samacharsecretary.com

सामंथा की जिंदगी में नए मोड़ की आहट? पोस्ट में लिखा– सच्चा प्यार मुझे ढूंढ लेगा

मुंबई  सामंथा रूथ प्रभु प्रोफेशनल से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. राज निदिमोरू को वो डेट कर रही हैं. ऐसा कहा जा रहा है. लेकिन सामंथा या राज, दोनों में से अबतक किसी की भी ओर से इस रिश्ते पर मुहर नहीं लगी है. हाल ही में सामंथा ने इंस्टाग्राम पर 'सच्चा प्यार' को लेकर एक पोस्ट शेयर की.  सामंथा की पोस्ट वायरल सामंथा, कैमरे के सामने बैठी नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है. सामंथा ने लिखा- मैं और मेरी दोस्त कल बात कर रहे थे और इस बात ने मुझे सोचने पर मजबूर कर दिया. वो ये कि 30 की उम्र के बाद आपकी जिंदगी नीचे की ओर जाने लगती है. आपके चेहरा का ग्लो फीका पड़ता है.  ब्यूटी स्टैंडर्स कम होते हैं और उस दौरान आप सोचने लगते हैं कि 20 में हम कितने अच्छे लगता है. चलो अब भी वैसे ही लगना शुरू करते हैं, लेकिन आप कुछ भी कर लें. नहीं लग पाएंगे. न परफेक्ट फेस होगा, न परफेक्ट बॉडी और न ही परफेक्ट लाइफ. लगेगा कि समय आपके हाथ से जा रहा है. मेरे 20s काफी लाउडनेस में बीते. मैं आराम नहीं करती थी. मैं बस भाग रही थी. अच्छा दिखने के लिए, अच्छा महसूस करने के लिए और खुद को पूरा करने के लिए.  सामंथा ने कही दिल की बात मैं ये लोगों को दिखा रही थी कि मैं कितना खुश हूं, लेकिन मैं कितनी अकेली हूं अंदर से, ये मैं ढकने की कोशिश कर रही थी. किसी ने मुझे बताया नहीं कि प्यार, सच्चा प्यार मुझे ढूंढ लेगा. और इसमें मुझे किसी दूसरे के लिए खुद को बदलने की जरूरत नहीं होगी.फिर मैं अपने 30s में आई. कुछ बदला और मैं पहले से थोड़ी नरम दिल वाली बनी.  कुछ तो ओपन हुआ. मैंने जो गलतियां की थीं, वो मैंने दोहरानी बंद कर दीं. किसी जगह पर फिट होना बंद कर दिया. मैंने दो जिंदगियां जीनी बंद कर दीं. एक वो जो मैंने दुनिया को दिखाई और दूसरी वो जिसे मैंने शांति में जिया. और अचानक से मैं वो हो गई जो असल में थी. शांति में जो सामंथा थी, वही दुनिया के भी सामने दिखने लगी. उस समय मैंने महसूस किया कि मैं अब जिंदा हुई हूं. हर लड़की ऐसा महसूस करे, मैं ये दुआ करती हूं. वो भागना बंद करे और थककर जब घर लौटे तो उसको शांति मिले. क्योंकि जब आप खुद में रहते हो और बिना किसी गिल्ट के गलतियां भी करते हो तो ये करके आप खुद को फ्री करते हो.  सामंथा के वर्कफ्रंट की बात करें तो 'रक्त ब्रह्मांडः द ब्लडी किंगडम' पर वो काम कर रही हैं. इसे राज निदिमोरू और कृष्णा डीके ने प्रोड्यूस किया है. ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. 

सेलेना गोमेज ने रचाई शादी: पति बेनी ब्लैंको से 2,550% ज्यादा है कमाई

लॉस एंजिल्स हॉलीवुड सिंगर सेलेना गोमेज ने शनिवार को म्यूजिशियन बेनी ब्लैंको से शादी कर ली। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यार भरी पोस्ट के साथ इस खबर की घोषणा की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो में, यह कपल एक लॉन में तस्वीरों के लिए पोज देते हुए एक-दूसरे को चूमते और गले लगाते हुए दिखाई दे रहा है। अपनी शादी में, सेलेना गोमेज ने फूलों की सजावट वाली सफेद हॉल्टर ब्राइडल ड्रेस पहनी थी। बेनी ब्लैंको ने टक्सीडो और बो टाई पहनी थी। पोस्ट शेयर करते हुए, सेलेना ने बस इतना लिखा, '9.27.25।' सेलेना गोमेज ने कर ली शादी पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए बेनी ने कहा, 'असल जिंदगी में मेरी पत्नी।' एक फैन ने कहा- आपके लिए बहुत खुश हूं!! बधाई हो, आप दुनिया भर के प्यार की हकदार हैं! एक ने लिखा- आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं। बधाई। एक कमेंट में लिखा था- आप दोनों को शुभकामनाएं। एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट किया- आपको सुखद अंत पाते देखना एक अलग ही अनुभव है, और यह अब तक की सबसे अच्छी बात है। सेलेना गोमेज की शादी का वेन्यू इससे पहले पपाराजी ने सांता बारबरा इलाके में एक आउटडोर टेंट और बाकी तैयारियों की तस्वीरें खींची थीं। सेलेना और बेनी की मुलाकात लगभग एक दशक पहले हुई थी और पिछले साल के अंत में उनकी सगाई हुई थी। उन्होंने 2019 के गाने 'आई कांट गेट इनफ' पर साथ काम किया था, जिसमें जे बाल्विन और टैनी भी थे। सेलेना गोमेज की नेट वर्थ ब्लूमबर्ग के अनुसार, सेलेना गोमेज आधिकारिक तौर पर सितंबर 2024 में अरबपति क्लब में शामिल हो गईं। यह काफी हद तक उनकी ब्यूटी लाइन, रेयर ब्यूटी की अपार सफलता के कारण है। इस कमाई ने 2025 में उनकी कुल नेट वर्थ को 11000 करोड़ कर दिया है। बेनी ब्लैंको की नेट वर्थ दूसरी ओर, बेनी ब्लैंको एक फेमस गीतकार और रिकॉर्डमेकर हैं। हालांकि उन्होंने खुद को कैमरे के पीछे ही रखा है, बेनी ने एक बड़ा करियर बनाया है। उन्होंने जस्टिन बीबर, एड शीरन, रिहाना, मरून 5 और कैटी पेरी जैसे कलाकारों के लिए हिट गाने लिखे और बनाए हैं। सेलिब्रिटी नेट वर्थ के अनुसार, बेनी ब्लैंको की अनुमानित नेटवर्थ 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर है जो कि लगभग 415 करोड़ है।

फिल्म 120 बहादुर का मोशन पोस्टर रिलीज

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता और फिल्मकार फरहान अख्तर की आने पाली फिल्म 120 बहादुर का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म 120 बहादुर के मेकर्स ने एक जबरदस्त मोशन पोस्टर रिलीज़ किया है, जिसमें फरहान अख्तर चार्ली कंपनी के वीर सैनिकों के साथ नज़र आ रहे हैं। इस पोस्टर के साथ यह भी ऐलान किया गया है कि टीजर 2 आज दोपहर तीन बजे रिलीज होगा। आज के दिन इसे खास तौर पर रिलीज करने की वजह यह भी है कि आज स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जयंती भी है। यह दिन खास महत्व रखता है, क्योंकि टीज़र एक श्रद्धांजलि है अमर देशभक्ति गीत "ए मेरे वतन के लोगों" पर, जो उन भारतीय सैनिकों को समर्पित है जिन्होंने 1962 के भारत-चीन युद्ध में, जिसे रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई भी कहा जाता है, शहादत दी थी। इसी जंग पर आधारित है 120 बहादुर, जो उनके जज़्बे, हिम्मत और बलिदान की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रही है।यह गीत मशहूर कवि कवि प्रदीप ने लिखा था जबकि इसका संगीत सी. रामचंद्र ने दिया था। इसे सबसे पहले साल 1963 में स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने गाया था। आज भी, इतने सालों बाद, यह गीत लोगों के दिलों को छू लेता है और देशभक्ति की भावना जगाता है। लद्दाख में फ़िल्माई गई और सच्ची घटनाओं से प्रेरित फ़िल्म '120 बहादुर' में फरहान अख्तर ने मेजर शैतान सिंह भाटी, पीवीसी की भूमिका निभाई है, जिन्होंने अपनी 13 कुमाऊं रेजिमेंट की यूनिट के साथ मिलकर बेहाल मुश्किल हालात के खिलाफ डटकर मुकाबला किया था। फिल्म 120 बहादुर का निर्देशन रज़नीश ‘रेज़ी’ घई ने किया है, जबकि इसे रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर (एक्सेल एंटरटेनमेंट) और अमित चंद्रा (ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़) ने प्रोड्यूस किया है । यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।  

728 करोड़ का आलीशान होटल बना सेलेना गोमेज की शादी का वेन्‍यू, बेनी ब्लैंको संग रचाई शादी

लॉस एंजिल्स सेलेना गोमेज और बेनी ब्‍लैंको की खूबसूरत जोड़ी शनिवार, 27 सितंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रही है। इस ग्रैंड वेडिंग में जहां टेलर स्विफ्ट से लेकर पेरिस हिल्टन जैसी हस्तियां मेहमान बनकर पहुंचने वाली हैं, वहीं खबर है कि कपल ने सांता बारबरा के मन मोह लेने वाले समंदर तट पर स्थ‍ित होटल एल एनकैंटो को अपना वेडिंग वेन्‍यू चुना है। 728 करोड़ की कीमत वाले इस आलीशान होटल में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट, वकील जॉन कैनेडी जूनियर और क्लार्क गेबल जैसे हॉलीवुड सितारे रह चुके हैं। सेलेना और बेनी जिस होटल में शादी कर रहे हैं, उसे 'टिंडर' के को-फाउंडर जस्टिन मेटेन ने जुलाई 2025 में 82.2 मिलियन डॉलर (728 करोड़ रुपये) में खरीदा है। 'पेज सिक्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अल्‍ट्रा प्रीमियम प्रॉपर्टी में कुल 90 कमरे हैं, जिनमें से हर का एक रात का किराया लगभग 3500 डॉलर यानी 3.1 लाख रुपये है। सेलेना-बेनी ने बुक किया पूरा होटल, एक रात का क‍िराया 2.7 करोड़ रुपये इसी रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सेलेना गोमेज और बेनी ब्लैंको ने शादी के लिए यह पूरा का पूरा होटल बुक कर लिया है। यानी अगर ऊपर बताई गई कीमत को ध्यान में रखा जाए, तो कपल अपने मेहमानों के ठहरने के लिए ही हर रात 2.7 करोड़ रुपये का खर्च उठाएगा। यह होटल एल एनकैंटो 7 से 7.5 एकड़ जमीन पर बना है। कैलिफोर्निया पहुंच चुकी हैं टेलर स्‍व‍िफ्ट इसी के साथ शादी में शरीक होने वाले मेहमानों की लिस्‍ट की चर्चा भी जोरशोर से चल रही है। 'पेज सिक्स' का कहना है कि सिंगर टेलर स्विफ्ट अपनी सहेली की शादी के लिए कैलिफोर्निया पहुंच चुकी हैं। लेकिन उनके मंगेतर ट्रैविस केल्से समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे, क्योंकि उनकी टीम 'द कैनसस सिटी चीफ्स' का रविवार को मैच है। इससे पहले जब सेलेना गोमेज ने बेनी के साथ अपनी सगाई की घोषणा की थी, तब टेलर स्‍व‍िफ्ट ने कहा था कि वह शादी में फ्लावर गर्ल बनना चाहेंगी। सेलेना-बेनी की वेडिंग गेस्‍ट लिस्‍ट खबर है कि पेरिस हिल्टन भी अपने पति कार्टर रूम के साथ शादी में शामिल होंगी। 'ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग' में सेलेना के को-स्‍टार रह चुके स्टीव मार्टिन और मार्टिन शॉर्ट भी गेस्‍ट लिस्‍ट में हैं। मेरिल स्ट्रीप के नाम पर भी संशय की स्थिति है। वैसे, चर्चा ये है कि मेरिल इन दिनों मार्टिन शॉर्ट को डेट कर रही हैं। सेलेना ब्राइड्समेड्स में एशले, रकेले, कोर्टनी और प्रिसिला सेलेना गोमेज के ब्राइड्समेड्स में उनके सबसे करीबी दोस्तों को शामिल किया गया है। इनमें एशले कुक, रकेले स्टीवंस, कोर्टनी लोपेज और प्रिसिला डिलियोन शामिल हैं। सेलेना गोमेज-बेनी ब्लैंको की लव स्‍टोरी सेलेना और ब्लैंको दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। बेनीी ब्लैंको, एक गीतकार और रिकॉर्ड निर्माता है। उन्‍होंने सेलेना के दो एक्‍स बॉयफ्रेंड्स जस्टिन बीबर और द वीकेंड के साथ भी काम किया है। सेलेना और बेनीी ब्‍लैंको की जोड़ी ने कई सुपरहिट गाने दिए हैं। इनमें 'किल देम विद काइंडनेस', 'सेम ओल्ड लव' और कैशमेयर कैट के साथ उनका गाना 'ट्रस्ट नोबडी' शामिल हैं। दो साल पहले दिसंबर 2023 में, सेलेना ने पुष्टि की थी कि वह और ब्लैंको पिछले 6 महीनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। बेनी ब्‍लैंको ने सेलेना के साथ होने पर कही थी ये बात इसके ठीक एक साल बाद, सेलेना ने अपने इंस्टाग्राम पर सगाई की अंगूठी पहने एक तस्वीर पोस्ट की। इस तरह समझा जा रहा है कि सेलेना और बेनीी 2023 से डेटिंग कर रहे हैं। अच्‍छी बात यह भी रही है कि इस कपल ने कभी इस रिश्‍ते को छुपाया नहीं। दोनों अक्‍सर पब्‍ल‍िक प्‍लेस पर भी प्‍यार का इजहार करते दिखे हैं। बेनीी ब्‍लैंको खासकर अपनी साथी के बारे में बात करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। 'हॉवर्ड स्टर्न शो' में भी उन्होंने कहा था, 'जब मैं उसे देखता हूं… तो मुझे हमेशा ऐसा लगता है, मुझे नहीं पता कि इससे बेहतर दुनिया और कहां हो सकती है।'

फरहाना को थप्पड़ मारने वाली घटना पर शहबाज बोले, सोशल मीडिया पर शहनाज गिल का जिक्र छाया

मुंबई कश्मीर की फरहाना भट्ट ' बिग बॉस 19 ' की नई कैप्टन बनी हैं। वह जब सभी घरवालों को डाइनिंग टेबल पर बैठाकर घर की ड्यूटीज असाइन कर रही थीं, तब अभिषेक बजाज और शहबाज कुछ हंसी-मजाक कर रहे थे और वहां रखी चीजों को एक-दूसरे पर फेंक रहे थे। इसी दौरान फरहाना ने जोर से शहबाज को थप्पड़ जड़ दिया था। लेकिन तब ये बात शहनाज गिल के भाई ने मजाक में उड़ा दी थी। मगर सलमान खान ने वीकेंड का वार पर इस बात को उठाया और कहा कि वह बेघर हो सकती थीं क्योंकि ये बहुत बड़ी बात थी। अब शहबाज की टीम ने भी बयान जारी किया है। शहबाज के इंस्टाग्राम स्टोरी में टीम की तरफ से एक पोस्ट किया गया है, जिसमें लिखा है, 'सिर्फ इसलिए कि शहनाज औरत की इज्जत करता है, उनकी रिस्पेक्ट करता है, मतलब ये नहीं कि वो स्टैंड नहीं ले सकता… चाहता तो बहुत बड़ा मुद्दा बना सकता था पर उसने मैच्योरिटी दिखाई और दोस्ती निभाई है। वो सच्चा दोस्त है। उसको टेकेन फॉर ग्रांटेड कभी मत लेना। टीम शहबाज बादेशा।' शहबाज की टीम के बयान पर लोगों का रिएक्शन शहबाज की टीम का ये पोस्ट जब इंटरनेट पर शेयर किया जाने लगा तो लोगों ने रिएक्ट किया। एक ने लिखा, 'शहबाज को कलेश पसंद है और कलेश ऐसे ही होता है। उसमें टेकिंग फॉर ग्रांटेड लेने वाली बात ही नहीं है। आप शहबाज तक मैसेज पहुंचाइए ये, दर्शकों को नहीं। और ये भी कॉमेडी और इंसल्ट करने में बहुत फर्क होता है और वो लाइन क्रॉस कर रहा है।' एक ने लिखा, 'जब शहनाज ने सिद्धार्थ को मस्ती में थप्पड़ मारा था तो सिड की टीम ने ऐसी स्टोरी पोस्ट नहीं की थी।' एक ने लिखा, 'तुम लोग सलमान सर के कहने के बाद मुद्दा बना रहे हो।' शहबाज की हुई थी वाइल्डकार्ड एंट्री बता दें कि शो में शहबाज की वाइल्डकार्ड एंट्री है। वह प्रीमियर वाले दिन हीं आने वाले थे लेकिन मृदुल तिवारी को लोगों के ज्यादा वोट्स मिलने की वजह से वह इसका हिस्सा नहीं बन सके थे। और अब उनके आने से घर में खुशनुमा माहौल है, जिसकी तारीफ सलमान हर हफ्ते करते हैं। वहीं, मृदुल को रियलिटी चेक देते हैं कि वह शो में कुछ नहीं कर रहे हैं, जिस कारण टीवी पर नजर भी नहीं आ रहे हैं।

भारी भगदड़ के बाद विजय का बड़ा कदम, पीड़ित परिवारों को मिलेगी आर्थिक मदद

करूर करूर में भगदड़ के बाद तमिलगा वित्रा कजगम (TVK) चीफ और ऐक्टर विजय ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि इस रैली में जिन लोगों की जान गई है उनके परिवारों को 20-20 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। बता दें कि शनिवार को तमिलनाडु के करूर में मची भगदड़ में कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये देने का ऐलान किया था। शनिवार को ऐक्टर से राजनेता बने विजय ने एक बड़ी रैली का आयोजन किया था। इसमें 10 हजार लोगें के पहुंचने का अनुमान था। हालांकि पहुंचने वालों की संख्या 27 हजार को भी पार कर गई। लोग सुबह से ही विजय का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में वे गर्मी और भूख-प्यास से परेशान थे। ऐक्टर विजय शाम को 7 बजे के बाद पहुंचे। उनके भाषण के दौरान ही लोग बेहोश होकर गिरने लगे और भगदड़ मच गई। इसमें करीब 39 लोगों की मौत हो गई और 100 के करीब लोग घायल हो गए। घटना को लेकर राजनीति गलियारों में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला भी शुरू हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को ही तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से करूर में अभिनेता एवं टीवीके प्रमुख विजय की रैली में मची भगदड़ के बाद की स्थिति की जानकारी ली और उन्हें स्थिति से निपटने के लिए हर संभव केंद्रीय सहायता का आश्वासन दिया। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना पर तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट भी मांगी है। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) महासचिव के. पलानीस्वामी ने रविवार को दावा किया कि शनिवार को यहां टीवीके की राजनीतिक रैली में हुई भगदड़ पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा में हुई चूक का सबूत है। पलानीस्वामी ने कहा कि अगर पुलिस और राज्य सरकार ने पर्याप्त एहतियाती कदम उठाए होते तो ऐसी ‘‘त्रासदी’’ टाली जा सकती थी। इस हादसे में 39 बेकसूर लोगों की जान चली गई और 51 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पलानीस्वामी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विजय की तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) की सभा में सुरक्षा चूक के सबूत हैं। बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण अफरा-तफरी और भगदड़ मची। टीवीके को अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए एहतियाती कदम उठाने चाहिए थे, क्योंकि उसने अब तक चार सभाएं की हैं।’’  

रेमो डिसूज़ा ने ‘बोल कफारा क्या होगा’ में सोनम बाजवा के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की

मुंबई,  जानेमाने कोरियोग्राफर रेमो डिसूज़ा ने फिल्म 'एक दीवाने की दीवानीयत' में अभिनेत्री सोनम बाजवा के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की है। गाना 'बोल कफारा क्या होगा' रिलीज़ हो गया है। रिलीज़ होते ही यह गाना अपने शानदार विजुअल्स और दिल को छू लेने वाली धुन के कारण चर्चा में आ गया है। गाने में सोनम बाजवा और हर्षवर्धन राणे नज़र आ रहे हैं।इस गाने की कोरियोग्राफी मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूज़ा ने की है। उन्होंने इसमें क्लासिक अदाओं को गहरे इमोशंस के साथ जोड़ा है। सोनम के परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए रेमो ने कहा, "सोनम बेहद मेहनती आर्टिस्ट हैं। इस गाने की कोरियोग्राफी आसान नहीं थी, इसमें बहुत कंट्रोल और एक्सप्रेशन की जरूरत थी। लेकिन, सोनम ने इसे बेहद फोकस और समर्पण के साथ सीखा। उन्होंने किरदार की भावनाओं को हर स्टेप में ढाला, जिससे गाने का प्रभाव और बढ़ गया।" इस गाने को नेहा कक्कड़ और फरहान साबरी ने गाया है। इसका संगीत डीजे चेतस और लिजो जॉर्ज ने तैयार किया है, जबकि इसके बोल आसिम रज़ा और समीर अंजान ने लिखे हैं। फिल्म 'एक दीवाने की दीवानीयत' का निर्देशन मिलाप मिलन ज़वेरी ने किया है और इसे अंशुल गर्ग ने राघव शर्मा के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म इस दीवाली, 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।  

गरबा सीखने के लिए खूब मेहनत करती हैं आशी सिंह

मुंबई, सोनी सब के शो ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ में काम कर रही आशी सिंह का कहना है कि गरबा उन्हें बहुत आकर्षित करता है और वह इसे सीखने के लिए खूब मेहनत करती हैं। सोनी सब के ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ में आशी सिंह ,कैरी शर्मा का किरदार निभा रही हैं। कैरी एक जीवंत, संवेदनशील और सहज युवती है, जिसकी यात्रा प्यार की जटिलताओं को दर्शाते हुए रोज़मर्रा की ज़िंदगी की मासूमियत और खूबसूरती को सामने लाती है। आशी अपनी बारीक अदाकारी से कैरी के किरदार को जीवंत बना देती हैं, जिससे दर्शक तुरंत उससे जुड़ जाते हैं। नवरात्रि के माहौल में डूबी हुई पूरी देशभर की रौनक के बीच, आशी सिंह ने इस त्योहार के महत्व और अपने अनोखे जुड़ाव के बारे में बात की। उनके लिए नवरात्रि का उत्सव उनकी जड़ों और रंगीन परंपराओं का खूबसूरत संगम है। आशी सिंह ने कहा, “मैं उत्तर भारत से हूं और वहां नवरात्रि का मतलब हमेशा माता का जागरण, पूजा और सारे रीति-रिवाज होते थे। लेकिन मुझे हमेशा गरबा और डांडिया ने आकर्षित किया। जब मैं मुंबई आई, तो मैंने गरबा सीखने की खूब कोशिश की। आज भी सीख रही हूं क्योंकि ये साल में सिर्फ नौ दिन आता है, इसलिए आसान नहीं है! मुंबई का नवरात्रि वाला माहौल ग़ज़ब होता है, जब आप देखते हो कि सब लोग वही रंग पहने होते हैं जो आप पहने हो, नौ दिनों के लिए नौ रंगों का पालन करते हैं। मुझे ये कॉन्सेप्ट बहुत अच्छा लगता है। आज भी मैं वो पूजा और व्रत करती हूं, जिनके साथ मैं बड़ी हुई हूं। शाम को मैं अपने परिवार के साथ, कभी-कभी दोस्तों के साथ, गरबा ग्राउंड्स जाती हूं – कभी गरबा खेलने, तो कभी सिर्फ दूसरों को आनंद लेते देखने। वहां का माहौल सचमुच बेहद खुशहाल और रंगीन होता है।” ये लव है मुश्किल’, सोमवार से शनिवार, रात आठ बजे सिर्फ सोनी सब पर प्रसारित होता है।  

महेश भट्ट और सुहृता दास ने अरहान पटेल को ‘तू मेरी पूरी कहानी’ से किया लॉन्च

मुंबई, बॉलीवुड फिल्मकार महेश भट्ट और निर्देशक सुहृता दास ने अरहान पटेल को फिल्म 'तू मेरी पूरी कहानी' से लॉन्च किया है। मध्य प्रदेश के सीहोर की खेतों से लेकर बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया तक, अरहान पटेल का सफर सपनों की ताकत का असली सबूत है। किसान पिता के बेटे अरहान ने संघर्ष और धैर्य के वर्षों बाद महेश भट्ट की फिल्म 'तू मेरी पूरी कहानी' से अब बड़े पर्दे पर बतौर लीडिंग मैन डेब्यू किया है। अरहान ने कहा, "सुहृता मैम की हमारी अधूरी कहानी एक बेहद काव्यात्मक और आत्मा को छू लेने वाली फिल्म है। उसी फिल्म के बाद उन्होंने मुझमें वह क्षमता और चिंगारी देखी, जिसकी वजह से मुझे यह ब्रेक मिला। उन्होंने ही सोचा कि मैं रोहन के किरदार में फिट बैठ सकता हूँ। वे एक कमाल की स्टोरीटेलर हैं और मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूँ कि मुझे अपनी पहली फिल्म में उनके मार्गदर्शन और महेश भट्ट जैसे निर्माता के साथ काम करने का मौका मिला।" अरहान के करियर के इस बड़े मौके को गढ़ने में महेश भट्ट और निर्देशक सुहृता दास की अहम् भूमिका रही है। भट्ट कैंप का नया टैलेंट खोजने का लंबा इतिहास रहा है।सीहोर के छोटे-से कस्बे से निकलकर बॉलीवुड का हीरो बनने का अरहान पटेल का सफर, देशभर के सपने देखने वालों के लिए एक प्रेरणा है: मेहनत, जज़्बे और सही मार्गदर्शन से कोई भी सपना हकीकत में बदला जा सकता है। फिल्म 'तू मेरी पूरी कहानी' 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है।  

अश्लीलता फैलाने वाले कलाकार गरबा में न आएं: हिंदू संगठन की सख्त टिप्पणी

अंबिकापुर  छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में नवरात्रि पर्व के अवसर पर आयोजित गरबा और डांडिया महोत्सव में यू-ट्यूबर एल्विश यादव और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अंजली अरोड़ा के कार्यक्रम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। हिंदुवादी संगठनों का कहना है कि ये दोनों कलाकार अश्लीलता फैलाते हैं और उनका कार्यक्रम अंबिकापुर में नहीं होने देंगे। आपको बता दें कि 27 सितंबर को एल्विश यादव होटल पर्पल आर्किड में तो 28 सितंबर को अंजली अरोड़ा सरगवां पैलेस में प्रस्तुति देंगी। वहीं बॉलीवुड स्टार गोविंदा भी 29 सितंबर को सरगवां पैलेस पहुंचेंगे। कितनी रखी गई फीस.. डांडिया पास की कीमत 800 रुपए से लेकर 25,000 रुपए तक रखी गई है। VVIP पास की कीमत 25,000 रुपए है, जबकि कलाकारों के साथ फोटो खिंचवाने के लिए अलग से 11,000 रुपए चार्ज लिया जा रहा है। हिंदुवादी संगठनों ने दी चेतावनी हिंदुवादी संगठनों ने एल्विश यादव और अंजली अरोड़ा के पुतले जलाकर विरोध करने की चेतावनी दी है। संगठनों ने सरगुजा एसपी और कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन भी सौंपा। उनका कहना है कि डांडिया और गरबा का धार्मिक महत्व है और ऐसे अश्लीलता फैलाने वाले कलाकारों का यहां कोई काम नहीं। आयोजन समिति करण घोष एंड पर्पल संग जस्ट डांडिया द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। एल्विस यादव को करीब 17 लाख रुपए और अंजली अरोड़ा को 10 लाख रुपए देकर यहां बुलाया गया है। विरोध के कारण आयोजन की तैयारी में संशय की स्थिति बन गई है।