samacharsecretary.com

खटीक धर्मशाला विवाद: डिप्टी स्पीकर शिलान्यास तोड़ने पर दो आरोपी FIR में नामजद

जींद जींद के पटियाला चौक के निकट संत नगर स्थित खटीक धर्मशाला में में दो लोगों ने जमकर तोड़ फोड़ की। धर्मशाला में लगाए गए हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर एवं विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा के शिलान्यास पत्थर को भी तोड़ डाला। यहां मौजूद खटीक बिरादरी के लोगों ने जब तोड़ फोड़ कर रहे लोगों को रोकने की कोशिश की, तो उनके साथ गाली गलौज की और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। शहर थाना पुलिस ने धर्मशाला के कोषाध्यक्ष की शिकायत पर दोनों आरोपितों के खिलाफ तोड़ फोड़ करने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने सहित विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घटना से समाज के लोगों में भारी रोष है। खटीक धर्मशाला के कोषाध्यक्ष सावित्री नगर निवासी रामसिंह ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि संत नगर में समाज के लोगों द्वारा धर्मशाला का निर्माण करवाया जा रहा है, जिसमें डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने साढ़े 17 लाख 90 हजार रुपये का अनुदान दिलवाने में सहायता की हुई है। समाज के लोगों द्वारा इसके लिए धर्मशाला में डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा के नाम से शिलान्यास बोर्ड लगवाया गया था। 6 सितंबर को समाज के लोगों ने धर्मशाला में अपने अराध्य को लेकर भंडारे का आयोजन किया गया था। उस दौरान वहां पर समाज के नानक चंद पुत्र खैराती लाल निवासी सावित्री नगर व उसका भतीजा राकेश पुत्र ओमप्रकाश वासी सावित्री नगर भी मौजूद थे, जो समाज के मौजिज लोगों से अभद्र व्यवहार उतर आए। इसका विरोध समाज के लोगों ने किया तो वे दोनों गाली गलौज पर उतर आए और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। बाद में आरोपियों ने धर्मशाला में तोड़फोड़ की और साथ ही हरियाणा विधानसभा डिप्टी स्पीकर एवं विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा के शिलान्यास पत्थर को तोड़ दिया। साथ ही दानी सज्जन के लगे पत्थर को भी तोड़ डाला। शिकायत में कहा गया कि आरोपी नानक चंद ने धर्मशाला के नाम की फर्जी पर्ची बुक छपवाई हुई है,और लोगों से चंदा लेकर हड़प रहा है। बकायदा पर्ची में इसने अपने आपको स्वयंभु प्रधान घोषित कर रखा है। शहर थाना पुलिस ने धर्मशाला के कोषाध्यक्ष रामसिंह की शिकायत पर नानक चंद व राकेश के खिलाफ तोड़फोड़ करने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने सहित विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घटना से समाज के लोगों में भारी रोष है।

साहित्य रचने का दायित्व लेने वाले आदर के पात्र : बृजलाल सर्राफ

भिवानी हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में वैश्य महाविद्यालय भिवानी के हिंदी विभाग एवं साहित्य सुरभि प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में कवि सम्मेलन का आयोजन वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गोयल, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल तंवर एवं आयोजक सचिव डॉ. कामना कौशिक की देखरेख में महाविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के प्रधान एडवोकेट शिवरतन गुप्ता,वैश्य महाविद्यालय प्रबंधक समिति के कोषाध्यक्ष बृजलाल सर्राफ, ट्रस्टी विजयकिशन अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. संजय गोयल एवं कार्यक्रम संयोजक हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल तंवर ने शिरकत की। कवि सम्मेलन में सुप्रसिद्ध कवियों विजेंद्र गाफिल, प्रो. रश्मि बजाज, प्रो. श्याम वशिष्ठ, विकास यशकीर्ति एवं डॉ. हरिकेश पंघाल ने अपनी रचनाओं के माध्यम से समा बांध दिया। प्राचार्य डॉ संजय गोयल ने कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों को अपने जीवन के विभिन्न शिक्षाप्रद बारीकियों से रूबरू होने का अवसर कवियों के माध्यम से मिलता है क्योंकि एक साहित्यकार ही शौर्य को जीवंत रख सकता है। वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के प्रधान एडवोकेट शिवरतन गुप्ता ने कहा कि आधुनिकता के युग में कला को जीवित रखना बड़ा कार्य है। कवि सच्चा साधक : सर्राफ वैश्य महाविद्यालय प्रबंधक समिति के कोषाध्यक्ष बृजलाल सर्राफ एवं ट्रस्टी विजय किशन अग्रवाल ने कहा कि एक कवि सच्चा साधक होता है जो कल्पना से शब्दों को जोड़कर उनको एक माला में पिरोने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कलाकार एवं साहित्य अमर रहता है। साहित्य रचने का दायित्व लेने वाले आदर के पात्र होते हैं। कवियों ने इन रचनाओं से बांधा समां विधानसभा चुनावों के समर्थन कर रहे हैं।कवि सम्मेलन में पधारे सुप्रसिद्ध कवि विजेंद्र गाफिल ने हिंदी एवं उर्दू काव्य पाठ के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए अपने शायराना अंदाज में ‘कोई आए या न आए यह मर्जी उसी की, मेरी आदत सी है कमतर देखने की’, ‘मंजिल मुश्किल है फिर भी नामुनकिन तो नहीं’, ‘हमने कागज के फूलों पर तितलियों को खुशबू लेते हुए देखा है की प्रस्तुति दी। कवयित्री डॉ. रश्मि बजाज ने हिंदी भाषा की जीवन यात्रा पर प्रकाश डालते हुए भारतीय समाज की विभिन्न कुरीतियों पर कटाक्ष करती एवं भ्रूण हत्या, लिंगानुपात एवं स्त्रियों पर हो रहे अत्याचार पर प्रकाश डालती अपनी कविता ‘वो कब औरों की राह देखे हैं, जिसे गंगा जमीं पर लानी है, हौसले वाले पर उतरेंगे, ये दरिया कितनी भी तूफानी हो’ सुनाकर सबमें जोश भर दिया। कवि विकास दिव्यकीर्ति ने ‘मां की स्नेहशील दास्तां सुनकर ये छाले फूट जाते हैं, अगर रोती है कहीं ममता तो शिवालय रूठ जाते हैं, अगर प्रदेश में हो बेटे तो उनकी यादों से माताओं के हाथ से निवाले छूट जाते हैं’ सुनाकर सबको भाव विभोर कर दिया। कवि प्रोफेसर श्याम वशिष्ठ ने जिंदगी के अहम रिश्तों पर आधारित अपनी गजल मोहब्बत की निशानी को यहां पर कौन देखेगा, बुजुर्गों की कहानी को यहां पर कौन देखेगा, गाते हुए खूब वाह वाही लूटी। कवि डॉ हरिकेश पंघाल ने अपनी रचना पहला सुख निरोगी काया के माध्यम से मानव जीवन का बेहतरीन चित्रण प्रस्तुत किया। उन्होंने अपनी हरियाणवी कविता चिचड़ के माध्यम आज के युग में भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे मनुष्य का वर्णन करते हुए भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार किया। कार्यक्रम में पधारे सभी कवियों को साहित्य सुरभि शिखर सम्मान से अलंकृत किया गया।

नशामुक्त भारत का सपना: हरियाणा में 7,500 युवाओं की ‘नमो युवा रन’

चंडीगढ़ प्रदेश के लगभग 7500 युवा दौड़ लगाकर नशामुक्त समाज का संदेश देंगे। सेवा पखवाड़ा के दौरान 21 सितंबर को कुरुक्षेत्र और गुरुग्राम में नशे के खिलाफ नमो युवा रन कार्यक्रम होगा। कुरुक्षेत्र में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और गुरुग्राम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल दौड़ में शामिल होंगे।  युवा सशक्तीकरण एवं उद्यमिता तथा खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन और भगवान विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर पूरे प्रदेश में सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की जाएगी। दो अक्टूबर को महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर समापन होगा। सेवा पखवाड़ा के तहत समाज सेवा और जनजागरण से जुड़े अनेक कार्यक्रम होंगे। इनमें नमो युवा रन, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर और एक पेड़ मां के नाम जैसे अभियान शामिल हैं।   गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का सपना है कि हरियाणा पूरी तरह से नशामुक्त बने। नमो युवा रन उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि बाढ़ से प्रभावित खेल मैदानों को भी जल्द दुरुस्त करवाया जाएगा, ताकि खिलाड़ियों की तैयारी प्रभावित न हो। खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के लिए अब तक 1500 खेल नर्सरियां खोली गई हैं। शीघ्र ही 500 नई नर्सरियां भी शुरू की जाएंगी। इन नर्सरियों में खिलाड़ियों की बायोमेट्रिक हाजिरी अनिवार्य की गई है। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य केवल औपचारिक आयोजन करना नहीं है, बल्कि जनता को सेवा, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और नशा मुक्ति के महाअभियान से जोड़ना है। हरियाणा सरकार इस अभियान को सफल बनाएगी, ताकि प्रदेश के हर नागरिक को समाज सेवा का महत्व समझ आए और युवा वर्ग सकारात्मक दिशा में आगे बढ़े।

खाद्य सुरक्षा बढ़ेगी: त्योहारों से पहले 28 मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन खरीदने की तैयारी

चंडीगढ़  त्योहारों के मौसम में मिलावटी खाद्य पदार्थों की रोकथाम के लिए हरियाणा सरकार ने बड़ी पहल की है। राज्य में 28 मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन तैनात की जाएंगी जो हरियाणा में NCR सहित सभी जिलों में घूम-घूमकर खाद्य सामग्री की मौके पर जांच करेंगी। इन वैन की खरीद के लिए 25 करोड़ 25 लाख रुपये का बजट स्वीकृत कर टेंडर जारी कर दिए गए हैं। सरकार का कहना है कि इन अत्याधुनिक मोबाइल लैब्स के माध्यम से मिठाई, दूध, तेल और अन्य खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच मौके पर ही की जा सकेगी। इससे मिलावटखोरों पर अंकुश लगेगा और उपभोक्ताओं को सुरक्षित व शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सकेगी।  प्रशासन का दावा है कि त्योहारी सीजन में इन वैन के सक्रिय होने से बाजारों में बिकने वाले उत्पादों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी। यह कदम उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा की दिशा में एक अहम प्रयास माना जा रहा है। 

10,000 किलो से अधिक विस्फोटक सामग्री सहित अवैध पटाखा फैक्टरी सीज, खेतों में छुपा था कारखाना

फरीदाबाद तिगांव क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्टरी पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने छापेमारी की। इस दौरान टीम ने करीब 10 हजार किलो से अधिक पटाखे और विस्फोटक सामग्री बरामद की। मौके से भारी मात्रा में पोटाश, एल्युमिनियम पाउडर, कोयला पाउडर और पैकिंग सामग्री भी मिली। टीम के साथ पहुंची पुलिस ने फैक्टरी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, उड़न दस्ते को सूचना मिली थी कि तिगांव के गांव अलीपुर में खेतों के बीच अवैध पटाखा फैक्टरी चलाई जा रही है। फैक्टरी में विस्फोटक सामग्री का बड़े पैमाने पर भंडारण किया गया है। सूचना मिलते ही टीम ने अग्निशमन, प्रदूषण, बिजली विभाग और स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त छापेमारी की।   छापेमारी में पता चला कि इस अवैध फैक्टरी का संचालन रोहित कुमार निवासी रोहिणी, दिल्ली कर रहा था। फैक्ट्री से 170 पेटी और 243 कैरेट तिल्ली पटाखे बरामद हुए, जिनका कुल वजन 10119 किलो था। इसके अलावा 40 किलो पोटाश, 5 किलो एल्युमिनियम पाउडर और 400 किलो कोयला पाउडर भी बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी रोहित कुमार के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, बिजली विभाग ने मौके पर बिजली चोरी का मामला पाया और अलग से कार्रवाई की। प्रदूषण विभाग ने भी बिना अनुमति के फैक्ट्री चलाने पर कार्यवाही शुरू कर दी है।    

सोनीपत से गुरुग्राम तक सफर हुआ आसान, जानिए नई सुविधा के बारे में

सोनीपत सोनीपत बस अड्डे से साइबर सिटी गुरुग्राम के लिए रोडवेज की वातानुकूलित (एसी) बस द्वारका एक्सप्रेस पर फर्राटा भरने लगी है। यात्रियों को 93 किलोमीटर का सफर 80 रुपये में तय करवाया जा रहा है। सोनीपत से आईजीआई एयरपोर्ट तक 64 रुपये में जा सकेंगे। रोडवेज की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए किराया सूची जारी कर दी गई है। यह बस दिल्ली आईएसबीटी के बजाय द्वारका एक्सप्रेस वे के जरिए सीधे गुरुग्राम पहुंचने लगी है। सोनीपत बस अड्डे से नियमित एसी बस सेवा सुबह 6:30 बजे से शुरू हो गई। यह बस द्वारका एक्सप्रेस-वे से होते हुए डेढ़ घंटे में गुरुग्राम पहुंच रही है। इससे पहले सोनीपत से गुरुग्राम के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं थी। बस स्टैंड से जयपुर रूट पर छह बसें ही गुरुग्राम होकर जाती हैं, लेकिन बसों को दिल्ली आईएसबीटी होते हुए चलाया जा रहा है। यात्रियों को दिल्ली आईएसबीटी पर कुछ देर रुकना पड़ता है, जिससे उनका समय बर्बाद होता है। अब नई बस सेवा शुरू होने से न सिर्फ यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि रोजाना सफर करने वाले कामकाजी लोगों के लिए भी यह सुविधा मिलेगी। नवरात्र में श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ : नवरात्र के दौरान गुरुग्राम स्थित माता शीतला देवी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। सोनीपत से भी श्रद्धालु नवरात्रि में माता शीतला देवी के दर्शन के लिए गुरुग्राम जाते हैं। इन श्रद्धालुओं को भी सीधी बस सेवा से काफी सुविधा होगी।

सामान्य अस्पताल में ताला लगा शौचालय, 11 लाख खर्च होने के बावजूद सुविधा नहीं

जींद जींद के सामान्य अस्पताल में शव गृह के समीप बने शौचालय पर ताला लगा होने से मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह शौचालय वर्ष 2011 में जिला योजना स्कीम के तहत 11 लाख रुपये की लागत से बनाया गया था, लेकिन अब यह उपयोग के लायक नहीं रहा। अस्पताल में आने वाले लोगों, विशेषकर महिलाओं, ने शौचालय बंद होने की शिकायत की है।  जुलाना के झमोला गांव के प्रदीप, जो अपने गांव के एक युवक की मृत देह लेकर अस्पताल आए थे, ने बताया, "हमारे साथ आईं महिलाओं को शौचालय की जरूरत थी, लेकिन ताला लगा होने के कारण वे परेशान हैं। क्या महिलाएं अब खुले में शौच करें? 11 लाख रुपये से बना शौचालय बेकार पड़ा है।" इसके अलावा, अस्पताल में पीने के पानी की व्यवस्था न होने की भी शिकायत सामने आई है। अस्पताल प्रशासन के डॉ. रघुवीर पुनिया ने बताया कि यह शौचालय लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा बनाया गया था और अब यह जर्जर हालत में है। उन्होंने कहा, "सुरक्षा के लिए ताला लगाया गया है ताकि कोई हादसा न हो। हमने PWD को इस बारे में पत्र लिखा है।"हाल ही में कुरुक्षेत्र के एक अस्पताल में हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने महिला शौचालय पर ताला देखकर तत्काल दरवाजा तुड़वाने का आदेश दिया था। लेकिन जींद में यह समस्या वर्षों से अनसुलझी बनी हुई है, जिससे आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

नालों-नहरों की गंदगी पर सैलजा का सीएम को पत्र, कार्रवाई की मांग

चंडीगढ़  कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व सिरसा सांसद कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर सिरसा संसदीय क्षेत्र में नहरी-नालों की सफाई, घग्गर नदी तटबंधों के मजबूतीकरण और अमृत योजना में लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते कदम उठाए जाते तो न तो बाढ़ का इतना बड़ा संकट खड़ा होता और न ही किसानों को भारी क्षति उठानी पड़ती। सैलजा ने याद दिलाया कि मई-जून में ही उन्होंने नहरी नालों की सफाई और तटबंधों की मजबूतीकरण का आग्रह किया था। 30 जून तक अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी जारी हुए थे और तीन जुलाई को सिरसा में हुई दिशा की बैठक में भी मामला उठाया गया था, मगर धरातल पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। हाल ही में सिरसा, फतेहाबाद और जींद के दौरे के दौरान सांसद ने पाया कि नहरी नालों व सीवरेज की समय पर सफाई न होने से फसलें जलमग्न हो गई और आवासीय क्षेत्र भी प्रभावित हुए। उन्होंने हिसार-घग्गर ट्रेन मार्ग से जुड़े गांवों की दुर्दशा का जिक्र करते हुए कहा कि हजारों एकड़ फसल पानी में डूबकर नष्ट हो गई। सांसद ने सरकार द्वारा घोषित मुआवजा राशि को किसानों के साथ मजाक बताते हुए उचित और पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की। सैलजा ने सिरसा नगर की अमृत योजना पर भी सवाल उठाए और कहा कि सीवर सफाई न होने से बारिश में नागरिकों को गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

मकान में लगी आग ने ली जान: जींद जुलाना में रेस्क्यू के दौरान हादसा

जींद  जींद के जुलाना में एक मकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग बुझाने के दौरान मकान की छत गिर गई। इसके नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के दौरान भैंस भी आग में झुलसने से मारी गई। यह घटना शनिवार सुबह 6 बजे की है। के जुलाना वार्ड 13 निवासी दीपक के मकान में आग लग गई। तूड़ी और भैंसों वाले कमरे में आग लगने के बाद भैंस आग की चपेट में आने से झुलस गई। दीपक के पड़ोस में रहने वाले साहिल समेत कुछ युवक आग पर काबू पाने के लिए आ गए और आग बुझाने की कोशिश करने लगे। युवाओं ने सोचा कि छत को उखाड़ देते हैं, जिससे आग पर काबू पाने में आसानी रहेगी। छत को उखाड़ते समय छत गिर गई, क्योंकि आग के कारण छत पर लगी फट्टियां व कड़ी जल चुकी थी। इसमें छत पर मौजूद साहिल नीचे गिर गया और आग की लपटों में आकर झुलस जाने के साथ-साथ मलबे के नीचे भी दब गया। करीब आधे घंटे बाद साहिल को बाहर निकाला गया। गंभीर हालत में उसे जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आग लगने की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आग में झुलसने से भैंस की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि साहिल महम से लैब टैक्नीशियन का कोर्स कर रहा था और तीन महीने बाद उसका कोर्स पूरा होना था। साहिल का एक बड़ा भाई भी है।

हरियाणा की सियासत गरमाई: INLD की मेगा रैली से अभय चौटाला दिखाएंगे दम

 रोहकत हरियाणा की राजनीति में जननायक जनता पार्टी (JJP) लगातार सिकुड़ती नजर आ रही है। इस बीच इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) प्रमुख अभय चौटाला अब अपने पैर जमाने की कोशिश में जुट गए हैं। इसके लिए वह 25 सितंबर को रोहतक में एक बड़ी रैली करने जा रहे हैं। यह तारीख चौटाला परिवार के बुजुर्ग नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री देवी लाल की जयंती भी है। यह रैली खास इसलिए भी है क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री और अभय चौटाला कि पिता ओमप्रकाश चौटाला के दिसंबर 2024 में निधन के बाद यह चौटाला परिवार का पहला बड़ा आयोजन होगा। रैली का स्थल रोहतक चुना गया है, जो कांग्रेस के दिग्गज और जाट नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा का गढ़ माना जाता है। अभय चौटाला ने साफ शब्दों में आरोप लगाया है कि हुड्डा का यहां कोई आधार नहीं है। वह खुद भाजपा के साथ मिले हुए हैं। अभय चौटाला ने इस मौके पर कई अन्य क्षेत्रीय नेताओं को भी आमंत्रित किया है। शिरोमणि अकाली दल प्रमुख और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, राजस्थान से सांसद हनुमान बेनीवाल की पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी को बुलाया है। अभय का कहना है कि यह किसी तीसरे मोर्चे का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि उन नेताओं को एक साथ लाने का प्रयास है जो भाजपा और कांग्रेस दोनों से अलग हैं। 2018 में परिवारिक विवाद के बाद अभय के भतीजे दुष्यंत चौटाला ने JJP बनाई थी, जिसने 2019 में 10 सीटें जीतकर भाजपा सरकार में साझेदारी की। लेकिन किसानों के आंदोलन (2020) के समय भाजपा के साथ बने रहने की वजह से JJP का ग्राफ गिरा और 2024 विधानसभा चुनाव में उसका वोट शेयर 14.8% से गिरकर 0.90% तक पहुंच गया। इसके उलट INLD ने 2024 में दो सीटें (डबवाली और रानियां) जीतीं और 4.14% वोट शेयर हासिल किया। अभय का दावा है, “JJP खत्म हो चुकी है। उनके कार्यकर्ता और पदाधिकारी अब हमारे साथ हैं।” रोहतक क्षेत्र देवी लाल आंदोलन का पारंपरिक गढ़ रहा है, लेकिन 1990 के दशक से हुड्डा परिवार ने इसे अपने नियंत्रण में लिया। अब अभय उसी जमीन पर अपनी पकड़ मजबूत करना चाहते हैं। फिलहाल, भाजपा और कांग्रेस दोनों ने अभय की रैली को महत्वहीन बताया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने कहा कि जनता ने INLD को नकार दिया है, जबकि कांग्रेस नेता चंदवीर हुड्डा ने दावा किया कि INLD का अब कोई जनाधार नहीं है।