samacharsecretary.com

पाकिस्तान को झटका, वेस्टइंडीज ने दूसरा वनडे जीतकर सीरीज में की बराबरी

नईदिल्ली  रोस्टन चेज के हरफनमौला प्रदर्शन और शेरफेन रदरफोर्ड की तेज पारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को दूसरे वनडे में पांच विकेट हरा दिया. पहले मैच में मेजबान को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. तीन मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है. इस वजह से सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच 12 अगस्त को खेला जाएगा. खास बात ये है कि कैरेबियाई टीम छह साल बाद पाकिस्तान को वनडे में हराने में कामयाब हुआ. वेस्टइंडीज ने छह साल बाद वनडे में पाकिस्तान को हराया कैरेबियाई टीम ने आखिरी बार 2019 विश्व कप में सरफराज अहमद की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम को सात विकेट से हराया था. इसके बाद, दोनों देशों ने 2022 में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली, जिसमें पाकिस्तान ने विपक्षी टीम पर क्लीन स्वीप किया. अब, सीरीज का पहला मैच हारने के बाद, वेस्टइंडीज ने मेहमान टीम पर आसान जीत के साथ वापसी की. चेज और रदरफोर्ड ने जीत में अहम भूमिका निभाई बारिश से प्रभावित दूसरे मैच में 35 ओवरों में 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोस्टन चेज ने 47 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली. जबकि रदरफोर्ड ने 33 गेंदों में 45 रन बनाकर पारी को गति प्रदान की और वेस्टइंडीज ने पांच गेंद शेष रहते मैच जीत लिया. इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. सलामी बल्लेबाज साइम अयूब और अब्दुल्ला शफीक ने पावरप्ले में बाउंड्री लगाई, लेकिन बीच में कई डॉट बॉल भी रहीं. पाकिस्तान नियमित अंतराल पर विकेट गंवाता रहा, और इसलिए रन बनाना उनके लिए एक समस्या बन गया. टीम 37 ओवरों में केवल 171/7 रन ही बना पाई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले चार ओवरों में ही सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग (1) और एविन लुईस (7) के विकेट गंवा दिए. हालांकि, शाई होप (32), रदरफोर्ड (45) और चेज (नाबाद 49) ने उपयोगी पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई. चेज को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला, जिससे टीम पाकिस्तान पर जीत हासिल करने में सफल रही.

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने छोड़ा विदेश मामलों का विभागाध्यक्ष पद, जानिए कारण

नई दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने पार्टी के विदेश मामलों के विभाग के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. उन्होंने कहा कि यह कदम विभाग के पुनर्गठन और युवाओं को नेतृत्व का अवसर देने के लिए उठाया गया है. करीब एक दशक तक इस विभाग की कमान संभालने वाले आनंद शर्मा का कहना है कि “विभाग में संभावनाशील और प्रतिभाशाली युवा नेताओं को शामिल करने से इसके कामकाज में निरंतरता बनी रहेगी.”  पीटीआई के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर अपना इस्तीफ़ा सौंपा और पार्टी नेतृत्व को इस ज़िम्मेदारी के लिए धन्यवाद दिया. अंतरराष्ट्रीय मामलों में पार्टी का चेहरा रहे हैं आनंद शर्मा आनंद शर्मा कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) के सदस्य हैं और अंतरराष्ट्रीय मामलों में पार्टी का चेहरा रहे हैं. उन्होंने भारत-अमेरिका परमाणु समझौते, न्यूक्लियर सप्लायर्स ग्रुप में भारत को छूट दिलाने, और भारत-अफ्रीका साझेदारी को संरचित रूप देने में अहम भूमिका निभाई. मुंबई 26/11 हमलों के बाद भी उन्होंने वैश्विक मंचों पर भारत का पक्ष मजबूती से रखा. कांग्रेस की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, उनके नेतृत्व में DFA ने दुनिया के तमाम लोकतांत्रिक मूल्यों और मानवाधिकारों को मानने वाली पार्टियों से मजबूत संबंध बनाए.  मनीष तिवारी की पोस्ट इस दौरान एशिया, अफ्रीका, यूरोप, लैटिन अमेरिका और मिडिल ईस्ट की राजनीतिक पार्टियों के साथ कई अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और डेलीगेशन एक्सचेंज आयोजित हुए. मनीष तिवारी ने X पर लिखा- “विदेश मामलों की उनकी समझ गहरी है, खासकर अफ्रीका पर. उनके अनुभव से हमने हमेशा लाभ उठाया है. उन्होंने अपने जीवन के साढ़े पांच दशक कांग्रेस की सेवा में लगाए हैं.” आनंद शर्मा अब भी कांग्रेस में बने रहेंगे, लेकिन DFA की कमान अब किसी युवा नेता के हाथ में जाएगी. वह ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का दृष्टिकोण रखने के लिए विदेश गए बहु-दलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडलों का भी हिस्सा थे.

पुरानी अदावत ने ली जान, फलासिया हत्या मामले में चार अभियुक्त गिरफ्तार

उदयपुर उदयपुर के फलासिया थाना क्षेत्र में 7 अगस्त को हुए युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस हत्याकांड में शामिल चार वयस्क आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पांच नाबालिगों को डिटेन किया गया है। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी अश्विन ने पूछताछ में बदले की भावना से हत्या करने की बात स्वीकार की है। अश्विन ने बताया कि मार्च महीने में वह खेत के रास्ते से फलासिया आ रहा था, तभी रास्ते में शराब के नशे में रमेश और दीपक उससे भिड़ गए और बिना किसी कारण उसके साथ मारपीट की। इस घटना से आहत होकर उसने बदला लेने का मन बना लिया और कई महीनों तक मौके की तलाश करता रहा। 7 अगस्त को अश्विन फलासिया बाजार में सामान लेने आया, जहां उसकी नजर रमेश पर पड़ी। पुरानी रंजिश का बदला लेने के इरादे से उसने तुरंत अपने दोस्तों और परिचितों को बुला लिया। कुछ ही देर में उसके साथी भी मौके पर पहुंच गए और रमेश को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। इस बीच दीपक वहां आकर बीचबचाव करने लगा लेकिन विवाद बढ़ गया। लड़ाई के दौरान अश्विन के साथ मौजूद एक नाबालिग ने अचानक चाकू निकालकर दीपक के सीने पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से दीपक मौके पर ही गिर पड़ा और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने तकनीकी निगरानी और मुखबिर तंत्र की मदद से दबिश देकर चार वयस्क आरोपियों को गिरफ्तार किया और पांच नाबालिगों को डिटेन किया। पूछताछ में सभी ने अपराध स्वीकार कर लिया है। फिलहाल पुलिस चाकू बरामदगी, घटना स्थल की पुष्टि और अन्य साक्ष्य जुटाने की कार्रवाई कर रही है।

iPhone 17 अगले महीने लॉन्च, कीमत में होने वाला इजाफा कर सकता है जेब पर भारी

मुंबई  टेक दुनिया की निगाहें एक बार फिर एप्पल पर टिकी हैं, क्योंकि कंपनी अगले महीने iPhone 17 सीरीज़ लॉन्च करने की तैयारी में है. इस बार की लाइनअप में चार मॉडल शामिल होने की उम्मीद है, iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और एक नया, पतला व हल्का मॉडल iPhone 17 Air. ये सभी नए iOS 26 पर आधारित होंगे. भले ही आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है, लेकिन एप्पल का इतिहास बताता है कि सितंबर के पहले हफ़्ते में लॉन्च इवेंट होगा, जिससे प्रशंसकों का वार्षिक उत्साह चरम पर पहुंच जाएगा. कीमतों की अनिश्चितता इस साल लॉन्च को लेकर एक नया मोड़ सामने आया है, कीमतों को लेकर अनिश्चितता. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत और चीन पर 'पारस्परिक टैरिफ' नीति लागू की है. चीन से आने वाले iPhones पर 20% टैरिफ लगाया गया है, जबकि भारत से आयात पर कोई शुल्क नहीं है. इसका सीधा असर एप्पल की सप्लाई चेन और उत्पाद कीमतों पर पड़ सकता है. विश्लेषकों की चेतावनी जीएफ सिक्योरिटीज के विश्लेषक जेफ पु का मानना है कि iPhone 17 की कीमत अमेरिका में पिछले साल के मुकाबले अधिक हो सकती है. उनका तर्क साफ है. उत्पादन लागत बढ़ने पर उसका बोझ अंततः ग्राहकों तक पहुंचता है. चीन में उत्पादन पर टैरिफ लगने से एप्पल के लिए भारत में उत्पादन का महत्व और बढ़ गया है. टिम कुक की रणनीति  एप्पल के सीईओ टिम कुक ने हाल ही में व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में $100 अरब के अमेरिकी उत्पादन निवेश की घोषणा की. इससे कंपनी को नए टैरिफ के बोझ से आंशिक राहत मिल सकती है. हालांकि, इसका भारत में एप्पल के उत्पादन विस्तार पर असर पड़ना तय है. वर्तमान में भारत में एप्पल का उत्पादन iPhone फ्लैगशिप मॉडल का लगभग 14% है, जो पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ा है. भारत में इतनी हो सकती है iPhone 17 Pro MAX की कीमत लीक रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार ऐप्पल आईफोन को ज्यादा कीमत में लॉन्च करेगा। रिपोर्ट के अनुसार, iPhone 17 Pro MAX की भारत में कीमत 1,64,999 रुपये के आस पास हो सकती है। सटकी कीमत तो लॉन्चिंग के दौरान ही पता चलेगी। एक्स पर किए गए पोस्ट के अनुसार, फोन को पांच कलर में लाया जाएगा। इसमें ब्लैक, व्हाइट, ग्रे, डार्क ब्लू और ऑरेंज शामिल हैं। डिजाइन में होगा यह बदलाव डिजाइन की बात करें तो फोन 8.7mm मोटा हो सकता है। फोन में आयताकार कैमरा आईस्लैंड देखने को मिलेगा। इसके अलावा, कंपनी इस बार फोन में टाइटेनियम फ्रेम की जगह एल्युमीनियम फ्रेम देगी। स्मार्टफोन के खास फीचर्स भी लीक हो गए हैं। इस स्मार्टफोन में 6.9 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन में कंपनी लेटेस्ट चिपसेट A19 Pro दे सकती है। इसके अलावा, इसमें ऐप्पल इंटेलीजेंस और 12GB RAM जैसे फीचर्स मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन को इस बार बड़े बैटरी पैक के साथ लाया जा सकता है। इसमें 5000mAh की बैटरी और 50W MagSafe चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कैसा होगा फोन का कैमरा सेटअप? फोटोग्राफी के लिए आईफोन 17 प्रो मैक्स के बैक साइड में 48MP का मेन कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही, हैंडसेट में 48MP का टेलीफोटो लेंस और 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिलने की उम्मीद है। फोन में 24MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। लीक रिपोर्ट्स की मानें तो फोन को 8 या 9 सितंबर, 2025 को लॉन्च किया जा सकता है। संभावित कीमतें  चीन के टेक टिपस्टर इंस्टेंट डिजिटल के अनुसार, iPhone 17 सीरीज़ की कीमतों में लगभग $50 का इजाफा हो सकता है. संभावित कीमतें इस प्रकार हो सकती हैं- iPhone 17: $849 (लगभग ₹89,900) iPhone 17 Air: $949 (लगभग ₹99,900) iPhone 17 Pro: $1,199 (लगभग ₹1,45,900) iPhone 17 Pro Max: $1,249 (लगभग ₹1,64,900) ये कीमतें कई हाई-एंड लैपटॉप, यूरोप ट्रिप या प्रीमियम फर्नीचर के बराबर हैं. लॉन्च शेड्यूल पारंपरिक अंदाज में, एप्पल सितंबर के पहले सप्ताह में मीडिया इनवाइट भेजेगा. इवेंट के कुछ दिन बाद प्री-ऑर्डर विंडो खुलेगी और फिर बिक्री 12 या 19 सितंबर (दोनों गुरुवार) में से किसी एक दिन शुरू हो सकती है. एप्पल हमेशा अपने शेड्यूल में स्थिरता बनाए रखता है, जिससे बाजार की उत्सुकता बनी रहती है. iPhone 17 से जुड़ी उम्मीदें इस साल के लॉन्च में न केवल डिजाइन और फीचर्स बल्कि राजनीति और व्यापारिक नीतियों का भी गहरा असर देखने को मिलेगा. iOS 26 के साथ, यह देखना दिलचस्प होगा कि तकनीक में क्या बड़े बदलाव आए हैं. चाहे आप तकनीकी अपग्रेड के लिए उत्साहित हों, नए रंग विकल्पों के लिए या सिर्फ शेखी बघारने के लिए, iPhone 17 का लॉन्च साल का सबसे चर्चित टेक इवेंट बनने जा रहा है.  

आसाराम को फिलहाल जेल से बाहर रहने का मौका, 29 अगस्त तक बढ़ी राहत

जयपुर गुजरात और राजस्थान में दुष्कर्म के मामलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 86 वर्षीय आसाराम को राजस्थान हाईकोर्ट ने एक बार फिर राहत प्रदान की है। 8 अगस्त को दायर अपील पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने उसकी अंतरिम जमानत 29 अगस्त तक बढ़ाने का आदेश दिया है। सुनवाई के दौरान आसाराम के वकील निशांत बोड़ा ने हालिया मेडिकल रिपोर्ट्स कोर्ट के समक्ष पेश कीं। इन रिपोर्ट्स में हृदय संबंधी गंभीर समस्या का उल्लेख है। इससे पहले गुजरात हाईकोर्ट ने भी इसी आधार पर उसकी अंतरिम जमानत को 29 अगस्त तक बढ़ा दिया था। गुजरात हाईकोर्ट के आदेश में सामने आया कि आसाराम का ट्रोपोनिन लेवल बहुत अधिक है, जो हृदय रोग का गंभीर संकेत है। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत क्रिटिकल है और फिलहाल वह इंदौर के निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश दिनेश मेहता और विनीत कुमार माथुर ने आदेश दिया है कि अहमदाबाद के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों का एक पैनल गठित किया जाए। इस पैनल में दो कार्डियोलॉजिस्ट सहित अन्य विशेषज्ञ शामिल होंगे। टीम आसाराम की हृदय और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट कोर्ट को सौंपेगी।

एशिया कप काउंटडाउन: हार्दिक का टेस्ट बाकी, सूर्या की ट्रेनिंग जारी, 9 सितंबर से खेला जाएगा टूर्नामेंट

मुंबई  एशिया कप 2025 अगले महीने की 9 तारीख से शुरू होगी और इसका खिताबी मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप इस बार संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दो शहरों दुबई और अबूधाबी में होना है. इस टूर्नामेंट में 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है, जिसपर सभी की निगाहें हैं. एशिया कप 2025 से पहले भारतीय टीम की टेंशन बढ़ चुकी हैं. टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अब तक पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं और वो बेंगलुरु स्थित भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में रिहैब कर रहे हैं. सूर्यकुमार यादव को पूरी तरह फिट होने में अभी कम से कम एक हफ्ता और लग सकता है. सूर्यकुमार ने जर्मनी में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी कराई थी. इसके चलते वो क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं. उधर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की फिटनेस सवालों के दायरे में है. हार्दिक पंड्या फिटनेस टेस्ट देने के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में पहुंचे हैं. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक फिटनेस टेस्ट 11 और 12 अगस्त को होगा. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की समाप्ति के बाद हार्दिक पंड्या क्रिकेटिंग एक्शन से दूर थे, हालांकि उन्होंने एक महीने पहले ही ट्रेनिंग शुरू कर दी थी. हार्दिक ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, 'एनसीए की एक छोटी सी ट्रिप.' हार्दिक पांड्या के फिटनेस टेस्ट पर सभी की नजरें कप्तान सूर्यकुमार यादव अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं, उन्हें ठीक होने में करीब 1 हफ्ते का समय और लगेगा और फिर वह मैच के लिए कब फिट होंगे? ये भी देखना दिलचस्प होगा. इस बीच एक सवाल ये भी है कि अगर सूर्या फिट नहीं हुए तो टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा? दावेदारों में हार्दिक पांड्या भी मजबूत है. ऐसे में पांड्या का फिटनेस टेस्ट काफी महत्वपूर्ण होने वाला है, जो आज सोमवार और मंगलवार को होगा. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार 27 और 29 जुलाई को श्रेयस अय्यर का फिटनेस टेस्ट हुआ था, जिन्होंने इस साल पंजाब किंग्स को अपनी कप्तानी में फाइनल तक पहुंचाया था. हालांकि दिसंबर, 2023 से उन्होंने कोई अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच नहीं खेला है. इसलिए देखना दिलचस्प होगा कि क्या अय्यर को एशिया कप के स्क्वॉड में जगह मिलती है या नहीं? एशिया कप में 3 बार हो सकती है IND vs PAK भिड़ंत भारतीय टीम एशिया कप के ग्रुप ए में शामिल हैं, जिसमें उनके साथ पाकिस्तान, यूएई और ओमान हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 सितंबर को है, जो तय है. पूरी संभावना है कि ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान ही सुपर 4 में जाएंगी, इसलिए एक टक्कर वहां देखने को मिल सकती है. अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंची तो सितंबर में हमें कुल 3 बार भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखने को मिलेगा. एशिया कप में भारत के मैचों की डिटेल     10 सितंबर- बनाम यूएई (दुबई)- शाम 7:30 बजे से शुरू     14 सितंबर- बनाम पाकिस्तान (दुबई)- शाम 7:30 बजे से शुरू     19 सितंबर- बनाम ओमान (आबू धाबी)- शाम 7:30 बजे से शुरू. श्रेयस अय्यर की वापसी तय! स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की एशिया कप के लिए भारतीय टी20 टीम में वापसी हो सकती है. श्रेयस अय्यर 27 से 29 जुलाई के दौरान फिटनेस टेस्ट पास कर चुके हैं. श्रेयस अय्यर ने दिसंबर 2023 के बाद से कोई टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है, लेकिन भारतीय चयनकर्ता उनके अनुभव और क्लास को देखते हुए टी20 टीम में शामिल कर सकते हैं. घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार अच्छे प्रदर्शन के चलते श्रेयस अय्यर का दावा मजबूत नजर आ रहा है. एशिया कप 2025 में कुल आठ टीमें भाग लेने जा रही हैं. इस टूर्नामेंट के लिए हार्दिक पांड्या की मौजूदगी काफी अहम होगी. हार्दिक आक्रामक बल्लेबाजी, धारदार सीम बॉलिंग और बेहतरीन फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं. उनकी फिटनेस पर कड़ी नजर रखी जा रहगी है क्योंकि भारतीय टीम मैनेजमेंट उनसे तीनों डिपार्टमेंट में अपना 100 प्रतिशत देने की अपेक्षा रखती है. भारतीय चयनकर्ता एशिया कप के लिए टीम का ऐलान करने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच सभी की नजरें हार्दिक पांड्या की फिटनेस और सूर्यकुमार यादव की रिकवरी पर टिकी हैं. ये दोनों भारत के लिए एक बार फिर एशिया कप खिताब जीतने की राह में गेमचेंजर साबित हो सकते हैं. एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान अगस्त के तीसरे हफ्ते में किया जा सकता है.

मध्य प्रदेश में बारिश का असमान बंटवारा: इंदौर संभाग में सूखा, ग्वालियर-जबलपुर में राहत

इंदौर   मध्य प्रदेश के किस जिले में अब तक सबसे ज्यादा बारिश हुई है और कहां पर सबसे कम? मानसूनी सीजन को करीब ढाई महीना बीतने को है। मध्यप्रदेश में अब तक औसत 29.3 इंच बारिश हो चुकी है, जो कोटे की 79 प्रतिशत है। ग्वालियर समेत 10 जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है, जबकि इंदौर संभाग के 8 में से 6 जिलों में सूखे जैसी स्थिति है। आइए इस रिपोर्ट में देखते हैं इस मानसूनी सीजन में मध्य प्रदेश के किस जिले में कितना पानी गिरा है…. कई जिले बाढ़ की चपेट में दरअसल, जब मध्य प्रदेश में मानसून ने दस्तक दी थी, तो प्रदेश के पूर्वी हिस्से यानी, जबलपुर, रीवा, सागर और शहडोल संभाग में खूब बारिश हुई. इस दौरान  छतरपुर, मंडला, टीकमगढ़, उमरिया समेत कई जिलों में भयंकर बाढ़ आ गई.  इन जिलों में बारिश का कोटा पूरा ग्वालियर-चंबल के जिलों में भी इस बार खूब बारिश हुई है. ग्वालियर-चंबल संभाग के 8 में से 6 जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक,   ग्वालियर, राजगढ़, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मुरैना और श्योपुर में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 10 जिले- ग्वालियर, राजगढ़, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मुरैना और श्योपुर में बारिश का कोटा पूरा हो गया है। इनमें से कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां आंकड़ा डेढ़ सौ प्रतिशत तक पहुंच गया है। हालांकि, अगस्त का पहला पखवाड़ा सूखा ही बीत रहा है। कुछ जिलों को छोड़ दें तो प्रदेश के बाकी हिस्से में तेज बारिश नहीं हुई है। दूसरे पखवाड़े में ही तेज बारिश होने के आसार है। बता दें कि प्रदेश में 16 जून को मानसून ने आमद दी थी। तब से अब तक औसत 29.3 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 22.5 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 6.8 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। मौसम विभाग ने अबकी बार सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। इन जिलों में सूखे जैसे हालात वैसे तो इस मानसूनी सीजन में प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश हुई है. लेकिन कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां पानी का अकाल है. इंदौर संभाग के 8 में से 6 जिलों में सूखे जैसी स्थिति देखने को मिल रही है. वहीं, उज्जैन संभाग भी पिछड़ा हुआ है.  इंदौर और उज्जैन संभाग में मानसून की एक्टिविटी कम देखने को मिलीं. इसलिए इन दोनों संभागों के 15 में से 9 जिलों में अभी तक सामान्य के आधी भी बारिश नहीं हुई है. जिसके कारण यहां सूखे जैसी स्थिति उत्पन्न है. गुना में सबसे ज्याता बारिश इस मानसूनी सीजन में अब तक सबसे ज्यादा बारिश गुना जिले में हुई है. यहां करीब 46 इंच पानी गिर चुका है. वहीं,  मंडला में 44.1 इंच, टीकमगढ़ में करीब 44.2 इंच, निवाड़ी में 45.2 इंच और अशोकनगर में 42.1 इंच पानी गिर चुका है. इन जिलों में 30 इंज से अधिक बारिश वहीं, नर्मदापुरम, सिंगरौली, सीधी, रीवा, पन्ना, सागर, ग्वालियर, डिंडौरी, बालाघाट, नरसिंहपुर, राजगढ़ और विदिशा में इस मानसूनी सीजन में 30 इंच से अधिक पानी गिर चुका है. इन जिलों 20 से 30 इंच तक हुई बारिश मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल, सीहोर, अलीराजपुर, झाबुआ, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, दतिया, दमोह, रतलाम, नीमच, भिंड, मुरैना, हरदा, बैतूल, शहडोल और अनूपपुर जिलों में इस मानसूनी सीजन में अब तक औसत 20 से 30 इंच के बीच पानी गिरा है. इन जिलों में सबसे कम पानी इंदौर, धार, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, उज्जैन, देवास, शाजापुर, मंदसौर और आगर-मालवा जिलों में इस सीजन में सबसे कम बारिश हुई है. इन जिलों में औसतन बारिश 10 से 19 इंच के बीच हुई है. 

आज भारत में लॉन्च होगी Oppo K13 Turbo सीरीज, कीमत और फीचर्स का बड़ा खुलासा

नई दिल्ली Oppo K13 Turbo: Oppo आज यानी 11 अगस्त को भारत में अपनी नई Oppo K13 Turbo सीरीज लॉन्च करने जा रही है. इस सीरीज में दो मॉडल शामिल होंगे, ओप्पो K13 टर्बो और ओप्पो K13 टर्बो Pro. लॉन्च से पहले कंपनी ने कुछ खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी किया है. खास बात यह है कि इस सीरीज में एक्टिव कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो फोन को गर्म होने से बचाने के लिए बिल्ट-इन सेंट्रिफ्यूगल फैन का इस्तेमाल करता है. आइए जानते हैं इस नई सीरीज के बारे में विस्तार से. Oppo K13 Turbo सीरीज की कीमत ओप्पो K13 टर्बो Pro के दो वेरिएंट भारत में लॉन्च हो सकते हैं, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वाला मॉडल जिसकी कीमत लगभग 37,999 रुपये होगी, जबकि 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाला मॉडल 39,999 रुपये के करीब हो सकता है. वहीं ओप्पो K13 टर्बो के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत लगभग 27,999 रुपये होगी और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 29,999 रुपये के आसपास मिल सकता है. यह फोन Flipkart और Oppo की आधिकारिक वेबसाइट दोनों पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. फीचर्स और स्पेसिफिकेशन ओप्पो K13 टर्बो सीरीज में 6.80 इंच की AMOLED डिस्प्ले होगी, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1280×2800 पिक्सल (1.5K) और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है. इसके अलावा 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 1,600 निट्स तक की ब्राइटनेस भी मिलती है. K13 Turbo Pro में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर लगा होगा, जबकि K13 Turbo में MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर दिया गया है. दोनों फोन में 16GB तक LPDDR5X RAM और 512GB तक स्टोरेज मौजूद होगी. ये फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित ColorOS 15 पर काम करेंगे. कैमरा और बैटरी ओप्पो K13 टर्बो सीरीज में रियर कैमरा सेटअप में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा होगा. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा. बैटरी के मामले में, दोनों फोन 7,000mAh की दमदार बैटरी के साथ आएंगे, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी और अन्य फीचर्स इस सीरीज के दोनों मॉडल में 5G, 4G, Wi-Fi 7, ब्लूटूथ 5.4, GPS, NFC और USB Type-C पोर्ट जैसे आधुनिक कनेक्टिविटी ऑप्शंस मिलेंगे. इसके अलावा Oppo की वेबसाइट के मुताबिक, K13 Turbo सीरीज IP6/8/9 रेटिंग के साथ पानी और धूल से सुरक्षा भी प्रदान करेगी. अगर आप नई टेक्नोलॉजी के साथ दमदार बैटरी और बढ़िया कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो ओप्पो K13 टर्बो सीरीज आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकती है. लॉन्च के बाद फोन की उपलब्धता और ऑफिशियल कीमत का भी खुलासा होगा.  

5-स्टार रेटिंग वाली Tata SUV पर अब तक का सबसे बड़ा ऑफर, 1 लाख+ की बचत

नई दिल्ली देश में SUV की मांग लगातार बढ़ रही है और इसी बीच Tata Motors ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है. अगस्त 2025 में कंपनी अपनी पॉपुलर SUV Tata Harrier पर शानदार ऑफर दे रही है. इस ऑफर के तहत खरीदारों को 1.05 लाख रुपये तक की बचत मिल सकती है, जिसमें कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस और अन्य ऑफर्स भी शामिल हैं. ऑफर की पूरी जानकारी के लिए ग्राहक नजदीकी टाटा डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं. दमदार इंजन और बेहतरीन परफॉर्मेंस Tata Harrier में 2.0-लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 170bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क पैदा करता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों के विकल्प उपलब्ध हैं. मैनुअल वेरिएंट 16.80 kmpl तक का माइलेज देता है, जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट 14.60 kmpl का माइलेज ऑफर करता है. 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग सेफ्टी के मामले में Tata Harrier बेहतरीन साबित हुई है. भारत NCAP ने इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी है, जो परिवार के साथ लंबी दूरी की यात्रा के लिए इसे एक सुरक्षित विकल्प बनाती है. लग्जरी फीचर्स की लंबी लिस्ट Harrier में 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10-स्पीकर का प्रीमियम साउंड सिस्टम, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ जैसे हाई-एंड फीचर्स मौजूद हैं. सेफ्टी के लिए इसमें स्टैंडर्ड 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं. कीमत और टक्कर Tata Harrier की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख  रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल में 26.69 लाख  रुपये तक जाती है. भारतीय मार्केट में इसका सीधा मुकाबला Mahindra XUV700 जैसी लोकप्रिय SUVs से है. अगर आप एक मजबूत बॉडी, शानदार फीचर्स और बेहतरीन सेफ्टी वाली SUV खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो Tata Harrier पर मिल रहा यह डिस्काउंट आपके लिए एक सुनहरा मौका हो सकता है.

मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश का अलर्ट, पश्चिमी जिलों में रहेगा मौसम साफ

भोपाल  मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से यानी, जबलपुर, रीवा और सागर संभाग के 10 जिलों में सोमवार को भारी बारिश का अलर्ट है। ट्रफ की एक्टिविटी होने से यहां तेज बारिश हो सकती है। वहीं, भोपाल, इंदौर और उज्जैन में मौसम साफ रहेगा। यहां तेज धूप खिली रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, मैहर, कटनी, जबलपुर, सिवनी और बालाघाट में तेज बारिश होगी। 12 अगस्त को भी पूर्वी हिस्से में तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। इधर, उज्जैन क्षेत्र में लंबे समय से बारिश नहीं होने के कारण अब ग्रामीण टोटके और परंपराओं का सहारा ले रहे हैं। उज्जैन के पास स्थित उन्हेल गांव में अच्छी बारिश की कामना के लिए गांव के पटेल लखन पटेल को गधे पर उल्टा बैठाकर श्मशान में पांच बार घुमाया गया।