूल में चलती कक्षा के दौरान छत का प्लास्टर छात्राओं पर गिरने से हड़कंप मच गया। सभी छात्राएं और शिक्षक कक्षा से निकलकर बाहर आ गए। इस हादसे में दो छात्राएं घायल हो गईं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह मामला भोपाल के बरखेड़ा स्थित शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल (एमएलबी) का है। इस स्कूल का चयन पीएमश्री स्कूल के रूप में तीन साल पहले हुआ था, लेकिन अब तक स्कूल भवन की मरम्मत और सुधार कार्य नहीं किया गया, जिसके चलते यह हादसा हुआ। बता दें कि इसी स्कूल में बीते शुक्रवार 11 जुलाई को भी एक कक्षा में छत का प्लास्टर गिरा था। शुक्र है कि उस दौरान कक्षा में कोई विद्यार्थी या शिक्षक उपस्थित नहीं था।   बारिश के बाद सीलन की समस्या इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल प्रबंधन ने जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को एक शिकायत पत्र लिखा था, इसके बावजूद सुधार कार्य नहीं किया गया। बल्कि यह निर्देश दे दिए गए कि इन कमरों में कक्षाएं न लगाई जाएं। स्कूल प्राचार्य स्मिता मेश्राम ने बताया कि स्कूल की कक्षाओं में वर्षा के बाद से ही सीलन की समस्या बनी हुई है, जिसकी सूचना पहले ही दी जा चुकी थी, लेकिन विभाग कोई सुधार कार्य नहीं कर रहा है। शौचालय भी खराब स्थिति में छात्राओं ने बताया कि स्कूल में बने शौचालयों की भी हालत बेहद खराब है, वह गंदे पड़े रहते हैं। लोहे के दरवाजे नीचे से गल गए हैं, दीवारों पर भी सीलन है। हर साल वर्षा में यही स्थिति होती है। वहीं, शिक्षकों ने बताया कि पूरे स्कूल में सीलन की समस्या है। कई कमरों की छत का प्लास्टर गिर रहा है।  

रिजिजू का दो टूक: ऑपरेशन सिंदूर पर खुली है सरकार, ट्रंप का दावा अलग नजरिए से देखें

नई दिल्ली  केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने रविवार को कहा कि मॉनसून सत्र के दौरान सरकार ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम आतंकी हमला जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार है। सत्र 21 जुलाई सोमवार से शुरू होगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार किसी भी मुद्दे से पीछे नहीं हटेगी और संसद को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रतिबद्ध है। रिजिजू ने ये बातें ऑल पार्टी मीटिंग के बाद कहीं। सर्वदलीय बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में रिजिजू से जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीज़फायर दावे को लेकर विपक्ष के रुख पर सवाल किया गया, तो रिजिजू ने कहा कि सरकार संसद में ही इस पर जवाब देगी, बाहर नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में हमेशा मौजूद रहते हैं जब भी कोई बड़ा मुद्दा उठता है। रिजिजू के मुताबिक, सरकार मॉनसून सत्र में 17 विधेयक (बिल) पेश करने की योजना बना रही है और बहस के दौरान सभी सवालों के जवाब दिए जाएंगे। सर्वदलीय बैठक में 51 दल हुए शामिल उन्होंने कहा, "हम खुले दिल से चर्चा के लिए तैयार हैं। हम संसदीय नियमों और परंपराओं का सम्मान करते हैं।” ऑल पार्टी बैठक में 51 दलों के 54 प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिसमें सभी दलों – एनडीए, यूपीए (इंडिया ब्लॉक) और निर्दलीय सांसदों – ने अपने मुद्दे रखे और बहस की मांग की। रिजिजू ने कहा, "हम अलग-अलग विचारधाराओं से हो सकते हैं, लेकिन संसद को ठीक से चलाना सरकार और विपक्ष दोनों की जिम्मेदारी है।" न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा पर महाभियोग प्रस्ताव किरण रिजिजू ने बताया कि सांसदों द्वारा न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग लाने की मांग की गई है। 100 से अधिक सांसदों ने इस पर हस्ताक्षर किए हैं। सरकार इस मानसून सत्र में ही प्रस्ताव लाएगी, लेकिन इसके पेश किए जाने की तारीख अभी तय नहीं की गई है। उन्होंने कहा, "महाभियोग प्रस्ताव लाया जाएगा। टाइमलाइन बाद में बताई जाएगी।" छोटे दलों को कम बोलने के समय मिलने पर भी बोले रिजिजू रिजिजू ने यह भी माना कि जिन दलों के सांसद कम संख्या में हैं, उन्हें अक्सर संसद में बोलने का पर्याप्त समय नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा कि सरकार इस विषय को लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति के समक्ष उठाएगी और इसे बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में शामिल किया जाएगा ताकि सभी को समान अवसर मिल सके।  

भारी वर्षा का असर – यूपी में आज–कल मौसम बदलेगा, अन्य राज्यों में क्या स्थिति?

लखनऊ  देशभर में इन दिनों खूब बरसात हो रही है। मौसम विभाग ने रविवार को आने वाले दिनों में कई राज्यों में भारी बरसात का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में 20-26 जुलाई, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में 20-24 जुलाई को भारी से बहुत भारी बारिश होने वाली है। इसके अलावा, तटीय ओडिशा में 23 जुलाई को बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। दक्षिण भारत की बात करें तो केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना में अगले सात दिनों तक बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में आज और कल भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर पश्चिम भारत की बात करें तो हिमाचल प्रदेश में 21-23 जुलाई, पंजाब, जम्मू कश्मीर में 21-24 जुलाई, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 20-21 जुलाई, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 26 जुलाई, पश्चिमी राजस्थान में 20 जुलाई, पूर्वी राजस्थान में 22 और 26 जुलाई, हरियाणा में 21 और 22 जुलाई को भारी बारिश होने वाली है। वहीं, पश्चिमी भारत की बात करें तो कोंकण,गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में 20 से 26 जुलाई, सौराष्ट्र, कच्छ में 20 जुलाई, मराठवाड़ा में 21 जुलाई को बहुत भारी बारिश होने वाली है। इसके अलावा, पूर्वी व मध्य भारत में छत्तीसगढ़, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 20 जुलाई, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल में 23-25 जुलाई को बहुत भारी बरसात होगी। मध्य प्रदेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड में 23-26 जुलाई, ओडिशा में 20-26 जुलाई, बिहार में 20 और 21 जुलाई और फिर 24-26 जुलाई के बीच भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।  

बीमा राशि रोकने वाली लापरवाही पर कोर्ट का तमाचा, 18 साल बाद टूटा पिता का इंतजार

भोपाल बैतूल जिले के सरकारी स्कूल की एक छात्रा की दुर्घटना में मृत्यु के बाद भी उसके परिवार को विद्यार्थी सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत बीमा राशि नहीं दी गई। 18 साल बाद राज्य उपभोक्ता आयोग ने छात्रा के पिता को न्याय देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) को दोषी मानते हुए 35 हजार रुपये हर्जाना देने का आदेश सुनाया। मामला बैतूल जिले के उड़दन ग्राम का है, जहां के निवासी कुंजीलाल कुमरे ने डीईओ और द ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के खिलाफ आयोग में अपील लगाई थी। आयोग के सदस्य डॉ. श्रीकांत पांडेय और डॉ. मोनिका मलिक की बेंच ने यह स्पष्ट किया कि छात्रा बीमा की हकदार थी और उसकी मृत्यु के 15 दिन के भीतर बीमा राशि का भुगतान किया जाना चाहिए था। बता दें कि इससे पहले जिला उपभोक्ता आयोग ने छात्रा के पिता के खिलाफ में निर्णय सुनाया था, जिसके बाद राज्य उपभोक्ता आयोग में अपील की गई थी।   बीमा न मिलने का कारण डीईओ की लापरवाही बीमा कंपनी ने दलील दी कि डीईओ ने निर्धारित समय पर प्रीमियम राशि जमा नहीं की थी, इस कारण पालिसी प्रभाव में नहीं रही। कंपनी ने यह भी कहा कि पालिसी की अवधि एक अगस्त 2006 से 31 जुलाई 2007 तक थी, जबकि छात्रा की मृत्यु 19 अगस्त 2007 को हुई। वहीं, अपीलकर्ता के वकील ने तर्क रखा कि योजना का नवीनीकरण हर वर्ष होता है और एक अगस्त 2007 से 31 जुलाई 2008 तक नई पालिसी प्रभावी थी। इसके अलावा योजना के तहत डीईओ को स्थानीय निधि से प्रीमियम राशि जमा करने की सुविधा भी थी। आयोग का निष्कर्ष आयोग ने पाया कि पूरी कक्षा के लिए लगभग 2.65 लाख रुपये की प्रीमियम राशि डीईओ को जमा करनी थी, लेकिन उन्होंने लापरवाही बरती। इस कारण बीमा कंपनी की बजाय डीईओ को दोषी मानते हुए हर्जाने का आदेश दिया गया।

सेहत सुधारने के नाम पर जहर! भोपाल में ड्रग्स रैकेट में डॉक्टर और जिम संचालक शामिल

भोपाल भोपाल क्राइम ब्रांच ने ड्रग तस्करी के एक बड़े गिरोह का खुलासा करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपित युवाओं को एमडी ड्रग्स (मेथामफेटामिन) की लत लगाने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपनाते थे। वे वजन कम करने से लेकर अवसाद से जूझ रहे लोगों को एमडी ड्रग्स दवा के रूप में दिलवाते थे। इसके लिए वे डॉक्टरों का सहारा भी लेते थे। बाद में नशे के आदी हो चुके यही युवा उनके स्थायी ग्राहक बन जाते थे तो उन्हें महंगे दामों पर ड्रग्स बेचते थे। इसके अलावा तस्कर शहर के क्लब-पबों में होने वाली नाइट पार्टियों और कालेजों में भी लंबे समय से एमडी ड्रग्स खपा रहे थे। क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि तस्कर शुक्रवार रात गोविंदपुरा स्थित सब्जी मंडी टीन शेड के पास एमडी ड्रग्स लेकर किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुधवारा निवासी 28 वर्षीय सैफुद्दीन पिता रफीकउद्दीन व ऐशबाग स्थित बाग फरहत अफजा निवासी 28 वर्षीय आशू उर्फ शाहरूख की तलाशी ली तो उनके पास से 15.14 ग्राम एमडी ड्रग्स मिला। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर ड्रग्स, स्कूटी और मोबाइल जब्त कर लिया है। इनमें से एक आरोपित सैफुद्दीन पांच हजार का इनामी बदमाश था, जो क्राइम ब्रांच के ही एनडीपीएस के एक मामले में फरार था। एसआइ नितिन पटेल के अनुसार, पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे लंबे समय से ड्रग्स तस्करी के गिरोह से जुड़े हैं। सनव्वर नामक तस्कर से वे एमडी ड्रग्स खरीदते हैं। इसके बाद आरोपित उस एमडी ड्रग्स को महंगे दामों पर भोपाल के पबों और क्लबों में बेचते थे। डॉक्टर और जिम ऑपरेटर करते थे उनकी मदद साथ ही कॉलेजों में नशे के आदी युवाओं को भी सप्लाई करते थे। आरोपितों का कहना है कि वे ड्रग्स की लत लगाने के लिए नए ग्राहकों को भी तैयार करते थे। इनमें कुछ डॉक्टर भी उनकी मदद करते थे। वे अवसाद से जूझ रहे लोगों को एमडी ड्रग्स दवाई के रूप में देते थे, ताकि वे इसके आदी हो जाएं और फिर महंगे दामों पर खरीदें। इसके अलावा जिम संचालक एक्सरसाइज करने वाले लोगों को मोटापा कम करने की दवाई के रूप में ड्रग्स देते थे। आरोपितों ने पूछताछ में ड्रग्स की बात भी कबूली है। आरोपितों ने इस गिरोह से जुड़े करीब दस संदिग्ध लोगों के नाम लिए हैं, जिसकी जांच पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में किसी भी संदिग्ध की पुष्टि नहीं हो सकी है। हालांकि जांच के घेरे में डाक्टर, जिम और पब संचालक हैं। उनकी जांच की जा रही है, जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

शहडोल में ब्रेक फेल बस को रोकने बना मानव ढाल, ट्रक ड्राइवर ने दिखाई बहादुरी

शहडोल शहडोल जिले के पथखई घाट में शनिवार की शाम एक बड़ा  हादसा उस समय टल गया, जब रायपुर से कांवड़ियों को लेकर मैहर जा रही एक बस का ब्रेक फेल हो गया। बस अनियंत्रित होकर घाटी की ओर तेजी से बढ़ रही थी, लेकिन सामने से आ रहे ट्रक चालक की सूझबूझ से सभी यात्रियों की जान बच गई। घटना सिंहपुर थाना क्षेत्र के पथखई घाट पर हुई। जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के रायपुर से मैहर देवी के दर्शन के लिए जा रही बस (क्रमांक CG-07-BW-2738) में 50 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल थे। जैसे ही बस पथखई घाट पर पहुंची, उसका ब्रेक अचानक फेल हो गया और वह अनियंत्रित होकर घाटी की ओर लुढ़कने लगी।   इसी दौरान रीवा से छत्तीसगढ़ की ओर जा रहा एक ट्रक सामने से आ रहा था। ट्रक चालक ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए अपनी जान की परवाह  किए बिना ट्रक को बस के सामने सटा दिया। इससे बस ट्रक से टकराकर रुक गई और खाई में गिरने से बच गई। हादसे में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं। मौके पर पहुंची सिंहपुर पुलिस ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिली थी और तत्काल टीम को रवाना किया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, पथखई घाट पर आए दिन हादसे होते रहते हैं क्योंकि यहां वाहन तेज गति से चलते हैं और मोड़ काफी खतरनाक हैं। इस बार ट्रक चालक की सूझबूझ और साहस से एक बड़ी त्रासदी टल गई। 

21वीं सदी की IND vs ENG बेस्ट XI, आकाश चोपड़ा ने रोहित-धोनी समेत कई दिग्गजों को नहीं दी जगह

नई दिल्ली पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने 21वीं सदी में खेलने वाले भारतीय और इंग्लिश क्रिकेटरों की एक संयुक्त टेस्ट XI चुनी है। इस टीम में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली और एलिस्टर कुक जैसे कई दिग्गज है, वहीं ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे युवा खिलाड़ियों को भी जगह मिली है। हालांकि पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और एमएस धोनी जैसे कई बड़े नाम लिस्ट से गायब है। आईए एक नजर डालते हैं आकाश चोपड़ा की 21वीं सदी की इंडिया वर्सेस इंग्लैंड XI पर- आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस टीम को चुनते हुए कहा, "सलामी बल्लेबाज कौन होना चाहिए? मुझे लगता है कि इसमें कोई सवाल या संदेह नहीं है। आपको वीरेंद्र सहवाग को एक तरफ रखना होगा। उनके नाम दो तिहरे शतक और ढेरों रन हैं। उनके अलावा, एलिस्टर कुक को भी कोई चुनौती नहीं दे रहा है। एक लगातार मारता है, दूसरा जिद के साथ अड़ा रहता है, लेकिन दोनों रन बनाते हैं। इसके बाद सबसे मुश्किल सवाल आता है – राहुल द्रविड़ या जो रूट? मैं इस सवाल पर पूरी तरह से बंटा हुआ हूं। चूंकि मैं भारतीय हूं और जैमी के साथ खेल चुका हूं, इसलिए मैं निश्चित तौर पर राहुल भाई को अपनी टीम में रखना चाहूंगा, लेकिन अगर आप जो रूट को अपनी टीम में रखते हैं तो मैं आपसे बहस नहीं करूंगा। नंबर 4 पर कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है। मैं सचिन तेंदुलकर के साथ हूं। आप इसके खिलाफ क्यों बहस करेंगे? वह अब तक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। आप सोच रहे होंगे कि क्या कोई और वहां हो सकता था नहीं। पांचवें नंबर पर चर्चा चल रही है। केविन पीटरसन या विराट कोहली हो सकते हैं। अगर आप अंग्रेज हैं तो आप पीटरसन को चुनना चाहेंगे, लेकिन फिर विराट कोहली भी हैं। मुझे नहीं पता कि आप विराट कोहली को कैसे बाहर रख सकते हैं। इसलिए मैं पांचवें नंबर पर विराट कोहली को रखूंगा। नंबर 6 पर मैंने ऋषभ पंत को चुना है। अचानक, ऐसा लग रहा है कि मैं एक भारतीय टीम बना रहा हूं। जब मैं किसी विकेटकीपर के बारे में सोचता हूं, तो मुझे इंग्लैंड का कोई भी ऐसा खिलाड़ी याद नहीं आता जिसके बारे में आप कह सकें कि उसका नाम टीम में होना चाहिए। नंबर 7 पर मेरे पास बेन स्टोक्स हैं। यहां बेन स्टोक्स और एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बीच मुकाबला था। फ्लिंटॉफ का प्रदर्शन शानदार रहा है। 2005 की एशेज को कौन भूल सकता है? लेकिन बेन स्टोक्स, जो बड़े मौकों पर कमाल करते हैं। 21वीं सदी में हमारे पास उनसे मुकाबला करने वाला कोई नहीं है। इसके बाद, मैंने रविचंद्रन अश्विन का नाम रखा है। अगर मैच इंग्लैंड में होंगे तो मैं केवल एक स्पिनर के साथ खेलूंगा। आप ग्रीम स्वान के बारे में भी सोच सकते हैं, लेकिन आप अश्विन को कैसे बाहर रख सकते हैं? आप हरभजन सिंह के बारे में भी सोच सकते हैं, लेकिन लंबे समय तक उनके प्रदर्शन को देखते हुए, मुझे रविचंद्रन अश्विन को चुनना होगा। इसके बाद, मैं तीन तेज गेंदबाज रखूंगा, जिनमें सर जिमी एंडरसन सबसे ऊपर हैं। वह चैंपियन हैं। जसप्रीत बुमराह भी टीम में रहेंगे, चाहे मैच भारत में हो या इंग्लैंड में। अगर मैच इंग्लैंड में हो रहे हैं, तो मैं 11वें नंबर पर जहीर खान के बारे में सोचूंगा, लेकिन स्टुअर्ट ब्रॉड को रखूंगा। वह इन परिस्थितियों में एक बेहतरीन गेंदबाज हैं। भारत में मुझे एक और स्पिनर की जरूरत होगी। फिर मैं रवींद्र जडेजा का नाम रखूंगा।" आकाश चोपड़ा की 21वीं सदी की IND vs ENG XI- वीरेंद्र सहवाग, सर एलिस्टर कुक, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, ऋषभ पंत, बेन स्टोक्स, रविचंद्रन अश्विन, जेम्स एंडरसन, जसप्रित बुमरा, स्टुअर्ट ब्रॉड/रवींद्र जड़ेजा  

मध्य प्रदेश: कुछ दिन राहत भरा रहेगा मौसम, बारिश के सिस्टम हुए निष्क्रिय

भोपाल  अवदाब का क्षेत्र अब राजस्थान की तरफ चला गया है। मानसून द्रोणिका भी ऊपर की तरफ चली गई है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, किसी प्रभावी मौसम प्रणाली के सक्रिय नहीं रहने के कारण अभी दो-तीन दिन तक बारिश बारिश के आसार नहीं हैं। वातावरण में बड़े पैमाने में नमी रहने के कारण कहीं-कहीं बौछारें पड़ सकती हैं। उधर, शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक सिर्फ श्योपुर में दो मिलीमीटर बारिश हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि पूर्वी राजस्थान और उससे लगे उत्तर-पश्चिम क्षेत्र पर अवदाब का क्षेत्र बना हुआ है। इसके कमजोर पड़कर गहरे कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होकर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। मानसून द्रोणिका अवदाब के क्षेत्र से होकर फतेहगढ़, मुजफ्फरपुर, बांकुरा, कोंटाई से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है।   पूर्वी और उत्तरी इलाकों में हुई भारी बारिश एक पश्चिमी विक्षोभ वर्तमान में पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू के आसपास द्रोणिका के रूप में बना हुआ है। इन मौसम प्रणालियों का प्रभाव मध्य प्रदेश पर अब नहीं है। इस वजह से दो-तीन दिन तक भारी बारिश होने की संभावना नहीं है। मौसम विशेषज्ञ अजय शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के पूर्वी एवं उत्तरी क्षेत्र में भारी बारिश हुई है। इस वजह से उस क्षेत्र में काफी नमी बरकरार है। इस कारण तापमान बढ़ने की स्थिति में गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना बनी रहेगी। उधर, पिछले 24 घंटों के दौरान शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक श्योपुर में 48.2, शिवपुरी में 36, गुना एवं ग्वालियर में 33.2, नौगांव में 28, दतिया में 14.2, पचमढ़ी में 8.2, टीकमगढ़ में छह, जबलपुर में पांच, खजुराहो में चार, सिवनी में 3.2 और मलाजखंड में 2.5 मिलीमीटर बारिश हुई।

चेतेश्वर पुजारा ने चुनी भारत-इंग्लैंड की हैरतअंगेज टेस्ट XI, सचिन तेंदुलकर और जेम्स एंडरसन का काटा पत्ता

नई दिल्ली  भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का नाम एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी है। सीरीज के दौरान अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भारत-इंग्लैंड की अपनी पसंदीदा कंबाइड टेस्ट इलेवन चुनी है। पुजारा की टीम थोड़ी हैरतअंगेज है क्योंकि उन्होंने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का पत्ता काट दिया। भारतीय टीम से बाहर चल रहे पुजारा की संयुक्त इलेवन में भारत और इंग्लैंड के 21वीं सदी के खिलाड़ी शामिल हैं। उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर एमएस धोनी के साथ-साथ इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बैटर एलिस्टर कुक को भी इलेवन में नहीं रखा।   37 वर्षीय पुजारा ने अपनी टीम का खुलासा ईएसपीएनक्रिकइन्फो के 'द ड्राफ्ट' सेगमेंट में किया, जहां उन्हें 21वीं की सदी की संयुक्त भारत-इंग्लैंड टेस्ट इलेवन बनाने लिए कहा गया। पुजारा ने सलामी बल्लेबाज के रूप में एलेक स्टीवर्ट और राहुल द्रविड़ को चुना। पूर्व विकेटकीपर स्टीवर्ट ने अपने करियर में 133 टेस्ट मैच खेले और 8463 रन बनाए। द्रविड़ ने 164 टेस्ट में 13288 रन जुटाए। पुजारा की संयुक्त इलेवन के मध्य क्रम में जो रूट, विराट कोहली और वीवीएस लक्ष्मण हैं। रूट फिलहाल इंडिया सीरीज में खेल रहे हैं। वह 156 टेस्ट में 13259 रन बना चुके हैं। मई 2025 में कोहली टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले कोहली ने 123 मैच में 9230 रन जोड़े। लक्ष्मण ने अपने करियर में 134 टेस्ट मैचों 8781 रन बनाए। पुजारा की कंबाइड भारत-इंग्लैंड टेस्ट इलेवन में चार ऑलराउंडर हैं। उन्होंने इंग्लैंड टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स और पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के साथ-साथ भारत के रविंद्र जडेजा और आर अश्विन को शामिल किया है। स्पिन ऑलराउंडर जडेजा इंग्लैंड दौरे पर बल्ले से धमाल मचा रहे हैं। अश्विन इस सदी में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 24 मैचों में 114 विकेट लिए। अश्विन ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। पुजारा ने तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को सौंपी। बुमराह इंग्लैंड में कदर काट रहे जबकि शमी भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज मैथ्यू होगार्ड को संयुक्त इलेवन में 12वें खिलाड़ी के रूप में चुना गया। चेतेश्वर पुजारा की भारत-इंग्लैंड कंबाइड टेस्ट XI: एलेक स्टीवर्ट, राहुल द्रविड़, जो रूट, विराट कोहली, वीवीएस लक्ष्मण, बेन स्टोक्स, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, रविद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।