samacharsecretary.com

Allu Arjun शोक में डूबे, दादी के निधन पर Ram Charan ने रोकी शूटिंग

  तेलुगु इंडस्ट्री से बूरी खबर सामने आ रही है. पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन के घर में मातम पसर गया है. दरअसल, एक्टर की दादी और तेलुगु के दिग्गज अभिनेता अल्लू रामलिंगैया की पत्नी अल्लू कनकरत्नम गरु का आज सुबह निधन हो गया है. उन्होंने 94 साल की उम्र में अंतिम सांस ली है. एक्टर की दादी के निधन से इंडस्ट्री में भी सन्नाटा पसर गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, अल्लू अर्जुन की दादी 94 साल की थीं. अल्लू कनकरत्नम गरु पिछले कुछ वक्त से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं. उन्होंने बीती रात करीब 1.45 बजे इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. फैंस और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के लोग अल्लू परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं. उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर कोकापेट में किया जाएगा. बता दें कि अल्लू अर्जुन की दादी के निधन की खबर सामने आते ही इंडस्ट्री में हर ओर मायूसी छा गई है. बताया जा रहा है कि पवन कल्याण और नागाबाबू, अभी एक मीटिंग के लिए कहीं दूर हैं. वो कल अल्लू के परिवार से मिलने जाएंगे. राम चरण और अल्लू अर्जुन ने भी दुखद खबर मिलते ही अपने शूट कैंसल कर दिए हैं. राम चरण ने कैंसिल की शूटिंग एक्टर अल्लू अर्जुन की दादी के निधन की खबर मिलते ही उनके पोते और सुपरस्टार राम चरण ने मैसूर में चल रही अपनी आगामी फिल्म ‘पेद्दी’ की शूटिंग तुरंत रद्द कर दिया है. वो जल्द ही हैदराबाद पहुंचेंगे. अल्लू अर्जुन इस समय मुंबई में एटली की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, वह भी जल्द ही हैदराबाद जाएंगे.

‘लुंगी वाला पति चलेगा’ – जाह्नवी कपूर ने बताई अपनी लाइफ प्लानिंग, तिरुपति में घर बसाने का सपना

मुंबई  जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​स्टारर फिल्म परम सुंदरी आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। दोनों कलाकार फिल्म के प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं और इसी क्रम में वे हाल ही में कपिल शर्मा के द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आए। बातचीत के दौरान कपिल ने बताया कि जाह्नवी अपने पति के साथ तीन बच्चे पैदा करना चाहती हैं और दक्षिण में बसना चाहती हैं। फिर उन्होंने जाह्नवी से पूछा कि वह तीन बच्चे क्यों चाहती हैं। जब जाह्नवी से पूछा गया कि वह तीन बच्चे क्यों चाहती हैं, तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अच्छा होता है। तीन, पहले तो, मेरे लिए लकी नंबर है। और दूसरी बात यह है कि लड़ाई झगड़े हमेशा अक्सर दो लोगों के बीच होते हैं।' जाह्नवी ने बताया, 'ऐसी स्थितियों में एक का समर्थन जरूरी होता है। एक बहन या लड़का जो भी होगा, वो डबल ढोलकी होगा। दोनों पक्षों से खेलेगा। दोनों को समर्थन मिलेगा। तो मैंने बहुत सोच समझ के ये प्लानिंग की है।'  साउथ के इस शहर में बसना चाहती हैं जाह्नवी जाह्नवी कपूर अपने पति और तीन बच्चों के साथ तिरुपति में बसना चाहती हैं। कोमल नहाटा के शो में उन्होंने इसका खुलासा किया था। जाह्नवी कपूर एक बार कोमल नाहटा के शो में आई थीं और उन्होंने कहा था, 'मेरी योजना है कि मैं शादी करके अपने पति और तीन बच्चों के साथ तिरुमाला तिरुपति में बस जाऊं। हम रोज केले के पत्तों पर खाना खाएंगे और 'गोविंदा गोविंदा' सुनेंगे। मेरे बालों में मोगरा होगा और मैं मणिरत्नम का गाना सुनूंगी। मैं अपने पति की लुंगी में तेल चम्पी करूंगी।' तिरुपति बालाजी से खास है रिश्ता जाह्नवी कपूर का तिरुपति से एक खास रिश्ता है क्योंकि वह हर साल अपने जन्मदिन और अपनी दिवंगत मां श्रीदेवी की जयंती पर मंदिर जाती हैं। करण जौहर, जो इस बातचीत का हिस्सा भी थे, जाह्नवी की बात से सहमत नहीं थे और उन्होंने पूछा, 'लुंगी पहने एक आदमी का केले के पत्तों पर खाना खाने में क्या रोमांटिक है?' जान्हवी ने हंसते हुए जवाब दिया, 'यह रोमांटिक है।' जाह्नवी कपूर को न सिर्फ इस बात का अंदाजा है कि शादी के बाद वह कैसे जीना चाहती हैं, बल्कि उन्होंने अपनी शादी की योजनाएं भी तैयार कर ली हैं। पीकॉक मैगजीन से बात करते हुए, उन्होंने एक बार खुलासा किया था कि वह दक्षिणी इटली के कैप्री में एक यॉट पर बैचलरेट पार्टी के साथ एक साधारण शादी चाहती हैं।  वीकेंड तय करेगा परम सुंदरी का भविष्य, पहले दिन कमाए 7 करोड़, दूसरे दिन धीमी शुरुआत परम सुंदरी ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपनी शुरुआत कर दी है। इस रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा ने सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के करियर की पहले दिन की पांचवीं सबसे बड़ी कमाई की है। जाह्नवी कपूर की बात करें तो इसने अब तक की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग की है। आधिकारिक आंकड़े सामने आ गए हैं और परम सुंदरी ने पहले दिन 7.37 करोड़ की कमाई की है। मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म को इसकी कथित रूप से अनुमानित कहानी के कारण मिश्रित समीक्षाएं मिलीं। सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​और जाह्नवी कपूर अभिनीत इस फिल्म के दोहरे अंकों में कमाई करने की उम्मीद थी, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो सका। दूसरे दिन हुई धीमी शुरुआत परम सुंदरी को बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की वॉर 2 और महावतार नरसिम्हा से भी कड़ी टक्कर मिल रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि वीकेंड पर दर्शकों की पहली पसंद कौन सी फिल्म बनती है। अब इस फिल्म का भविष्य वीकेंड तय करेगा। हालांकि शनिवार को फिल्म की शुरुआत धीमी हुई है। सेकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक खबर लिखे जाने तक 2.24 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। फिल्म से मेकर्स के काफी उम्मीदें हैं।  सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​की 5वीं सबसे बड़ी ओपनिंग सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के करियर में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म एक विलेन (16.72 करोड़) थी। दरअसल, इससे पहले सिर्फ दो अंकों में कमाई करने वाली फिल्म ब्रदर्स (15.20 करोड़) ही 2015 में आई थी। इस अभिनेता को यह उपलब्धि हासिल किए 9 साल हो गए हैं, लेकिन परम सुंदरी भी इस मुकाम तक पहुंचने से चूक गई। सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्में  एक विलेन: 16.72 करोड़ ब्रदर्स: 15.20 करोड़ थैंक गॉड: 8.10 करोड़ स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर: 7.48 करोड़ परम सुंदरी: 7.37 करोड़ जाह्नवी कपूर के लिए कैसा रहा बॉक्स ऑफिस भविष्य जाह्नवी कपूर के लिए यह एक बेहतरीन फिल्म रही है, जिन्होंने परम सुंदरी के साथ बॉलीवुड में अपनी दूसरी सबसे अच्छी ओपनिंग की है। उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म धड़क, पहले दिन 8.71 करोड़ की कमाई के साथ इस सूची में शीर्ष पर बनी रहेगी। धड़क – 8.71 करोड़ परम सुंदरी – 7.37 करोड़ मिस्टर एंड मिसेज माही – 6.85 करोड़ रूही – 3.06 करोड़ उलझन – 1.37 करोड़ परम सुंदरी बॉक्स ऑफिस सारांश: पहले दिन बजट: 60 करोड़ भारत की कुल कमाई: 7.37 करोड़ बजट रिकवरी: 12% भारत की कुल कमाई: 8.69 करोड़

अनमोल सिनेमा पर 31 अगस्त को होगा ‘पुष्पा 2 : द रूल’ का प्रीमियर

मुंबई,  ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पुष्पा 2 : द रूल’ का प्रीमियर अनमोल सिनेमा पर 31 अगस्त को होगा।  सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पुष्पा 2 : द रूल’ का प्रीमियर अनमोल सिनेमा पर 31 अगस्त को शाम 7 बजे होगा।इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की अहम भूमिका है। फिल्म के प्रीमियर के बारे में बात करते हुए रश्मिका मंदाना ने कहा, “श्रीवल्ली का किरदार निभाना मेरे लिए बेहद खास अनुभव रहा है, क्योंकि उसमें एक शांत ताकत और गहराई है। पुष्पा 2 में वो पहले से कहीं ज़्यादा मुखर होती है।वह अब सिर्फ साथ निभाने वाली नहीं पत्नी नहीं है, बल्कि जब वक़्त आता है, तो डटकर साथ खड़ी होती है। एक सीन में वो पुष्पा के लिए आवाज़ उठाती है, और वह पल न सिर्फ़ उनके रिश्ते का प्रतीक है, बल्कि उनकी अपनी सोच और हिम्मत की भी। यह बदलाव दिखाना मेरे लिए बहुत ही सशक्त और सच्चा अनुभव रहा।” निर्देशक सुकुमार ने कहा, “सिनेमा लोगों से कई स्तरों पर जुड़ता है, और टेलीविज़न उस अनुभव को उनके सबसे निजी स्पेस यानी घर तक लेकर आता है। यह फिल्म मेरे दिल के बेहद क़रीब है, जिसकी हर फ्रेम, हर जज़्बात, प्यार और जुनून से बुना गया है। मैं चाहता हूं कि लोग अपने परिवार के साथ बैठकर पुष्पा का यह सफर फिर से महसूस करें ।एक्शन, इमोशन और ड्रामा को फिर से जीएँ, और उसे अपने घर में आराम से बैठकर खुलकर एन्जॉय करें।”  

टीम द राजासाब ने सेट पर मनाई गणेश चतुर्थी

मुंबई, दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म द राजासाब की टीम ने फिल्म के सेट पर धूमधाम से गणेश चतुर्थी मनायी। फिल्म द राजासाब में रिबेल स्टार प्रभास लीड रोल में हैं। जैसे पूरे देश ने गणपति बप्पा का स्वागत श्रद्धा और जोश से किया, वैसे ही द राजासाब की टीम ने भी बप्पा का जोरदार स्वागत किया। प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर झलकियां शेयर कीं, जिनमें भव्य हवेली सेट के बीचोंबीच सजे-धजे गणपति बप्पा विराजमान नज़र आए। निर्देशक मारुति, कास्ट और क्रू संग पूरी परंपरा से पूजा-अर्चना करते दिखे। एक और दिल छू लेने वाली तस्वीर में पूरी टीम बप्पा संग पोज़ देती नज़र आई और माहौल पूरा त्योहार वाला हो गया। शूटिंग शेड्यूल की भागदौड़ के बावजूद टीम ने बप्पा को गरमजोशी से स्वागत कर खास अंदाज़ में गणेशोत्सव मनाया। मारुति के निर्देशन और पीपल मीडिया फैक्ट्री के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म का संगीत थमन एस. ने दिया है। प्रभास के साथ फिल्म में संजय दत्त, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और बोमन ईरानी जैसे सितारे भी धमाल मचाने वाले हैं। यह पैन-इंडिया एंटरटेनर तेलुगु, हिन्दी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज़ होगी।  

अक्षय ओबेरॉय ने पूरी की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की शूटिंग

मुंबई,  बॉलीवुड अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ने अपनी आने वाली फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की शूटिंग पूरी कर ली है। शूट खत्म होने की पार्टी से एक दिल छू लेने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें पूरी टीम के बीच की खूबसूरत बॉन्डिंग नज़र आ रही है। वीडियो में अक्षय स्टाइलिश पार्टी लुक में अपने को-स्टार्स जाह्नवी कपूर, वरुण धवन, रोहित सराफ और बाकी टीम को गले लगाते दिख रहे हैं। माहौल हंसी, पॉजिटिव एनर्जी और इमोशनल लेकिन खुशी भरे विदाई पलों से भरा हुआ था, जब सबने मिलकर इस बड़े पड़ाव को सेलिब्रेट किया। अक्षय ओबेरॉय ने कहा, “सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद खास और संतोषजनक अनुभव रहा। वरुण, जाह्नवी और रोहित जैसे टैलेंटेड कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करना स्पेशल रहा। सेट पर मिला प्यार और ऊर्जा संक्रामक थी, और आखिरी दिन ने हमारी दोस्ती और बॉन्डिंग को और मजबूत कर दिया।” शशांक खेतान के निर्देशन में बनी और धर्मा प्रोडक्शन्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, अक्षय ओबेरॉय और रोहित सराफ मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे।  

Travis Kelce ने पहनाई Taylor Swift को करोड़ों की रिंग, सोशल मीडिया पर चर्चा तेज

लॉस एंजिल्स अमेरिकी सिंगर और दुनिया की सबसे अमीर महिला संगीतकार टेलर स्विफ्ट और फुटबॉल खिलाड़ी ट्रैविस केल्सी ने सगाई कर ली है। इन्होंने अपनी एंगेजमेंट की पांच तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं। उन्होंने बड़े ही डिफरेंट कैप्शन के साथ अपनी सगाई को लेकर अनाउंसमेंट किया है। इसी के साथ इस वक्त सबसे अधिक चर्चा टेलर स्विफ्ट की एंगेजमेंग रिंग की कीमत की हो रही है जो करोड़ों में है। दो साल की डेटिंग के बाद कपल ने मंगलवार, 26 अगस्त को इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की खबर शेयर की है। इस पोस्ट में सबकी नजरें टेलर स्विफ्ट की हीरे की अंगूठी पर टंगी रहीं। टेलर स्विफ्ट ने शेयर की पांच रोमांटिक तस्वीरें टेलर स्विफ्ट ने इन पांचों रोमांटिक तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'आपके इंग्लिश टीचर और जिम टीचर अब शादी करने जा रहे हैं।' हालांकि, उन्होंने कॉमेंट बॉक्स को फिलहाल बंद कर रखा है। इस कैप्शन के साथ में डायनामाइट स्टिक का इमोजी भी है। करोड़ों में है अंगूठी की कीमत स्विफ्ट की उंगलियों में सजी सगाई की इस अंगूठी में एक बड़ा सा एंटीक हीरा नजर आ रहा है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इसकी रिंग कीमत करीब $550,000 होगी, जो इंडियन करेंसी में करीब 4.5-4.8 करोड़ रुपये के आसपास है। अफेयर पिछले दो साल से चल रहा था इंस्टाग्राम पर इस सुपरस्टार सिंगर और फुटबॉल खिलाड़ी ने अपनी सगाई की खबर दी और इनका अफेयर पिछले दो साल से चल रहा है। कपल के अनाउंसमेंट से उनके फैन्स बेहद खुश हैं। दुनिया की सबसे अमीर सिंगर हैं टेलर स्विफ्ट दुनिया की सबसे अमीर महिला संगीतकार बन चुकीं टेलर स्विफ्ट की नेट वर्थ करीब 1.6 बिलियन डॉलर के आसपास है। साल 2024 में जारी किए फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, स्विफ्ट की संपत्ति का 600 मिलियन डॉलर टूर और रॉयल्टी से आता है। इसके अलावा 600 मिलियन डॉलर उनके म्यूजिक एल्बम के कॉस्ट से और 125 मिलियन डॉलर रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट से कमाई होती है। ऐसा कहा जाता है कि टेलर स्विफ्ट ने 2023 में अकेले स्पॉटिफाई स्ट्रीमिंग से 100 मिलियन डॉलर की रॉयल्टी हासिल की, जो उन्हें उनके 2022 के एल्बम 'मिडनाइट्स' और 2023 में 1989 के एल्बम से मिली थी। स्विफ्ट और केल्सी की लव-स्टोरी स्विफ्ट और केल्सी की लव-स्टोरी 2023 की गर्मियों में शुरू हुई थी जब केल्सी कैनसस सिटी में स्विफ्ट के एरास टूर में शामिल हुए थे। न्यू हाइट्स पॉडकास्ट पर केल्सी ने बताया, 'मुझे निराशा हुई कि वह अपने शो से पहले या बाद में बात नहीं करतीं क्योंकि उन्हें अपनी आवाज़ उन 44 गानों के लिए बचाकर रखनी होती है जो वो गाती हैं, मैं उनके लिए बनाए गए ब्रेसलेट में से एक भी उन्हें नहीं दे पाया।' महान खिलाड़ियों में से एक हैं केल्सी इतिहास के सबसे महान टाइट एंड्स में से एक माने जाने वाले, केल्सी दस बार प्रो बॉलर और सात बार ऑल-प्रो रहे हैं, जिन्हें चार बार पहली टीम और तीन बार दूसरी टीम में चुना गया है। उनके नाम लगातार सबसे ज़्यादा और कुल मिलाकर सबसे ज़्यादा सीजन में टाइट एंड द्वारा 1,000 रिसीविंग यार्ड्स हासिल करने का NFL रिकॉर्ड है।

सिंगर सुचित्रा ने लगाया मंगेतर पर गंभीर आरोप: घर छीना और किया मारपीट

मुंबई  सिंगर सुचित्रा ने अपने मंगेतर  शुनमुगराज, जो चेन्नई हाई कोर्ट के वकील हैं पर कई सीरियस आरोप लगाए हैं. सुचित्रा ने शुनमुगराज पर घरेलू हिंसा, फाइनेंशियल फ्रॉड और उनका चेन्नई वाला घर हड़पने के आरोप लगाए हैं. घर से निकाला गया, आना पड़ा मुंबई हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने बताया कि उन्हें इमोशनली और फिजिकली अब्यूज किया गया है और वो अब लीगल एक्शन लेने वाली हैं. सुचित्रा ने दावा किया कि उन्हें चेन्नई स्थित उनके घर से निकाल दिया गया था. इसके बाद कुछ महीने पहले उन्हें नौकरी मिल गई और वे मुंबई आ गईं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'चाहे कर्म कुछ भी हो, मैं एक औरत होने के नाते हार नहीं मानूंगी. शुनमुगराज ने मेरी मेहनत की कमाई चुरा ली. जो मैंने उन गानों के जरिए बड़ी मुश्किल से कमाई थी जो आप लोगों ने पसंद किए थे. गाना मुश्किल नहीं है. लेकिन प्रोफेशनलिज्म को बनाए रखना, फ्लर्ट्स को इग्नोर करना, काउच से दूरना और सुरक्षित रहना.' आगे सुचित्रा ने लिखा, 'एक हिंसक आदमी तभी डरावना लगता है जब वो फिजिकली आपके करीब हो. अब में शुनमुगराज के शारीरिक दुर्व्यहार से दूर हूं. मैं उसे गिराने के लिए हर डिजिटल टूल को यूज करूंगी. आप इसके बारे में तब तक नहीं सुनते जबतक मैं बताना नहीं चाहूंगी. लेकिन मुझे एहसास हुआ कि मुझे खुद से और अपने गानों से शुनमुगराज से कहीं ज्यादा प्यार है. मैं उसका तब तक पीछा करूंगी जब तक वो मेरा एक-एक पैसा वापस नहीं कर देता है.' जूतों से सिंगर को पीटा सिंगर ने कहा, 'सुचि लीक्स एपिसोड के बाद मुझे लगा इससे बुरा क्या होगा. लेकिन ये हुआ.  मुझे प्यार हो गया. मुझे कई बार मारा गया. उसने मुझे WWF रेसलर की तरह जूतों से लात मारी. मैं एक कोने में बैठकर रोती रहती थी और उसके सामने गिड़गिड़ाती थी.' बता दें कि 2016 में सामने आए सुचि लीक्स विवाद में एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट से प्राइवेट और अश्लील कंटेंट  लीक होने का मामला शामिल था. इससे कई तमिल हस्तियां प्रभावित हुईं.

गर्दा उड़ाने से चूकीं नीलम, अब बिग बॉस में टिकी रहेंगी पवन सिंह के फैंस की मेहरबानी पर

 भोजपुरी सेंसेशन नीलम गिरी 'बिग बॉस 19' में धमाकेदार अंदाज में एंट्री कर चुकी हैं. स्टेज पर उन्होंने अपने किलर डांस मूव्ज से हर किसी को घायल किया. सलमान खान भी नीलम की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. नीमल का बबली नेचर फैंस को काफी एंटरटेनिंग लगा. वो शो में चार्म लेकर आई हैं, जो दर्शकों के लिए काफी रिफ्रेशिंग होने वाला है.  'बिग बॉस 19' का धमाकेदार प्रीमियर रखा गया था जिसमें 16 कंटेस्टेट की घर के अंदर धमाकेदार एंट्री हुई। इसी के साथ भोजपुरी क्वीन नीलम गिरी बिग बॉस 19 के घर में एंट्री कर चुकी हैं। नीलम ने प्रीमियर के दिन ही धमाल कर दिया है उन्होंने शो में ऐसी एंट्री की है हर कोई उनका फैन हो गया है। उनका ये ही अंदाज फैंस को बिग बॉस में देखने को मिलने वाला है। नीलम गिरी ने भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है वो हर भोजपुरी स्टार के साथ काम कर चुकी हैं। उनके गानों के लोग दीवाने हैं। तो चलिए नीलम के उन हिट गानों को देखते हैं जिनने उन्हें स्टार बनाया- पिपरा के भूत नीलम गिरी और प्रवेश लाल यादव की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। उनका एक गाना ऐसा वायरल हुआ है कि आज भी इसे लोग खूब सुनना पसंद करते हैं। देसी अंदाज से दिल जीतेंगी नीलम? शो की प्रीमियर नाइट में नीलम ने अपने देसी अंदाज और किलर अदाओं से लाइमलाइट लूटने में को कमी नहीं छोड़ी. नीलम मन से जितनी सिंपल हैं, दिखने वो उतनी ही ग्लैमरस और बोल्ड हैं. नीलम का यही कॉम्बिनेशन आगे चलकर शो में नई जान डाल सकता है. नीलम अपने देसीपन के साथ ग्लैमर, अदाओं और किलर डांस मूव्स से बिग बॉस के घर में तहलका मचा सकती हैं. वो शो के लिए सरप्राइज एंटरटेनमेंट पैकेज साबित हो सकती हैं. नीलम ने अपनी सादगी और देसी अंदाज से फैंस का दिल जीतना शुरू कर दिया है. शो की एंट्र्री के वक्त उन्होंने स्टेज पर ही कह दिया था कि वो गर्दा उड़ा देंगी.  नीलम को मिला पवन सिंह का सपोर्ट नीलम को भोजपुरी इंडस्ट्री से भी तगड़ा सपोर्ट मिल रहा है. भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह एक्ट्रेस नीलम को सपोर्ट कर रहे हैं. उन्होंने वीडियो मैजेस के जरिए उन्हें ढेर सारी बधाई दी. पहले एपिसोड के बाद शो में नीलम का फ्यूचर तो ब्राइट ही लग रहा है. अब वो कितना आगे तक जा पाती हैं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.  तगड़ा है नीलम का फैंडम नीलम को अपने तगड़े फैंडम का भी फायदा मिल सकता है. इंस्टाग्राम पर उनके करीब 5 मिलियन के आसपास फॉलोअर्स हैं. शो में एंट्री करने से पहले नीलम ने सलमान खान को बताया था कि उनके एक-एक म्यूजिक वीडियो पर करीब 300-400 मिलियन व्यूज आते हैं. ऐसे में उन्हें फैंस का भी तगड़ा सपोर्ट मिलने की उम्मीद है.  बिग बॉस में दिख चुके हैं ये भोजपुरी सितारे लेकिन क्या आप जानते हैं कि नीलम से पहले भी कई भोजपुरी सितारे बिग बॉस में दिखाई दे चुके हैं. मगर हर कोई अपनी छाप नहीं छोड़ पाया. इस लिस्ट में भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाने वाली मोनालिसा, अक्षरा सिंह, संभावना सेठ का नाम शामिल है. संभावना और मोनालिसा को शो में काफी पसंद किया गया था. दोनों ने अपनी छाप छोड़ी थी. मगर बिग बॉस ओटीटी में नजर आईं अक्षरा सिंह की जर्नी थोड़ी फीकी रह गई थी.  भोजपुरी हसीनाओं के अलावा इंडस्ट्री के कई हीरो भी बिग बॉस में जलवा बिखेर चुके हैं. इनमें दिनेश लाल यादव, मनोज तिवारी का नाम शामिल है. देखा जाए तो कई सीजन्स में भोजपुरी फ्लेवर देखने को मिला है. अब इस बार नीलम गिरी फैंस के दिलों पर कितनी छाप छोड़ती हैं ये देखने वाली बात होगी.  

अफवाहों के बीच गोविंदा-सुनीता की जोड़ी साथ दिखी, बोले- कंट्रोवर्सी सुनने आए हो?

मुंबई बुधवार को गणेश चतुर्थी के खास मौके पर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता साथ में मीडिया के सामने आए। इस मौके पर दोनों ने सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं। साथ ही अपने बच्चों टीना और यश के लिए लोगों से आशीर्वाद मांगा। गोविंदा ने गणेश चतुर्थी के मौके पर मीडिया से बात करते हुए कहा, 'इससे ज्यादा खास और कुछ नहीं हो सकता। जब भगवान गणेश का आशीर्वाद मिलता है तो परिवार की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और दुख मिट जाते हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि हम सभी मिल-जुलकर शांति से जीवन बिताएं। हम सब यूं ही साथ बने रहे।' बच्चों के लिए एक्टर ने मांगा आशीर्वाद इस खास मौके पर गोविंदा ने अपने बच्चों टीना और यश का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'मैं खासतौर पर आपका आशीर्वाद यश और टीना के लिए चाहता हूं। आप सभी उनका साथ दें और उन्हें सहारा दें। मैं भगवान गणेश से उनकी सफलता की कामना करता हूं। आपका प्यार और आशीर्वाद उनके नाम को मुझसे भी ऊंचा उठाए और लोग हैरान हों कि गोविंदा के बच्चे बिना किसी बाहरी सहारे के इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल कर गए।' तलाक के रूमर्स पर नहीं दिया जवाब इस दौरान सीधे तौर पर तो नहीं लेकिन उनसे जब उनके तलाक के रूमर्स के बारे में पूछा गया तो दोनों में से किसी ने बात नहीं की। जब गोविंदा और सुनीता से कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर सवाल किया गया तो सुनीता ने कहा, 'आप लोग यहां कॉन्ट्रोवर्सी सुनने के लिए आए हैं या फिर गणपति बप्पा मोर्या बोलने के लिए आए हैं।'

निसा देवगन ने बनाई फिल्मों से दूरी, ट्रोलिंग का डर या पर्सनल चॉइस?

मुंबई  बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर साल सितारों के बच्चे फिल्मों में कदम रख रहे हैं. इस साल रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी, अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने अपने-अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. अब फैन्स काजोल और अजय देवगन की बेटी नीसा को भी फिल्मों में देखना चाहते हैं. नीसा ने अपने ट्रांसफॉर्म से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. लेकिन इसी बीच काजोल ने हिंट दिया है कि उनकी बेटी बॉलीवुड में कदम नहीं रखेंगी. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान काजोल ने इस बात को कंफर्म किया है कि उनकी बेटी फिल्म इंडस्ट्री में शामिल नहीं होंगी. इसके पीछे की एक वजह नेपो किड्स की कड़ी आलोचना भी है. काजोल ने कहा, “वह एक्टिंग में कदम नहीं रख रही हैं. वह 22 साल की हैं और उन्होंने लगभग तय कर लिया है कि वह इंडस्ट्री में नहीं आएंगी.” इस दौरान काजोल ने नेपो किड, स्टार्स के बच्चों को नेपो बेबी कहना जैसे मुद्दों पर भी खुलकर बात की. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्र के प्रोस-कॉन्स के बारे में भी बात की.  उन्होंने कहा, 'जब आप फिल्मी दुनिया में एंटर करते हैं तो आपको यहां पता चलता है कि हर कदम पर आपको परखा जाएगा. कई बार आप बुरे, हास्यास्पद और भयावह दौर से भी गुजरते हैं, लेकिन ये सबकुछ आपकी ग्रोथ और जर्नी का हिस्सा है. ये ऐसी चीजें हैं कि हर कोई फेस करता है. इसको लेकर यहां आपके पास कोई च्वॉइस नहीं होती.'  बता दें कि अक्सर मुंबई में निसा को स्पॉट किया जाता है. पैपराजी अक्सर उनकी फोटो लेते हैं. कई मौकों पर निसा अपनी मां काजोल के साथ तो कभी अपने दोस्तों के साथ नजर आ जाती हैं. नीता मुकेश अंबानी कल्चर सेंटर में काजोल और निसा का लुक काफी वायरल हुआ था. दोनों ने अच्छा पोज दिया था, लोगों ने उनके आउटफिट की तारीफ की थी.  22 साल की निसा ने हाल में ही अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है. उन्होंने स्विटजरलैंड के Glion Institute of Higher Education से ग्रेजुएशन किया है. कुछ महीने पहले ही उनकी ग्रैजुएशन सेरेमनी के फोटोज सामने आए थे.  फायदे और नुकसान दोनों हैं – काजोल काजोल ने नेपोटिज्म पर अपने विचार शेयर करते हुए कहा, “जब आप फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करते हैं, तो आपको यह समझना होगा कि इसके फायदे और नुकसान दोनों हैं और आपको जांच से गुजरना होगा. इसमें से कुछ कठोर होता है, कुछ हास्यास्पद और भयानक, लेकिन यह सब आपकी ग्रोथ और जर्नी का हिस्सा है. यह ऐसी चीज है जिसका सामना हर किसी को करना पड़ता है. यह ऐसा कुछ नहीं है जिसके बारे में आपके पास कोई ऑप्शन हो.” बॉलीवुड में नहीं आएंगी नीसा – काजोल इस साल मार्च में एक मीडिया चैनल के इवेंट के दौरान, काजोल ने खुलासा किया था कि उनकी बेटी नीसा ने मन बना लिया है और वह फिल्म इंडस्ट्री में कदम नहीं रखेंगी. नीसा के फिल्म इंडस्ट्री में आने की अटकलों पर बात करते हुए, उन्होंने कहा कि उनकी बेटी का फिलहाल एक्टिंग में करियर बनाने का कोई इरादा नहीं है. काजोल ने कहा, “बिल्कुल नहीं..नहीं, मुझे लगता है..वो 22 साल की हो गई है..होने वाली है अभी.. मुझे लगता है कि उसने अपना मन बना लिया है कि वो इंडस्ट्री में नहीं आने वाली है अभी.”