samacharsecretary.com

वास्तु के अनुसार पानी की बोतल रखकर बदलें अपनी किस्मत, जानें सही दिशा और जगह

वास्तु शास्त्र प्राचीन भारतीय विज्ञान है जो घर, ऑफिस और अन्य स्थानों पर ऊर्जा के प्रवाह को संतुलित करके जीवन में खुशहाली, स्वास्थ्य और समृद्धि लाने में मदद करता है। पानी, जो जीवन का आधार है, वास्तु में भी अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है। खासतौर पर घर में पानी की बोतल रखने का स्थान और तरीका वास्तु के अनुसार सही होना चाहिए ताकि सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे और नकारात्मकता से बचा जा सके। पानी का संबंध जीवन, शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य से है। पानी की बोतल घर के विभिन्न कोनों में रखी जाती है लेकिन अगर इसे गलत दिशा या स्थान पर रखा जाए, तो इससे घर में ऊर्जा असंतुलित हो सकती है। गलत जगह पानी रखना तनाव, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं और आर्थिक संकट ला सकता है। इसलिए वास्तु में पानी की बोतल रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन करके आप घर में सुख-शांति और सकारात्मकता बनाए रख सकते हैं। उत्तर और पूर्व दिशा: वास्तु के अनुसार पानी की बोतल घर में उत्तर या पूर्व दिशा में रखना सबसे शुभ माना जाता है। ये दिशाएं धन, स्वास्थ्य और समृद्धि की ऊर्जा लाती हैं। दक्षिण-पश्चिम दिशा से बचें: पानी की बोतल को कभी भी दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में नहीं रखना चाहिए, क्योंकि ये दिशाएं भारी ऊर्जा रखती हैं और यहां पानी रखने से ऊर्जा का संतुलन बिगड़ सकता है। इससे परिवार में झगड़े और असंतोष हो सकता है। दक्षिण-पूर्व दिशा में भी न रखें: यह दिशा अग्नि तत्व की होती है, इसलिए यहां पानी की बोतल रखना अशुभ माना जाता है। पानी की बोतल की स्थिति और साफ-सफाई घर में पानी की बोतल हमेशा साफ और स्वच्छ पानी से भरी होनी चाहिए। गंदा या खराब पानी न रखें क्योंकि यह नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है। बोतल को ढककर रखें: बोतल को अच्छे से ढककर रखें ताकि उसमें कोई धूल या कीट न पड़ें। खुले पानी को भी खुली जगह पर नहीं रखना चाहिए। पानी को रोजाना बदलें: पानी को नियमित रूप से बदलना चाहिए। पुराना पानी घर में अशुभता ला सकता है। साफ बोतल का प्रयोग करें: प्लास्टिक की बोतल की बजाय ग्लास या स्टील की बोतल का इस्तेमाल करना बेहतर माना जाता है। प्लास्टिक से निकलने वाली हानिकारक गैसें घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ा सकती हैं। पानी की बोतल को रखने का सही स्थान घर के मुख्य द्वार के पास उत्तर या पूर्व दिशा में पानी की बोतल रखना शुभ होता है। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। किचन के पास न रखें: पानी की बोतल को रसोई या किचन के पास दक्षिण-पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए क्योंकि किचन में अग्नि का प्रभाव होता है। बेडरूम में सीमित मात्रा में रखें: बेडरूम में बहुत ज्यादा पानी की बोतल नहीं रखें। अगर रखनी हो तो सिर के पास नहीं, बल्कि कमरे के उत्तर या पूर्व दिशा में रखें। बाथरूम के बाहर रखें: बाथरूम के अंदर पानी की बोतल रखना अशुभ माना जाता है। यदि जरूरी हो तो बाथरूम के बाहर साफ और अच्छी जगह पर ही रखें।

एक घटना ने बदल दिया नजरिया: भारत की चेतावनी के बाद अमेरिका ने छेड़ा था ग्लोबल वॉर ऑन टेरर

नई दिल्ली 11 सितंबर की तारीख दुनिया के इतिहास में कई अहम घटनाक्रमों की अलग-अलग कालखंड में गवाह रही है। इसी दिन स्वामी विवेकानंद ने 1893 में अमेरिका के शिकागो में वेदांत और हिंदू दर्शन से दुनिया को अवगत कराया था। विडंबना ही है कि शांति के उपदेश की तारीख के लिए जाना गए 11 सितंबर को ही करीब एक सदी बाद 2001 में भीषण आतंकी हमला हुआ। इस हमले में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर समेत दो इमारतों को टारेगट किया गया, जिसमें 3000 से ज्यादा लोग मारे गए। अमेरिका ही नहीं बल्कि दुनिया के इतिहास में यह सबसे बड़ा आतंकी हमला था। इस हमले ने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया और पहली बार पश्चिमी जगत को यह आभास कराया कि आतंकवाद कितना खतरनाक है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में 1990 के दशक से ही आतंकवादी घटनाएं तीव्र हो गई थीं। सीमा पार आतंकवाद जोर पकड़ रहा था। पाकिस्तान की ओर से छेड़े गए छद्म युद्ध का भारत शिकार हो रहा था। इसे लेकर भारत ने लगातार वैश्विक मंचों पर आवाज भी उठाई, लेकिन अमेरिका और यूरोपीय देश उसकी गंभीरता को समझने में नाकाम रहे। माना जाता है कि 9/11 का आतंकी हमला वह मोड़ था, जब पूरे विश्व को आभास हुआ कि जिहादी आतंकवाद कितना बड़ा संकट है। इस आतंकी हमले ने अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस समेत तमाम पश्चिमी देशों की आंखें खोल दी थीं और खुलकर जिहादी आतंकवाद की बात शुरू हुई। इसके बाद ही आतंकवाद से निपटने के लिए अमेरिका ने जंग शुरू की और उसने नाम दिया Global War on Terrorism यानी GWOT। यह एक वैश्विक सैन्य अभियान था, जिसके तहत अमेरिका ने अफगानिस्तान पर हमले किए। ऐसा इसलिए हुआ ताकि अलकायदा की पनाहगाह में घुसकर हमले किए जाएं। दो दशक तक यहां अमेरिका डटा रहा और अंत में तालिबान के हाथ ही सत्ता छोड़कर उसे जाना पड़ा। लेकिन इस जंग के चलते ही दुनिया में कई संघर्ष हुए। वॉर एक्सपर्ट मानते हैं कि शीत युद्ध की समाप्ति के बाद दुनिया में यह एक नए तरह का युद्ध था, जिसे आतंक के खिलाफ जंग कहा गया। इस जंग का मुख्य उद्देश्य इस्लामिक आतंकी संगठन थे, जैसे- अलकायदा, तालिबान और उनके सहयोगी। अन्य बड़े लक्ष्य इराक का बाथ़ पार्टी शासन भी था, जिसे 2003 में आक्रमण कर हटाया गया। हालांकि इसे लेकर विवाद रहा है कि इराक पर जिन हथियारों का आरोप लगाकर सद्दाम हुसैन को हटाया गया, वे कभी मिले नहीं। इसके बाद 2014 में इस्लामिक स्टेट जैसे खूंखार आतंकी संगठन का उभार हुआ। बता दें कि अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने 16 सितंबर 2001 को पहली बार 'वार ऑन टेररिज्म' का प्रयोग किया और कुछ दिन बाद संसद में दिए औपचारिक भाषण में 'वार ऑन टेरर' कहा।  

क्रिकेट मैच का बड़ा झटका: कोहली और कुलदीप के खेल ने पाकिस्तान को दी यादगार हार

नई दिल्ली क्रिकेट के मैदान पर जब भी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होती है तो ये एक मैच नहीं, बल्कि ये एक जंग होती है। फैंस को इस मैच का बेसब्री से इंतजार रहता है। मौजूदा समय में भारत-पाकिस्तान के फैंस की नजरें एशिया कप 2025 में होने वाले सबसे बड़े मैच पर बनी हुई है। 14 सितंबर को भारत-पाक के बीच भिड़ंत होने वाली है, जिसका हर कोई इंतजार कर रहा है। ऐसे में आज आपको बताते हैं एशिया कप के एक ऐसे मैच के बारे में जो भारत-पाक का सबसे चर्चित मैच रहा। ये मैच दो साल पहले यानी 10 और 11 सितंबर को खेला गया था। ये एशिया कप सुपर-4 का मुकाबला था, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को ऐसा जख्म दिया था, जिसे शायद वो कभी नहीं पाएंगे। आइए आपको फ्लैशबैक पर ले चलते हैं।   दरअसल, भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan Asia Cup 2023 ODI) बीच एशिया कप 2023 का मैच रोमांच से भरपूर रहा। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। उस वक्त भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए शानदार आगाज किया था। रोहित और शुभमन गिल ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया। रोहित ने 56 और गिल ने 58 रन बनाकर भारत को मजबूत नींव दी। इसके बाद शुरू हुआ असली मैच, जब विराट कोहली और केएल राहुल ने मैदान पर एंट्री की और पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उधेड़ दी। कोहली का हर शॉट ऐसा लग रहा था कि जैसे उन्हें पहले से पता हो कौन-सी गेंद डाली जा रही है। उनके स्ट्रोक्स, उनकी टाइमिंग सब कुछ परफेक्ट थी। वहीं, दूसरी ओर केएल राहुल चोट से उबरकर खेल रहे थे, लेकिन उन्होंने भी हर किसी को हैरान कर दिया। बता दें कि पहले दिन यानी 10 सितंबर 2023 को बारिश ने मैच में खलल डाला और ये मैच को रोकना पड़ा। डे-नाइट मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया था। पहले दिन टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए। विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन पर नाबाद बनाकर लौटे। शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शाहीन शाह अफरीदी ने सलमान अली आगा के हाथों कैच कराया। इससे पहले, कप्तान रोहित शर्मा ने 56 रन बनाए थे। बारिश की वजह से रिजर्व डे पर आया नतीजा कोहली-राहुल ने भारतीय टीम को दूसरे दिन शुरुआती झटकों से उबारा। दूसरे दिन रिजर्व डे पर भी मैच डेढ़ घंटे की देरी से शुरू हुआ। फिर मैदान पर आए विराट कोहली और केएल राहुल ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों ने 194 बॉल पर 233 रनों की नाबाद साझेदारी की है। राहुल ने 100वीं गेंद पर शतक जड़ा, ये शतक उनके वनडे क्रिकेट में ढाई साल बाद शतक बाद आया था। राहुल ने आखिरी बार 26 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ 108 रन की पारी खेली थी। ये राहुल की पाकिस्तान के खिलाफ भी पहली सेंचुरी रही। उनके अलावा विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 84 गेंद पर सेंचुरी लगाई। उन्होंने शाहीन अफरीदी की बॉल पर सिंगल लेने के साथ अपने वनडे करियर का 47वां शतक पूरा किया। इस तरह भारत ने 50 ओवर में 356 रन का स्कोर खड़ा किया। कुलदीप के 'पंजा' से पाकिस्तानी बैटर्स ढेर इसके जवाब में 357 रन का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम पावरप्ले में 43 रन ही बना सकी। टीम की शुरुआत खराब रही। जहां टीम ने 5वें ही ओवर में इमाम-उल-हक का विकेट गंवा दिया। इमाम 9 रन ही बना सके, उन्हें जसप्रीत बुमराह ने शुभमन गिल के हाथों सेकेंड स्लिप में कैच कराया। इसके बाद कप्तान बाबर आजम नंबर 3 पर बैटिंग करने आए, लेकिन उन्हें भी फखर जमान की तरफ शुरुआती ओवरों में खेलने में परेशानी हुई। जसप्रीत बुमराह ने अपनी घातक स्विंग से शुरुआत की और पाकिस्तान की नींव हिला दी। हालांकि टीम ने 10 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 43 रन बनाए।  मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या ने भी दबाव बढ़ाया और फिर आए भारत के स्पिन के जादूगर कुलदीप यादव, जिनकी  हर गेंद जैसे पाकिस्तान के लिए पहेली बन गई। उन्होंने सिर्फ 25 रन देकर पूरे 5 विकेट चटकाए और पाकिस्तान की पूरी टीम सिर्फ 32 ओवर में 128 रन पर ही ढेर हो गई। इस तरह ये मैच ने 228 रन से जीत लिया। ये न सिर्फ एशिया कप में, बल्कि भारत-पाकिस्तान मुकाबलों के इतिहास में सबसे बड़ी जीत बनी। बता दें कि 228 रन की जीत वनडे क्रिकेट की सबसे बड़ी जीत भी है।  

पूर्व सीएम बघेल ने साधा निशाना: अपराध बढ़ रहे, गृहमंत्री पीछे नहीं हट रहे, फिल्म देख रहे

रायपुर राजनांदगांव में हुई तीन हत्याओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृहमंत्री विजय शर्मा पर निशाना साधा है. बघेल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा है कि गृहमंत्री इस्तीफा दें. राजनांदगांव में एक ही दिन में तीन हत्याएं हो गई है. ‘गृहमंत्री’ एक घटिया फिल्म देखने और उसके प्रमोशन में व्यस्त हैं. भूपेश बघेल ने कहा है कि राजनांदगांव की ‘फाइल्स’ देखने का समय गृहमंत्री के पास नहीं है. प्रदेश में भय का वातावरण बना हुआ है. जगह-जगह हत्याएं, चाकूबाजी हो रही है और गृहमंत्री फिल्म देखने में व्यस्त हैं.

‘एवेंजर्स: डूम्‍सडे’ में हैरान करने वाला ट्विस्ट, नई तस्वीर से खुला रीड रिचर्ड्स का राज़

लॉस एंजिल्स मार्वल की 'एवेंजर्स: डूम्‍सडे' की रिलीज में अभी एक साल से अध‍िक का वक्‍त बाकी है। लेकिन इस फिल्‍म का इंतजार और इसको लेकर फैंस की बेसब्री सीमाएं तोड़ रही हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह है फिल्‍म में रॉबर्ट डाउनी जूनियर की वापसी। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की पिछली फिल्‍में लगातार पिटी हैं। जबकि सबसे फेरवेट सुपरहीरो आयरन मैन का किरदार निभाने वाले RDJ अब सबसे खतरनाक खलनायक डॉक्‍टर डूम बनकर आ रहे हैं। फैंस की बेसब्री और एक्‍साइटमेंट तब और बढ़ गई, जब बुधवार को रूसो ब्रदर्स ने एक टीज पोस्ट शेयर किया। पहली नजर में तो इस ब्‍लर फोटो में कुछ नजर नहीं आता, लेकिन फैंस की बाज़ जैसी नजरों ने कुछ ऐसा ढूंढ़ निकाला है, जो फिल्‍म की कहानी को लेकर बड़ा खुलासा है। इंटरनेट यूजर्स ने रूसो ब्रदर्स के पोस्ट पर नजरें करम कीं, तो उन्‍हें इसके पीछे के मकसद पता लगा लिया। इस ब्‍लर फोटो को छोटा कर के देखने पर पता चलता है कि यह कोई ब्‍लैकबोर्ड है, जिस पर कुछ फॉमूर्ला जैसा लिखा है। अब फैंस अंदाजा लगा रहा है कि इसका कनेक्‍शन मार्वल की पिछली फिल्‍म 'द फैंटास्टिक 4: फर्स्ट स्टेप्स' से है।   धुंधली तस्‍वीर का रीड रिचर्ड्स के ब्‍लैकबोर्ड से कनेक्‍शन! रूसो ब्रदर्स ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक धुंधली तस्वीर शेयर की। साथ में लिखा, 'डूम्‍सडे आ रही है।' अब, जिन लोगों ने जुलाई 2025 में रिलीज 'द फैंटास्टिक 4: फर्स्ट स्टेप्स' देखी है, उन्हें पता होगा कि रीड रिचर्ड्स की भूमिका निभाने वाले पेड्रो पास्कल को फिल्म में कई बार ऐसे ही एक ब्लैकबोर्ड के सामने देखा गया। यही नहीं, फिल्‍म का अंत रॉबर्ट डाउनी जूनियर द्वारा रीड और सू के बच्चे को गोद में लिए जाने से होता है। यानी कहीं ना कहीं कहानी आपस में जुड़ी हुई जरूर है। इंटरनेट यूजर्स की तेज नजरों ने पकड़ लिया ट्व‍िस्‍ट रेडिट और इंस्टाग्राम यूजर्स का भी मानना है कि मेकर्स की ओर से शेयर की गई यह तस्वीर 'एवेंजर्स: डूम्सडे' में 'द फैंटास्टिक 4: फर्स्ट स्टेप्स' के कलाकारों एंट्री की ओर इशारा करती है। एक यूजर ने लिखा है, 'रीड रिचर्ड्स का ब्लैकबोर्ड?', एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'मुझे लगता है कि यह रीड का चॉकबोर्ड है और वे पुल बना रहे हैं।' रिचर्ड्स के नोट्स या मून नाइट के सिम्‍बल? एक यूजर ने कॉमेंट में लिखा, 'लगता है इसे जूम करके कुछ इस तरह दिखाया गया है… रिचर्ड्स के नोट्स…? या मून नाइट के सिम्‍बल…? मुझे नहीं पता… कुछ भी हो सकता है।' 'डूम्सडे' के सेट से आए फोटो में दिखा था अंतरिक्ष यान इससे पहले जुलाई महीने में 'एवेंजर्स: डूम्सडे' के सेट से भी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर लीक हुई थी, जिसमें एबन मॉस-बचराच (द थिंग ऑफ फैंटास्टिक फोर), वायट रसेल (थंडरबोल्ट्स के अमेरिकी एजेंट) और डैनी रामिरेज एक अंतरिक्ष यान के कॉकपिट जैसी जगह के अंदर खड़े दिखाई दे रहे थे। वहां खिड़की के पैनल और हाई-टेक कंट्रोल सिस्टम से पता चलता है कि यह फैंटास्टिक फोर का वही जहाज हो सकता है, जिसका टीजर 'थंडरबोल्ट्स' के पोस्ट-क्रेडिट सीन में दिखाया गया था। सबसे ज्यादा दिलचस्‍प बात ये कि फ्रेम के एक हिस्‍से में ब्लैक पैंथर का सूट और पैर की झलक भी दिखी। मल्‍टीवर्स, डॉक्‍टर डूम और शूरी की खोज 'स्कूपर' की रिपोर्ट के मुताबिक, शूरी ही इनक्रशन्स की खोज करती है। मल्टीवर्स की जांच करते हुए, उसे पता चलता है कि अलग-अलग ब्रह्मांड एक-दूसरे से टकरा रहे हैं। एक होलोग्राम का उपयोग करके वह सैम, वोंग, ब्रूस बैनर और कैरल डेनवर्स को अपनी खोज के बारे में बताती है और उन्हें आने वाले खतरे के बारे में चेतावनी देती है। 'फैंटास्टिक फोर' और 'थंडरबोल्‍ट्स' आएंगे एकसाथ! इस बीच, हमने देखा है कि 'फैंटास्टिक फोर' के अर्थ-616 पर कुछ घटनाएं घटती हैं। 'थंडरबोल्ट्स' सबसे पहले उनका सामना करते हैं। रीड रिचर्ड्स बताते हैं कि डॉक्टर डूम (रॉबर्ट डाउनी जूनियर) ने उनके बेटे फ्रैंकलिन का किडनैप कर लिया है और वह गैलेक्टस का भी जिक्र करते हैं, जिसने पहले अपनी शक्तियों के कारण फ्रैंकलिन को पकड़ने की कोशिश की थी। बकी बार्न्‍स समझ नहीं पा रहा है कि वह डॉक्‍टर डूम के साथ इस स्थिति को कैसे संभाले, इसलिए वह सलाह के लिए सैम के पास जाता है। अब देखना यह है कि सभी सुपरहीरो पृथ्वी को बचाने के लिए कैसे एकजुट होते हैं। 'एवेंजर्स: डूम्‍सडे' रिलीज डेट बहरहाल, सवाल कई हैं? साथ ही कई तरह की फैन थ्‍योरीज भी हैं। लेकिन इन सब की गुत्‍थी तब भी सुलझेगी, जब 18 दिसंबर, 2026 को सिनेमाघरों में 'एवेंजर्स: डूम्‍सडे' रिलीज होगी।

अयोध्या में मॉरीशस के पीएम का दौरा, रामलला के दर्शन के साथ शिव मूर्ति का करेंगे जलाभिषेक

अयोध्या मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम शुक्रवार को अयोध्या के दौरे पर रहेंगे। आज गुरुवार को वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री से मुलाकात कर संग द्विपक्षीय वार्ता की। अब बताया जा रहा है कि कल मॉरीशस के प्रधानमंत्री अयोध्या रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ उनका स्वागत करेंगे। जानकारी के अनुसार मॉरीशस के प्रधानमंत्री कल सुबह 11 बजे अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डे पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनका पारंपरिक शैली में स्वागत करेंगे। इसके बाद मॉरीशस के पीएम प्रयागराज-लखनऊ हाईवे के रास्ते राम मंदिर जाएंगे। राम मंदिर में राम लला के दर्शन करेंगे और लगभग डेढ़ घंटे रुकेंगे। इस दौरन मॉरीशस के पीएम मंदिर निर्माण कार्य का अवलोकन करेंगे और प्रगति की जानकारी लेंगे। बताया जा रहा है कि इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मॉरीशन के पीएम जटायु, अंगद टीले पर शिव मूर्ति का जलाभिषेक करेंगे। शुक्रवार के कार्यक्रम के लिए कार सुरक्षा एजेंसियां एयरपोर्ट से लेकर मंदिर तक अलर्ट मोड पर रहेंगी। मॉरीशस के प्रधानमंत्री गुलाम 12:30 बजे देहरादून के लिए रवाना होंगे। कहा जा रहा है कि मॉरीशस के पीएम की आगामी अयोध्या यात्रा से राजनयिक संबंधों को मजबूती मिलने की उम्मीद है क्योंकि प्रशासन सांस्कृतिक कार्यक्रमों और आध्यात्मिक कार्यक्रमों के साथ उनका स्वागत करने की तैयारी कर रहा है। ज़िला मजिस्ट्रेट निखिल टीकाराम फुंडे ने प्रधानमंत्री के दर्शन और पूजन के लिए योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की।स्थानीय संस्कृति को और बढ़ावा देने के लिए, ज़िला प्रधानमंत्री रामगुलाम को एक ज़िला-एक उत्पाद (ओडीओपी) कार्यक्रम के चुनिंदा उत्पाद भेंट करेगा, जिसका उद्देश्य स्वदेशी शिल्प को प्रोत्साहित करना है।  

इज़राइल की चेतावनी के बावजूद WHO का ऐलान, गाजा में डटे रहेंगे डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी

गाजा  इजरायल ने गाजा पर कब्जे के लिए अपने हमले तेज कर दिए हैं। इजरायली सेना बार-बार लोगों से क्षेत्र खाली करने को कह रही है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा है कि उसके कर्मचारी गाजा शहर में डटे रहेंगे। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने घोषणा की कि गाजा में नागरिकों के लिए डब्ल्यूएचओ और उसके सहयोगी गाजा शहर में बने रहेंगे। संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि गाजा शहर और इसके आसपास करीब दस लाख फिलिस्तीनी रहते हैं। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने बताया कि गाजा पट्टी में बचे आधे कार्यशील अस्पताल गाजा शहर में हैं, और क्षेत्र की कमजोर स्वास्थ्य प्रणाली इन शेष सुविधाओं में से किसी को भी खोने का जोखिम नहीं उठा सकती। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से 'कार्रवाई' करने की अपील की और कहा कि यह तबाही मानव निर्मित है, जिसकी जिम्मेदारी हम सभी पर है। दरअसल, इजरायली सेना गाजा शहर पर अपने हमले तेज कर रही है और शहर पर कब्जा करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है। इस सप्ताह उसने वहां के नागरिकों को क्षेत्र छोड़ने की चेतावनी दी है। इजरायली सेना ने मंगलवार को गाजा शहर में बड़े हमले से पहले शहर खाली करने का आदेश दिया और चेतावनी दी कि जो लोग रह गए हैं, उन्हें गंभीर खतरा है। इजरायली सेना के प्रवक्ता अविचाय अद्राई ने कहा कि सेना इस क्षेत्र में पूरी ताकत से कार्रवाई करेगी। करीब 10 लाख निवासियों से दक्षिण में अल-मवासी की ओर जाने को कहा गया है, जिसे इजरायल ने मानवीय क्षेत्र घोषित किया है। अद्राई ने चेतावनी दी कि शहर में रहना अत्यंत खतरनाक है। यह आदेश हमास द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए गाजा युद्धविराम प्रस्ताव के बाद बातचीत शुरू करने की घोषणा के एक दिन बाद आया। इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा कि इजरायली बलों ने हाल के दिनों में 10 से अधिक बहुमंजिला इमारतों को नष्ट किया है। हमास पर आरोप है कि उसने इन इमारतों में इजरायली सैनिकों की निगरानी के लिए कैमरे लगवाए थे। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, हाल के इजरायली हमलों में 67 लोग मारे गए और 320 घायल हुए हैं। बता दें कि इजरायल अक्टूबर 2023 से गाजा में हमास के खिलाफ अभियान चला रहा है। हमास द्वारा संचालित गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इजरायल के जवाबी हमलों में 64000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं।  

दिल्ली में आयोजित हिंदी ग्रंथ अकादमी बैठक में मध्यप्रदेश की सक्रिय भागीदारी

दिल्ली में हिंदी ग्रन्थ अकादमियों की बैठक में मध्यप्रदेश ने की सहभागिता दिल्ली में आयोजित हिंदी ग्रंथ अकादमी बैठक में मध्यप्रदेश की सक्रिय भागीदारी हिंदी साहित्य के मंच पर मध्यप्रदेश की उपस्थिति, दिल्ली में हुई अकादमियों की बैठक भोपाल  वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग के अध्यक्ष प्रो. धनंजय सिंह की अध्यक्षता में देश के विभिन्न राज्यों में स्थापित हिंदी ग्रंथ अकादमी के संचालकों की बैठक तकनीकी शब्दावली आयोग मुख्यालय दिल्ली में संपन्न हुई। बैठक में मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी के प्रतिनिधि राम विश्वास कुशवाह सहायक संचालक एवं महेंद्र सिंह सिसोदिया सम्मिलित हुए। सहायक संचालक कुशवाहा ने बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत नवीन पुस्तकों के प्रकाशन के लिए अकादमियों को न्यूनतम 15 लाख से लेकर 40 लाख रुपए तक का अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक में मप्र हिंदी ग्रन्थ अकादमी के प्रतिनिधियों ने तकनीकी शब्दावली आयोग को मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 एवं भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित 40 विषयों की 275 से अधिक शीर्षक की प्रकाशित पुस्तकों की सूची तथा प्रत्येक विषयों की एक-एक पुस्तकों की प्रति सौंपी। इस अवसर पर मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी से प्रकाशित द्विमासिक मासिक "रचना" पत्रिका के वर्तमान अंक तथा मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी के स्थापना के अवसर पर तैयार किया गया 55 वर्ष की यात्रा पर आधारित प्रकाशित "विकास गाथा" ब्रोशर भी आयोग के अध्यक्ष तथा अन्य राज्यों के अकादमियों के संचालकों को भेंट किया गया। बैठक में प्रोफेसर रूपेश चतुर्वेदी ,जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली, प्रोफेसर मोहम्मद शरीफ, जामिया इस्लामिया विश्वविद्यालय दिल्ली, डॉ. अनूप कोकसल, वित्त अधिकारी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली सहित मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, पंजाब, गुजरात, उड़ीसा, केरल, हरियाणा आदि विभिन्न राज्यों की हिंदी ग्रंथ अकादमी तथा केंद्रीय हिंदी निदेशालय दिल्ली के संचालक/ प्रतिनिधि उपस्थित थे।  

स्टैंड-अप पैडलिंग, काइटबोर्डिंग, काइटसर्फिंग, कयाकिंग और बीच ऑब्स्टेकल रेस होंगे मुख्य आकर्षण

तूतीकोरिन (तमिलनाडु) भारत का बहुप्रतीक्षित ओशन स्पोर्ट्स फेस्टिवल – ‘कडल कोंडट्टम 2025’ – इस साल 12 से 14 सितंबर तक तमिलनाडु के तटीय शहर तूतीकोरिन में आयोजित होगा। यह तीन दिवसीय उत्सव समुद्री खेलों के रोमांच, अंतरराष्ट्रीय एथलीटों की भागीदारी और तमिलनाडु की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का शानदार संगम होगा। फेस्टिवल की प्रमुख स्पर्धाओं में स्टैंड-अप पैडलिंग, काइटबोर्डिंग, काइटसर्फिंग, कयाकिंग और बीच ऑब्स्टेकल रेस शामिल होंगी। पूर्व राष्ट्रीय काइटबोर्डिंग चैंपियन अर्जुन मोथा के नेतृत्व में और तमिलनाडु पर्यटन व राज्य सरकार के सहयोग से एक्वा आउटबैक द्वारा आयोजित यह महोत्सव भारत में ओशन-बेस्ड स्पोर्ट्स की बढ़ती लोकप्रियता का प्रतीक बनने जा रहा है। “वेयर ओसिन एडवेंचर मीट्स तमिल हेरिटेज” टैगलाइन के साथ यह आयोजन न केवल खेलों का उत्सव होगा बल्कि तमिलनाडु को भारत का प्रमुख ओशन एडवेंचर डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम भी साबित होगा। इस आयोजन में भारत और विदेशों से 150 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। वियतनाम, श्रीलंका, मालदीव समेत कई देशों के खिलाड़ी भारतीय एथलीटों के साथ प्रतिस्पर्धा करेंगे। वहीं, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, गोवा, आंध्र प्रदेश और ओडिशा जैसे राज्यों के प्रतिभाशाली खिलाड़ी भी पदक की दौड़ में शामिल होंगे। हर खेल में जूनियर, सीनियर और ओपन डिवीजन की पुरुष और महिला श्रेणियां होंगी, जिससे उभरती प्रतिभाओं से लेकर अनुभवी पेशेवरों तक सभी को समान अवसर मिलेगा। एक्वा आउटबैक के संस्थापक अर्जुन मोथा ने कहा,“कडल कोंडट्टम सिर्फ खेल नहीं है, बल्कि हमारे महासागरों, हमारी संस्कृति और हमारे समुदाय का उत्सव है। हम चाहते हैं कि पूरी दुनिया तमिलनाडु को भारत के ओशन एडवेंचर के केंद्र के रूप में देखे। यह आयोजन नई पीढ़ी के एथलीटों को प्रेरित करेगा, अंतरराष्ट्रीय सहभागिता को बढ़ाएगा और खेल, पर्यटन व सतत विकास के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करेगा।” ‘कडल कोंडट्टम 2025’ केवल प्रतिस्पर्धी खेलों तक सीमित नहीं रहेगा। इसमें आगंतुकों के लिए तमिलनाडु की पाक-परंपरा का परिचय कराने वाला कोस्टल फूड फेस्टिवल, सनसेट योगा सत्र, कैलिस्थेनिक्स और फिटनेस वर्कशॉप्स, बीच क्लीन-अप ड्राइव्स और ओशन अवेयरनेस प्रोग्राम्स भी आयोजित किए जाएंगे।  

नेशनल लोक अदालत का ऐलान: 13 सितंबर को आपसी समझौते से होंगे मामलों का समाधान

रायपुर आपसी सुलह (राजीनामा) के जरिए मामलों का निपटारा करने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के तत्वावधान में शनिवार 13 सितंबर 2025 को देशव्यापी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (सालसा) बिलासपुर द्वारा प्रदेश के सभी जिला न्यायालयों एवं व्यवहार न्यायालयों में भी लोक अदालत आयोजित किए जाएंगे। यह कैलेंडर वर्ष 2025 की तीसरी नेशनल लोक अदालत होगी तथा 13 दिसंबर 2025 को वर्ष 2025 की अंतिम लोक अदालत आयोजित की जाएगी। लोक अदालत के दिन जिला न्यायालय एवं तालुका न्यायालय (व्यवहार न्यायालय) में लंबित शमनीय अपराध के प्रकरण मोटर दुर्घटना दावा से संबंधित प्रकरण, 138 एनआई एक्ट, के अंतर्गत चेक बाउंस का प्रकरण धारा 125 दण्ड प्रक्रिया संहिता तथा मेट्रोमोनियल डिस्प्युट के अलावा जल कर, संपत्ति कर, राजस्व संबंधी प्रकरण ट्रैफिक चालान, भाड़ा नियंत्रण आबकारी से संबंधित प्रकरण एवं बैंक विद्युत संबंधी प्री-लिटिगेशन प्रकरण, राजस्व न्यायालय खंडपीठ में खातेदारों के मध्य आपसी बंटवारे, वारिसों के मध्य बटवारे का निराकरण किया जाएगा। न्यायालयों में बड़ी संख्या में लंबित प्रकरणों में कमी लाने के उद्देश्य से तथा प्रभावित पक्षकारों को त्वरित एवं सुलभ न्याय प्रदान करने की दिशा में नेशनल लोक अदालत एक प्रभावशाली कदम है। नेशनल लोक अदालत के लिए खण्डपीठों का गठन कर विभिन्न प्रकरणों तथा प्री.लिटिगेशन का निराकरण किया जाएगा। लोक अदालत के माध्यम से न्यायालय में राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरणों धारा. 138, परक्राम्य लिखत अधिनियम मोटर दुर्घटना दावा प्रकरणों, बैंक रिकवरी प्रकरण, सिविल प्रकरण, निष्पादन प्रकरण, विद्युत संबंधी मामलों तथा पारिवारिक विवाद के मामलों का निराकरण किया जाता हैं। इसके अतिरिक्त राजस्व, बैंक, विद्युत विभाग दूरसंचार विभाग, नगर निगम, नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत में वसूली संबंधी लंबित प्रकरण प्री.लिटिगेशन प्रकरण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत किए जाएंगे। जो विधिवत पंजीयन उपरांत संबंधित पक्षकारों के प्रकरण लोक अदालत खण्ड पीठ में निराकृत किए जाएंगे। इस तरह पक्षकार अपने न्यायालयीन प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से करा सकते हैं। इसके अलावा लोक अदालत में दूरसंचार विभाग, नगर निगम, नगर पालिका परिषद् में वसूली संबंधी लंबित प्रकरण प्री-लिटिगेशन प्रकरण, याददाश्त के आधार पर बंटवारा, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, बैंक रिकवरी प्रकरण, कब्जे के आधार पर बंटवारा, भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस-2023) के अंतर्गत कार्यवाही के मामले, रेन्ट कंट्रोल एक्ट, सूखाधिकार से संबंधित मामलों के साथ-साथ विक्रय पत्र, दानपत्र और वसीयतनामा के आधार पर नामांतरण के मामले तथा अन्य प्रकृति के सभी मामले सम्मिलित और चिन्हांकित कर आपसी राजीनामा के आधार पर नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकृत किया जाएगा।