samacharsecretary.com

फुटबॉल का सुनहरा क्षण: डेम्बेले और एताना बोन्मटी ने बदल दी खेल की दुनिया

फ्रांस  पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) के स्टार विंगर उस्मान डेम्बेले ने बैलोन डी'ओर अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया है। उस्मान डेम्बेले का यह पहला बैलोन डी'ओर अवॉर्ड है। उन्हें पेरिस में आयोजित समारोह में 2025 का बैलन डी’ऑर खिताब दिया गया। 28 साल के फ्रांसीसी फुटबॉलर ने बार्सिलोना के लामिन यमाल और अपने क्लब साथी विटिन्हा को पछाड़कर फुटबॉल के सबसे प्रतिष्ठित व्यक्तिगत पुरस्कार पर कब्जा जमाया। उन्होंने पिछले सीजन PSG के लिए 53 मैचों में 35 गोल किए। साथ ही 14 गोल असिस्ट किए। इस शानदार प्रदर्शन के चलते वह बैलोन डी'ओर जीतने में सफल रहे। डेम्बेले के लिए यह सफलता बेहद खास है, क्योंकि पिछले कई सालों में वह चोट और निरंतरता की कमी से जूझते रहे थे। लेकिन इस सीजन उन्होंने वह स्थिरता और क्लास दिखाई जिसकी उनसे उम्मीद थी। इससे पहले उन्हें चैंपियंस लीग प्लेयर ऑफ द सीजन का अवॉर्ड भी मिल चुका है, जिसने PSG की ऐतिहासिक यूरोपीय विजय में उनके अहम योगदान को साबित किया। महिला कैटेगिरी में बोन्मटी का जलवा महिला कैटेगिरी में बार्सिलोना की मिडफील्डर एताना बोन्मटी ने लगातार तीसरी बार बैलोन डी'ओर जीतकर इतिहास रच दिया। 26 साल की स्पेनिश स्टार ने इस बार भी अपने शानदार खेल और निरंतरता से महिला फुटबॉल में अपनी बादशाहत कायम रखी, भले ही बार्सिलोना का यूरोपीय अभियान उम्मीद के मुताबिक न रहा हो। जियानलुइगी डोनारुम्मा ने जीती याशिन ट्रॉफी  थिएटर डु शातले, पेरिस में आयोजित 69वें बैलन डी’ऑर अवॉर्ड्स समारोह में PSG के गोलकीपर जियानलुइगी डोनारुम्मा को याशिन ट्रॉफी (बेस्ट गोलकीपर) से नवाजा गया। वहीं, बार्सिलोना की विकी लोपेज़ को विमेंस कोपा ट्रॉफी मिली। इंग्लैंड मैनेजर सरिना वीगमैन और चेल्सी की गोलकीपर हन्ना हैम्पटन भी महिला कैटेगिरी में पुरस्कार पाने वालों में रहीं। इसके अलावा PSG को क्लब ऑफ द सीजन घोषित किया गया। 

महिला क्रिकेट: तीसरे वनडे में धीमी ओवरगति पर भारतीय टीम पर जुर्माना

नई दिल्ली  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में धीमी ओवरगति के लिये भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर मंगलवार को मैच फीस का दस प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। इससे पहले दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम पर भी धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का दस फीसदी जुर्माना लगा था। तीसरे वनडे में मेजबान भारत को स्मृति मंधाना के 125 रन के बावजूद 43 रन से पराजय का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने यह श्रृंखला 2 -1 से जीती। आईसीसी अंतरराष्ट्रीय पैनल की मैच रैफरी जीएस लक्ष्मी ने भारतीय टीम पर जुर्माना लगाया जो निर्धारित समय पर लक्ष्य से दो ओवर पीछे थी। आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘धीमी ओवर के अपराध के संबंध में खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आईसीसी आचार संहिता की धारा 2 . 22 के तहत खिलाड़ियों पर हर ओवर के लिये मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जायेगा।’’ भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सजा स्वीकार कर ली जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। तीसरे मैच में भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इतिहास रचा था। अगर भारतीय टीम मैच जीत गई होती तब तो सोने पर सुहागा रहा होता। मंधाना महज 50 गेंद में शतक जड़कर महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गईं। मंधाना ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज करेन रोल्टन के 2000-01 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाए गए 57 गेंद में बनाए गए रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लैनिंग 2012-13 सत्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 गेंद में शतक बनाया जिससे वह सबसे तेज शतक बनाने वाली खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर हैं। मंधाना ने 50 गेंद की शतकीय पारी में 14 चौके और चार छक्के जड़े थे और यह किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे तेज शतक भी है। इस तरह बाएं हाथ की 29 साल की बल्लेबाज ने अपना ही 70 गेंद में शतक बनाने का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया। मंधाना एक ही साल में चार वनडे शतक बनाने वाली पहली महिला बल्लेबाज भी हैं और उन्होंने यह उपलब्धि 2024 में हासिल की थी। दक्षिण अफ्रीका की ताजमिन ब्रिट्स यह उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया की टैमी ब्यूमोंट के बाद वह महिला वनडे में लगातार दो शतक बनाने वाली दूसरी बल्लेबाज भी बन गई हैं। न्यूजीलैंड की एमी सैटर्थवेट ने 2016-2017 में लगातार चार शतक लगाकर महिला वनडे में सबसे ज्यादा लगातार शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था।  

वीडियो वायरल: हारिस रऊफ पर बीजेपी ने कसा तंज, ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र

दुबई  एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। पाकिस्तान के 172 रनों के लक्ष्य को भारत ने 7 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। मैच के दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते हुए उंगलियों से 6-0 का इशारा किया, जिसका जवाब दर्शकों ने उन्हें विराट कोहली की याद दिलाकर दिया। रऊफ की इस हरकत पर सोशल मीडिया पर उसकी खूब आलोचना हुई। इतना नहीं, हारिस रऊफ विमान गिरने जैसा इशारा करता भी नजर आया। वह भारतीय क्रिकेट फैंस को भड़काने की कोशिश कर रहा था। अब बीजेपी ने इस घटिया हरकत पर तंज कसते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना की कार्रवाई को दिखाया गया है। भाजपा की ओर से पोस्ट में कहा गया कि रऊफ ने वही दिखाया, जो उसने देखा था। इस वीडियो में ऑपरेशन सिंदूर की क्लिप दिखाई गई है, जब भारतीय सेना ने बीते दिनों पाकिस्तान में जमकर तबाही मचाई थी। पाकिस्तानी खिलाड़ियों से नहीं मिलाया हाथ बता दें कि भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की, जिससे पाकिस्तान की टीम दबाव में आ गई। अभिषेक शर्मा ने 74 और शुभमन गिल के 47 रन की मदद से 105 रनों की शानदार साझेदारी हुई, जिसने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान की पारी में भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके चलते पाकिस्तान 171 रनों पर सिमट गया। भारत की ओर से अभिषेक और गिल ने 9वें ओवर में ही स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया। हालांकि, फहीम ने गिल को बोल्ड कर साझेदारी तोड़ी और रऊफ ने सूर्यकुमार यादव को आउट किया, लेकिन भारत ने आसानी से जीत हासिल कर ली। इस जीत के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया, जो लीग मैच की तरह ही चर्चा का विषय बना।

क्रिकेट महाकाव्य: भारत-बांग्लादेश मुकाबला, सुपर 4 में जीत का शानदार आगाज

दुबई एशिया कप 2025 के सुपर 4 फेज की शुरुआत भारत ने धमाकेदार अंदाज में की। अपने पहले मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रौंद दिया। अब उसके सामने सुपर 4 चरण के अगले मैच में बुधवार को बांग्लादेश है। बांग्लादेश ने भी सुपर 4 की शुरुआत जीत के साथ की है। बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया था। ऐसे में इंडिया वर्सेस बांग्लादेश मैच काफी दिलचस्प होगा और इस मुकाबले में नजरें दोनों टीमों के स्पिनरों पर रहेंगी। आंकड़ों के आधार पर देखा जाए तो यह मुकाबला भी एकतरफा रहने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों टीमों के बीच 17 टी20 मैच खेले गए हैं। इनमें से बांग्लादेश एक ही मैच जीत सका है। वनडे विश्व कप 2015 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रोहित शर्मा को संदेह का लाभ देते हुए ‘नॉट आउट’ करार दिए जाने के बाद से दोनों टीमों के मुकाबले तनाव से भरे रहे हैं। शेख हसीना सरकार के गिरने के बाद से भारत के बांग्लादेश के साथ राजनयिक संबंध भी तनावपूर्ण रहे हैं। बीसीसीआई ने इस साल अगस्त में बांग्लादेश में होने वाली सफेद गेंद की सीरीज भी 2026 तक स्थगित कर दी बशर्ते वहां लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार सत्तारूढ हो। कागजों पर बांग्लादेशी टीम भारत के सामने कहीं नहीं ठहरती और सूर्यकुमार यादव की टीम एक और शानदार जीत की प्रबल दावेदार है, लेकिन इस प्रारूप में कुछ भी कयास लगाना संभव नहीं है और बांग्लादेश के स्पिनर बेहतर प्रदर्शन करके पासा पलट भी सकते हैं। हालांकि, बल्लेबाजी में बांग्लादेश का भारत से कोई मुकाबला नहीं है। भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा शानदार फॉर्म में हैं और 210 की औसत से रन बना रहे हैं। वहीं, शुभमन गिल का पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद स्ट्राइक रेट 158 के आसपास है। बांग्लादेश के दो सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज कप्तान लिटन दास (129 प्लस) और तौहीद ह्र्दय (124 प्लस) के आंकड़े भी दमदार नहीं हैं। बांग्लादेश चाहेगा कि भारत पहले बल्लेबाजी करें और तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान के साथ उसके स्पिनर रिशाद हुसैन और आफ स्पिनर मेहदी हसन जल्दी विकेट निकालें। भारत को 150-160 रन पर रोकने की दशा में ही बांग्लादेश के लिये कोई उम्मीद बनेगी। भारत के लिये चिंता की मामूली बात तिलक वर्मा का स्पिनरों को अच्छे से नहीं खेल पाना है। ‘क्रिकमेट्रिक’ विश्लेषण साइट के अनुसार तिलक का स्ट्राइक रेट 2025 में स्पिन के खिलाफ कम रहा है। उन्होंने 2024 में स्पिनरों की 61 गेंद खेलकर 116 रन बनाये जबकि डॉट गेंद का प्रतिशत 21.3 रहा है। इस साल उन्होंने सात पारियों में स्पिनरों की 80 गेंद खेलकर 92 रन बनाये और डॉट गेंदों का प्रतिशत 38 रहा है।तिलक और संजू सैमसन दोनों चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और ऐसे में स्पिनरों को बखूबी खेलना जरूरी है। तिलक की तुलना में रिंकू सिंह स्पिनरों को बेहतर खेल पाते हैं लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन संयोजन में ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करना चाहता। टीमें इस प्रकार हैं भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह। बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदोय, जेकर अली, शमीम हुसैन, नुरुल हसन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मोहम्मद सैफुद्दीन। मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा।  

हार के ग़म में या मस्ती में? पाकिस्तान में टीवी तोड़ने का नया चलन

नई दिल्ली शुरुआत निराशा से हुई थी। हार के गम में हुई थी। अपनी टीम के प्रति गुस्से में हुई थी। बहुत ज्यादा उम्मीद लगा लेने के बाद छन्न से उसके चकनाचूर होने से हुई थी। लेकिन वो शुरुआत अब सिलसिला है। अब तो जैसे दस्तूर है। हम बात कर रहे हैं भारत के साथ क्रिकेट मैचों में पाकिस्तान में टीवी तोड़े जाने की। भारत की लगातार श्रेष्ठता से टीवी चैनलों के दौर में जो चीज दस्तूर बनी थी, अब सोशल मीडिया के दौर में जैसे पर्व बन गया है। अब तो पाकिस्तानी खुद के एंटरटेनमेंट के लिए ही टीवी तोड़ने लगे हैं। उनकी टीम अपने खेल से एंटरटेन नहीं कर पाती तो फैन टीवी तोड़ने का वीडियो और रील बनाकर खुद ही खुद को मजे देने लगे हैं। पाकिस्तान में भारत के खिलाफ मैच में के दौरान या बाद में टीवी तोड़ने की इस रस्म या दस्तूर की नींव तो सचिन तेंदुलकर के जमाने में ही पड़ गई थी। ब्लैक ऐंड वॉइट टीवी, डिब्बे वाली कलर टीवी के दौर में। तब से टीवी बहुत बदल गई। डिब्बे जगह एलसीडी टीवी आई। फिर एलईडी आई। फिर स्मार्ट टीवी का दौर शुरू हुआ। टीवी इतनी बदल गई लेकिन अगर कुछ नहीं बदला तो वो पाकिस्तान में भारत के साथ मैच के दौरान उन टीवी का तोड़ा जाना। डब्बे और बक्से वाली ब्लैक एंड वाइट भी टूटी। डब्बे वाली रंगीन टीवी भी टूटी। अब स्मार्ट टीवी भी टूट रही हैं। अब तो पाकिस्तानी मजे के लिए ही टीवी तोड़ देते हैं क्योंकि उनकी टीम तो अपने प्रदर्शन से मजा देने से रही। इस बार एशिया कप में भारत और पाकिस्तान अब तक दो बार भिड़ चुकी है। दोनों ही बार भारत ने पाकिस्तान को रगड़-रगड़ कर, धो-धोकर पीटा है। रविवार को सुपर-4 के मैच में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की ऐसी धुनाई की जैसे धुनिया रूई को धुनता है। शर्मा ने भारतीय पारी की पहली ही गेंद पर पाकिस्तान के ओवररेटेड तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का जैसे मनोबल ही तोड़ दिया। पहली ही गेंद पर छक्का जड़ा। अभिषेक शर्मा ने ऐसी धुनाई की कि पाकिस्तानी फैन जैसे सदमे में आ गए। सोशल मीडिया पर इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की जर्सी पहना एक शख्स टीवी तोड़ देता है। गुस्से में वह और सामानों की तोड़फोड़ की कोशिश करता है लेकिन उसके साथी उसे रोक लेते हैं। वीडियो में दिख रहा है कि एक बड़ी स्क्रीन वाली टीवी पर भारत-पाकिस्तान का मैच चल रहा है। अभिषेक शर्मा पाकिस्तानी गेंदबाजों की ताबड़तोड़ पिटाई कर रहे होते हैं। इसी दौरान जैसे ही वह एक सिक्स जड़ते हैं, पाकिस्तानी फैन ने वहां रखी एक छोटी टीवी को तोड़ देता है। तभी वहां मैच देख रहे उसके बाकी साथी तेजी से लपकते हुए उसे काबू में करते हैं। बाद में वह निराश होकर, मुंह लटकाकर वही बैठ जाता है। बड़ी टीवी के बजाय छोटी टीवी को तोड़ना तो यही दिखाता है कि जैसे जानबूझकर वीडियो बनाने के लिए ऐसा किया गया है। लेकिन इससे आप पाकिस्तानी फैंस की हताशा, निराशा और कुंठा के स्तर का अंदाजा भी लगा सकते हैं कि अब वे रील तक के लिए टीवी तोड़ दे रहे। भारत के खिलाफ मैच में उनके खिलाड़ी उनका मनोरंजन नहीं कर पा रहे तो बेचारे खुद ही खुद का मनोरंजन करने लग गए हैं टीवी तोड़कर। जैसे टीवी तोड़ना आक्रोश से ज्यादा मनोरंजन की चीज हो गई है, जैसे उसका चकनाचूर होना नियति बन गई हो। जैसे पाकिस्तान में टीवी का टूटना पाकिस्तानियों के लिए पर्व हो गया हो।  

ऑस्ट्रेलिया की धरती पर चमका भारतीय सितारा, वैभव सूर्यवंशी ने उगला रन-विस्फोट

मेलबोर्न इस साल आईपीएल में तूफानी शतक से चर्चा में आए 16 साल के वैभव सूर्यवंशी तबसे लगातार अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से चर्चाओं में ही रह रहे हैं। आईपीएल के बाद इंग्लैंड दौरे पर अपनी बेखौफ बल्लेबाजी से अंग्रेज प्रशंसकों तक का दिल जीत लिया। अब अंडर-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी कमाल कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 वनडे सीरीज के पहले मैच में उन्होंने बल्ले से ऐसे गर्दा उड़ाया कि उनकी मैच विनिंग पारी का वीडियो वायरल हो रहा है। अंडर-19 भारतीय टीम 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। वनडे टीम की कप्तानी आयुष म्हात्रे कर रहे हैं और टीम में वैभव सूर्यवंशी भी शामिल हैं। 21 सितंबर को दोनों टीमों के बीच पहला वनडे खेला गया। दूसरा मैच 24 सितंबर और तीसरा मैच 26 सितंबर को है। उसके बाद 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक पहला टेस्ट खेला जाएगा। 7 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट है। पहले वनडे में वैभव सूर्यवंशी ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से भारतीय फैंस तो छोड़िए, ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटप्रेमियों को भी अपना मुरीद बना लिया है। उनकी बल्लेबाजी के वीडियो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में छाए हुए हैं। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने अपने एक्स हैंडल से वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी का एक मोंटाज बनाकर शेयर किया है। उसके साथ लिखा है- वैभव सूर्यवंशी का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच बहुत ही एंटरटेनिंग था। क्लिप में दिख रहा है कि सूर्यवंशी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं। मैदान के लगभग हर कोने में चौके जड़ रहे हैं। वह छक्का भी लगाते दिखते हैं। पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए। जवाब में भारत ने 31वें ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। ओपनिंग करने आए वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 22 गेंद में 38 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया। उनका स्ट्राइक रेट 172.73 रहा। वेदांत त्रिवेदी ने 69 गेंद में नाबाद 61 और विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू ने 74 गेंदों में 87 रन की नाबाद पारी खेली।

हारिस रऊफ की बीवी ने इंस्टाग्राम पर लिखी आपत्तिजनक बातें, भारत के खिलाफ हार के बाद उठा विवाद

कराची  भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर-4 में खेले गए मुकाबले में खूब ड्रामा देखने को मिला. इस मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी पूरी तरह से बौखलाए नजर आए. हारिस रऊफ मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में भी कई बार '6-0' चिल्लाते नजर आए. वहीं मैच के दौरान भी इस खिलाड़ी ने हाथ से 6-0 का साइन बनाया. लेकिन संयोग तो देखिए कि पाकिस्तान को भारत ने 6 विकेट से ही मात दी. लेकिन भारत से दूसरी बार हारने के बाद भी पाकिस्तानी खिलाड़ी सुधरे नहीं हैं. वहीं हारिस रऊफ की पत्नी मुजना मसूद मलिक ने भी सोशल मीडिया पर एक भद्दा पोस्ट किया है, जिसका सच से कोई लेना-देना नहीं है. हारिस रऊफ की पत्नी का बेशर्मी भरा पोस्ट हारिस रऊफ को भारत के खिलाफ मैच में केवल एक विकेट मिला था और बाकी समय केवल वो जुबान ही चलाते नजर आए. रऊफ भारतीय बल्लेबाजों को लगातार उकसाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने रऊफ की बातों के साथ ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों की गेंदों का भी ताबड़तोड़ जवाब दिया. अब पाकिस्तान की हार पर रऊफ की पत्नी मुजना मसूद मलिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि 'हम भले ही मैच हार गए, लेकिन जंग जीत गए'. पाकिस्तानी फैला रहे झूठ पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस रऊफ ने स्टेडियम में भी पब्लिक के सामने कई तरह के इशारे किए. हारिस रऊफ बताना चाह रहे थे कि पाकिस्तान ने भारत के 6 लड़ाकू विमान गिराए थे, लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान में छिपे बैठे आतंकियों को मार गिराया था और पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया. पाकिस्तान की फौज भारत का कोई लड़ाकू विमान नहीं गिरा पाई थी. हर बार हार रहा पाकिस्तान पाकिस्तान एशिया कप 2025 में ही भारत से अब तक दो बार हार चुका है. पाकिस्तान के खिलाड़ी जब मैदान पर जीत नहीं पा रहे, तब अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं और गलत हरकत करके दिखा रहे हैं. भारत ने लीग स्टेज में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था. वहीं एशिया कप सुपर-4 में 6 विकेट से हराया है. भारत हर बार पाकिस्तान को पटखनी दे रहा है.

भारत और पाकिस्तान की एशिया कप फाइनल में टक्कर? समझिए कौन बन रहा फाइनलिस्ट

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम से एशिया कप के सुपर 4 के पहले मैच में हार के बाद भी पाकिस्तान की टीम के फाइनल खेलने की उम्मीदें पूरी तरह से जिंदा है. रविवार को खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 5 विकेट पर 171 रन बनाए थे. अभिषेक शर्मा के तूफानी 74 रन की बदौलत भारत ने 18.5 ओवर में जीत का लक्ष्य 4 विकेट खोकर हासिल किया. इस एशिया कप में पाकिस्तान की टीम भारत से दो बार हार चुकी है और फाइनल में भी टक्कर के समीकरण बैठ रहे हैं. पाकिस्तान की टीम को एशिया कप में पहले लीग मैच में भारत से हार मिली और फिर सुपर 4 में भी शिकस्त झेलनी पड़ी. टीम इंडिया से लगातार दो मैच में हारने के बाद पाकिस्तान के फैंस भारत से एक और बार मुकाबला देखना चाहते हैं. उनको उम्मीद है कि इस बार तो उनकी टीम पक्का जीत हासिल करेगी. भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल के समीकरण बन तो रहे हैं लेकिन ये सब बाकी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर करेगा. भारतीय टीम का अगला मुकबला बुधवार (24 सितंबर) को बांग्लादेश से है, जबिक उसके बाद शुक्रवार (26 सितंबर) को वो श्रीलंका से भिड़ेगा. अगर भारत इनमें से सिर्फ एक मैच भी जीतता है, तो भी वो फाइनल में पहुंच सकता है. हालांकि ऐसे में नेट-रनरेट (NRR) पर मामला अटक सकता है. यदि भारतीय टीम बाकी के दोनों मैच जीतती है तो उसका फाइनल खेलना पूरी तरह तय रहेगा. तब नेट-रनरेट की चिंता भारतीय टीम को नहीं करनी होगी. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम बाकी के दोनों मैच जीतकर इस टूर्नामेंट में अपना परफेक्ट रिकॉर्ड निश्चित तौर पर बनाए रखना चाहेगी. श्रीलंका से हारने पर बाहर हो सकता है पाकिस्तान पाकिस्तानी टीम यदि अपने अगले मुकाबले में 23 सितंबर को श्रीलंका से हार जाती है, तो उसका बाहर होना लगभग तय हो जाएगा. क्योंकि बांग्लादेश से जीतकर भी वो अधिकतम 2 अंक तक ही पहुंच पाएगी. अगर पाकिस्तान श्रीलंकाई टीम को हरा देता है, तो फिर उसे फाइनल की संभावनाओं को मजबूत करने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ जीत चाहिए होगी. श्रीलंका और बांग्लादेश भी फाइनल की रेस में पूरी तरह बनी हुई है. श्रीलंका ने ग्रुप-बी में तीनों मैच जीते थे, लेकिन सुपर-4 के पहले मैच में उसे बांग्लादेश ने हरा दिया. यानी बांग्लादेश के पास पहले से एक जीत है और उसके दो अंक हैं. भारत के पास भी दो अंक हैं और वो बेहतर नेट-रनरेट के चलते अंकतालिका में पहले स्थान पर है. भारत का नेट-रनरेट +0.689 है, जबकि बांग्लादेश का नेट-रनरेट +0.121 है. श्रीलंका और पाकिस्तान का अंकतालिका में खाता नहीं खुला है. हालांकि श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान से ऊपर तीसरे नंबर पर है. श्रीलंका का नेट-रनरेट -0.121 है. वहीं पाकिस्तानी टीम का नेट-रनरेट -0.689 है. भारत और पाकिस्तान फाइनल का समीकरण एशिया कप का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाना है. भारत का खिताबी मुकाबले में पहुंचना तो पक्का है साथ ही पाकिस्तान भी फाइनल में जगह बना सकता है. यहां से सीधा समीकरण ये है कि सलमान आगा की टीम अपने अगले दोनों मुकाबले में श्रीलंका और बांग्लादेश को हराए और दुआ करे की भारतीय टीम भी दोनों को मात दे दे. बांग्लादेश के पास इस वक्त श्रीलंका पर जीत के बाद 2 अंक हैं. अगर वो पाकिस्तान और भारत से हार जाता है तो उसके 2 अंक ही रहेंगे. उधर पाकिस्तान अगले दो मैच में जीत से 4 अंक पर पहुंच जाएगा. श्रीलंका पहला मैच हार चुका है और अगर सुपर 4 के बाकी दोनों मुकाबले भी हार जाए तो पाकिस्तान सीधे फाइनल में पहुंच जाएगा. अब दूसरे समीकरण के बारे में समझते हैं. पाकिस्तान को फाइनल में जगह बनानी है तो उसे बांग्लादेश को हर हाल में हराना होगा और भारत भी बांग्लादेश को पीटे ये दुआ करनी होगी. क्योंकि श्रीलंका से हारकर भी नेट रन रेट के आधार पर टीम फाइनल में जा सकती है लेकिन बांग्लादेश की एक जीत और पाकिस्तान की एक हार का मतलब होगा कि वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. कैसे होगा भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल? एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान का फाइनल भी संभव है. यदि पाकिस्तानी टीम अपने दोनों मुकाबले जीतती है, जबकि भारत भी अपने बाकी के दोनों मुकाबले जीतता है तो दोनों देश निश्चित रूप से एशिया कप 2025 में तीसरी बार भिड़ते नजर आएंगे. भारतीय टीम अगर एक मैच गंवाती है, जबकि पाकिस्तानी टीम अपने बाकी के दोनों मैच जीतती है, तो भी दोनों के बीच फाइनल मुकाबला हो सकता है. हालांकि ऐसे में नेट-रनरेट भी परिदृश्य में आ सकता है. एशिया कप में बाकी मैचों का शेड्यूल 23 सितंबर: पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, अबू धाबी, रात 8 बजे से 24 सितंबर: भारत बनाम बांग्लादेश, दुबई, रात 8 बजे से 25 सितंबर: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, दुबई, रात 8 बजे से 26 सितंबर: भारत बनाम श्रीलंका, दुबई, रात 8 बजे से 28 सितंबर: फाइनल, दुबई, रात 8 बजे से

ODI में वापसी कर रहे हैं डिकॉक, रिटायरमेंट का फैसला लिया वापस – साउथ अफ्रीका को मिला बड़ा बढ़ावा

केपटाउन साउथ के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने क्रिकेट फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया है. 32 साल के क्विंटन डिकॉक ने वनडे इंटरनेशनल में फिर से वापसी का फैसला किया है. डि कॉक ने साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था. इसके बाद 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने 50 ओवर्स के फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया था. हालांकि उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट की घोषणा नहीं की थी डिकॉक अब दो साल बाद यू-टर्न लिया है और साउथ अफ्रीक के लिए टी20 के अलावा वनडे क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हो चुके हैं. अक्टूबर में होने वाले पाकिस्तान दौरे के लिए डिकॉक को साउथ अफ्रीका  वनडे और टी20 टीम में शामिल किया गया है. 32 साल के डिकॉक ने साउथ अफ्रीका के लिए 155 ओडीआई मैचों में 45.74 की औसत से 6770 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 21 शतक और 30 अर्धशतक निकले. डिकॉक ने 30 साल की उम्र में भारत में होने वाले 2023 विश्व कप के बाद वनडे को अलविदा कह दिया था। उन्होंने तब तक 155 वनडे में 45.74 की औसत और 96 के स्ट्राइक रेट से 21 शतकों के साथ 6770 रन बनाए थे। बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलना जारी रखा लेकिन बारबाडोस में दक्षिण अफ्रीका की हार के बाद, उन्हें महीनों तक टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में नहीं चुना गया। पूर्व कोच रॉब वाल्टर ने बाएं हाथ के इस खिलाड़ी की भविष्य की योजनाओं पर अनिश्चितता जताई थी। बड़े स्कोर बनाने की क्षमता रखने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज डिकॉक अब नए कोच शुक्री कॉनराड के साथ चर्चा के बाद टीम में वापस आ गए हैं। दक्षिण अफ्रीका ने सफेद गेंद वाले चरण के लिए अपने सभी प्रारूपों के अधिकांश खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है। डेविड मिलर टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में टीम की कप्तानी करेंगे जबकि शानदार फॉर्म में चल रहे मैथ्यू ब्रीट्ज़के को वनडे टीम की कप्तानी का मौका मिलेगा। मैथ्यू वनडे में अपनी क्षमता का लोहा मनवा चुके हैं और इससे पहले, इस प्रारूप में दक्षिण अफ्रीका-ए और वॉरियर्स की कप्तानी कर चुके। पाकिस्तान टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम: डेविड मिलर (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, डोनोवन फरेरा, रीज़ा हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, एंडिले सिमलेन और लिज़ाद विलियम्स पाकिस्तान वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम: मैथ्यू ब्रीट्ज़के (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी ज़ोरज़ी, डोनोवन फरेरा, ब्योर्न फोर्टुइन, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस और सिनेथेम्बा केशिले' प्रोटियाज़ टीम 11 अक्टूबर को नामीबिया के खिलाफ इकलौता टी20 मैच भी खेलेगी और डिकॉक भी उस टीम का हिस्सा होंगे। नामीबिया T20I के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम: डोनोवन फरेरा (कप्तान), नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, रुबिन हरमन, क्वेना मफाका, रिवाल्डो मूनसामी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रिटोरियस, एंडिले सिमलेन, जेसन स्मिथ और लिज़ाद विलियम्स।

गाली-गलौज और नियम तोड़ना! पाक खिलाड़ी पर गिर सकती है गाज, अभिषेक ने खोले राज़

दुबई  दुनिया के नंबर वन टी-20 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पांच छक्के और छह चौके के साथ एशिया कप में पाकिस्तान की धज्जियां उड़ा दी. बाएं हाथ के इस ओपनर ने सिर्फ 39 गेंद में 74 रन की तूफानी पारी खेलते हुए एशिया कप में भारत की लगातार चौथी जीत पक्की की. रविवार रात अपने टी-20 करियर का तीसरा अर्धशतक जड़ने के बाद अभिषेक ने एक सनसनीखेज खुलासा भी किया. पाकिस्तानी प्लेयर्स की स्लेजिंग अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स के एक सवाल के जवाब में सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि पाकिस्तानी प्लेयर्स मैच के दौरान उनसे गाली-गलौज कर रहे थे. दरअसल, अभिषेक से जब पूछा गया कि वैसे तो आप इतने शांत नजर आते हैं, लेकिन बैटिंग करते हुए आपको क्या हो जाता है. इसके जवाब में अभिषेक ने बताया कि फील्ड पर पाकिस्तानी प्लेयर्स कुछ ऐसी बातें कह रहे थे, जो उन्हें नहीं कहनी चाहिए थी. अभिषेक आगे कहते हैं कि उन्होंने और शुभमन ने ये तय किया कि पाकिस्तानियों को शब्दों से नहीं बल्कि अपने बैट से जवाब देना है. हारिस रऊफ और शाहीद ने गिल की तकरार मैच से दौरान एक लम्हा ऐसा भी आया था, जब मैदान पर माहौल गर्मा गया. दरअसल, अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ की एक गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजा तो रऊफ को ये बात काफी बुरी लग गई. बस फिर क्या था चिढ़कर हारिस रऊफ, अभिषेक शर्म को स्लेज करने लगे तो अभिषेक भी कहा चुप बैठने वाले थे. दोनों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई. मामला बढ़ता देख अंपायर को बीच-बचाव करना पड़ा. पाकिस्तानी बल्लेबाज ने बैटिंग के समय तोड़ा ICC का नियम भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में एशिया कप सुपर-4 का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पाकिस्तान की टीम के बल्लेबाज हुसैन तलत ने बल्लेबाजी करते वक्त आईसीसी का एक बड़ा रूल तोड़ दिया है. वरुण चक्रवर्ती 11वें ओवर में जब गेंद डालने आए, तब इस ओवर की तीसरी गेंद पर वरुण और विकेटकीपर संजू सैमसन ने एलबीडब्ल्यू की अपील की थी. लेकिन पाकिस्तानी खिलाड़ी ने इसी वक्त एक बड़ी गलती कर दी. पाकिस्तानी खिलाड़ी ने तोड़ा ICC Rule पाकिस्तानी क्रिकेटर हुसैन तलत ने टीम इंडिया के अपील करने पर अंपायर को बताया कि बॉल बल्ले से लगकर गई है और उन्होंने साथी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान के साथ मिलकर इस गेंद पर तीन रन दौड़ लिए. आईसीसी के नियमों के मुताबिक, कोई भी बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू की अपील होने पर खुद से ये नहीं बता सकता कि गेंद उसके बल्ले पर लगी है या नहीं, ये नियमों का उल्लंघन है. भारत-पाकिस्तान के मैच में रेफरी एंडी पाइक्रोफ्ट हैं, जिनके साथ पाकिस्तानी टीम का बड़ा विवाद हो चुका है. ऐसे में अगर रेफरी हुसैन तलत के इस एक्ट की तरफ ध्यान देंगे, तब उन पर आईसीसी के नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना लग सकता है. कुलदीप यादव ने किया आउट पाकिस्तान के बल्लेबाज हुसैन तलत ने क्रिकेट के नियमों का उल्लंघन तो किया ही, लेकिन इसके बाद भी ये खिलाड़ी भारत के खिलाफ मैच में कुछ कमाल नहीं दिखा सका और 11 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गया. कुलदीप यादव की गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने हुसैन तलत का शानदार कैच लिया. कुलदीप यादव ने पहले पाकिस्तान का एक कैच छोड़ा था, लेकिन गेंदबाजी करते वक्त उन्होंने हुसैन तलत को आउट कर उसकी भरपाई की. कुलदीप यादव ने सुपर-4 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 31 रन देकर एक विकेट हासिल किया.