samacharsecretary.com

वसंत विहार केस में बड़ा अपडेट, दिल्ली पुलिस ने आरोपी ड्राइवर की फोटो की जारी

नई दिल्ली दिल्ली पुलिस ने ऑडी कार से फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को कुचलने वाले आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार करने के बाद उसका फोटो जारी किया है। आरोपी का नाम उत्सव शेखर है। उसने 9 जुलाई 2025 को दिल्ली के वसंत विहार में फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर अपनी कार चढ़ा दी थी और 5 लोगों को घायल कर दिया था। पुलिस ने बताया कि ऑडी कार का 40 वर्षीय चालक उत्सव शेखर द्वारका का रहने वाल है और प्रॉपर्टी का काम करता है। जब वसंत विहार स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास यह दुर्घटना हुई वह नोएडा से घर वापस लौट रहा था। कार चालक कथित तौर पर नशे में था और दुर्घटना के बाद जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसने एक ट्रक को भी टक्कर मार दी थी। दिल्ली पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस हफ्ते की शुरुआत में वसंत विहार इलाके में फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचलने वाली तेज रफ्तार ऑडी कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह घटना के समय कथित तौर पर शराब के नशे में था। यह घटना बुधवार तड़के करीब 1:45 बजे हुई, जब नोएडा से आ रही एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने वसंत विहार के शिवा कैंप के सामने इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल दिया था। घायलों को अस्पताल ले जाया गया और मामले के मुख्य आरोपी कार ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने कहा, "दिनांक 09.07.2025 को तड़के 01:45 बजे, वसंत विहार थाने को डीडी संख्या 3A के माध्यम से शिवा कैंप, वसंत विहार के सामने, इंडियन पेट्रोल पंप के पास हुई दुर्घटना के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी। घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला कि घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। सभी फुटपाथ पर सो रहे थे।" कौन-कौन घायल घायलों की पहचान 40 वर्षीय लाधी, 8 वर्षीय बिमला, 45 वर्षीय सबामी, 35 वर्षीय नारायणी और 45 वर्षीय रामचंदर के रूप में हुई है। ये सभी राजस्थान के रहने वाले हैं। पुलिस ने कहा, "प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए गए हैं, जिनमें उन्होंने बताया है कि एक सफेद रंग की ऑडी कार ने फुटपाथ पर सो रहे इन लोगों को कुचल दिया था। दोषी वाहन चालक उत्सव शेखर को गिरफ्तार कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है।"  

ईरान के राष्ट्रपति पर जानलेवा हमला, इजरायल पर लगा आरोप

वाशिंगटन  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या का इरादा रखने वाले देश ईरान के राष्ट्रपति डॉ. मसूद पेजेश्कियान एक इजरायली हवाई हमले में हल्के रूप से घायल हो गए हैं। यह हमला 16 जून को तेहरान के पश्चिमी हिस्से में स्थित एक इमारत पर हुआ था, जहां ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक चल रही थी। इस खबर की पुष्टि आईआरजीसी (IRGC) से जुड़ी फार्स न्यूज़ एजेंसी ने रविवार को की। इस हमले के समय राष्ट्रपति पेजेश्कियान के अलावा संसद अध्यक्ष मोहम्मद बाघेर घालिबाफ, मुख्य न्यायाधीश मोहसनी एजेई और अन्य शीर्ष सुरक्षा व सैन्य अधिकारी बैठक में मौजूद थे। पेजेश्कियान के पैर में चोट आई, वहीं अन्य अधिकारी भी निकलते समय हल्की चोटों से घायल हुए। फार्स रिपोर्ट के अनुसार, हमला छह मिसाइलों से किया गया था। यह हमला हसन नसरल्लाह की हत्या की तर्ज पर किया गया था।मिसाइलें इमारत के प्रवेश और निकास मार्गों को निशाना बनाकर दागी गईं। विस्फोट के बाद बिजली काट दी गई और भवन के ऊपरी हिस्से में तबाही मच गई। अधिकारी भवन के निचले फ्लोर में मौजूद थे। एक आपातकालीन निकासी मार्ग पहले से तैयार था, जिससे सभी अधिकारी निकलने में सफल रहे। अंदरूनी साजिश की आशंका? हमले की सटीकता और मिसाइलों का सटीक टारगेटिंग अब ईरानी अधिकारियों को किसी अंदरूनी व्यक्ति की भूमिका की आशंका दे रही है। सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। राष्ट्रपति पेजेश्कियान ने हाल ही में टकर कार्लसन को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "उन्होंने मुझे मारने की कोशिश की थी। हां, उन्होंने कोशिश की लेकिन नाकाम रहे।" आपको बता दें कि इजरायल ने जंग में ईरान के कई शीर्ष सैन्य कमांडरों और परमाणु वैज्ञानिकों को मार गिराया। मारे गए अधिकारियों में IRGC कमांडर होसैन सलामी, सशस्त्र बलों के प्रमुख मोहम्मद बाघेरी और IRGC एयर फोर्स कमांडर आमिर अली हाजीजादेह शामिल थे। पहले आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इजरायल ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली ख़ामेनेई को भी हत्या की योजना में शामिल किया था, लेकिन उपयुक्त समय नहीं मिला।  

खुफिया साजिश का खुलासा: छांगुर की काठमांडू में आईएसआई से नजदीकी और देशविरोधी मंसूबे

बलरामपुर छांगुर…नीतू… और नवीन। ये बस तीन नाम नहीं हैं। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार ये देश विरोधी षडयंत्र, सामाजिक समरसता और सद्भाव के खात्मे के प्रयास के तीन अहम मोहरे हैं। मिशन आबाद के लिए आर्थिक रूप से कमजोर हिंदू परिवारों के अवैध धर्मांतरण से इतर इनकी साजिश बेहद खौफनाक रही। ये पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी हाथ मिलाने की तैयारी में थे। इसके लिए छांगुर काठमांडू भी गया था, लेकिन समय रहते सुरक्षा एजेंसियों ने तीनों को दबोचकर प्रदेश और देश को बड़ी अनहोनी से बचा लिया। बीते दिनों नेपाल के पूर्व सैनिकों का एक सम्मेलन राजधानी काठमांडू स्थित पाकिस्तान दूतावास में आयोजित हुआ, जिसमें पाकिस्तान की नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी (एनडीयू) का प्रतिनिधिमंडल मौजूद था। पाकिस्तान दूतावास के सैन्य सलाहकार कर्नल मुहम्मद अली अल्वी भी मौजूद थे। पाकिस्तानी दल ने किया था भारत सीमा का दौरा दुनिया को दिखाने के लिए भले ही यह एक्सचेंज प्रोग्राम था, लेकिन इस कार्यक्रम के बाद पाकिस्तानी दल ने भारत सीमा का दौरा किया था, जिसमें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के अधिकारी भी थे। नेपाल के सीमावर्ती जिले दांग के एक कद्दावर धार्मिक नेता के साथ छांगुर आईएसआई से नजदीकी बढ़ाने काठमांडू तक भी पहुंचा था, लेकिन तब सुरक्षा कारणों से वह पाकिस्तानी दूतावास में दाखिल नहीं हो सका। इसकी रिपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी, जिसके बाद छांगुर, नीतू उर्फ नसरीन और नवीन उर्फ जलालुद्दीन की निगरानी बढ़ाई गई। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार छांगुर एक विशेष योजना लेकर नेपाल गया था।  

थानेदार की दबंगई! डीएसपी के सामने झुके भाजपा विधायक, लगाए गंभीर आरोप

बांसवाड़ा जिले के गढ़ी थाना परिसर में शनिवार रात भाजपा विधायक कैलाशचंद्र मीणा थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। विधायक ने थानाधिकारी पर बजरी और भूमि माफियाओं से अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगाए। हालात इतने तनावपूर्ण हो गए कि विधायक, मौके पर पहुंचे पुलिस उपअधीक्षक सुदर्शन पालीवाल के पैर छूने के लिए तक झुक गए। परतापुर कस्बे में जमीन पर अवैध कब्जे और मोर गांव में युवक की संदिग्ध आत्महत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से नाराज विधायक पीड़ितों के साथ थाने पहुंचे। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर वे थाने के बाहर सीढ़ियों पर धरने पर बैठ गए। विधायक मीणा ने आरोप लगाया कि थानाधिकारी रोहित कुमार भूमाफियाओं और खनन माफियाओं से सांठगांठ कर दलाली कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि थाने को दलालों की धर्मशाला बना दिया गया है, जबकि गरीब आदिवासी न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं। उन्होंने गुस्से में यहां तक कह डाला कि यदि यही हाल रहा तो थानाधिकारी के कपड़े उतरवाकर घर भेज देंगे। यह टिप्पणी क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई। मौके पर पहुंचे गढ़ी सर्कल के डिप्टी सुदर्शन पालीवाल ने विधायक को आश्वासन दिया कि मामलों की जांच जारी है और उच्च अधिकारियों को सभी तथ्यों से अवगत कराया जा चुका है। थानाधिकारी रोहित कुमार ने भी यही दोहराया कि कार्रवाई जांच के बाद ही की जाएगी।

सपा को शिक्षा पर बोलने का हक नहीं: डिप्टी सीएम केशव मौर्य का बयान

प्रयागराज उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा के नकल अध्यादेश को समाप्त करने वाली समाजवादी पार्टी को शिक्षा के विषय में बोलने का अधिकार नहीं है। डिप्टी सीएम रविवार को प्रयागराज पहुंचे थे। वह सर्किट हाउस में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा शासन काल में राजनाथ सिंह शिक्षा मंत्री थे। उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता में काफी सुधार किया। नकल अध्यादेश लागू करके शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए ठोस कदम उठाया, लेकिन सपा की सरकार बनते ही इस अध्यादेश को  समाप्त करके शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया गया। सपा अपराध और माफियाओं के प्रति गंभीर है। शिक्षा के प्रति यह लोग गंभीर नहीं है। स्कूलों के मर्जर का मामला हाईकोर्ट में है। ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग के सवाल पर केशव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद चार राज्यों में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं, जिसमें तीन राज्यों में कमल खिल चुका है। बिहार में भी भाजपा सरकार बनने जा रही है। इसके आगे भी जो विधानसभा चुनाव होंगे उसमें भी भाजपा जीत हासिल करेगी। साथ ही 2027 में यूपी में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। भाजपा पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गई है।  

माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑनलाइन हाजिरी पर सख्ती, शिक्षकों में असंतोष बढ़ा

लखनऊ उत्तर प्रदेश के मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों व छात्रों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने को लेकर सख्ती बढ़ रही है। वहीं इसे लेकर शिक्षक संगठनों ने अपनी नाराजगी दर्ज कराई है। साथ ही इस निर्णय को अव्यवहारिक बताते हुए तत्काल वापस लेने की मांग की है। माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव भगवती सिंह की ओर से हाल में सभी डीआईओएस को जारी निर्देश में कहा गया है कि कई विद्यालयों द्वारा नियमित रूप से उपस्थिति दर्ज नहीं कराई जा रही है। ऐसे में सभी डीआईओएस सभी माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य नियमित रूप से पहले घंटे में विद्यार्थियों व शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराना सुनिश्चित करें। इसमें लोकेशन न मिलने की आ रही दिक्कत का समाधान कराया जाए। साथ ही नए नियुक्त व संबद्ध शिक्षकों का विवरण भी अपडेट कराएं। अव्यवहारिक आदेश को जल्द वापस लिए जाने की मांग दूसरी तरफ सख्ती बढ़ने पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) ने विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने इसे परिषद द्वारा जारी तुगलकी फरमान बताया है। संघ के प्रादेशिक अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह पटेल व संगठन प्रवक्ता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा का व्यक्तिगत ध्यान इस तरफ आकर्षित किया है। उनसे तत्काल हस्तक्षेप कर इस अव्यवहारिक आदेश को जल्द वापस लिए जाने की मांग की है।  

राजनाथ सिंह को शोक: गुरु संतोष द्विवेदी का निधन, अंतिम संस्कार में हो सकते हैं शामिल

कानपुर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के गुरु संतोष द्विवेदी हरिहर दास महाराज जी का कल रात निधन हो गया। पार्षद नीलम उमेश शुक्ला ने बताया कि वह अपनी बेटी अंजू मिश्रा और संगीता मिश्रा के साथ रहते थे। रात 8:00 बजे उनको 7 एयर फोर्स हॉस्पिटल ले जाया गया था। जहां उनका निधन हो गया। उनके निधन की जानकारी पाकर श्यामनगर स्थित आवास के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं पार्षद से लेकर पुलिसकर्मी के मौजूद दिखे। निधन की खबर पाकर श्यामनगर स्थित उनके आवास पर कुलपति विनय कुमार पाठक भी पहुंचे। उनकी आंखें नम रही। वहीं गुरु हरिहर धाम दास को डीप फ्रीजर में रखा गया। देर रात तक जप में महिलाएं भी शामिल रही। पार्षद ने बताया कि गुरु पूर्णिमा पर उन्होंने अपने शिष्यों को एक संकेत दिया था। कि यहां कोई परमानेंट के लिए नहीं आया है। हरि हरि का जप करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा था कि छाती यहां पर किसी का एग्रीमेंट नहीं है। सबको हरे राम हरे कृष्ण का जप करते रहना चाहिए। गुरु जी की पत्नी मिथलेश द्विवेदी 22 जून 2021 को बीमारी से निधन हो गया था। आवास के बाहर लोग कर रहे जप गुरुजी संतोष द्विवेदी के निधन की खबर पाते ही दूर-दराज से भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। भक्त आश्रम के बाहर बैठकर हरे राम हरे कृष्णा का जप लगा रहे हैं। इसमें महिलाएं और पुरुषों के चेहरे पर आंसू भी नजर आ रहे हैं। कार बाइक से भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी श्याम नगर स्थित गुरु संतोष द्विवेदी के आवास के बाहर लोगों का पूरी रात हुज़ूम उमड़ा रहा। वहीं जिसको जानकारी लग रही है वह देर रात ही बाइक और कारों से आश्रम की ओर चल रहा था। भीड़ बढ़ती देख गार्ड को भेजा गया अंदर जिसको जानकारी लग रही थी वह आश्रम की ओर भागता नजर आ रहा था। वही आश्रम के अंदर भीड़ बढ़ती देख दो गार्ड को अंदर भेजा गया। साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। अंजू रहती श्याम नगर बी ब्लॉक, संगीता बर्रा विश्वबैंक मृतक गुरु संतोष द्विवेदी की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी अंजू श्याम नगर स्थित बी ब्लॉक में रहती हैं। जबकि संगीता बर्रा विश्व बैंक में रहती हैं। मां के निधन के बाद दोनों बेटी अक्सर पिता की सेवा में चली आती थी। बिठूर के बैकुंठपुर में अंतिम संस्कार की चर्चा गुरु संतोष द्विवेदी के शिष्यों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार बिठूर के बैकुंठपुर में रविवार को किया जाएगा। हालांकि कितने समय किया जाएगा यह अभी तय नहीं हो सका था। दोनों तरफ लगाई गई बैरिकेडिंग, रोड की गई बंद घटना की जानकारी लगते ही लोगों के भीड़ जुटने लगी। इस दौरान एसीपी चकेरी अभिषेक पांडे ने फोर्स भेजा। वह देर रात स्वयं भी पहुंचे। इस दौरान वीरेंद्र स्वरूप स्कूल से लेकर मदर एंड चाइल्ड स्कूल तक बैरिकेडिंग लगा दी गयी। राजनाथ सिंह के आने की चर्चा हरिहर धाम दृष्ट हरिहर दास महाराज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के गुरु हैं। जिसको लेकर माना जा रहा है कि रविवार सुबह तक रक्षामंत्री भी शहर आ सकते हैं। उनके अंतिम संस्कार में वह शामिल होकर श्रद्धांजलि देंगे। गुरु जी के निधन से भक्तों में शोक गुरु संतोष द्विवेदी 80 के निधन से भक्तों में शोक है। एक महिला भक्त की अचानक तबीयत खराब हो गई। इस पर उनके बेटे उनको बाहर लेकर बैठे रहे और सांत्वना देते रहे। साथ ही हरे कृष्णा हरे राम और ओम नमः शिवाय की जब भी करते रहे। गुरु पूर्णिमा के दिन पार्क में बैठे रहे थे  गुरु पूर्णिमा के दिन पार्क के पास काफी देर तक वो बैठे रहे थे। इस दौरान गुरु संतोष द्विवेदी ने कहा था कि अगर जो भगवान की पूजा पाठ में रुचि रखता है। वह मेरे साथ प्रेम में जो रुचि नहीं रखता है उससे मेरे से कोई वास्ता नहीं वह मेरे आस-पास भटके भी नहीं। साथ ही उन्होंने कहा था कि कोई पास रहे, तो सीता राम, भगवान के भजन सुनते है तो तो पास है। पति-पत्नी में झगडा होने की बात पर 15 दिन की बात कही थी। 15 दिन में खतम गुरु संतोष द्विवेदी के शिष्य बताते हैं कि एक पति-पत्नी में एक बार झगड़ा हो रहा था। इस दौरान वह गुरु जी के पास पहुंचे तो गुरु जी उनकी ने पत्नी से भविष्यवाणी कर दी थी कि यह 15 दिन के मेहमान है और ठीक 15वें दिन की शाम को चार बजे उनकी मौत हो गई थी। दामाद जीके मिश्रा करा रहे थे इलाज श्याम नगर बी ब्लॉक में रहने वाली अंजू मिश्रा के पति दामाद जी के मिश्रा डॉक्टर हैं। उनके अंडर में सात जिले हैं। शिष्य बताते हैं कि दामाद उनका कानपुर से लेकर लखनऊ और अन्य प्रदेशों में भी इलाज कर रहे थे।

भारत और इंग्लैंड के बीचतीसरा टेस्ट तीन दिन समाप्त, चौथा दिन होगा रोमांचक, बराबरी पर हैं दोनों टीमें

नई दिल्ली  भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा तीसरा टेस्ट तीन दिन समाप्त होने के बाद बराबरी पर पहुंच गया है। इंग्लैंड ने पहली पारी में जो रूट के शतक की बदौलत 387 रन बनाए। इसके जवाब में भारत लोकेश राहुल के शानदार शतक की मदद से इंग्लैंड के स्कोर को बराबर करने में सफल रहा। हालांकि भारतीय टीम ने अंतिम सेशन में 71 रन के अंदर पांच विकेट गंवाए, जिससे उसे बढ़त नहीं मिली। वहीं इंग्लैंड ने तीसरे दिन सिर्फ एक ओवर बल्लेबाजी की और इस दौरान इंग्लिश बल्लेबाज समय बर्बाद करते नजर, जिससे भारतीय खिलाड़ी नाखुश दिखे और दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी तीखी नोकझोंक देखने को मिली। इसका असर चौथे दिन के खेल में भी देखने को मिल सकता है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 9वीं बार हुआ ऐसा टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 9वीं बार ऐसा हुआ है जब दोनों टीमों का स्कोर पहली पारी में बराबर रहा हो। भारत के साथ दो बार पहले भी ऐसा हो चुका है। क्रॉली-गिल की लड़ाई ने बढ़ाई गर्मी लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होते-होते शुभमन गिल और जैक क्रॉली के बीच जो लड़ाई हुई उसने लॉर्ड्स टेस्ट में गर्मी बढ़ा दी है। दरअसल, क्रॉली कम से कम गेंदें खेलने के लिए टाइम वेस्ट कर रहे थे, वहीं भारत दिन का खेल खत्म होने से पहले दो ओवर गेंदबाजी करना चाहता था।   भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट  भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 387 रन बनाए, इसके जवाब में भारत भी पहली पारी में 387 रन ही बना सका। गिल की टीम बढ़त हासिल नहीं कर सकी। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने लीड्स में खेले गए पहले मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की, जबकि भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों की जीत हासिल करके सीरीज 1-1 से बराबर की।

अगला भाजपा अध्यक्ष कौन? संघ ने गिनाए योग्यताओं के मापदंड

नई दिल्ली भारतीय जनता पार्टी अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए तैयारी कर रही है। कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा हो चुकी है। उत्तर प्रदेश सहित कुछ राज्यों में इसकी घोषणा बाकी है। इस सबके बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने स्पष्ट कर दिया है कि भगवा पार्टी का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कैसा होगा। आपको बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत से चूकने के बाद BJP एक नए युग में प्रवेश कर चुकी है। सत्ता में तो है पर पहले जैसा अजेय दबदबा नहीं है। अब जब पार्टी गठबंधन सरकार चला रही है, तो RSS का हस्तक्षेप अधिक स्पष्ट और मुखर हो गया है। इंडिया टुडे ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि RSS प्रमुख मोहन भागवत की हालिया टिप्पणियों को भाजपा के लिए मैसेज के तौर पर देखा जा रहा है। संघ प्रमुख ने सत्ता में बढ़ती अहंकार की भावना और संवादहीनता की आलोचना की तो इसे सीधे तौर पर BJP नेतृत्व के व्यक्तित्व केंद्रित मॉडल पर कटाक्ष माना जाने लगा है। क्या चाहता है संघ? आरएसएस एक ऐसा अध्यक्ष चाहता है जो अपेक्षाकृत युवा हो। जो संगठन के साथ जुड़ा हो। वह केवल रणनीतिकार न हो, बल्कि वैचारिक मार्गदर्शक भी हो। आरएसएस व्यक्तिगत प्रभुत्व नहीं बल्कि संगठन आधारित नेतृत्व की चाह रखता है। भाजपा का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष कैडर से संवाद, फीडबैक को स्वीकार करने वाला और अंदरूनी लोकतंत्र को पुनर्स्थापित करने वाला नेता हो। पार्टी में बढ़ते टेक्नोक्रेट्स और राजनीतिक प्रवासियों की भूमिका पर आरएसएस ने चिंता जताई है। संघ का कहना है कि भाजपा का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष तकनीक नहीं, तपष्या से बना नेता हो। भाजपा का नया अध्यक्ष उन लोगों से जुड़ा हो जो शाखा, प्रांत प्रचारक और बूथ स्तर पर काम कर रहे हैं। उसकी वैचारिक स्पष्टता को भी ध्यान में रखा जाए। समान नागरिक संहिता (UCC), जनसंख्या नीति, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और शिक्षा सुधार जैसे मुद्दों पर उसके विचार स्पष्ट हों। 28 प्रदेश अध्यक्ष बदले गए BJP ने अब तक 36 में से 28 राज्यों में नए या फिर से नियुक्त अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। बाकी महत्वपूर्ण राज्य जैसे कि उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा और गुजरात की घोषणा बाकी है। इस जमीनी पुनर्गठन से पार्टी एक नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन के लिए मंच तैयार कर रही है। BJP या RSS में 75 की उम्र से रिटायरमेंट की कोई औपचारिक नीति नहीं है, लेकिन मोहन भागवत का हालिया बयान जिसमें उन्होंने 75 पार कर चुके लोगों के उत्तराधिकार तय करने की आवश्यकता पर बल दिया, ने हलचल मचा दी है।  

भारी बारिश बनी काल: बुंदेलखंड और पूर्वांचल में 13 लोगों की जान गई, हालात गंभीर

लखनऊ मूसलाधार बारिश से आई तबाही से बुंदेलखंड और पूर्वांचल में 13 लोगों की मौत हो गई। चित्रकूट में तीन, बांदा में दो और कानपुर देहात, उन्नाव, हमीरपुर में एक-एक की मौत हुई है। चित्रकूट में सबसे ज्यादा 100 एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक अभी मूसलाधार बारिश जारी रहेगी। बुंदेलखंड समेत प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में शनिवार को अच्छी बारिश हुई। इससे तापमान में भी एक से दो डिग्री की गिरावट महसूस की गई। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अभी एक हफ्ते तक बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान कहीं कम तो कहीं मध्यम व तेज बारिश होती रहेगी। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि शनिवार को सबसे ज्यादा बारिश बुंदेलखंड क्षेत्र में दर्ज की गई। चित्रकूट में शनिवार शाम तक सबसे अधिक 216 मिमी. बारिश दर्ज की गई। वहीं कानपुर में 126 मिमी. और बांदा में 115 मिमी. बारिश दर्ज की गई। कानपुर समेत आसपास और पूर्वांचल के जिलों में शुक्रवार रात से झमाझम बारिश हुई। कई जगहों पर बारिश का पानी घरों में घुस गया। बिजली-बारिश से चित्रकूट में तीन, बांदा में दो, कानपुर देहात, उन्नाव और हमीरपुर में एक-एक की मौत हो गई। चित्रकूट में सबसे ज्यादा 100 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। पूर्वांचल में बिजली गिरने से पांच मौतें हुईं। बांदा में बदौसा थाना क्षेत्र के उतरवां शाहपुर के मजरा कल्लू पुरवा में शनिवार सुबह करीब बिजली गिरने से कच्चा मकान ढह गया। मां और दो बेटे मलबे में दब गए। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में एक बेटे को मृत घोषित कर दिया गया, बाकी दो का इलाज चल रहा है। कमासिन थाना क्षेत्र के दादौं गांव में बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई जबकि दो झुलस गए। बांदा में 24 घंटे में 46 एमएम बारिश दर्ज की गई। चित्रकूट के भरतकूप में कच्चे मकान की छत और पहाड़ी क्षेत्र में मकान की दीवार गिरने से दो की मौत हो गई। मानिकपुर क्षेत्र में नाले में बह जाने से किसान की मौत हो गई। महोबा में शुक्रवार रात 12 बजे से शनिवार दोपहर झमाझम बारिश हुई। नाला, नहर और रपटे उफना गए। 20 गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया। लोगों को 20 से 30 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ा। बारिश का पानी विद्यालयों व घरों में भर गया। इससे स्कूली बच्चों को भी परेशानी हुई। देर शाम तक 110 एमएम बारिश दर्ज की गई। हमीरपुर के कुरारा क्षेत्र के शिवनी गांव में धान की रोपाई कर रहे पांच मजदूरों पर बिजली गिर गई। इनमें से एक की मौत हो गई, जबकि चार झुलस गए। नदी-नाले उफना गए। कई गांव टापू बन गए। यहां 24 घंटे में 68 मिमी वर्षा दर्ज की गई। उन्नाव के बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के अलौलापुर गांव में धान की रोपाई कर रहे यवक की बिजली गिरने से मौत हो गई। नरैनी (बांदा)। खेत में रखा हल और सामान लेने गया किसान रंज नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से फंस गया। 10 घंटे बाद नाव से दमकल कर्मियों ने उसे टापू से बाहर निकाला। बिजली गिरने से पांच लोगों ने गंवाई जान भदोही/जौनपुर/चंदौली/आजमगढ़: पूर्वांचल के भदोही, चंदौली, आजमगढ़ और जौनपुर में शनिवार को बारिश के बीच बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। आठ लोग झुलस गए। भदोही जिले के समधा डीह निवासी राजकुमार यादव के खेत में शनिवार को मजदूर धान की रोपाई कर रहे थे। बारिश के बीच बिजली गिर गई। इसमें सुघरा देवी (45), रीता देवी (40), कैलाश यादव (17) और अंतिमा देवी (15) झुलस गई। सीएचसी में सुघरा देवी को मृत घोषित कर दिया गया। थियाडिल में डेहरिया में बिजली गिरने से कक्षा आठ की छात्रा सोनम और कक्षा 12 की छात्रा संध्या सरोज झुलस गई। सीएचसी में सोनम को मृत घोषित कर दिया गया। जौनपुर जिले के मछलीशहर क्षेत्र के जमालपुर गांव में शनिवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे बिजली गिरने से धर्मेंद्र यादव (28) की मौत हो गई। चंदौली जिले के कंदवा क्षेत्र के घोसवा गांव में बिजली गिरने से रेवसा गांव निवासी वंदना (24), सलेमपुर पौनी निवासी टोनी (17) और निराशा (40) झुलस गई। इलाज के दौरान निराशा की मौत हो गई। आजमगढ़ में बड़गहन गांव में बिजली गिरने से कैलाशी देवी (42) की मौत हो गई।