samacharsecretary.com

विसेरा रिपोर्ट ने बदल दी जांच की दिशा, जुबीन गर्ग मर्डर केस में नया खुलासा

गुवाहाटी असम के मशहूर गायक जुबीन गर्ग की मौत के मामले में अब जांच ने नया मोड़ ले लिया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को बताया कि दिल्ली स्थित सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (CFSL) से आई विसेरा रिपोर्ट ने जांच को ‘एक स्पष्ट दिशा’ दे दी है. जुबीन गर्ग की मौत 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी. इस घटना के बाद असम पुलिस की क्राइम इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) ने हत्या, आपराधिक साजिश और लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया था. मुख्यमंत्री सरमा ने फेसबुक लाइव के जरिये कहा कि विसेरा सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद जांच में एक नई दिशा मिली है और अब उन्हें पूरा भरोसा है कि आने वाले कुछ दिनों में इस केस से जुड़ी पूरी घटनाओं को सिलसिलेवार ढंग से कोर्ट में पेश किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि अब जांच उस दिशा में बढ़ रही है जिसकी उम्मीद थी. मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि शुक्रवार को CFSL ने विसेरा रिपोर्ट असम पुलिस को सौंपी थी, जिसे आगे गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है ताकि वहां की मेडिकल टीम पूरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तैयार कर सके. जुबीन गर्ग का दूसरा पोस्टमॉर्टम गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज में विशेषज्ञों की टीम ने किया था, जबकि पहला सिंगापुर में हुआ था. अब CFSL की रिपोर्ट से जांच में नए तथ्य सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है. इस मामले में CID अब तक सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानू महंता, जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, बैंडमेट शेखर ज्योति गोस्वामी, गायिका अमृतप्रभा महंता और जुबीन के चचेरे भाई संदीपन गर्ग शामिल हैं, जो असम पुलिस सेवा के अधिकारी हैं. इसके अलावा, जुबीन के दो निजी सुरक्षाकर्मी परेश बैश्य और नंदेश्वर बोराह को भी गिरफ्तार किया गया है, जिन पर जुबीन के पैसों के गलत इस्तेमाल के आरोप हैं. सीआईडी श्यामकानू महंता के खिलाफ वित्तीय अनियमितताओं की भी जांच कर रही है. जुबीन गर्ग सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (NEIF) में भाग लेने गए थे. वहां कुछ असमिया एनआरआई की ओर से आयोजित एक यॉट पार्टी में शामिल हुए, जहां समुद्र में तैरते वक्त वे अचानक बेहोश हो गए और बाद में अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मुख्यमंत्री सरमा ने बताया कि इस मामले में कुल 11 असमिया एनआरआई जुड़े हुए हैं. उनमें से एक पहले ही गुवाहाटी आकर बयान दर्ज करा चुका है, जबकि चार और लोग सोमवार को बयान दर्ज कराने आ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने बाकी छह एनआरआई से अपील करते हुए कहा कि यह उनकी कानूनी और नैतिक जिम्मेदारी है कि वे जांच में शामिल हों. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर वे खुद नहीं आए, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि विसेरा रिपोर्ट आने के बाद अब न्याय की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ेगी और उन्होंने भरोसा जताया कि जुबीन गर्ग को न्याय दिलाने का जो वादा उन्होंने किया था, वह जल्द पूरा होगा. इस बीच, विसेरा रिपोर्ट के सामने आने के बाद जांच का फोकस अब इस बात पर केंद्रित हो गया है कि जुबीन गर्ग की मौत एक हादसा थी या किसी सोची-समझी साजिश का नतीजा.

‘परफेक्ट हसबैंड’ है निक जोनस, प्रियंका चोपड़ा ने वीडियो शेयर कर जीता फैंस का दिल

लॉस एंजेलिस, बॉलीवुड-हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की जोड़ी ‘कपल गोल्स’ देने का मौका नहीं छोड़ती है। हाल ही में ‘पीसी’ का करवाचौथ स्पेशल बनाने के लिए निक सारा काम छोड़कर रात में न्यूयॉर्क पहुंचे थे और उनका व्रत भी खुलवाया था। अब पीसी ने रविवार की सुबह निक की बहुत प्यारी वीडियो शेयर की है, जिसे देखकर हर लड़की निक जैसा हसबैंड पाने की ख्वाइश करेगी। प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टा पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वे एयरपोर्ट की तरफ अपनी लग्जरी वैनिटी वैन में जा रही हैं। निक प्रियंका को पेम्पर कर रहे हैं और उनके बालों को फिक्स कर जुड़ा बना रहे हैं। ऐसे में पीसी लाइव रिपोर्टिंग करती हैं और खुद को मल्टीटास्कर बताती हैं, क्योंकि एक तरफ वह अपने बाल बनवा रही हैं, तो दूसरी तरफ स्क्रीन पर मैच देख रही हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “दा बेस्ट निक जोनस।” कपल की प्यारी बॉन्डिंग देखकर फैंस इनकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “प्रियंका, ये अनमोल पल आपके लिए आशीर्वाद की तरह हैं, आपको किसी की नजर न लगे।” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “आपका हेयरस्टाइल बहुत प्यारा है।” ये पहली बार नहीं है जब निक ने प्रियंका के बालों को स्टाइल किया हो, उन्हें जब भी मौका मिलता है, वह एक्ट्रेस की ड्रेस और बालों को ठीक करते दिख जाते हैं। अवॉर्ड फंक्शन में भी निक प्रियंका के पर्सनल फोटोग्राफर बनते हैं और उनकी फोटोज क्लिक करते हैं। बता दें कि निक और प्रियंका की शादी साल 2018 में जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में हुई थी। कपल ने ईसाई और हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी की थी, जिसके बाद कपल ने 2022 में बेटी मालती का स्वागत किया। मालती को पीसी ने सरोगेसी से जन्म दिया है। एक्ट्रेस ने अपनी मां के कहने पर अपनी उम्र के 30वें दशक में एग फ्रीज करा लिए थे। इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर हॉलीवुड एक्ट्रेस डाएन कीटन के निधन पर शोक जताया है। डाएन कीटन को रोमांटिक-ड्रामा कॉमेडी फिल्म ‘एनी हॉल’, ‘द गॉडफादर’ और ‘फादर ऑफ द ब्राइड’ के लिए ऑस्कर मिला था। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस की तबीयत काफी समय से खराब चल रही थी, जिसके चलते 11 अक्टूबर की रात को उनका निधन हो गया।  

राजकुमार राव को ‘श्रीकांत’ के लिए मिला क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर अवॉर्ड, शाहरुख की तारीफ को बताया ‘जादुई’

मुंबई,  70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में राजकुमार राव ने फिल्म ‘श्रीकांत’ में अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए क्रिटिक्स चॉइस बेस्ट एक्टर (मेल) का खिताब जीता। अहमदाबाद के ईकेए अरेना में शाहरुख खान, करण जौहर और मनीष पॉल की मेजबानी में हुए इस समारोह में राजकुमार ने अवॉर्ड लेते समय शाहरुख खान की तारीफ को ‘जादुई’ बताया, जिनकी प्रेरणा और सराहना ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। इसका एक वीडियो राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “’श्रीकांत’ के लिए क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतना मेरे लिए गर्व का पल है। इस फिल्म में मैंने दिल और आत्मा झोंक दी, और जब शाहरुख खान जैसे दिग्गज मेरे काम की तारीफ करते हैं, तो यह अनुभव जादुई हो जाता है। शुक्रिया, सर! श्रीकांत बोल्ला, जिनकी प्रेरक जिंदगी ने हमें उनकी कहानी दर्शकों तक पहुंचाने का हौसला दिया, उन्हें मेरा दिली शुक्रिया। मेरी पत्नी पत्रलेखा को भी धन्यवाद, जिन्होंने मुझे हमेशा बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। और सबसे बड़ा धन्यवाद मेरे दर्शकों का, जिन्होंने ‘श्रीकांत’ को इतना प्यार दिया। मैं वादा करता हूं कि ऐसी ही शानदार कहानियों के साथ आपका मनोरंजन करता रहूंगा।” इस फिल्म में उन्होंने दृष्टिबाधित उद्योगपति श्रीकांत बोल्ला का किरदार निभाया था। बोलैंट इंडस्ट्रीज के संस्थापक श्रीकांत बोल्ला की इस बायोपिक को तुषार हीरानंदानी ने डायरेक्ट किया है। इसमें दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर जैसे सितारे भी हैं। इस अवॉर्ड नाइट में किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ की धूम रही। इस फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक सहित 13 पुरस्कार अपने नाम किए। फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ पटकथा, सर्वश्रेष्ठ संवाद, सर्वश्रेष्ठ गीत और सर्वश्रेष्ठ पार्श्व संगीत जैसी श्रेणियों में भी बाजी मारी। अभिनय की कैटेगरी में अभिषेक बच्चन (आई वांट टू टॉक) और कार्तिक आर्यन (चंदू चैंपियन) ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार साझा किया, जबकि आलिया भट्ट ने ‘जिग्रा’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड्स राजकुमार राव (श्रीकांत) और प्रतिभा रांटा (लापता लेडीज) को उनके उल्लेखनीय अभिनय के लिए दिए गए।  

25 बहादुर मांएं और अनुपमा ने स्टार परिवार के 25 साल होने के मौके पर किया खूबसूरत डांस

मुंबई,  स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2025 के अवसर पर अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने 25 असली माताओं के साथ खास परफॉर्मेंस दिया, जो अवॉर्ड शो को दिल से दी गई ट्रिब्यूट जैसा था। स्टार प्लस ने इस साल 25 साल पूरे कर लिए हैं और अपने शो और कलाकारों का जश्न स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2025 के साथ मनाया। 25 वीं सालगिरह के मौके पर किया गया यह कार्यक्रम बड़ा और खास था, जिसमें शानदार परफॉर्मेंसेस, मज़ेदार पल और दिल को छू लेने वाली मुलाकातें देखने को मिलीं। स्टार प्लस के सबसे बड़े स्टार्स मंच पर अपनी यादगार परफॉर्मेंसेस से सबको बहुत खुश कर गए। इस मौके पर एक खास पल वो था जब रूपाली गांगुली ने 25 असली माताओं के साथ खास परफॉर्मेंस दिया, जो अवॉर्ड शो को दिल से दी गई ट्रिब्यूट जैसा था। यह और भी खास था क्योंकि इन महिलाओं ने जीवन में मुश्किलें झेली हैं, अपने सपनों, परिवार और खुद से जुड़ी चुनौतियों को संतुलित किया है, और साथ ही अनुपमा के किरदार में रूपाली के ऑन-स्क्रीन जोश से भी प्रेरणा ली है। इन प्रेरक मांओं में से एक हैं निखिता जोशी, एक कथक डांसर, जिन्होंने डांस का अपना जुनून फिर से जगाया और नई ऊंचाइयों तक पहुंची हैं। दीपाली सारस, एक शादीशुदा युवती हैं, जिन्होंने अपने पति के प्रोत्साहन और अनुपमा से प्रेरणा लेकर डांस से अपने प्यार को आगे बढ़ाया, अपने डांस रील्स के जरिए वह सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं। वहीं, पूर्ति कोठारी ने टीवी पर परफॉर्म करने का सपना देखा, जबकि आकांक्षा देसाई, एक डांस एंटरप्रेन्योर और सिंगल मॉम हैं, जो तीन स्टूडियो चलाती हैं और सिल्वर बटन जीत चुकी यूट्यूब चैनल की मालिक हैं। उन्होंने अपने जीवन को धैर्य और रचनात्मकता के साथ दोबारा बनाया है। श्रद्धा शाह, जो शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण और ऑटिस्टिक बच्चों के लिए डांस थेरेपिस्ट और परिवार की इकलौती कमाने वाली महिला भी हैं, उन्हें अनुपमा की जैसी कहा गया है। इसके अलावा, 20 दूसरी असली मांओं ने भी अवॉर्ड समारोह में अनुपमा के साथ परफॉर्म किया। इन मांओं के लिए रुपाली के साथ स्टेज शेयर करना सिर्फ परफॉर्म करने भर नहीं था, बल्कि यह उनके लिए एक असल सपने की तरह था और उनके संघर्ष और मेहनत का जश्न भी था। उनका परफॉर्मेंस इस बात को खूबसूरती से दिखाया है कि अनुपमा दर्शकों के साथ कितना गहरा जुड़ाव और प्रेरणा रखती है, और यह शो उन महिलाओं को सम्मान देता है जिन्होंने शो के किरदार की तरह चुनौतियों को प्रेरणा में बदल दिया। यह एक भावुक श्रद्धांजलि थी, जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा और स्टार प्लस की 25 साल की शानदार कहानी कहने की यात्रा का जश्न मनाया। स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2025 एक शानदार उत्सव बनने जा रहा है, जिसमें दर्शकों को दिल जीत लेने वाली परफॉर्मेंस, प्यारी रीयूनियन्स और स्टार प्लस के सबसे पसंदीदा स्टार्स की ग्लैमरस मौजूदगी देखने को मिलेगी। स्टार परिवार अवॉर्ड्स 2025 आज शाम 7 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर प्रसारित होगा।  

सगाई की रिंग पहन रश्मिका मंदाना ने किया फैशन फ्लॉन्ट, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

एक्टर विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, मगर अपने रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी साधे हुए थे. हाल ही में खबर आई की दोनों ने सगाई कर लिया है. लेकिन दोनों की तरफ से सगाई की खबर पर भी कोई जानकारी नहीं दी गई. सगाई की खबरों के बीच अब रश्मिका मंदाना ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. बता दें कि रश्मिका मंदाना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक क्यूट वीडियो शेयर किया है. शेयर किए गए इस वीडियो में वो अपने डॉग के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आ रही हैं. वीडियो में रश्मिका डॉग को अपने फोन में कुछ दिखाती हुई दिख रही हैं. इस पूरे वीडियो में हाथ में पहनी हुई रिंग पर सभी का ध्यान जा रहा है. एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘शूटिंग के दौरान मैंने फिल्म का ये पहला गाना सुना था, और अब भी… मुझे इस गाने से प्यार हो गया है. और क्या हम ऑरा के मेरे साथ वाइबिंग करने के बारे में भी बात कर सकते हैं? जरा सोचिए, उसे पता होता कि स्क्रीन पर दिख रही लड़की मैं हूं… तो वो कितनी कन्फ्यूज हो जाती! काश वो आपसे बात कर पाती! या यूं कहें कि ये गाना गा पाती!’ बता दें कुछ समय पहले विजय देवरकोंडा की टीम कंफर्म कर चुकी है कि उनकी सगाई हो गई है, लेकिन लड़की कौन है, किससे हुई है, ये कंफर्म नहीं किया है. वहीं सामने आए इस वीडियो में रश्मिका मंदाना एक बड़ा डायमंड का रिंग फ्लॉन्ट करती नजर आई हैं.

ऋतिक रोशन करेंगे डिजिटल डेब्यू? ‘स्टॉर्म’ के लिए प्राइम वीडियो से मिलाया हाथ

मुंबई प्राइम वीडियो ने आज अपनी आने वाली ओरिजिनल ड्रामा सीरीज ‘स्टॉर्म’ की घोषणा की है. इस प्रोजेक्ट के साथ सुपरस्टार ऋतिक रोशन  और उनकी कंपनी HRX फिल्म्स (फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शंस का हिस्सा) का एक नया और रोमांचक कोलैबोरेशन शुरू हुआ है. इस सीरीज को अजीतपाल सिंह ने बनाया और डायरेक्ट किया है, जिसकी दिलचस्प कहानी अजीतपाल सिंह, फ्रांस्वा लुनेल और स्वाति दास ने लिखी है. आने वाली इस सीरीज़ को ऋतिक रोशन और ईशान रोशन प्रोड्यूस कर रहे हैं. बता दें कि यह ऋतिक रोशन  के लिए स्ट्रीमिंग की दुनिया में पहला कदम होगा. ‘स्टॉर्म’ में पार्वती थिरुवोथु, आलया एफ, सृष्टि श्रीवास्तव, रमा शर्मा और सबा आजाद जैसी शानदार कलाकारों की टीम नजर आएगी. इसका प्रोडक्शन जल्द ही शुरू होने वाला है. ये एक रोमांचक थ्रिलर ड्रामा है, जिसकी कहानी मुंबई की बैकड्रॉप पर आधारित है. प्राइम वीडियो के वाइस प्रेसिडेंट, APAC और MENA गौरव गांधी ने कहा, “प्राइम वीडियो में हमारा मकसद हमेशा अच्छे कलाकारों और क्रिएटिव लोगों को मौका देना है, चाहे वो कैमरे के आगे हों या पीछे. हम ऐसी कहानियां लाना चाहते हैं जो दुनिया भर के लोगों को पसंद आएं. ऋतिक रोशन भारतीय फिल्मों के सबसे टैलेंटेड और रचनात्मक स्टार्स में से एक हैं. उनके और HRX Films के साथ हमारा यह साथ काम करना हमारे लिए बहुत खास है. ‘स्टॉर्म’ सिर्फ एक सीरीज नहीं, बल्कि एक नए और रोमांचक सफर की शुरुआत है, जिससे आगे और भी बेहतरीन प्रोजेक्ट्स आएंगे. इस सीरीज को बनाते समय हमें बहुत अच्छा अनुभव मिला. ऋतिक की खास सोच और ईशान रोशन की जोश और मेहनत ने कहानी को और बेहतर बना दिया. ‘स्टॉर्म’  में दमदार महिला किरदार और दिलचस्प कहानी है, जो हमें यकीन है कि दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आएगी.” एक्टर ऋतिक रोशन ने कहा, “‘स्टॉर्म’ ने मुझे ओटीटी की दुनिया में बतौर प्रोड्यूसर अपनी शुरुआत करने का एक शानदार मौका दिया. साथ ही प्राइम वीडियो, जो बेहतरीन कहानियाँ दर्शकों तक पहुँचाने के लिए जाना जाता है, मेरे लिए पहली पसंद रहा. ‘स्टॉर्म’ की तरफ मुझे जिस चीज ने खींचा, वह अजीतपाल द्वारा बनाई गई दिलचस्प और सच्चाई से भरी दुनिया है. कहानी गहरी, दमदार और यादगार किरदारों से भरी हुई है, जिन्हें बेहद टैलेंटेड कलाकार निभाने वाले हैं. इस सीरीज में सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के दर्शकों को जोड़ने की ताकत है. मैं बेहद उत्साहित हूं कि लोग प्राइम वीडियो पर इसकी शानदार कहानी को देखेंगे.”

नंदीश सिंह संधू का नया प्यार! रश्मि देसाई के एक्स हस्बैंड की सगाई की पूरी खबर

मुंबई टीवी की फेमस एक्ट्रेस रश्मि देसाई  के एक्स हस्बैंड टीवी एक्टर नंदीश सिंह संधू ने एक बाद फिर से सगाई कर लिया है. उन्हें एक्ट्रेस कविता बनर्जी से प्यार हो गया है. एक्टर ने अपनी सगाई की फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं. बता दें कि नंदीश सिंह संधू ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मंगेतर कविता बनर्जी  से सगाई की फोटो शेयर किया है. इस फोटो के साथ एक्टर ने कैप्शन भी लिखा- ‘हाय पार्टनर‘. आगे अंगूठी और हार्ट इमोजी बनाया गया है और रेडी लिखा है. कौन है कविता बनर्जी? एक्टर नंदीश सिंह संधू की मंगेतर कविता बनर्जी की बात करें तो वह टीवी और फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं. कविता ने टीवी सीरियल ‘भाग्य लक्ष्मी’ में अभिनय किया. इसके अलावा भी कुछ और सीरियल किया है. साथ ही वह फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में भी नजर आईं. इसके अलावा वेब सीरीज ‘हिचकी एंड हुकअप्स’ का भी हिस्सा रहीं. साल 2015 में रश्मि देसाई और नंदीश सिंह संधू का हुआ था तलाक बता दें कि रश्मि देसाई और नंदीश सिंह संधू की मुलाकात सीरियल ‘उतरन’ के सेट पर हुई थी. दोनों के बीच यहीं से प्यार हुआ फिर साल 2012 में दोनों ने शादी कर लिया. लेकिन साल 2015 में दोनों का तलाक हो गया. तलाक के बाद रश्मि देसाई ने नंदीश सिंह संधू पर घरेलू हिंसा का आरोप भी लगाया था.

दीपिका पादुकोण का खुलासा: मां बनने के बाद काम को लेकर बदला नजरिया, इंडस्ट्री पर भी ली क्लास

मुंबई  बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पिछले काफी समय से विवादों के चलते घिरी हुई हैं. उनकी आठ-घंटे शिफ्ट की डिमांड और ज्यादा पैसे मांगने पर काफी कॉन्ट्रोवर्सी पैदा हुई. जिसके चलते दीपिका को साउथ की दो बड़ी फिल्मों 'स्पिरिट' और 'कल्कि 2' से भी बाहर किया गया. एक्ट्रेस के फिल्म से बाहर होने के कई कारण सामने आए थे.  मदरहुड पर बोलीं दीपिका CNBC TV18 को दिए इंटरव्यू में दीपिका ने माना कि मां बनने के बाद वो कई मायनों में अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकली हैं. वो कहती हैं- मैं हमेशा से एक शांत और धैर्य रखने वाली इंसान रही हूं. मेरा टोलरेंस और पेशेंस लेवल काफी हाई है. लेकिन मुझे लगता है ये सब आपको सब्र रखना सिखाता है. ये आपको कंफर्ट जोन से बाहर पुश करता है. मुझे भी कंफर्ट जोन से इसने बाहर निकाला है. मां बनने के बाद मैं और ज्यादा सोशल हो चुकी हूं. मैं कभी सोशल पर्सन नहीं थी. अब दूसरे पेरेंट्स संग बात होती है. प्लेस्कूल का टर्म अचानक से फनी लगता है.  8 घंटे शिफ्ट विवाद पर क्या बोलीं दीपिका? दीपिका पादुकोण पर कई आरोप लगे थे. कई लोगों ने उनकी डिमांड्स को 'अनप्रोफेशनल' करार दिया था. अब एक्ट्रेस ने काफी समय बाद अपने ऊपर लगने वाले सभी आरोपों पर चुप्पी तोड़ दी है. CNN-TV18 संग बातचीत में दीपिका ने इंडस्ट्री के 'दोगलेपन' पर कहा, 'एक औरत होने के नाते अगर ये दबाव डालने जैसा लगता है, तो ऐसा ही सही. लेकिन ये कोई सीक्रेट नहीं है कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरस्टार, मेल सुपरस्टार, सालों से 8 घंटे काम कर रहे हैं और ये कभी सुर्खियों में नहीं आया.' 'मैं अभी किसी का नाम नहीं लेना चाहती और इसे इतना बड़ा नहीं बनाना चाहती. लेकिन ये बात आम है, पब्लिकली कई मेल एक्टर्स के बारे में पता है जो सालों से 8 घंटे काम कर रहे हैं. उनमें से कई सोमवार से शुक्रवार तक सिर्फ 8 घंटे ही काम करते हैं. वो वीकेंड पर काम नहीं करते. मुझे लगता है कि बड़ा मुद्दा ये है कि इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को 'इंडस्ट्री' तो कहा जाता है, लेकिन हमने कभी भी असलीयत में उस तरह काम नहीं किया है. ये बहुत अव्यवस्थित इंडस्ट्री है और अब वक्त आ गया है कि हम इसमें सही व्यवस्था और स्ट्रक्चर लाएं.' दीपिका को लेकर ही क्यों पैदा हुई कॉन्ट्रोवर्सी? दीपिका की आठ-घंटे शिफ्ट वाली बात तब सामने आई थी जब उन्हें संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' से बाहर किया गया था. कहा जा रहा था कि एक्ट्रेस अपनी बेटी दुआ के पालन-पोषण के लिए मेकर्स से ऐसी डिमांड कर रही थीं, जिसे उन्होंने नकार दिया. दीपिका ने इसी बातचीत में आगे ये भी खुलासा किया है कि कई फीमेल एक्टर्स, जो मां बन चुकी हैं, वो भी आठ-घंटे काम करती हैं. लेकिन सिर्फ उन्हीं को लेकर विवाद पैदा हुआ है.  दीपिका ने आगे अपने विवाद पर कहा, 'मैंने कई लेवल्स पर ऐसा किया है. ये मेरे लिए नया नहीं है. मुझे लगता है, जहां तक पैसों का सवाल है, मुझे उसके साथ आने वाली हर चीज से निपटना पड़ा है. मुझे ये भी नहीं पता कि इसे क्या कहा जाए, लेकिन मैं उन लोगों में से हूं जिन्होंने हमेशा अपनी लड़ाइयां चुपचाप लड़ी है.' मां का रोल सबसे बेस्ट- दीपिका दीपिका ने बताया कि वो हमेशा से मां बनना चाहती थीं. जिस वक्त से उनकी छोटी बहन अनीशा का जन्म हुआ, वो मां बनना चाहती थीं. इसलिए उनका मानना है इस वक्त वो अपनी जिंदगी का बेस्ट रोल प्ले कर रही हैं. मदरहुड की जर्नी का हर पल एंजॉय कर रही हैं. दीपिका ने इंटरव्यू में अपनी 8 घंटे शिफ्ट की डिमांड पर भी बात की. उनका कहना है इंडस्ट्री में कई मेल सुपरस्टार सालों से 8 घंटे काम कर रहे हैं. मगर इसे लेकर कभी कोई हेडलाइन नहीं बनी. एक्ट्रेस ने फीमेल को मिलने वाली कम फीस पर भी रिएक्ट किया. दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें, वो फिल्म कल्कि 2898AD के सीक्वल और स्पिरिट से वो बाहर हुई हैं. दोनों फिल्मों से उनके एग्जिट लेने के पीछे फीस और 8 घंटे की शिफ्ट बताई जा रही है. दीपिका को फैंस अल्लू अर्जुन संग मूवी में देखेंगे. इसे एटली डायरेक्ट करेंगे. रिपोर्ट्स हैं कि दीपिका पादुकोण फिल्म किंग में भी नजर आएंगी. शाहरुख खान की मूवी में वो अहम रोल में दिखेंगी. शाहरुख के लिए दीपिका लकी चार्म हैं. दोनों ने साथ में सुपरहिट मूवीज दी हैं.  'और किसी अजीब वजह से कभी-कभी ये पब्लिक हो जाती हैं, जो ना तो मुझे पता है और ना ही मुझे इस तरह से पाला गया है. लेकिन हां, अपनी लड़ाइयां चुपचाप और सम्मानजनक तरीके से लड़ना ही मेरा तरीका है.' बात करें दीपिका के प्रोजेक्ट्स की, तो 'स्पिरिट' और 'कल्कि 2' से बाहर होने के बावजूद, वो फिलहाल दो बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं. दीपिका शाहरुख खान की 'किंग' में काम कर रही हैं. इसके अलावा वो अल्लू अर्जुन- एटली की पैन इंडिया अनटाइटल्ड फिल्म में भी नजर आएंगी.

श्रेया घोषाल, बादशाह और विशाल ददलानी ने ज़ुबिन गर्ग को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि, इंडियन आइडल 16 के मंच पर

मुंबई,  श्रेया घोषाल, बादशाह और विशाल ददलानी ने इंडियन आइडल 16 के मंच पर ज़ुबिन गर्ग को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है। इंडियन आइडल सीज़न 16 के मंच पर इस शो के जज श्रेया घोषाल, बादशाह और विशाल ददलानी ने दिवंगत पार्श्वगायक ज़ुबिन गर्ग को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। यह पल और भी खास बन गया क्योंकि प्रदर्शन करने वाली कंटेस्टेंट ज़ुबिन गर्ग का गृह राज्य असम से थी। आसामी, हिंदी और बांग्ला संगीत में अपनी मधुर आवाज़ और चार्टबस्टर गीतों के लिए प्रसिद्ध ज़ुबिन गर्ग ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा और जुनून से पीढ़ियों के गायकों को प्रेरित किया है। मंच पर दी गई श्रद्धांजलि तब और खास बन गई जब कंटेस्टेंट ने श्रेया, बादशाह और विशाल के साथ मिलकर ज़ुबिन गर्ग के एक प्रतिष्ठित गीत पर प्रस्तुति दी, जिसके बाद “मन बावरा” जैसे भावनात्मक गीत का प्रदर्शन हुआ। इस परफ़ॉर्मेंस ने न केवल ज़ुबिन के संगीत की महानता को उजागर किया, बल्कि यह भी दिखाया कि उनके गीत आज भी देशभर के श्रोताओं के दिलों में कितनी गहराई से बसे हुए हैं। विशाल ददलानी ने कहा, “यह वाकई अद्भुत है।असम सबसे संगीतमय स्थानों में से एक है। ज़ुबिन वहीं पैदा हुए और पले-बढ़े, और वे वहां के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं। एक असमिया के रूप में ज़ुबिन को खोना बहुत बड़ी बात है, लेकिन ज़ुबिन अपने समय के सबसे महान गायकों में से एक थे। ज़ुबिन हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।” इंडियन आइडल सीज़न 16 का प्रीमियर 18 अक्टूबर को होगा। यह शो हर शनिवार और रविवार रात आठ बजे, केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनी लिव पर प्रसारित होगा।  

परेश रावल की फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ का टीज़र रिलीज़

मुंबई, स्वर्णिम ग्लोबल सर्विसेज प्रा. लि. और सीए सुरेश झा प्रस्तुत फिल्म “द ताज स्टोरी” का टीज़र रिलीज़ हो गया है। फिल्म द ताज स्टोरी के लेखक और निर्देशक तुषार अमरीश गोयल हैं, इसमें दिग्गज अभिनेता परेश रावल मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे, जबकि फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर विकास राधेश्याम हैं। टीज़र की शुरुआत एक प्रभावशाली दृश्य से होती है, जहां परेश रावल ताजमहल के सामने बैठे हैं। उनका व्यक्तित्व उस स्मारक जितना ही भव्य और गंभीर दिखाई दे रहा है और उसी दौरान परेश रावल की गूंजती आवाज़ सुनाई देती है, “ताजमहल दुनिया के महानतम स्मारकों में से एक है। कुछ लोगों के लिए यह एक मकबरा है… और कुछ के लिए यह एक मंदिर।” परेश रावल के साथ इस फिल्म में ज़ाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, स्नेहा वाघ और नमित दास जैसे प्रतिभाशाली कलाकार नज़र आएंगे।“द ताज स्टोरी” सिनेमाघरों में 31 अक्टूबर को रिलीज़ होगी।